आगामी 04नवम्बर,2012 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रातः 10बजे से एक विशाल रैली का आयोजन नई दिल्ली के रामलीला मैदान में किया जा रहा है। रैली को कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी, प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह जी एवं अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी सम्बोधित करेंगे।
रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन एवं वित्त श्री राजेशपति त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी नई दिल्ली में रहकर दिल्ली के करीब के मंडलों आगरा मंडल, अलीगढ़ मंडल, मेरठ मंडल, सहारनपुर मंडल, मुरादाबाद के जनपदों के जिला-शहर अध्यक्ष/ए.आई.सी.सी. सदस्य, वर्तमान एवं पूर्व सांसद, वर्तमान एवं पूर्व विधायक एवं संगठन के सभी नेताओं से वार्ता कर अधिक से अधिक कांग्रेसजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु समन्वय कर रहे हैं।
इसी प्रकार लखनऊ मुख्यालय पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष के कार्यक्रम प्रभारी एवं पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई मध्य, पूर्वी एवं बुन्देलखण्ड के सभी जनपदों के जिला-शहर अध्यक्ष/ए.आई.सी.सी. सदस्य, वर्तमान एवं पूर्व सांसद, वर्तमान एवं पूर्व विधायक, विभागों, प्रकोष्ठों, फ्लैगशिप कार्यक्रम के चेयरमैन, फ्रन्टल संगठनों(युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कंाग्रेस एवं एनएसयूआई) से समन्वय स्थापित कर रैली को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने आज यहां जारी बयान में कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिन दो जोनों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री को दौरा करना था, लेकिन उनके संसदीय क्षेत्र फैजाबाद में स्थिति तनावपूर्ण हो जाने के कारण उनके स्थान पर विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर एवं विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान क्षेत्रीय जोनल अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों के साथ दौरा कर रैली की तैयारी के सिलसिले में दौरा कर रहे हैं।
डाॅ0 खत्री फैजाबाद में रहकर प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं से सम्पर्क कर रैली की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। पूरे प्रदेश से भारी संख्या में रेलगाडि़यों, बसों एवं अपने निजी साधनों से कंाग्रेसजनों एवं आमजनों के रैली में भाग लेने की सूचनाएं मिल रही हैं।
श्री मदान ने बताया कि उपरोक्त के अलावा प्रदेश के सभी जोनल अध्यक्षगण एवं उपाध्यक्षगण अपने-अपने प्रभार वाले जनपदों में व्यापक दौरा करके भारी संख्या में कांग्रेसजनों एवं जनसामान्य केा रैली में पहुंचाने की जिम्मेदारी संभालते हुए रैली को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद आगामी 31अक्टूबर को प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय, लखनऊ रहकर रैली की तैयारियों की समीक्षा करेंगे तथा 01नवम्बर से नई दिल्ली कैम्प कार्यालय पर पहुंचकर रैली को सफल बनाने के लिए पश्चिमी उ0प्र0 के सभी जिले के वरिष्ठ नेताओं से सम्पर्क करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com