Posted on 10 October 2012 by admin
कैपिटल सिनेमा हाल में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लखनऊ-2012 प्रदर्शनी का उद्घाटन
छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के हाथकरघा वस्त्रों के अनुपम संग्रह की स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लखनऊ-2012 का आयोजन कैपिटल सेन्टर विधानसभा मार्ग जी.पी.ओ. हजरतगंज के सामने किया गया है जो कि दिनांक 8 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलेगी।
स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लखनऊ-2012 प्रदर्शनी का उद्घाटन वैश्य स्वाभिमान के प्रधान सम्पादक डा. नीरज बोरा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर वैश्य स्वाभिमान के सलाहकार सम्पादक मनीष खेमका जी भी उपस्थित थे तथा गुलहरे समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुलहरे भी मौजूद थे। डा. नीरज बोरा ने इस अवसर छत्तीसगढ़ के हाथकरघा कारीगरों के काम की भूरि-भूरि प्रसंशा की और कहा कि यह काम छत्तीसगढ़ के बुनकर लोग ही करते है। और इस काम को बढ़ावा दिया जाय ताकि छत्तीसगढ़ के बुनकरों का जीवन स्तर बढ़ सके और वह राष्ट्र की मुख्य धारा में अपने कार्यो के वजह से शामिल हो सके। सलाहकार सम्पादक मनीष खेमका प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि इन कारीगरों का हम सब लोगों को हौसला बढ़ाना चाहिए ताकि छत्तीसगढ़ की कारिगरी सारे देश में धूम मचा सके। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता नदीम चैधरी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर स्पेशन हैण्डलूम एक्सपो लखनऊ-2012 प्रदर्शनी के प्रभारी राजाराम देवांगन तथा ए.के. श्रीवास्तव ने मेहमानों को बुके भेंट कर सम्मान किया तथा शाॅल ओढ़ाकर उनका अभिनन्दन एवं स्वागत किया। देवांगन ने बताया कि प्रदर्शनी में हैण्डलूम एक्सपो में छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र की कलात्मक कलाकारी प्रसिद्ध कोसा वस्त्र उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की कोसा सिल्क साडि़या, सलवार-सूट, शाॅल एवं छत्तीसगढ़ की कोसा सिल्क साडि़यों में बस्तर आर्ट की साडि़यां एवं मध्य प्रदेश की चंदेरी साडि़यां उपलब्ध रहेंगी। प्रदर्शनी का प्रायोजक विकास आयुक्त वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोद्योग विभाग है और इसका आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ रायपुर द्वारा किया जा रहा है। प्रदर्शनी से आदिवासी क्षेत्र के कोसा सिल्क कला को प्रोत्साहन मिलेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 October 2012 by admin
पुरवइया इण्टरटेनमेण्ट के बैनर तले निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म प्रेम विद्रोही की शुटिंग सोमवार को इटौंजा में हुई। इसमें भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय नायक रवि किषन ने 150 फुट ऊचांई से छलांग लगाने का हैरतअंगेज स्टंट किया।
नायक की भूमिका अदा करते हुए रवि किषन ने नदी के पुल से छलांग लगाई। इस दृष्य को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जमा हो गए। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता अंजनी कुमार उपाध्याय व राजेश जायसवाल निर्देशक सनोज मिश्रा, अभिनेता रविकिशन, संगीता तिवारी, शकुराना एक्शन मास्टर दिलीप यादव, सुरेन्द्र गिरी आदि उपस्थित रहे
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 October 2012 by admin
Posted on 08 October 2012 by admin
समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा निम्नलिखित पदाधिकारियों/पूर्व पदाधिकारियों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने, खराब छवि एवं अनुचित आचरण के लिए समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। आनन्द लोधी, पूर्व प्रत्याशी, समाजवादी पार्टी, फतेहपुर। प्रेमवीर यादव, पूर्व जिला महासचिव, बुलन्दशहर, सत्यवीर यादव कार्यकर्ता, बुलन्दशहर, शरद जायसवाल, पीलीभीत, लखविन्दर सिंह लक्खा, पीलभीत, अब्दुल रहमान, पीलीभीत
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी सिद्धान्तों और इसके संविधान को मान्यता देती है। जनता ने प्रदेश में बहुमत की सरकार बना दी है। जनता के इस भरोसे को बनाये रखना हेागा। इसलिए पार्टी विरोधी आचरण को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी ऐसे विरोधी कार्यवाहियों में संलिप्त कार्यकर्ताओं के प्रति कड़ा रूख अख्तियार करते हुए उन पर अनुशासन की कार्यवाही करेगी।
===============
कुछ जनपदो में समाजवादी दुग्ध प्रकोष्ठ के संगठन की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। इस सम्बन्ध में स्पष्ट करना है कि समाजवादी पार्टी के संविधान में समाजवादी दुग्ध प्रकोष्ठ का कोई प्राविधान नहीं है और इस प्रकोष्ठ के नाम से प्रदेश स्तर से कोई संगठन घोषित नहीं किया गया है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के समस्त जिला/महानगर अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि जिला/महानगर कार्यकारिणी की बैठक में इस आशय की जानकारी सभी कार्यकर्ताओं/पदाधिकारियों और नेताओं को देने का कष्ट करें और सुनिश्चित करें कि इस प्रकोष्ठ के नाम से कोई संगठन गठित न किया जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 October 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं सदस्य विधान परिषद राजेन्द्र चैधरी ने कहा हैं कि 9 अक्टूबर,2012 को लखनऊ में होने जा रही बसपा रैली भ्रष्टाचार में फंसे नेताओं की “जान बचाओ“ रैली है। बसपा के मंच पर वही दागी पूर्वमंत्री भ्रष्टाचार में संलिप्त नेता तथा अपराधी दिखाई देगें। पिछले पांच सालो में उन्होने जैसे-जैसे काले कारनामे किए हैं जांच में उनके चिट्ठे खुलते जा रहे हें। उन्हें कानून का डर सता रहा है। बाकी जिन्दगी जेल में कटने की आशंका से ही बसपा नेताओं की नींद उड़ी हुई है। इसीलिए वे धोखे से भीड़ जुटाकर जनता और सरकार का ध्यान असली मुद्दो से हटाने में लगे हैं।
बसपा राज में चारों तरफ लूट और भ्रष्टाचार का बाजार गर्म रहा। लोकायुक्त की जांच में आधा दर्जन मंत्रियों को कुर्सी गंवानी पड़ी। पुलिस की जाॅच और अदालती फैसलों से कई बसपा मंत्रियों और विधायकों को बलात्कार, अपहरण तथा हत्या के मामलों में जेल की हवा खानी पड़ रही है। अभी भी कई पूर्व मंत्री जांच में फंसे हैं। खुद बसपा मुख्यमंत्री ने यह बयान दिया था कि उनकी पार्टी और सरकार में 500 से ज्यादा अपराधी हैं। यह पता लगने पर कि उन पर कार्यवाही की गई तो सरकार ही चली जाएगी, मामला ठंडे बस्ते में चला गया। बसपा की रैली इन्हीं अपराधियों के जरिए भीड़ बटोरकर की जा रही है। सत्ता का दुरूपयोग कर कमाए गए कालेधन से बस और टेªनों से जो भीड़ आ रही है उस पर पूरी नजर रखी जाएगी ताकि अपराधियों का गिरोह राजधानी की शांति व्यवस्था के साथ गड़बड़ी न कर सकें।
दलित महापुरूषों के सम्मान की बात करना बसपा नेताओं को षोभा नहीं देता। बसपा मुख्यमंत्री ने डा0 अम्बेडकर और दूसरे दलित महापुरूषों से बड़ी अपनी प्रतिमाएं अपनी जिन्दगी में ही बड़ी संख्या में लगवा दीं। पार्को, स्मारकों, मूर्तियों पर सरकारी खजाने को लुटाया गया। पांच साल के पूरे कार्यकाल में बसपा मुख्यमंत्री ने एक भी दलित के आंसू नहीं पोछे, दलितों को उनके आवास या कार्यालय में कभी प्रवेश का मौका नहीं मिला। वे तो दलितों के वोट की तिजारत ही करती रही हैं। इसलिए दलितों की बात करने का उन्हें कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
बसपा सुप्रीमों सत्ता को बंधक बनाकर स्वार्थसाधन को ही राजनीति मानती है। अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के जमावड़ा को ही वे अपना शक्ति प्रदर्शन मानती है। जनता ने उन्हें सबक सिखाया और समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बना दी। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने लोकतंत्र को फिर बहाल किया। विरासत में मिले कूड़ा-कचरा की सफाई का काम चल रहा है। मुख्यमंत्री जी ने कानून व्यवस्था को प्राथमिकता दी है और स्पष्ट कर दिया है कि अपराधियों की जगह जेल होगी। इसलिए अगर किसी ने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की तो कानून अपना काम करेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 October 2012 by admin
सार्वजनिक क्षेत्र में भारत की अग्रणी कम्पनी इन्स्टूमेंटेषन लिमिटेड ;आई. एल.द्ध के अघ्यक्ष एवं प्रबंध निदेषक ;सीएमडीद्ध पी .एम भारद्वाज ने बताया कि आई.एल. की स्थ्तिि एक बार फिर से नई उंचाईयों की ओर अग्रसर होने लगी है। उनके 1 जून 2012 को कार्यभार सम्भालने के बाद लिये गये कई अहम फैसलों के कारण यह सब भारी वित्तीय संकट के बावजूद सम्भव हो पाया है । खर्चो मे कमी , कार्यादेषो को जल्द से जल्द पूरा कर उनकी पेमेंट त्वरित गति से लाकर वापस प्रोडक्षन मे लगाने पर विषेश जोर दिया जा रहा है। पुराने अटके पेमेंटस भी लाने के प्रयास किय जा रहे है एवं इसके लिये विषेश कमीटीयो का गठन किया गया है जिसके अच्छे पणिाम आने लगे है। प्रबंध गुरू के रूप में विख्यात भारदवाज ने बताया कि आई. एल. की सबसे बडी पूंजी इसके पुराने एवं संतुश्ट ग्राहक और कार्यकुषल व प्रषिक्षित कर्मचारी है। कोटा इकाई मे रिकार्ड उत्पादन हुआ है और इस वित्तीय वर्श के पांच महीनांे मंे पिछले पूरे साल के बराबर उत्पादन हुआ है , इसमे भी 90 प्रतिषत उत्पादन पिछले तीन महीनो में हुआ है। पालगाट मे भी उम्मीद के अनुसार उत्पादन हुो रहा है। कोटा एवं पालगाट इकाइ में 30 करोड के आधुनिकरण का काम किया जा रहा है जिसमे नई ब्छब् मषीने लगाना भी षामिल है। नये आर्डर भी आ रहे है जिससे प्रोडक्षन षाप में लोड आने लगा है एवं कर्मचारियांे मे उत्साह का वातावरण है एवं विष्वाष फिर से जाग्रत हो रहा है। इन सब से कम्पनी मे अनुषासन मे भी सुधार आया है। सीएमडी पी .एम भारद्वाज ने आई.एल. की विषेशताओ के बारे मे टिप्पणी करते हुये कहा कि आई.एल. पिछले चार दषकों से प्रक्रिया नियंत्रण प्रणाली के क्षेत्र मे अग्रणी कम्पनी रही है और देष के 70 प्रतिषत तापीय विद्युत घर, आई.एल. के उत्पादो से चल रहे है। आई.एल ने देष के ढांचागत एवं औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।भारी उद्योग मंत्रालय के अधीन कम्पनी अभी डिफेंस पावर टेलिकाम इस्पात रिफाईंरी रेल्वे पेट्ोकेमिकल्स आदि क्षेत्रो! के महत्वपूर्ण प्रोजेक्स पर काम कर रही है और अपने कार्य क्षेत्र के विस्तार में जुटी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 October 2012 by admin
12 अक्टूबर को महिला मोर्चा के होने वाले धरने को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा लखनऊ महानगर अध्यक्ष बीना गुप्ता की अध्यक्षता में नगर पदाधिकारियों की एक बैठक नगर कार्यालय कैसरबाग पर मोर्चाे सम्पन्न हुई। बैठक में महानगर संयोजक मनोहर सिंह एवं महामंत्री मान सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए महानगर संयोजक मनोहर सिंह ने कहा कि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है यूपीए सरकार आम जनता को राहत देने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है। रसोई गैस की कीमत बार बार बढ़ायी जा रही है जिससे महिलाओं के घर का बजट बिगड़ रहा है। इस सब की विरोध में दिनांक 12 अक्टूबर को महिला मोर्चा का विशाल धरना प्रस्तावित है। जिसको आप सबको मिलकर सफल बनाना है। महिला मोर्चा अध्यक्ष बीना गुप्ता ने कहा कि यूपीए सरकार के जनविरोधी फैसलों के कारण महिलाएं दिन प्रतिदिन परेशान रहती है कभी सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा देती है तो कभी रसोई गैस के दाम बढ़ाकर आम जनता को मुश्बितों के तले दबा देती है। महिला मोर्चा संघर्ष के लिए तैयार है आगामी 12 अक्टूबर को होने वाले धरने में महिला मोर्चा की बहने इस यूपीए सरकार के विरूद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कभी केन्द्रीय मंत्री महिलाओं का अपमान करते है तो कभी दाम बढ़ाकर महिलाओं का बजट खराब करते है। बैठक में जया शुक्ला, कुन्ती श्रीवास्तव, लक्ष्मी सिंह, सुमन शुक्ला, अनीता तोमर, संतोष तेवतिया, मंजू सिंह, सुनीता बंसल आदि महिलाएं उपस्थित थीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 October 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा कि भ्रष्टाचार घोटालांे में घिरी केन्द्र की यूपीए सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं पर भी हमले करना शुरू कर दिया है। उन्हांेने कहा कि संवैधानिक संस्थाओ पर हमले से लोकतंत्र कमजोर होगा और तानाशाही बढे़गी कैग जैसी संवैधानिक संस्था पर हमले होते देखकर भी कार्य पालिका के सर्वोच्च पद पर बैठे हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चुप्पी देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिये खतरनाक है । श्री मिश्र आज गंगा प्रसाद मेमोरियल हाल अमीनाबाद में भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के दो द्विवसीय प्रशिक्षण एवं चिन्तन बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कर्मचारियों को सम्बोधित कर रहे थे। श्री मिश्र ने भारतीय डाक कर्मचारियों की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे देश को एक साथ जोड़ने का काम करने वाले कर्मचारियों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होेंने कहा कि केन्द्र की यू0पी0ए0 सरकार सरकारी संस्थाओं का अपने लाभ कि लिए निजीकरण करने के लिए उतारू हैं। डाक विभाग में निजीकरण करने की कोशिशें यू0पी0ए0 की सरकार की तरफ से की जा रही है। उन्होंने भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के प्रशिक्षण एवं चिन्तन बैठक में आये कर्मचारियों का आवाह्न किया कि वे अपने संगठन को मजबूत करते हुए केन्द्र की यू0पी0ए0 सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों का प्रभावी ढंग से आन्दोलन चलाकर विरोध करें। श्री मिश्र ने कहाकि श्रमिक राष्ट्र की सबसे बड़ी पंूजी होती है। श्रमिकांे में राष्ट्रीयता का भाव जाग्रत होने पर देश का विकास होता है और राष्ट्र आगे बढ़ता है।
इस मौके पर लखनऊ के महापौर डा0 दिनेश शर्मा, विद्याधर पाठक, शिवकान्त मिश्र, शिवप्रसाद पाण्डेय, के0एन0 शर्मा, पवन कुमार, मनमोहन शर्मा, बैजनाथ राय, संतोष सिंह सहित मजदूर संघ के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 October 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने आज यहाँ बताया कि प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा शुरू की गयी ‘‘अल्पसंख्यक समुदाय के कब्रिस्तानों/अन्त्येष्टि स्थलों की भूमि सुरक्षा योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष के लिये 200 करोड़ रुपये की स्वीकृत धनराशि जि़लों के मध्य आवंटित कर दी गयी है। इस सम्बन्ध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। श्री खाँ ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के कब्रिस्तानों/अन्त्येष्टि स्थलों की भूमि को अवैध क़ब्ज़ों से बचाने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गयी है। उन्होंने कहा कि आवंटित धनराशि को अल्पसंख्यक समुदाय के केवल उन कब्रिस्तानों/अन्त्येष्टि स्थलों की चहारदीवारी के निर्माण पर ही खर्च किया जायेगा, जो विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदायों द्वारा उपयोग में लाये जा रहे हैं। इस योजना के तहत निजी कब्रिस्तानों/अन्त्येष्टि स्थलों की चहारदीवारी का निर्माण नहीं किया जायेगा। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने बताया कि इस कुल धनराशि में से 589.90 लाख रुपये आगरा, 652.17 लाख रुपये अलीगढ़, 716.47 लाख रुपये आज़मगढ़, 944.44 लाख रुपये इलाहाबाद, 950.57 लाख रुपये कानपुर, 964.47 लाख रुपये गोरखपुर, 180.75 लाख रुपये चित्रकूटधाम, 222 लाख रुपये झांसी, 1436.57 लाख रुपये देवीपाटन, 1042.56 लाख रुपये फैजाबाद, 1759.15 लाख रुपये बरेली, 795.26 लाख रुपये बस्ती, 3012.31 लाख रुपये मुरादाबाद, 1845.40 लाख रुपये मेरठ, 2150.31 लाख रुपये लखनऊ, 883.07 लाख रुपये वाराणसी, 258.53 लाख रुपये विन्ध्यांचल तथा 1596.07 लाख रुपये सहारनपुर मण्डलों के अधीन आने वाले जि़लों के मध्य उनकी अल्पसंख्यक आबादी के अनुपात में आवंटित किये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 October 2012 by admin
संगठन चुनाव 2012 को लेकर भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के मण्डल चुनाव अधिकारियों की बैठक महानगर चुनाव अधिकारी एवं पूर्व मंत्री प्रेमलता कटियार की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय के माधव सभागार सम्पन्न हुई। जिसमें संगठन चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।
बैठक में चुनाव अधिकारी प्रेमलता कटियार ने कहा कि केन्द्रीय व प्रदेश की इच्छा है कि इस बार संगठन चुनाव विधिवत् तरीके से करायें जाय सबसे बड़ी जिम्मेदारी एवं भूमिका मण्डल चुनाव अधिकारियों की है। प्राथमिक सदस्यता सूची का सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है। भाजपा लखनऊ महानगर के अन्तर्गत आने वाली सभी 112 प्राथमिक इकाई के चुनाव 18 अक्टूबर दिन वृहस्पतिवार को सायंकल 4 बजे से 6 बजे तक सम्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक इकाई के चुनाव अधिकारी सम्बन्धित वार्ड के बाहर के हांेगे। प्राथमिक इकाई के चुनाव अधिकारी के संबंध में 13 अक्टूबर को बैठक सम्पन्न होगी।
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के संयोजक मनोहर सिंह ने कहा कि प्राथमिक सदस्यता सूचियों का प्रकाशन आज दिनांक 8.10.2012 को कर दिया गया है। दिनांक 9, 10, 11 अक्टूबर, 2012 को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक सदस्यता सूचियां भारतीय जनता पार्टी कार्यालय 4 नवीन मार्केट कैसरबाग पर देख सकते हैं। बैठक में मान सिंह, मण्डल चुनाव अधिकारी, अभिजात मिश्रा, अनुराग मिश्रा अन्नू, रामऔतार कनौजिया, राकेश श्रीवास्तव, चन्दन सिंह नेगी, रमेश तूफानी, विष्णु गर्ग, अभय सेठ, कपिल सोनी, पुरूषोत्तम पुरी, पुष्कर शुक्ला, सुनील मिश्रा, संयुक्ता भाटिया, रागिनी रस्तोगी, बीना गुप्ता, राकेश भार्गव, शिव भूषण, रूपचन्द्र अग्रवाल, अनिल बाजपेई, सुजीत पाण्डेय, मन्ना लाल उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com