संगठन चुनाव 2012 को लेकर भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के मण्डल चुनाव अधिकारियों की बैठक महानगर चुनाव अधिकारी एवं पूर्व मंत्री प्रेमलता कटियार की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय के माधव सभागार सम्पन्न हुई। जिसमें संगठन चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।
बैठक में चुनाव अधिकारी प्रेमलता कटियार ने कहा कि केन्द्रीय व प्रदेश की इच्छा है कि इस बार संगठन चुनाव विधिवत् तरीके से करायें जाय सबसे बड़ी जिम्मेदारी एवं भूमिका मण्डल चुनाव अधिकारियों की है। प्राथमिक सदस्यता सूची का सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है। भाजपा लखनऊ महानगर के अन्तर्गत आने वाली सभी 112 प्राथमिक इकाई के चुनाव 18 अक्टूबर दिन वृहस्पतिवार को सायंकल 4 बजे से 6 बजे तक सम्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक इकाई के चुनाव अधिकारी सम्बन्धित वार्ड के बाहर के हांेगे। प्राथमिक इकाई के चुनाव अधिकारी के संबंध में 13 अक्टूबर को बैठक सम्पन्न होगी।
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के संयोजक मनोहर सिंह ने कहा कि प्राथमिक सदस्यता सूचियों का प्रकाशन आज दिनांक 8.10.2012 को कर दिया गया है। दिनांक 9, 10, 11 अक्टूबर, 2012 को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक सदस्यता सूचियां भारतीय जनता पार्टी कार्यालय 4 नवीन मार्केट कैसरबाग पर देख सकते हैं। बैठक में मान सिंह, मण्डल चुनाव अधिकारी, अभिजात मिश्रा, अनुराग मिश्रा अन्नू, रामऔतार कनौजिया, राकेश श्रीवास्तव, चन्दन सिंह नेगी, रमेश तूफानी, विष्णु गर्ग, अभय सेठ, कपिल सोनी, पुरूषोत्तम पुरी, पुष्कर शुक्ला, सुनील मिश्रा, संयुक्ता भाटिया, रागिनी रस्तोगी, बीना गुप्ता, राकेश भार्गव, शिव भूषण, रूपचन्द्र अग्रवाल, अनिल बाजपेई, सुजीत पाण्डेय, मन्ना लाल उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com