इलाहाबाद के समाज कल्याण अधिकारी के विरुद्ध जनसमस्याओं के प्रति उदासीनता बरतने के कारण कार्रवाई के निर्देश
फर्रुखाबाद व गोरखपुर की सदर तहसीलों के तहसीलदारों के विरुद्ध भी जनसमस्याओं के प्रति लापरवाही के चलते कार्रवाई के निर्देश
प्रभारी निरीक्षक बिलारी के खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति
उत्तर प्रदेश सरकार ने तहसील दिवस में लम्बित शिकायतों का समय से निस्तारण न करने के कारण इलाहाबाद के समाज कल्याण अधिकारी, फर्रुखाबाद के तहसीलदार सदर, गोरखपुर के तहसीलदार सदर तथा प्रभारी निरीक्षक बिलारी, मुरादाबाद के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की है।
आज यहां यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान सरकार ने सत्ता सम्भालते ही अधिकारियों को तहसील दिवस में हर हाल में उपस्थित रहकर जनता की समस्याओें का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण करने के निर्देश दिए थे।
प्रवक्ता ने बताया कि इन अधिकारियों ने अपने दायित्वों के निर्वहन मंे न तो कोई रुचि ली और न ही समस्याओं के निस्तारण के प्रयास किए। उन्होंने बताया कि तहसीलदार सदर, फर्रुखाबाद के स्तर पर जनसमस्याओं का निस्तारण सबसे असंतोषजनक पाया गया। इसी प्रकार गोरखपुर सदर के तहसीलदार के स्तर पर एक महीने से तीन महीने के बीच की 161 शिकायतें लम्बित पाई गईं। उन्होंने कहा कि शासन ने इन अधिकारियों द्वारा जनसमस्याओं के प्रति दिखाई गई घोर लापरवाही के विरुद्ध गम्भीर रुख अपनाते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद को दिए हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने आगे बताया कि इलाहाबाद के समाज कल्याण अधिकारी द्वारा भी अपने दायित्वों एवं जनसमस्याओं के निस्तारण के प्रति उदासीनता दिखाई गई, जिसका संज्ञान लेते हुए शासन ने उनके खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई करने के निर्देश प्रमुख सचिव समाज कल्याण को दिए हैं।
इसी प्रकार प्रभारी निरीक्षक बिलारी, मुरादाबाद द्वारा जनसमस्याओं के प्रति उदासीनता बरतने के कारण शासन ने डी0जी0पी0 को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश शासन जनसमस्याओं के त्वरित व प्रभावी निस्तारण के प्रति अत्यन्त संवेदनशील है। उन्हांेने कहा कि तहसील दिवस में आने वाली सभी समस्याओं का निस्तारण संबंधित अधिकारी हर हाल में सुनिश्चित करें, अन्यथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com