Posted on 05 October 2012 by admin
इलाहाबाद के समाज कल्याण अधिकारी के विरुद्ध जनसमस्याओं के प्रति उदासीनता बरतने के कारण कार्रवाई के निर्देश
फर्रुखाबाद व गोरखपुर की सदर तहसीलों के तहसीलदारों के विरुद्ध भी जनसमस्याओं के प्रति लापरवाही के चलते कार्रवाई के निर्देश
प्रभारी निरीक्षक बिलारी के खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति
उत्तर प्रदेश सरकार ने तहसील दिवस में लम्बित शिकायतों का समय से निस्तारण न करने के कारण इलाहाबाद के समाज कल्याण अधिकारी, फर्रुखाबाद के तहसीलदार सदर, गोरखपुर के तहसीलदार सदर तथा प्रभारी निरीक्षक बिलारी, मुरादाबाद के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की है।
आज यहां यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान सरकार ने सत्ता सम्भालते ही अधिकारियों को तहसील दिवस में हर हाल में उपस्थित रहकर जनता की समस्याओें का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण करने के निर्देश दिए थे।
प्रवक्ता ने बताया कि इन अधिकारियों ने अपने दायित्वों के निर्वहन मंे न तो कोई रुचि ली और न ही समस्याओं के निस्तारण के प्रयास किए। उन्होंने बताया कि तहसीलदार सदर, फर्रुखाबाद के स्तर पर जनसमस्याओं का निस्तारण सबसे असंतोषजनक पाया गया। इसी प्रकार गोरखपुर सदर के तहसीलदार के स्तर पर एक महीने से तीन महीने के बीच की 161 शिकायतें लम्बित पाई गईं। उन्होंने कहा कि शासन ने इन अधिकारियों द्वारा जनसमस्याओं के प्रति दिखाई गई घोर लापरवाही के विरुद्ध गम्भीर रुख अपनाते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद को दिए हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने आगे बताया कि इलाहाबाद के समाज कल्याण अधिकारी द्वारा भी अपने दायित्वों एवं जनसमस्याओं के निस्तारण के प्रति उदासीनता दिखाई गई, जिसका संज्ञान लेते हुए शासन ने उनके खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई करने के निर्देश प्रमुख सचिव समाज कल्याण को दिए हैं।
इसी प्रकार प्रभारी निरीक्षक बिलारी, मुरादाबाद द्वारा जनसमस्याओं के प्रति उदासीनता बरतने के कारण शासन ने डी0जी0पी0 को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश शासन जनसमस्याओं के त्वरित व प्रभावी निस्तारण के प्रति अत्यन्त संवेदनशील है। उन्हांेने कहा कि तहसील दिवस में आने वाली सभी समस्याओं का निस्तारण संबंधित अधिकारी हर हाल में सुनिश्चित करें, अन्यथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 October 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि प्रदेश में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनी समाजवादी पार्टी की सरकार जन स्वास्थ्य, पर्यावरण और उद्योगों की प्रगति के बारे में जहाॅ दृढ़संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है वहीं मानवीय संवेदना से भी अछूती नहीं है। सरकार बाहरी निवेश आकर्षित करने को भी प्राथमिकता दे रही है। प्रदेश को बदहाली से निकालने के लिए राज्य सरकार तेजी से विकास का एजेन्डा लागू कर रही है।
पिछले पांच साल उत्तर प्रदेश के लिए बहुत भारी साबित हुए। न तो एक भी मेगावाट बिजली पैदा हुई और नहीं विकास गतिविधियों को बढ़ावा मिला। पार्को, स्मारकों और मुख्यमंत्री की प्रतिमाओं पर सरकारी खजाना लुटाया जाता रहा। उद्योगों के नाम पर किसानों की जमीनें जबरन छीनी गईं और उद्योगपतियों को सस्ते दामों पर सौप दी गई। कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब थी कि बाहरी पूॅजीनिवेश ठप्प हो गया और लगे लगाए उद्योग भी बंद हो गए या उत्तर प्रदेश से बाहर पलायन कर गए।
समाजवादी पार्टी की सरकार को विरासत में खाली खजाना और भ्रष्टाचार का बोलबाला मिला। प्रदेश के ऊर्जावान युवा मुख्यमंत्री जी ने हालात में बदलाव का संकल्प लिया और अब फिर प्रदेश में औद्योगिक गतिवधियां षुरू हो गई हैं। आगरा से लखनऊ के बीच प्रस्तावित एक्सप्रेस वे से 4 औद्योगिक केन्द्र जुड़ेगें। उनमें ग्लास सिटी फिरोजाबाद, प्रगतिनगर करहल/सैफई के पास, खुशबू सिटी कन्नौज और मलिहाबाद खाद्य प्रसंस्करण पैकेजिगं और विपणन उद्योग शामिल है।
उत्तर प्रदेश में औद्योगिक भूखण्ड लेकर इकाई न लगाने वालों के आवंटन रदद करने का भी फैसला किया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (यूपीएसआईडीसी) ने 3000 से भी ज्यादा औद्योगिक भूखण्डों का पता लगाया है, जहाॅ आवंटन के 5 साल बीत जाने के बाद भी कुछ काम नहीं किया गया है। इससे फर्जी इकाइयों पर रोक लगेगी जो मनमाने दामेंा पर इन्हें बेचना चाहती थी।
सरकार का उद्योगों के प्रति मानवीय संवेदना का प्रदर्शन इससे होता है कि हाईकोर्ट के निर्देश पर अगले साल एक अप्रैल से गुटखा उद्योग पर प्रतिबंध तो लगा दिया है पर कारोबारियों एवं इस उद्योग में लगे लोगों की दिक्कतों को समझते हुए उन्हें पुनर्वास व व्यवस्थित होने का समय भी दिया है। मुख्यमंत्री जी ने उम्मीद जताई है कि इतने वक्त में इस क्षेत्र से जुड़े लोग अन्य विकल्प तलाष लेगें।
संसद में पारित फूड सेफ्टी ऐक्ट के अंतर्गत लम्बे समय से प्रदेष में चल रहे गुटका उद्योग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। इस उद्योग में लगभग 32,000 कामगार लगे है जबकि इससे करीब 40 लाख लोगों को रोजगार मिला है। मुख्यमंत्री जी ने 01 अप्रैल,2013 तक का समय देकर कई लाख लोगों को जिन्दगी बदहाल होने से बचाने का काम किया हैं। लाखों परिवारीजन इसके लिए उनके कृतज्ञ होगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 October 2012 by admin
- इटावा और मैनपुरी के विकास हेतु भी कई परियोजनाएं
- सैफई मेडिकल काॅलेज में इमरजेन्सी सुविधाओं के विस्तार के साथ ही ट्रामा एवं बर्न सेण्टर स्थापित होगा
- सैफई में कन्या विद्याधन एवं बेरोजगारी भत्ता वितरित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज सैफई, इटावा के विकास के लिए अनेक परियोजनाओं की घोषणाओं की। उन्होंने कहा कि 700 बेड वाले सैफई अस्पताल की क्षमता को बढ़ाकर 1200 बेड किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ट्रामा एवं बर्न सेण्टर के निर्माण सहित सैफई मेडिकल काॅलेज में इमरजेन्सी सुविधाओं का विस्तार कराए जाने का ऐलान भी किया।
मुख्यमंत्री आज सैफई के महोत्सव पण्डाल में बेरोजगारी भत्ता एवं कन्या विद्या धन वितरण के अवसर पर लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सैफई में बालिका इण्टर काॅलेज की स्थापना, सैफई बाईपास का निर्माण, इटावा में लायन सफारी की स्थापना, सैफई में पुरुष स्पोटर््स काॅलेज की स्थापना और लखनऊ मण्डी परिषद की तर्ज पर सैफई में ‘अपना बाजार’ की स्थापना कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मदर डेयरी को शीघ्र संचालित कराया जाएगा और जल्द ही सैफई प्राधिकरण भी बनवाया जाएगा।
श्री यादव ने इटावा नुमाइश पण्डाल के विस्तारीकरण, इटावा क्लब में बहुउद्देशीय हाल, बाइस ख्वाजा की बाउंड्रीवाल, पुलिस लाइन इटावा व सैफई में पुलिस बल के ठहरने के लिए अत्याधुनिक बैरिकों तथा इटावा के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 25 किलोमीटर सड़कों के निर्माण कार्य को तत्काल प्रारम्भ कराने की भी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने तीन सौ से अधिक आबादी वाले मजरों का विद्युतीकरण कराने की बात कही। उन्होंने तीन सौ पचास निजी नलकूपों का संयोजन कराने, आई0आई0टी0 सैफई के भवन का निर्माण एवं नई ट्रेडों का सृजन, भरथना में रेलवे उपरिगामी सेतु का निर्माण तथा सैफई आधुनिक अग्निशमन केन्द्र की स्थापना की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने महोत्सव पण्डाल में आयोजित कन्या विद्याधन वितरण कार्यक्रम के दौरान जनपद इटावा की दो हजार छात्राओं को तीस हजार रुपए की दर से कुल छः करोड़ रुपए की धनराशि वितरित की। इसमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की 854, अल्पसंख्यक वर्ग की 118 तथा अन्य वर्ग की 1028 छात्राएं सम्मिलित हैं। इसी प्रकार बेरोजगारी भत्ता योजना-2012 के अन्र्तगत 7767 लाभार्थियों को कुल एक करोड़ तीन लाख चैदह हजार रुपए के चेक वितरित किए गए। इनमें माह जून के 734 लाभार्थीं को तीन-तीन हजार रुपए, माह जुलाई के 1079 लाभार्थियों को दो-दो हजार रुपए तथा माह अगस्त के 5954 लाथार्थियों को एक-एक हजार रुपए की चेकें वितरित की गईं।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने ही कन्या विद्याधन योजना का शुभारम्भ किया था और वह भी ऐसे समय में जब उसके साधन सीमित थे और उस समय सरकार भी पूर्ण बहुमत में नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस बार भी सरकार बनते ही इस योजना को संचालित कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप प्रदेश की महिला शिक्षा में आशातीत वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि हम घोषणा पत्र में किए गए वायदे के अनुरूप बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने में सफल हुए हैं। उन्हांेने कहा कि अब प्रदेश की वर्तमान सरकार औद्योगिक विकास को बढ़ावा देते हुए बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु संकल्पित है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार जनकल्याण की बहुत सी योजनाएं लागू कर गरीबों, किसानों, बेसहारों और निर्बलों को सीधा लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को नहर अथवा नलकूपों का पानी मुफ्त में उपलब्ध कराने के निर्देश निर्गत कर दिए गए हैं। किसानों को फसल का सही मूल्य दिलाने के लिए शासन स्तर पर मूल्य निर्धारण नीति बनाई गई है, जिसके तहत अब वे अपने उत्पाद को निर्धारित दर पर बेचकर अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मैनपुरी जनपद के विकास के लिए भी विभिन्न परियोजनाओं की घोषणा की। इन योजनाओं के अन्तर्गत टिकसुरी में ईसन नदी का पुल, कुसमरा में 132 के0वी0ए0 सब स्टेशन की स्थापना, किशनी तहसील की स्थापना, जमीन की उपलब्धता होने पर घिरोर व करहल की मण्डियों का विस्तार, मैनपुरी में मण्डी परिषद द्वारा ‘अपना बाजार’ की स्थापना, कुरावली में महिला महाविद्यालय की स्थापना तथा प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 25 किलोमीटर के ग्रामीण मार्गाें का नवनिर्माण शामिल है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने भी समारोह को सम्बोधित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए सपा की सरकार ने जो कार्य किए हैं, वे अन्य सरकारों में नहीं हुए। कन्या विद्या धन देकर महिला शिक्षा में अपेक्षित सुधार हुआ है, जिसके कारण आज इस धनराशि की मदद मिलने से किसी भी बालिका को अपनी शिक्षा धनाभाव के कारण बीच में नहीं रोकनी पड़ रही है और छात्राएं लगातार अगली कक्षाओं में प्रवेश लें रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की करनी और कथनी में कोई भेद नहीं है, जो कहा जाता है, उसको कर दिखाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आशीष वचन देते हुए कहा कि वे लोग अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश को ऊंचाईयों तक पहुंचाएं।
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि कन्या विद्या धन व बेरोजगारी भत्ता मिलने से अब इन लाभार्थियों का कोई काम रुकने नहीं पाएगा और ये आगे बढ़ने में सफल होंगी। उन्होंने क्षेत्र में खारे पानी की समस्या को शीघ्र दूर कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपए की लागत से कार्य योजना बना ली गई है और किसानों को तीन साल के अन्दर पानी की समस्या से निजात दिला दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करा दिया जाएगा।
कार्यक्रम में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डाॅ0 वकार अहमद शाह, राज्यमंत्री श्रम श्री शाहिद मंजूर, राज्यमंत्री समाज कल्याण श्री नरेन्द्र वर्मा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रम श्री शैलेश कृष्ण, मण्डलायुक्त कानपुर श्रीमती शालिनी प्रसाद, सांसद श्री प्रेमदास कठेरिया, श्री दर्शन सिंह यादव, विधायक श्री रघुराज सिंह शाक्य सहित जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी श्री पी0 गुरु प्रसाद, आई0जी0 कानपुर, डी0आई0जी0 व एस0एस0पी0 श्री राजेश मोदक सहित वरिष्ठ अधिकारी व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 October 2012 by admin
दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को क्रमशः 50 हजार तथा 30 हजार रुपए के पुरस्कार, इन मेधावियों के अभिभावक एवं प्रधानाचार्य भी सम्मानित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने यू.पी. बोर्ड की वर्ष 2012 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इन मेधावियों को सम्मानित करते हुए उन्हें बहुत खुशी हो रही है और उम्मीद जाहिर की कि ये विद्यार्थी जो बनना चाहते हैं, एक दिन जरूर बनेंगे और जो लक्ष्य उन्होंने तय किए है, उसे जरूर हासिल कर लेंगे।
मुख्यमंत्री कल अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर इन मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने संयुक्त रूप से वर्ष 2012 की हाईस्कूल की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्राओं: पूजा यादव, आकांक्षा सिंह और अन्ना यादव को 01-01 लाख रुपए, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा विजया को 50 हजार रुपए तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली रेशू वर्मा को 30 हजार रुपए की राशि प्रदान की।
इसी प्रकार इण्टरमीडिएट की 2012 की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दो छात्राओं अभिलाषा यज्ञसैनी तथा अपूर्वा वर्मा को मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव तथा सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने संयुक्त रूप से 01-01 लाख रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की। इसी क्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली पूजा गौतम को 50 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली शालिनी वर्मा को 30 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती। आज जो लोग किसी विशिष्ट स्थान पर हैं या उन्होंने अपनी जिन्दगी में कोई ऊंचा मुकाम हासिल किया है, तो इसका मतलब है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी न कभी कठिन परिश्रम जरूर किया होगा। उन्होंने इन छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे परिश्रम से न घबराएं और पढ़ाई-लिखाई में खूब मेहनत करें और तरक्की करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में हमें बापू के बताए हुए अहिंसा, सत्य और सादगी के रास्ते पर चलने की सीख भी लेनी चाहिए।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री
श्री मुलायम सिंह यादव ने इन मेधावियों को बधाई और आशीर्वाद देते हुए उम्मीद जताई कि ये छात्र-छात्राएं आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे और इसी तरह विशिष्ट स्थान प्राप्त करते रहेंगे। उन्होंने उन छात्र-छात्राओं को, जो मेरिट में स्थान नहीं बना पाएं हैं, उन्हें सीख देते हुए कहा कि वे निराश न हों और संकल्प लें, उन्हें कामयाबी जरूर मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने ऐसे लोगों का भी जिक्र किया जो किसी कारण से शिक्षा हासिल करने के अवसर से ही वंचित रह गए हैं। गरीबी, साधन-सुविधाओं के अभाव से उन्हें पढ़ने के बजाए काम करना पड़ रहा है। ऐसे लोगों के लिए सरकार को जरूर ध्यान देना चाहिए। ऐसे वंचित लोगों की शिक्षा का इंतजाम करना भी सरकार की ही जिम्मेदारी है।
प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री श्री रामगोविन्द चैधरी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने और उन्हें नकद पुरस्कार देने को बहुत अच्छी शुरूआत बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मान समारोह मेधावियों, उनके अभिभावकों और उनके शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इन मेधावी विद्यार्थियों के स्कूलों के चार प्रधानाचार्यों क्रमशः श्री रामकुमार शुक्ला, श्री संजय वर्मा, श्री अंजनी कुमार पाठक तथा श्री राजकुमार तिवारी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत मेधावी छात्राओं के माता-पिता को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समस्त पुरस्कृत छात्राओं, उनके अभिभावकों के साथ मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव, सांसद श्रीमती डिम्पल यादव, बेसिक शिक्षा मंत्री श्री रामगोविन्द चैधरी, विधान परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र चैधरी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री राकेश गर्ग, सचिव माध्यमिक शिक्षा पार्थसारथी सेन शर्मा और माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री वासुदेव यादव के साथ एक ग्रुप फोटोग्राफ भी सम्पन्न हुआ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 October 2012 by admin
मुख्यमंत्री ने मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि महिलाओं के प्रति अपराधों की रोकथाम के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि छेड़खानी से प्रभावित महिला को तत्काल मदद प्रदान करने के इरादे से राज्य सरकार बहुत जल्द एक योजना लागू करने जा रही है।
मुख्यमंत्री कल अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर आयोजित एक कार्यक्रम में मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित बालिकाओं को सम्बोधित कर रहे थे। कानपुर नगर की इन बालिकाओं को आत्मरक्षा के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कराटे में प्रशिक्षित करने का कार्य दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र द्वारा आयोजित किया गया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव तथा सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बालिकाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।
श्री अखिलेश यादव ने समाचार पत्र द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मार्शल आर्ट सीखने वाली बालिकाओं के आत्म विश्वास और उत्साह में निश्चित रूप से बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने आत्मरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘सेल्फ डिफेन्स इज़ बेस्ट डिफेन्स’। उन्होंने कहा कि वही समाज खुशहाल तथा प्रगतिशील माना जाता है, जहां लड़कियों का मान-सम्मान हो और उन्हें सुरक्षा मिले।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादियों की हमेशा से यह सोच रही है कि बालिकाएं आगे बढ़े और प्रत्येक क्षेत्र में तरक्की करें। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इण्टर पास पात्र बालिकाओं को कन्या विद्याधन तथा अल्पसंख्यक समुदाय की 10वीं पास छात्राओं को 30 हजार रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि बालिकाओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देने के सम्बन्ध में राज्य सरकार विचार करेगी।
इस मौके पर कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बालिकाओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। प्रशिक्षण देने वाले कोच श्री विजय कुमार एवं उनके अन्य सहयोगियों को भी मुख्यमंत्री ने प्रमाण पत्र प्रदान किए। इससे पूर्व, दैनिक हिन्दुस्तान, कानपुर के स्थानीय संपादक श्री दिनेश पाठक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। हिन्दुस्तान, लखनऊ के कार्यकारी संपादक श्री नवीन जोशी ने आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र चैधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 October 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी.एल. जोशी और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर विधान भवन के तिलक हाॅल में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की शुरुआत ‘वंदे मातरम’ के गायन से हुई। कार्यक्रम में महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी अविस्मरणीय घटनाओं की जानकारी दी गई। विश्व के 122 देशों ने महात्मा गांधी की यादों को किसी न किसी रूप में संजोया हुआ है। इन देशों में या तो उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है या कोई स्मारक उन्हें समर्पित है। कार्यक्रम में महात्मा गांधी के कई प्रिय भजनों का गायन भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रदेश के कार्यवाहक मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन समेत प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों के अलावा, समाजसेवी तथा सेना की मध्य कमान के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 October 2012 by admin
खादी से जुड़ी संस्थाओं की लगभग 39 करोड़ रु. की देनदारी को समाप्त करने के लिए अनुपूरक बजट में प्राविधान किया जाएगा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अहिंसा और सत्य का रास्ता आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के सिद्धांतों व विचारों पर अमल कर देश व समाज में खुशहाली लाई जा सकती है।
मुख्यमंत्री कल गांधी जयंती के अवसर पर हजरतगंज स्थित क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा चरखा भी काता।
श्री यादव ने कहा कि गरीबों के उत्थान तथा गांवों में रोजगार के व्यापक अवसर सृजित करने के उद्देश्य से गांधी जी ने खादी के माध्यम से लोगों को स्वावलम्बी बनाने का सिद्धांत प्रतिपादित किया। उन्होंने कहा कि गांधी आश्रम जैसी संस्थाओं से भारी संख्या में लोग जुडे़ हैं और ये संस्थाएं लोगों को रोजगार भी प्रदान कर रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खादी से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं की लगभग 39 करोड़ रुपए की देनदारी को समाप्त करने के लिए इस वित्तीय वर्ष के अनुपूरक बजट में प्राविधान किया जाएगा। इसके अलावा खादी के उत्पाद पर वैट समाप्त करने के लिए अधिकारियों से रास्ता निकालने हेतु भी कहा जाएगा। इसके पूर्व, गांधी आश्रम के मंत्री श्री रामेश्वर नाथ मिश्र ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए संस्था की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग श्री हरिराज किशोर, विशेष सचिव मुख्यमंत्री श्री पनधारी यादव सहित खादी से जुडे़ कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 October 2012 by admin
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने आवास पर आ जाने वालों से मिलते जरूर है, उन्हें निराश नहीं करते हैं। फिर आज तो बुधवार का दिन था जब वे जनता से भेंट कार्यक्रम के तहत आनेवालों के दुःखदर्द सुनते हैं और यथासम्भव उनका निराकरण भी करते हैं। आज उनसे मिलनेवाले हजारों में थे जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं, नौजवान तथा विकलांग भी शामिल थे। इस मौके पर राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी तथा प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव भी सहयोग के लिए मुख्यमंत्री जी के साथ थे।
कानपुर के दयाशंकर, करहल मैनपुरी के श्यामवीर सिंह, छिबरामऊ के लक्ष्मण सिंह, बिसवां सीतापरु के नीरज बौना, डेरापुर कानपुर के उदयनारायण, औरैया के जान मोहम्मद, गोरखपुर के देवनारायण तथा बदायूॅ के नेकपाल यादव और गुडडू देवी, खीरी के धनराज सुहेल चन्दौली के आजाद कुमार यादव, इटावा के सुनील कुमार, फैजाबाद के शिक्षक अमरनाथ सभी विकलांग हैं। इन सबको मदद की दरकार थी। वे अपने जीवनयापन के लिए साधन चाहते थे। श्रीमती कान्ता देवी फिरोजाबाद की समस्या फर्जी केस थे तो लखनऊ की सुल्ताना को नौकरी चाहिए। राधिका बानो, प्रतापगढ़ को आर्थिक मदद चाहिए। राधादेवी श्रीवास्तव वाराणसी तथा चन्द्रकान्ता फैजाबाद भी बड़ी उम्मीदों के साथ मुख्यमंत्री जी से मिलने आई थी। कन्नौज के सहाबमां को बीमारी से इलाज की सुविधा चाहिए तो दारा सिंह बिजनौर को पुलिस उत्पीड़न की शिकायत थी। कुछ मृतक आश्रित की नौकरी के लिए आए थे।
मुख्यमंत्री जी से मिलकर श्रीमती उर्मिला यादव ने कताई मिल कर्मचारियों की समस्या से अवगत कराया। इलाहाबाद के शमीम अहमद प्रधान ने भूमि अधिग्रहण से परेशानी बताई तो श्री के0के0 वैश्य लखनऊ मकान पर दबंगों के कब्जे की शिकायत लेकर आए थे। मिर्जापुर के प्रमोद कुमार कुशवाहा को बिजली कनेेक्शन मिलने की दिक्कत थी। राम प्रसाद वर्मा भी पुलिस कार्यवाही से परेशान थे। गया प्रसाद कन्नौज को पेंशन की दरकार थी तो लालजी यादव इलाहाबाद एक भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी को हटाए जाने की मांग मुख्यमंत्री से करके संतुष्ट थे। कानुपर देहात के श्री मोहम्मद अली गरीबों को आवास सुविधा की बात करने आए थे। इकबाल मोहम्मद औरैया को मदरसा के लिए मदद चाहिए थी तो कमला स्वरूप वशिष्ट, आगरा की जमीन पर जबरन कब्जा हो गया था। देवरिया के राजन यादव, राजू कुमार यादव की आर्थिक मदद की मांग थी। सीतापुर के वशीर के दोनो हाथ नहीं है वे भी आर्थिक मदद मांगने आए थे।
आज मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से कुमायूॅ परिषद के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मिलकर विधान भवन के समक्ष स्थित भारतरत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की प्रतिमा के ऊपर छतरी लगाने की मंाग की। स्व0 पंतजी आजादी के बाद उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने थे। वे केन्द्र सरकार में गृहमंत्री भी रहे। प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व श्री नन्दन सिंह बोरा ने किया। उनके साथ सर्वश्री भावान सिंह रावत, मोहन सिंह विष्ट, दीवान सिंह अधिकारी, प्रेमबल्लभ पंत, मंगल सिंह रावत, अंजली बोनाल तथा पुष्पा पाण्डे शामिल थे। कुमायूॅ परिषद की स्थापना वर्ष 1916 में उत्तराखण्ड में हुई थी वर्ष 1948 से लखनऊ में यह संस्था स्थापित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 October 2012 by admin
होमगार्ड्स स्वयं सेवकों/अवैतनिक अधिकारियों की माॅगों/समस्याओं की सुनवाई एवं उनके समुचित निस्तारण हेतु प्रत्येक मण्डल स्तर पर गठित ग्रीवान्स समिति की बैठक वर्ष के प्रत्येक त्रैमास अर्थात माह जनवरी, अप्रैल, जुलाई एवं अक्टूबर के प्रथम मंगलवार को आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
उ0 प्र0 के कमाण्डेण्ट जनरल होमगार्ड्स श्री अतुल कुमार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार सभी होमगार्ड्स स्वयं सेवकों/अवैतनिक अधिकारी अपनी-अपनी समस्याओं को समिति के समक्ष प्रस्तुत करके उसका समुचित निस्तारण प्राप्त करें। इसी प्रकार राज्य स्तर पर ग्रीवान्स समिति के बैठक त्रैमास अर्थात माह जनवरी, अप्रैल, जुलाई एवं अक्टूबर के तृतीय मंगलवार को आयोजित की जायेगी जिसमें अपनी समस्याएं समिति के समक्ष प्रस्तुत कर निराकरण कराया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 October 2012 by admin
प्रदेष के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाॅं ने स्वाइन फ्लू की आषंका को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों को निर्देंष दिये हैं कि समस्त नगरीय क्षेत्रों में सघन सफाई अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा है कि समय-समय पर जिलाधिकारियों एवं उप जिला मजिस्ट्रेट औचक निरीक्षण कर इस अभियान को सफल बनायंे। नगर आयुक्त अपने क्षेत्र में नियमित निरीक्षण कर उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था सुनिष्चित करायें। उन्होंने कहा कि इस काम में किसी प्रकार की कोताही बर्दाष्त नहीं की जायेगी।
नगर विकास मंत्री ने जिलाधिकारियों को इस बीमारी के रोकथाम हेतु नियमित रूप से नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिषासी अधिकारियों के द्वारा चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा करने के निर्देंष भी दिये है। उन्होंने कहा है स्वाइन फ्लू के कैरियर पषुओं तथा सुअरों को क्वारनटाइन करने की कार्यवाही भी आवष्यकतानुसार सुनिष्चित की जाय एवं बीमारी की रोकथाम हेतु सभी आवष्यक उपाय सुनिष्चित किये जायंे।
इस संबंध में शासन की ओर से समस्त जिलाधिकारियों तथा समस्त नगर आयुक्तों को परिपत्र द्वारा भी निर्देंष दे दिये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com