Archive | October, 2012

कन्या भ्रूण हत्या एक गम्भीर सामाजिक अपराध है -अहमद हसन

Posted on 30 October 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या एक सामाजिक अपराध है। इस कुरीति पर शीघ्रातिशीघ्र जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट के अन्तर्गत स्टेट सुपरवाईजरी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री जी ने यह विचार व्यक्त किये। घटते स्त्री लिंगानुपात पर चिन्ता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश 10वें स्थान पर है, कन्या भू्रण हत्या पर यदि यथा समय रोक न लगायी गयी तो सामाजिक असंतुलन को बल मिलेगा। नर्सिंग होम में लिंग जांच पर तुरन्त रोक लगायी जाय तथा नियमों का उल्लंघन होने पर कठोर कार्रवाई की जाय। प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से समाज को जागरूक किया जाय। अन्य प्रदेशों की भांति उप जिलाधिकारी तथा तहसील स्तर पर निगरानी समितियों का गठन किया जाय। समाज के सभी बुद्धि जीवियों तथा धार्मिक लोगों का सहयोग लेकर ही इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा महानगर के गठित 14 मण्डलों का चुनाव कल

Posted on 30 October 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर की चुनाव अधिकारी प्रेमलता कटियार ने बताया कि लखनऊ महानगर के मण्डल ईकाइयों का चुनाव कल 30 अक्टूबर को सम्पन्न होगा। भाजपा लखनऊ महानगर में 25 मण्डल हैं। जिसमें 14 मण्डल गठन की स्थिति में हैं जिन मण्डलांे में चुनाव होना है उनमें पूर्व-6, पश्चिम-1, पश्चिम-2, पश्चिम-4, मध्य- 1, मध्य- 2, मध्य- 3, मध्य- 4, उत्तर-1, उत्तर-2, उत्तर-3, उत्तर-4, कैण्ट-3 तथा शारदानगर-2 शामिल हैं।
महानगर चुनाव अधिकारी प्रेमलता कटियार ने बताया कि मण्डल समिति का चुनाव हेतु नामांकन कल 30 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक मण्डल के अन्तर्गत निश्चित स्थानों पर किया जायेगा। नामांकन पत्रों की जांच 1 बजे से 3 बजे तक की जायेगी तथा नाम वापसी का समय सांयकाल 4 बजे तक निश्चित किया गया है। मतदान की स्थिति में 31 अक्टूबर दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक मतदान होगा तथा मतगणना अपरान्ह 1.30 बजे से होगी। मण्डल समिति में एक अध्यक्ष और 60 सदस्य निर्वाचित होंगे जिसमें कम से कम 20 महिलाएं तथा 4 अनुसूचित जाति, जनजाति के व्यक्ति होंगे। महिला व अनुसूचित जाति, जनजाति के लिये यदि पूरी संख्या में कार्यकर्ता उपलब्ध नही हैं तो शेष स्थान रिक्त रखकर चुनाव कराया जायेंगा। वार्ड अध्यक्षों द्वारा ही मण्डल अध्यक्ष को चुना जाना है। मण्डल में चुने गये सदस्यों की आम राय से उन्ही सदस्यांे में से एक मण्डल प्रतिनिधि का भी चुनाव होगा।
महानगर चुनाव अधिकारी प्रेमलता कटियार ने बताया कि मानक पूरे न होने पर पूर्व-1, पूर्व-2, पूर्व-3, पूर्व-4, पूर्व-5, पश्चिम-3, कैण्ट-1, कैण्ट-2, कैण्ट-4, कैण्ट-5, तथा शारदा नगर-1 मंे मण्डल चुनाव नही होगा। इन मण्डलों के चुनाव पर बाद में विचार किया जायेगा।  उन्होंने बताया कि 3 वार्डो के चुनाव निरस्त कर दिये गये है। कल घोषित वार्डो अध्यक्षों में तिलकनगर, सदर तथा छावनी वार्ड का चुनाव निरस्त कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तिवारी जी की तरफ से उनके प्रति आभार जताया

Posted on 30 October 2012 by admin

29-10-cसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव से आज यहां पार्टी मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग पर उत्तराखण्ड से श्री भवानी दत्त भटट के साथ आए एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की और उन्हें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता        श्री नारायण दत्त तिवारी जी की ओर से उनके 88वें जन्म दिवस पर दी गई बधाई के प्रति धन्यवाद दिया। उन्होने श्री यादव को श्री तिवारी जी के तरफ से पुष्पगुच्छ देकर और शाल उढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी भी उपस्थित थे।
श्री तिवारी जी के जन्म दिवस पर 18 अक्टूबर,2012 को समाजवादी पार्टी मुख्यालय में श्री मुलायम सिंह यादव ने उनकी धर्मपत्नी श्रीमती स्व0 सुशीला तिवारी स्मारक माॅ श्री महाकाली इन्टर कालेज की स्मारिका “नारायण दीप“ का विमोचन किया था। श्री यादव ने उस समय श्री तिवारी के गरिमामय व्यक्तित्व एवं राजनीति में उनके महत्वपूर्ण योगदान की चर्चा की थी। उन्होने उन्हें लखनऊ में आकर रहने का भी निमंत्रण दिया था। श्री तिवारी जी के भांजे श्री भवानी दत्त भट्ट ने आज नेताजी से भेंट की और श्री तिवारी जी की तरफ से उनके प्रति आभार जताया।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि श्री तिवारी जी के साथ उनके बहुत मधुर और घनिष्ठ संबंध रहे हैं। वह पुराने समाजवादी थे। उन्होने उनके साथियों से कहा कि वे श्री तिवारी जी की सेवा करें और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखें। श्री यादव ने कहा कि श्री तिवारी जी के समाजवादी योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। समाजवादी विचार को फैलाया जाना चाहिए।
श्री यादव ने श्री तिवारी जी के स्वास्थ्य व दीर्धायु की कामना करते हुए कहा कि डा0 राममनोहर लोहिया ने नौजवानों और कार्यकर्ताओं से एक घंटा देश को देने का आव्हान किया था। उन्होने पहला फावड़ा श्री तिवारी जी के ही विधान सभा क्षेत्र में चलाया था। उन्होने कहा श्री तिवारी जी से हम सबने समाजवाद और प्रशासनिक कुशलता का पाठ पढ़ा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोकसभा के चुनाव कभी भी हो सकते हैं

Posted on 30 October 2012 by admin

29-10-aसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कहा कि लोकसभा के चुनाव कभी भी हो सकते हैं इसलिए हमें बिना एक पल गंवाए अपनी ठोस तैयारियां रखनी हैं और जनता के बीच समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियां बतानी हैं। हम ज्यादा से ज्यादा सीट जीतेगें तभी दिल्ली में दबाव बनेगा।
श्री यादव आज यहां पार्टी मुख्यालय में एकत्र सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर सर्वश्री ओमप्रकाश सिंह महासचिव, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी तथा प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव भी मौजूद थे। उन्होने कहा कि अब समय नहीं बचा है। श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार ने सात महीनों में जनहित के तमाम काम किए हैं। बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन, किसानों का सहकारी बैंकों में 50 हजार तक का कर्जा माफी, किसानों की बंधक जमीनों की नीलामी पर रोक तथा मुस्लिम बालिकाओं को 30 हजार रू0 की धनराशि जैसी तमाम योजनाएं शुरू हो चुकी है। जनता को इनसे फायदा हो रहा है। इन सब कामों का घर-घर प्रचार होना चाहिए।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि राज्य सरकार जनता की परेशानियां दूर करने को कृतसंकल्प है। पर हालात इतने बिगड़े हुए मिले हैं कि इन्हें दूर करने में कुछ समय लगेगा। पिछली सरकार ने समस्याएं ही समस्याएं छोड़ी हैं। जनता ने उसको इसकी सजा भी दे दी। राज्य के सामने बिजली संकट की चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि पिछले पांच सालों में एक मेगावाट बिजली नहीं पैदा हुई जबकि पहले से बिजली की दूनी जरूरत बढ़ गई है। मेरे मुख्यमंत्रित्वकाल में 12 सौ मेगावाट का रोजा पावर प्लांट बना और बिजली उत्पादन बढ़ाया गया था। बसपा राज ने हमारे लिए 35 हजार करोड़ का विद्युत कर्ज छोड़ा है। बिजली का बाहर से रोजाना 8 करोड़ रूपए की खरीद करनी पड़ रही है। अब जो प्रयास हो रहे हैं उससे बिजली उत्पादन बढे़गा और समस्या का स्थायी समाधान होगा।
29-10-bश्री यादव ने कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि जनता ने हमारे चुनाव घोषणा पत्र पर विश्वास किया। पहली बार बहुमत की समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है। आम लोगों के इस भरोसे को हमें कायम रखना है। तीन वर्षो में चुनाव घोषणा पत्र के वायदे पूरे कर दिए जाएगें। उन्होने कहा कि हमें अपने उत्तर प्रदेश को सम्हालकर रखना है। यहां से सर्वाधिक 80 लोकसभा सदस्य चुनकर जाते हैं। यदि हम 60 प्रत्याशी जिता लेगें तो यूपी मजबूत होगा और केन्द्र में हमारी आवाज सुनी जाएगी।
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव होने जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी इसमें  अपने प्रत्याशी उतारेगी। उत्तर प्रदेश में चुनावों के लिए सभी प्रत्याशियों से बात चीत हो चुकी है। हम जीतनेेवाले प्रत्याशी उतारेगें।
श्री यादव से आज पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनीस मंसूरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मिलकर विश्वास दिलाया कि विधान सभा की तरह लोकसभा चुनावों में भी पसमांदा मुसलमान सक्रिय भूमिका निभाएगें। उन्होने ज्ञापन देकर पसमांदा समाज की मांगो से अवगत कराया।
आज महर्षि बाल्मीकि जयंती पर अ0भा0 बाल्मीकि नवयुवक चेतना महासभा की ओर से श्री मुलायम सिंह यादव को षाल तथा महर्षि बाल्मीकि का चित्र भेंट किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री राजेश यादव बबलू, राहुल वाल्मीकि (अध्यक्ष) दीपक वाल्मीकि(उपाध्यक्ष) नितिन वाल्मीकि(महामंत्री), अनूप कल्याण,एड0, संदीप वाल्मीकि, जीकेश वाल्मीकि, अमित वाल्मीकि (उपाध्यक्ष) मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुछ एजेंसिया टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रही हैं

Posted on 30 October 2012 by admin

bsnlबीएसएनएल पूर्वी मंडल के मुख्य महाप्रबंधक ए के पुरवार ने स्वीकार किया है कि  प्रदेश में टावर लगाने का काम  कर रही कुछ एजेंसिया टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रही हैं । उन्होंने यह दावा भी किया कि बीएसएनएल के बिलों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो सकती । श्री पुरवार, लखनऊ दूरदर्शन के बोले यूपी कार्यक्रम में आत्मप्रकाश मिश्र के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि 2013 तक प्रदेश के ज्यादातर ग्राम पंचायतों को इंटरनेट सुविधा से जोड़ दिया जायेगा ।
बातचीत करते हुए श्री पुरवार ने यह तो स्वीकार किया कि टावर लगाने के नाम पर कुछ एजेंसिया धोखाधड़ी कर रही हैं लेकिन कहा कि बीएसएनएल की टावर लगाने की एक प्रक्रिया और मानक है उसी के अनुरूप टावर लगाये जाते हैं । एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया की केंद्रीय संचार मंत्रालय की एक महत्वाकांछी योजना है, 2013 तक देश के सभी 2 लाख 50 हजार ग्राम पंचायतों को इंटरनेट की सुविधा से जोड़ना । इस योजना के तहत हमारी कोशिश है कि प्रदेश के 51 हजार 5सौ 76 ग्राम पंचायतों में से ज्यादा से ज्यादा को जोड़ लिया जाये । उन्होंने बताया की यह योजना नेशनल आप्टिकल फाइबर नेटवर्क (एन ओ एफ एन ) के नाम से है । जिलों में तो आप्टिकल केबल पहुँच गया है, कुछ तहसीलों तक भी पहुँच गया है शेष ब्लाकों और ग्राम पंचायतों तक पहुँचाने का कम चल रहा है ।
एफटीटीएच की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह सुविधा अभी लखनऊ, बनारस ,कानपुर और इलाहाबाद जैसे बड़े शहरों में है । इसके तहत बहुमंजिली इमारतों में फाइबर केबल पहुंचाकर वायस,वीडिओ और डाटा हर तरह की सुविधा दी जाती है । दूरसंचार के पूर्वी परिमंडल में गोरखपुर से शाहजहांपुर और कानपूर तक के 48 जिले आते हैं ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फैजाबाद दंगा पूर्वनियोजित था- रिहाई मंच

Posted on 30 October 2012 by admin

सपा सरकार दंगाइयों की सरकार- रिहाई मंच
फैजाबाद दंगे की जांच के लिए जांच दल पहुंचा फैजाबाद

rihai-manchफैजाबाद में हुए दंगों की जांच के लिए रिहाई मंच के एक जांच दल ने 28 अक्टूबर को फैजाबाद के कफर््यू ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। जांच दल ने पाया कि दंगा पूर्वनियोजित था, जिसकी तस्दीक यह बात करती है कि बहुत कम समय में फैजाबाद के कई स्थानों पर टकराव, व तनाव का होना है। 21-22 सितंबर की रात देवकाली मंदिर की मूर्ती के चोरी होने और 23 अक्टूबर को उसके मिलने का प्रकरण और उस पर हुई सांप्रदयिक राजनीति इस दंगे की प्रमुख वजहों में से एक थी। हिन्दुत्वादी समूहों के अफवाह तंत्र ने आमजनमानस के भीतर इस बात को भड़काया कि देवकाली की प्रतिमा को मुसलमानों ने चोरी किया। केंद्रिय दुर्गा पूजा समिति फैजाबाद ने भी कहा था कि वो पूजा पांडालों पर विरोध स्वरुप पांडालों को कुछ घंटों तक दर्शन के लिए बंद रखा जाएगा। यहां गौरतलब है कि केंद्रिय दुर्गा पूजा समिति फैजाबाद के अध्यक्ष मनोज जायसवाल समाजवादी पार्टी के भी नेता हैं। पर ऐन वक्त 23 अक्टूबर को मूर्तियों के बरामद होने के बाद हिन्दुत्वादी शक्तियों के मंसूबे पस्त हुए। क्योंकि मूर्ति की चोरी में पकड़े गए लोग हिंदू निकले ऐसे में ऐन वक्त में पहले से प्रायोजित दंगों के लिए अफवाहों का बाजार गर्म करके जगह-जगह पथराव करके दंगे की शुरुआत की गई। पहले से तैयार भीड़ ने प्रायोजित तरीके से सैकड़ो साल पुरानी मस्जिद हसन रजा खां पर हमला बोला ओर उसके आस-पास की तकरीबन तीन दर्जन से ज्यादा दुकानों में लूटपाट व आगजनी की और पूरे फैजाबाद को दंगे की आग में झोक दिया।
पुलिस की निस्क्रियता का यह आलम रहा कि चैक इलाके की साकेत स्टेशनरी मार्ट को दंगे के दूसरे दिन 25 अक्टूबर को पुलिस की मौजूदगी में फूंका गया। बाद में जब दुकान के मालिक खलीक खां ने प्रशासन से एफआईआर दर्ज करने की मांग की तो यह कहकर पुलिस ने हिला हवाली की कि बिजली की शार्ट शर्किट की वजह से आग लगी।
जांच दल के आलोक अग्निहोत्री, राजीव यादव और सुब्रत गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या प्रयोजित दंगों में अफवाह तंत्र के सक्रिय होने और फैजाबाद प्रशासन की निष्क्रियता के चलते दंगाइयों का मनोबल बढ़ा और कुछ घंटों में उन्होंने प्रायोजित तरीके से आगजनी और लूट-पाट की। जांच दल के सामने यह तथ्य आये, कि दंगे को दशहरा-ईद-दीपावली के ऐन वक्त कराने के पीछे दंगाइयों की यह मानसिकता भी सामने आई की ज्यादा से ज्यादा लूट और आगजनी करके मुस्लिम समुदाय को नुकसान पहुंचाना।
रिहाई मंच द्वारा फैजाबाद दंगों के तथ्य संकलन का काम जारी है। मंच ने प्रथम दृष्ट्या तथ्यों के आधार पर यह वक्तव्य जारी करते हुए देश के विभिन्न मानवाधिकार सामाजिक व राजनीतिक संगठनों से अपील की है कि वो फैजाबाद के उक्त घटनाक्रम का संज्ञान लेते हुए अपनी जनपक्षीय प्रतिबद्धताओं व सरोकारों के साथ साम्प्रदायिक ताकतों का प्रतिरोध करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कफर््यू में ढील दिये गये क्षेत्रों का दौरा किया

Posted on 30 October 2012 by admin

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद ने आज जनपद फैजाबाद के कफर््यू में ढील दिये गये क्षेत्रों का दौरा किया। दौरे के दौरान चैक की मस्जिद, हिन्दी-उर्दू भाषा में प्रकाशित होने वाले अखबार ‘आपकी ताकत’ के दफ्तर एवं प्रभावित दुकानों का मुआयना कर अराजक तत्वों द्वारा विगत दिनों पहुंचाई गई क्षति का जायजा लिया।
डाॅ0 खत्री ने सभी प्रभावित लोगों से मिलकर उनको यह आश्वासन दिया कि वह उनके नुकसान का वास्तविक अवलोकन कराकर राज्य सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति करवाने हेतु लड़ाई लड़ेंगे।
डाॅ0 खत्री ने जनपदवासियों से फैजाबाद-अयोध्या की गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए शांति एवं सौहार्द, भाई-चारा बनाये रखने हेतु अपील की है तथा प्रशासन से मांग की है कि उपरोक्त घटनाओं में वास्तविक दोषियों की पहचान कर उन्हें कड़ा दण्ड दिया जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महर्षि वाल्मीकि जयन्ती समारोह का आयोजन

Posted on 30 October 2012 by admin

उत्तर प्रदेष कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज षरद पूर्णिमा के मौके पर आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयन्ती समारोह का आयोजन उ0प्र0 कंाग्रेस अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व आई0ए0एस0 श्री रामकृष्ण की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जयन्ती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उ0प्र0 कंाग्रेस अनुषासन समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी मुख्य रूप से मौजूद थे। समारोह का संचालन कांग्रेस के दलित नेता श्री ष्यामलाल पुजारी ने किया। कार्यक्रम का षुभारम्भ महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर पूजा-पाठ एवं आरती के साथ ही प्रसाद वितरण किया गया।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित जयन्ती समारोह में सर्वश्री पूर्वमंत्री राजबहादुर, पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी, पूर्व विधायक नेकचन्द पाण्डेय, मदन मोहन षुक्ला, पूर्व विधायक एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ष्याम किषोर षुक्ला, सुबोध श्रीवास्तव, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मीरा सिंह, डाॅ0 जियाराम वर्मा, विजय बहादुर सिंह, के0के0 रावत, अरविन्द पटेल, प्रेमकला श्रीवास्तव आदि कांग्रेस नेताओं ने सभा को सम्बोधित कर महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके जीवनदर्शन पर प्रकाष डाला। सभा में प्रमुख रूप से शहर कंाग्रेस के कार्य0 अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ल, श्रीमती सुषीला षर्मा, के0के0 षुक्ला, मेंहदी हसन, बृजेष वाल्मीकि, रामनरेष भारती, आषा यादव, अषोक वाल्मीकि, श्रीकृष्ण वर्मा, मुन्ना लाल भारती, रूपाली सामन्त आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
महर्षि वाल्मीकि जयन्ती पर श्रद्धासुन अर्पित करते हुए पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने आदि महाकाव्य की रचनाकर जन मानस में ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’ की भावना का संचार किया है। उन्होने कहा कि महर्षि बाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा लेकर हम सभी को देष एवं समाज के हितोत्थान के लिए समर्पित भावना से योगदान देने की आवश्यकता है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे श्री रामकृष्ण, पूर्व आई0ए0एस0 ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि का दलितों, षोषितों एवं पिछड़ों के उत्थान में बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होने कहा कि महर्षि बाल्मीकि द्वारा समाज के हितों के लिए जो कार्य किये गये हैं उससे प्रेरणा लेना चाहिए।
समारोह का संचालन करते हुए श्री ष्यामलाल पुजारी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने सामाजिक समरसता के लिए एवं मैत्रीपूर्ण जीवन व्यतीत करने की प्रेरणा दी है। जिसके बलबूते उन्होंने श्रीराम को चक्रवर्ती राजा के रूप में स्थापित किया। आज के दिन हम सभी को महर्षि बाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने व आपस में भेदभावरहित जीवन जीने का संकल्प लेना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विशाल रैली का आयोजन

Posted on 30 October 2012 by admin

आगामी 04नवम्बर,2012 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रातः 10बजे से एक विशाल रैली का आयोजन नई दिल्ली के रामलीला मैदान में किया जा रहा है। रैली को कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी, प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह जी एवं अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी सम्बोधित करेंगे।
रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन एवं वित्त श्री राजेशपति त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी नई दिल्ली में रहकर दिल्ली के करीब के मंडलों आगरा मंडल, अलीगढ़ मंडल, मेरठ मंडल, सहारनपुर मंडल, मुरादाबाद के जनपदों के जिला-शहर अध्यक्ष/ए.आई.सी.सी. सदस्य, वर्तमान एवं पूर्व सांसद, वर्तमान एवं पूर्व विधायक एवं संगठन के सभी नेताओं से वार्ता कर अधिक से अधिक कांग्रेसजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु समन्वय कर रहे हैं।
इसी प्रकार लखनऊ मुख्यालय पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष के कार्यक्रम प्रभारी एवं पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई मध्य, पूर्वी एवं बुन्देलखण्ड के सभी जनपदों के जिला-शहर अध्यक्ष/ए.आई.सी.सी. सदस्य, वर्तमान एवं पूर्व सांसद, वर्तमान एवं पूर्व विधायक, विभागों, प्रकोष्ठों, फ्लैगशिप कार्यक्रम के चेयरमैन, फ्रन्टल संगठनों(युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कंाग्रेस एवं एनएसयूआई) से समन्वय स्थापित कर रैली को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने आज यहां जारी बयान में कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिन दो जोनों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री को दौरा करना था, लेकिन उनके संसदीय क्षेत्र फैजाबाद में स्थिति तनावपूर्ण हो जाने के कारण उनके स्थान पर विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर एवं विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान क्षेत्रीय जोनल अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों के साथ दौरा कर रैली की तैयारी के सिलसिले में दौरा कर रहे हैं।
डाॅ0 खत्री फैजाबाद में रहकर प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं से सम्पर्क कर रैली की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। पूरे प्रदेश से भारी संख्या में रेलगाडि़यों, बसों एवं अपने निजी साधनों से कंाग्रेसजनों एवं आमजनों के रैली में भाग लेने की सूचनाएं मिल रही हैं।
श्री मदान ने बताया कि उपरोक्त के अलावा प्रदेश के सभी जोनल अध्यक्षगण एवं उपाध्यक्षगण अपने-अपने प्रभार वाले जनपदों में व्यापक दौरा करके भारी संख्या में कांग्रेसजनों एवं जनसामान्य केा रैली में पहुंचाने की जिम्मेदारी संभालते हुए रैली को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद आगामी 31अक्टूबर को प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय, लखनऊ रहकर रैली की तैयारियों की समीक्षा करेंगे तथा 01नवम्बर से नई दिल्ली कैम्प कार्यालय पर पहुंचकर रैली को सफल बनाने के लिए पश्चिमी उ0प्र0 के सभी जिले के वरिष्ठ नेताओं से सम्पर्क करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महर्षि बाल्मीकि जयंती पर प्रदेश वासियों को बधाई

Posted on 28 October 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने ‘‘महर्षि बाल्मीकि जयंती’’ पर प्रदेश वासियों को बधाई देते हुये कहा कि हमें दुष्कर्म से विरत होकर सत्कर्म करने की ओर महर्षि ने प्रेरित किया है। उनके मन की करूणा कविता बनकर फूटी थी और वे आदि कवि के रूप में प्रतिष्ठित हुए थे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने बाल्मीकि जयंती पर महर्षि बाल्मीकि को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन से प्रेरण लेने को कहा है। महर्षि हमारे आदरणीय अग्रज हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2012
M T W T F S S
« Sep   Nov »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in