उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या एक सामाजिक अपराध है। इस कुरीति पर शीघ्रातिशीघ्र जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट के अन्तर्गत स्टेट सुपरवाईजरी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री जी ने यह विचार व्यक्त किये। घटते स्त्री लिंगानुपात पर चिन्ता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश 10वें स्थान पर है, कन्या भू्रण हत्या पर यदि यथा समय रोक न लगायी गयी तो सामाजिक असंतुलन को बल मिलेगा। नर्सिंग होम में लिंग जांच पर तुरन्त रोक लगायी जाय तथा नियमों का उल्लंघन होने पर कठोर कार्रवाई की जाय। प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से समाज को जागरूक किया जाय। अन्य प्रदेशों की भांति उप जिलाधिकारी तथा तहसील स्तर पर निगरानी समितियों का गठन किया जाय। समाज के सभी बुद्धि जीवियों तथा धार्मिक लोगों का सहयोग लेकर ही इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com