बीएसएनएल पूर्वी मंडल के मुख्य महाप्रबंधक ए के पुरवार ने स्वीकार किया है कि प्रदेश में टावर लगाने का काम कर रही कुछ एजेंसिया टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रही हैं । उन्होंने यह दावा भी किया कि बीएसएनएल के बिलों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो सकती । श्री पुरवार, लखनऊ दूरदर्शन के बोले यूपी कार्यक्रम में आत्मप्रकाश मिश्र के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि 2013 तक प्रदेश के ज्यादातर ग्राम पंचायतों को इंटरनेट सुविधा से जोड़ दिया जायेगा ।
बातचीत करते हुए श्री पुरवार ने यह तो स्वीकार किया कि टावर लगाने के नाम पर कुछ एजेंसिया धोखाधड़ी कर रही हैं लेकिन कहा कि बीएसएनएल की टावर लगाने की एक प्रक्रिया और मानक है उसी के अनुरूप टावर लगाये जाते हैं । एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया की केंद्रीय संचार मंत्रालय की एक महत्वाकांछी योजना है, 2013 तक देश के सभी 2 लाख 50 हजार ग्राम पंचायतों को इंटरनेट की सुविधा से जोड़ना । इस योजना के तहत हमारी कोशिश है कि प्रदेश के 51 हजार 5सौ 76 ग्राम पंचायतों में से ज्यादा से ज्यादा को जोड़ लिया जाये । उन्होंने बताया की यह योजना नेशनल आप्टिकल फाइबर नेटवर्क (एन ओ एफ एन ) के नाम से है । जिलों में तो आप्टिकल केबल पहुँच गया है, कुछ तहसीलों तक भी पहुँच गया है शेष ब्लाकों और ग्राम पंचायतों तक पहुँचाने का कम चल रहा है ।
एफटीटीएच की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह सुविधा अभी लखनऊ, बनारस ,कानपुर और इलाहाबाद जैसे बड़े शहरों में है । इसके तहत बहुमंजिली इमारतों में फाइबर केबल पहुंचाकर वायस,वीडिओ और डाटा हर तरह की सुविधा दी जाती है । दूरसंचार के पूर्वी परिमंडल में गोरखपुर से शाहजहांपुर और कानपूर तक के 48 जिले आते हैं ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com