उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने आज यहाँ बताया कि प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा शुरू की गयी ‘‘अल्पसंख्यक समुदाय के कब्रिस्तानों/अन्त्येष्टि स्थलों की भूमि सुरक्षा योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष के लिये 200 करोड़ रुपये की स्वीकृत धनराशि जि़लों के मध्य आवंटित कर दी गयी है। इस सम्बन्ध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। श्री खाँ ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के कब्रिस्तानों/अन्त्येष्टि स्थलों की भूमि को अवैध क़ब्ज़ों से बचाने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गयी है। उन्होंने कहा कि आवंटित धनराशि को अल्पसंख्यक समुदाय के केवल उन कब्रिस्तानों/अन्त्येष्टि स्थलों की चहारदीवारी के निर्माण पर ही खर्च किया जायेगा, जो विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदायों द्वारा उपयोग में लाये जा रहे हैं। इस योजना के तहत निजी कब्रिस्तानों/अन्त्येष्टि स्थलों की चहारदीवारी का निर्माण नहीं किया जायेगा। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने बताया कि इस कुल धनराशि में से 589.90 लाख रुपये आगरा, 652.17 लाख रुपये अलीगढ़, 716.47 लाख रुपये आज़मगढ़, 944.44 लाख रुपये इलाहाबाद, 950.57 लाख रुपये कानपुर, 964.47 लाख रुपये गोरखपुर, 180.75 लाख रुपये चित्रकूटधाम, 222 लाख रुपये झांसी, 1436.57 लाख रुपये देवीपाटन, 1042.56 लाख रुपये फैजाबाद, 1759.15 लाख रुपये बरेली, 795.26 लाख रुपये बस्ती, 3012.31 लाख रुपये मुरादाबाद, 1845.40 लाख रुपये मेरठ, 2150.31 लाख रुपये लखनऊ, 883.07 लाख रुपये वाराणसी, 258.53 लाख रुपये विन्ध्यांचल तथा 1596.07 लाख रुपये सहारनपुर मण्डलों के अधीन आने वाले जि़लों के मध्य उनकी अल्पसंख्यक आबादी के अनुपात में आवंटित किये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com