उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी.एल. जोशी और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर विधान भवन के तिलक हाॅल में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की शुरुआत ‘वंदे मातरम’ के गायन से हुई। कार्यक्रम में महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी अविस्मरणीय घटनाओं की जानकारी दी गई। विश्व के 122 देशों ने महात्मा गांधी की यादों को किसी न किसी रूप में संजोया हुआ है। इन देशों में या तो उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है या कोई स्मारक उन्हें समर्पित है। कार्यक्रम में महात्मा गांधी के कई प्रिय भजनों का गायन भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रदेश के कार्यवाहक मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन समेत प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों के अलावा, समाजसेवी तथा सेना की मध्य कमान के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com