- इटावा और मैनपुरी के विकास हेतु भी कई परियोजनाएं
- सैफई मेडिकल काॅलेज में इमरजेन्सी सुविधाओं के विस्तार के साथ ही ट्रामा एवं बर्न सेण्टर स्थापित होगा
- सैफई में कन्या विद्याधन एवं बेरोजगारी भत्ता वितरित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज सैफई, इटावा के विकास के लिए अनेक परियोजनाओं की घोषणाओं की। उन्होंने कहा कि 700 बेड वाले सैफई अस्पताल की क्षमता को बढ़ाकर 1200 बेड किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ट्रामा एवं बर्न सेण्टर के निर्माण सहित सैफई मेडिकल काॅलेज में इमरजेन्सी सुविधाओं का विस्तार कराए जाने का ऐलान भी किया।
मुख्यमंत्री आज सैफई के महोत्सव पण्डाल में बेरोजगारी भत्ता एवं कन्या विद्या धन वितरण के अवसर पर लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सैफई में बालिका इण्टर काॅलेज की स्थापना, सैफई बाईपास का निर्माण, इटावा में लायन सफारी की स्थापना, सैफई में पुरुष स्पोटर््स काॅलेज की स्थापना और लखनऊ मण्डी परिषद की तर्ज पर सैफई में ‘अपना बाजार’ की स्थापना कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मदर डेयरी को शीघ्र संचालित कराया जाएगा और जल्द ही सैफई प्राधिकरण भी बनवाया जाएगा।
श्री यादव ने इटावा नुमाइश पण्डाल के विस्तारीकरण, इटावा क्लब में बहुउद्देशीय हाल, बाइस ख्वाजा की बाउंड्रीवाल, पुलिस लाइन इटावा व सैफई में पुलिस बल के ठहरने के लिए अत्याधुनिक बैरिकों तथा इटावा के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 25 किलोमीटर सड़कों के निर्माण कार्य को तत्काल प्रारम्भ कराने की भी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने तीन सौ से अधिक आबादी वाले मजरों का विद्युतीकरण कराने की बात कही। उन्होंने तीन सौ पचास निजी नलकूपों का संयोजन कराने, आई0आई0टी0 सैफई के भवन का निर्माण एवं नई ट्रेडों का सृजन, भरथना में रेलवे उपरिगामी सेतु का निर्माण तथा सैफई आधुनिक अग्निशमन केन्द्र की स्थापना की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने महोत्सव पण्डाल में आयोजित कन्या विद्याधन वितरण कार्यक्रम के दौरान जनपद इटावा की दो हजार छात्राओं को तीस हजार रुपए की दर से कुल छः करोड़ रुपए की धनराशि वितरित की। इसमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की 854, अल्पसंख्यक वर्ग की 118 तथा अन्य वर्ग की 1028 छात्राएं सम्मिलित हैं। इसी प्रकार बेरोजगारी भत्ता योजना-2012 के अन्र्तगत 7767 लाभार्थियों को कुल एक करोड़ तीन लाख चैदह हजार रुपए के चेक वितरित किए गए। इनमें माह जून के 734 लाभार्थीं को तीन-तीन हजार रुपए, माह जुलाई के 1079 लाभार्थियों को दो-दो हजार रुपए तथा माह अगस्त के 5954 लाथार्थियों को एक-एक हजार रुपए की चेकें वितरित की गईं।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने ही कन्या विद्याधन योजना का शुभारम्भ किया था और वह भी ऐसे समय में जब उसके साधन सीमित थे और उस समय सरकार भी पूर्ण बहुमत में नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस बार भी सरकार बनते ही इस योजना को संचालित कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप प्रदेश की महिला शिक्षा में आशातीत वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि हम घोषणा पत्र में किए गए वायदे के अनुरूप बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने में सफल हुए हैं। उन्हांेने कहा कि अब प्रदेश की वर्तमान सरकार औद्योगिक विकास को बढ़ावा देते हुए बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु संकल्पित है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार जनकल्याण की बहुत सी योजनाएं लागू कर गरीबों, किसानों, बेसहारों और निर्बलों को सीधा लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को नहर अथवा नलकूपों का पानी मुफ्त में उपलब्ध कराने के निर्देश निर्गत कर दिए गए हैं। किसानों को फसल का सही मूल्य दिलाने के लिए शासन स्तर पर मूल्य निर्धारण नीति बनाई गई है, जिसके तहत अब वे अपने उत्पाद को निर्धारित दर पर बेचकर अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मैनपुरी जनपद के विकास के लिए भी विभिन्न परियोजनाओं की घोषणा की। इन योजनाओं के अन्तर्गत टिकसुरी में ईसन नदी का पुल, कुसमरा में 132 के0वी0ए0 सब स्टेशन की स्थापना, किशनी तहसील की स्थापना, जमीन की उपलब्धता होने पर घिरोर व करहल की मण्डियों का विस्तार, मैनपुरी में मण्डी परिषद द्वारा ‘अपना बाजार’ की स्थापना, कुरावली में महिला महाविद्यालय की स्थापना तथा प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 25 किलोमीटर के ग्रामीण मार्गाें का नवनिर्माण शामिल है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने भी समारोह को सम्बोधित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए सपा की सरकार ने जो कार्य किए हैं, वे अन्य सरकारों में नहीं हुए। कन्या विद्या धन देकर महिला शिक्षा में अपेक्षित सुधार हुआ है, जिसके कारण आज इस धनराशि की मदद मिलने से किसी भी बालिका को अपनी शिक्षा धनाभाव के कारण बीच में नहीं रोकनी पड़ रही है और छात्राएं लगातार अगली कक्षाओं में प्रवेश लें रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की करनी और कथनी में कोई भेद नहीं है, जो कहा जाता है, उसको कर दिखाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आशीष वचन देते हुए कहा कि वे लोग अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश को ऊंचाईयों तक पहुंचाएं।
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि कन्या विद्या धन व बेरोजगारी भत्ता मिलने से अब इन लाभार्थियों का कोई काम रुकने नहीं पाएगा और ये आगे बढ़ने में सफल होंगी। उन्होंने क्षेत्र में खारे पानी की समस्या को शीघ्र दूर कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपए की लागत से कार्य योजना बना ली गई है और किसानों को तीन साल के अन्दर पानी की समस्या से निजात दिला दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करा दिया जाएगा।
कार्यक्रम में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डाॅ0 वकार अहमद शाह, राज्यमंत्री श्रम श्री शाहिद मंजूर, राज्यमंत्री समाज कल्याण श्री नरेन्द्र वर्मा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रम श्री शैलेश कृष्ण, मण्डलायुक्त कानपुर श्रीमती शालिनी प्रसाद, सांसद श्री प्रेमदास कठेरिया, श्री दर्शन सिंह यादव, विधायक श्री रघुराज सिंह शाक्य सहित जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी श्री पी0 गुरु प्रसाद, आई0जी0 कानपुर, डी0आई0जी0 व एस0एस0पी0 श्री राजेश मोदक सहित वरिष्ठ अधिकारी व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com