Archive | September 9th, 2012

कोतवाली नगर पुलिस की षह पर हो रही है डग्गामारी

Posted on 09 September 2012 by admin

ऽ मुख्यालय से जनपद के कस्बों के लिए सवारियाॅ ढोतें हैं लगभग 500 डग्गामार वाहन
ऽ 200 रु0 प्रति वाहन वसूली करते हैं नगर कोतवाल के हमराही
ऽ एक लाख रुपये माहवारी की आमदनी होती है नगर कोतवाल को मात्र डगामार वाहनों से
जनपद मुख्यालय के व्यस्ततम चैराहों पर आड़े- तिरछ खड़े होकर उग्गामार वाहनों से सवारियाॅ भरने से ही नगर में हमेषा जाम की स्थिति बनी रहती है। । नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिवर्ष वाहन  स्टैण्डों का ठेका दिया जाता है। किन्तु वाहन स्टैण्ड के लिए कहीं पर भी स्थान निर्धारित नहीं है। उन्हें तो मात्र अपनी सुरक्षा राषि से मतलब रहता है। इसीलिए नगर के व्यस्ततम चैराहों वाधमण्डी, राहुल टाकीज चैराहा, माल गोदाम तिराहा, गभिड़या ओर ब्रिज के नीचे, डी एम आवास तथा पुलिस अधीक्षक आवास के सामने सहित नगर के व्यस्ततम चैराहों पर डग्गामार वाहन कभी भी सवारियाॅ  को भरते देख्ेा जा सकते है। जिसमें सदैव नगर मंे जाम की स्थिति बनी रहती है। इसका कारण पुलिस द्वारा वाहनों से की जाने वाली अवैध उगाही हैं । मुख्यालय से कादीपुर, सेमरी, कूरेभार, रामगंज, फैजाबाद, गौरीगंज, अमेठी, कुड़वार, अलीगंज,बॅधुआ बाजार तथा चाॅदा के लिए ये वाहन चलते हैं। यातायात पुलिस, चैकी प्रभारी सम्बन्धित थाने सहित नगर कोतवाली पुलिस भी इन वाहनों से अवैध वसूली करती है। जनपद मुख्यालय से उक्त स्थानों के लिए लगभग 500 वाहनों से मात्र  नगर कोतवाल को ही एक लाख रूप्ये कहीने की अवैध रूप से आमदनी होती है। नगर कोतवाल के हमराही इन वाहनों से माहवारी एक लाख रूप्ये वसूल कर नगर कोतवाल को देते हैं।ं जिसकी चर्चा  नगर में हर जगह व्याप्त है। वसूली के चलते ही नगर के प्रत्येक चैराहों पर जाम की समस्या बनी रहती है। ओवर ब्रिज गभडि़या के नीचे तो टैम्पों वाले अपनी गाडि़यों को इस बेतरतीबी से खड़े करते हैं कि साइकिल सवार व पैदल चलने वालों के लिए भी परेषानी पैदा करते रहते है और यह सब कारनामा पुलिस के नाक के नीचे होता रहता है। पुलिस के सिपाही अपने 20 रू0 के चक्कर में ही पड़े रहते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

साक्षर भारत महोत्सव

Posted on 09 September 2012 by admin

स्कूली षिक्षा तथा साक्षरता विभाग, मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया तीन दिवसीय ‘‘साक्षर भारत महोत्सव‘ साक्षरता के ऊॅंचे लहराते परचम के साथ आज सम्पन्न हुआ। आज के दिन का मुख्य आकर्शण अनूठा तथा संवादपूर्ण गेम षो - ‘षिक्षा का सूरज‘ रहा। यह गेम षो सिद्धार्थ बासु की टीम द्वारा तैयार किया गया था और इसे होस्ट किया, आकर्शक मिनि माथुर और दिलचस्प रोषन अब्बास ने। इस गेम षो में 6 विभिन्न राज्यों - मध्य प्रदेष, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेष, उत्तराखंड तथा हरियाणा - के नये-नये साक्षर हुये लोगों, जिनमें अधिकांष महिलायें थीं, ने हिस्सा लिया। इस गेम षो के कई राउंड थे - जैसे कोई षब्द खोजना, असंगत षब्द बताना, नये षब्द बनाना, आवाज़ की पहचान करना इत्यादि - जिनके तहत इन नव-साक्षर लोगों के साक्षरता स्तर को परखा गया।
हरियाणा की टीम - प्रतियोगियों के नाम, कविता तथा सोना - इस गेम षो की विजेता रही और इन दोनों ही प्रतियोगियों को एक-एक एलजी एलसीडी टेलीविज़न इनाम में दिया गया। उत्तराखंड की टीम - प्रतियोगियों के नाम, भावना, पुश्पा तथा कमला - दूसरे स्थान पर रही और इस टीम के प्रत्येक प्रतियोगी को एक-एक मोबाइल फोन इनाम के तौर पर दिया गया। मध्य प्रदेष की टीम - प्रतियोगियों के नाम, माया, कुमेष तथा पूनम - गेम षो में तीसरे स्थान पर रही और इसके प्रत्येक प्रतियोगी को एक-एक घड़ी इनाम स्वरूप भेंट की गई।
गेम षो के बाद, लोकप्रिय दूरदर्षन षो - चर्चा का आयोजन किया गया, जिसका विशय था, महिला साक्षरता, मातृत्व तथा सषक्तिकरण। इसकी एंकर थीं, सबकी पसंदीदा एंकर सुश्री नीलम षर्मा। इस चर्चा में श्रीमती कृश्णा तीरथ, महिला एवं बाल विकास मंत्री, डाॅ0 डी0 पूरनदेष्वरी, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार, सुश्री छवि राजावत, सरपंच, ग्राम पंचायत, सोडा, जिला टोंक, राजस्थान, श्री राम गोविंद चैधरी, माननीय मौलिक षिक्षा तथा बाल विकास एवं पोशण मंत्री और प्रो0 नसरीन, टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान ने हिस्सा लिया।
महिलाओं को साक्षर तथा षिक्षित करना न केवल उन्हें समाज में समान दर्जा दिलाने तथा सषक्त बनाने के लिये आवष्यक है, बल्कि देष के विकास के लिये भी ज़रूरी है। महिलाओं के षिक्षित होने से परिवार में स्वच्छता तथा पोशण पर बेहतर ध्यान दिया जाता है और समय पर चिकित्सीय सहायता प्राप्त कर, परिवार के स्वास्थ्य की देखभाल भी अधिक प्रभावपूर्ण ढंग से की जाती है। षिक्षा महिलाओं को, परिवार के स्वास्थ्य की दृश्टि से, बेहतर माॅं बनने में सहायता प्रदान करती है। इससे न केवल महिलाओं की स्वयं की स्वास्थ्य स्थिति बेहतर रहती है, बल्कि उनकी मातृत्व योग्यता भी सुधरती है, जिससे षिषु मृत्यु दर कम होती है। साक्षर भारत अभियान का संदेष - साक्षरता, षिक्षा तथा सषक्तिकरण - इन तीन दिवसीय महोत्सव का मुख्य बिंदु रहा।
साक्षर भारत की परिकल्पना युवाओं के सषक्तिकरण के लिये एक मिषन के रूप में की गई है, जिसका केंद्र महिलायें हैं। साक्षरता कार्यक्रम को पुनः डिज़ाइन किया गया है और अब इसके तहत चार प्रमुख कार्यक्रम आते हैं - मौलिक षिक्षा/ समकक्षता / व्यवसायिक अध्ययन तथा सतत् षिक्षा कार्यक्रम है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

Posted on 09 September 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने पार्टी के प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार के छोटे भाई राजेन्द्र श्रीवास्तव की पत्नी श्रीमती सुमन श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने शोक सन्देश में कहा कि स्व. सुमन श्रीवास्तव समाजसेविका थी। इन्दिरानगर में उन्होंने गरीब महिलाओं के हित में उत्कृष्ट कार्य किये थे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने श्रीमती सुमन श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इनके निधन से समाज को क्षति पहुॅची है। उन्होंने ईश्वर से कामना की कि मृतात्मा को मोक्ष प्राप्त हो और उनके परिजनों को दुःख सहने की शक्ति ईश्वर प्रदान करे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र, वरिष्ठ नेता एवं सांसद लालजी टण्डन, विधान परिषद सदस्य डाॅ0 महेन्द्र सिंह, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी, विजय बहादुर पाठक, डाॅ मनोज मिश्र, मीडिया प्रभारी, नरेन्द्र सिंह राणा, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, सह-मीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, महापौर डाॅ0 दिनेश शर्मा, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, कार्यालय सचिव, अनूप गुप्ता, पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, जयप्रकाश चतुर्वेदी, विनोद श्रीवास्तव, नीरज सक्सेना, दिनेश दुबे, अनिल बाजपेयी, आनन्द मोहन भट्नागर आदि नेताओं ने इन्दिरानगर में स्व0 सुमन श्रीवास्तव के निवास पर पहुॅच कर उनके परिजनों को ढांढस दिया। स्व. सुमन श्रीवास्तव का निधन आज सुबह इन्दिरानगर के शेखर अस्पताल में हुआ था। आज भैसाकुण्ड में उनका दाह संस्कार हुआ। कई समाजसेवी, नेतागण, प्रतिष्ठित अधिवक्ता एवं पत्रकार दाह संस्कार में शामिल हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार की कथनी और करनी में अंतर है

Posted on 09 September 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र की प्रेस वार्ता में कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। आखिर भ्रष्टाचार से जुडे़ मामले उजागर तो होते पर जब कार्यवाही की बात आती है तो सरकार क्यों कोई ठोस पहल करती हुई नहीं दिखती ?भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही के आश्वासन के साथ सत्ता में आयी सपा विगत 6 महीनों में भ्रष्टाचार के किसी मामले में कोई ठोस कार्यवाही की क्या ?
आरोप प्रत्यारोपों के दौर के बीच भ्रष्टाचार से जुड़े मामले समाप्त होते नजर आ रहे है। सरकार के वरिष्ठ मंत्री ने नेता विरोधी दल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये। लेकिन जब नेता विरोधी दल ने जांच की मांग की तो मामला ठंडे बस्ते में चला गया। आखिर सच कहां विलोपित हो रहा है।
अब नोयडा में जमीन हस्तान्तरण का ही मामला ले लिया जाए। अभी पिछली कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने 895.63 एकड़ जमीन नोयडा अथारिटी से वापस लेकर सिंचाई विभाग को दे दिया और कहाकि इस जमीनों को सिंचाई विभाग से छीनकर नोयडा अथारिटी को देने वाले और अनियमिता करने वाले अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ?
मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से पूंछना चाहता हँू कि क्या आखिर इसकी जांच के लिए कोई जांच कमेटी बनायी गई ? उसकी कोई समय सीमा निर्धारित की गई ? कार्यवाही की बात तो मुख्यमंत्री ने की है पर कार्यवाही कब तब होगी ? विधान परिषद में नेता विरोधी दल का अभी मैं अखबारों में व्यक्तव्य पढ़ रहा था जिसमें उन्होंने पिछले सपा शासन में दी गई जमीनों का ब्यौरा दिया और कहा कि आरोप लागने वाले पहले अपने गिरेबान में देखें।
अब स्थिति यह बनती है कि बसपा नेता ही सिंचाई मंत्री थे यदि ये जमीनें सपा ने अनियमित तरीके से दी तो उन्होंने कार्यवाही क्यों नहीं की ?
मेरा यह मानना है कि पिछले वर्षों में दिल्ली के आस-पास के इलाकों में भूमि हस्तान्तरण के मामलों की जांच कराई जानी चाहिए।
पिछली सरकार ने अतिरिक्त करों की दरों में आधी फीसदी की बढ़ोत्तरी करके आम जनता पर मंहगाई का बोझ लाद दिया पहले तो कर रहित बजट पेश करते हैं और बाद में अचानक अतिरिक्त करों की वृद्धि का फैसला इस लोकतंत्र के हित में नहीं है ?
बिजली को लेकर सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। लखनऊ में इन्दिरानगर/गोमतीनगर जैसे पाॅशइलाकों में बिजली नहीं आ रही है। बिजली लेकर हाहाकार मचा है। आज मैं इन्दिरानगर गया तो कई लोगांे ने शिकायत की बिजली नहीं आ रही है। विद्युत करों में इजाफा करके जनता पर दोहरी मांग कर दी है। मार्ग प्रकाश के बिन्दु खराब है जिसकी बजह से ही घटनाएं भी घट रही है।लखनऊ नगर निगम में नगर आयुक्त का पद रिक्त है।
मेरा यह मानना है कि प्रोन्नति पर आरक्षण पर अभी हाल ही में आये माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार ही कार्यवाही की जानी चाहिए ? जहां तक इस सम्बन्ध में आये संविधान संशोधन बिल का प्रश्न है तो उस सम्बन्ध में जब चर्चा होगी तो फैसला लिया जाए ?

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्य मंत्री उ0प्र0 के 10 सितम्बर जनपद आगरा में भ्रमण कार्यक्रम

Posted on 09 September 2012 by admin

मा0मुख्य मंत्री उ0प्र0 श्री अखिलेश यादव दिनांक 10 सितम्बर सोमवार को आगरा भ्रमण पर आ रहे है। मुख्य मंत्री जी प्रातः 10 बजे हैलीकाप्टर द्वारा शमशाबाद पहुंचेगे और महेश एडिविल आयल के नये संयंत्र का शुभारम्भ करेगें। तत्पश्चात फतेहपुर सीकरी के लिए प्रस्थान करेगें। लगभग दोपहर 12 बजे फतेहपुर सीकरी पहुंच कर दरगाह में चादर चढ़ायेगें। फतेहपुर सीकरी से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर आगरा आयेगें और सर्किट हाउस पर रूकेगें। अपरान्ह में 3 बजे कलाकृति के कार्यक्रम में भाग लेगें तत्पश्चात हेलीकाप्टर से सैफई के लिए प्रस्थान करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खाता न खोलने पर छात्राओं का प्रदर्षन

Posted on 09 September 2012 by admin

ठाकुरद्वारा। नगर की स्टेट बैंक षाखा में षनिवार को कन्या विद्या धन योजना की आवेदक छात्राओं के खाते न खुलने पर वे भड़क गई। उन्होंने बैंक में जमकर हंगामा किया। बैंक के गेट पर प्रदर्षन कर लोगों को बैंक के अंदर आना जाना बंद कर दिया। करीब एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने छात्राओं को समझा बुझाकर उन्हें गेट से हटवाया।
क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों की छात्राऐं षनिवार को स्टेट बैंक की षाखा में अपने खाते खुलवाने पहुंची। छात्राओं का कहना था कि कन्या विद्या धन योजना कंे तहत बैंक में खाता खुलवाने के निर्देष हैं। बैंक में षाखा प्रबंधक मौजूद नहीं थे।इस पर छात्राओं ने बैंक के अन्य अधिकारीयों से संपर्क कर खाता खोलने का अनुरोध किया। बैंक अधिकारियों ने खाते खोलने से इंकार कर दिया। इस पर छात्राओं ने बैंक के अंदर जमकर हंगामाकिया।बेरोजगारी भत्ता के आवेदन करने वाले युवक भी खाता न खुलने से
उनके प्रदर्षन में षामिल हो गए। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी उदयवीर सिहं ने छात्राओं के सामने एसडीएम से वार्ता की। एसडीएम ने बताया है कि सोमवार को क्षेत्र के खाते खोले जाएंगे। कोतवाल के आष्वासन पर छात्राएं षांत हुई। प्रदर्षन में जनता इंटर कालेज गोपीवाला धर्मवीर सिहं इंटर कालेज सुल्तानपुर दोस्त कई विद्यालयों की छात्राएं मोनिका नजमा नजराना षाहिस्ता मीनू रष्मि नीतू आदि षामिल थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ब्ंदेली को मिलेगा आठवीं सूची में स्थान.

Posted on 09 September 2012 by admin

ब्ंुादेली को मिलेगा आठवीं सूची में स्थान.
गृहमंत्री षिन्दे ने किया बंुदेलखण्ड के प्रतिनिधियों को आष्वस्त
delhi-sindeभोपाल 9 सितम्बर ,गत दिवस अखिल भारतीय बुदेलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद के ततवावधान में बंुदेलखण्ड का एक राष्ट्ीय प्रतिनिधि मण्डल, देष के ग्रामीण विकास राज्य मंत्रीश्री प्रदीप जैन आदित्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री कैलाष मड़बैया के नेतृत्व में,भारत के गृहमंत्री श्री सुषील कुमार षिन्दे से मिला और उन्हें मध्यप्रदेष  एवं उत्तर प्रदेष के सम्पूर्ण बंुुदेलखण्ड के सभी दलों के संासदों की ओर से और साहित्यकारों-पत्रकारों की ओर से हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपकर बंुदेली को संविधान की आठवीं सूची में स्थान देने की,अपनी लम्बे समय से चली आरही माॅंग को पूरा करने के लिये अनुरोध किया। ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल में मध्य देष के अनेक सांसद, कवि-लेखक एवं पत्रकार आदि सम्मिलित हुये इनमें केन्द्रीय मंत्री आदित्य और प्रसिद्ध साहित्यकार कैलाष मडबैया के अतिरिक्त वरिष्ठ पत्रकार राजीव दुबे ,डाॅ रजनीष जैन,सुधाकर मिश्र झाॅंसी,बृजेष षर्मा, अखिलेन्द्र अरजडि़या, बृजेन्द्र सिंह एवं हरिदयाल आदि प्रमुख थे। श्री जितेन्द्रसिंह बंुदेला सांसद खजुराहो म0प्र.और श्री धंष्याम अनुरागी सांसद जालौन उ.प्र. ने सभी अन्य सासदों से ज्ञापन तैयार कराने में सहयोग किया। रज्य सभा सांसद श्री सत्यब्रत चतुर्वेदी ने प्रथक पत्र देकर बंुदेली की माॅग का समर्थन किया । बंुदेलखण्ड के प्रतिलिधि मण्डल ने यह ज्ञापन लोक सभा का सत्र नहीं चल पाने के कारण भारत सरकार को सीधे सौंपा। विषिष्ट प्रतिनिधि मण्डल को भारत के गृह मंत्री श्री सुषील षिन्दे ने घ्यानपर्वक न केवल सुना वरन् बंुदेली भाषा का इतिहास भी पढ़ा और आष्वस्त किया कि बंुदेली को अपनी गरिमा अवष्य मिलेगी। भारत सरकार बंुदेलखण्ड के साथ है। सभी ने गृहमंत्री के प्रति धन्यवाद दिया और उन्हे बंुदेलखण्ड आने का न्यौता भी दिया जिसे षिन्दे जी ने स्वीकार कर लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गर्मजोशी से स्वागत किया

Posted on 09 September 2012 by admin

vice-president-hamid-ansari-in-upभारत के उप राष्ट्रपति श्री मोहम्मद हामिद अंसारी आज प्रातः लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पहुंचे। वहां पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बुके भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री श्री अभिषेक मिश्र, लखनऊ के महापौर डाॅ0 दिनेश शर्मा, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव राज्यपाल श्री जी0 पटनायक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

देश पूरी तरह से साक्षर हो जाएगा तो हम तेजी से प्रगति करेंगे

Posted on 09 September 2012 by admin

adult-education-proframme-kapil-sibbal-in-upभारत के उप राष्ट्रपति महामहिम श्री मोहम्मद हामिद अंसारी ने कहा है कि जब देश पूरी तरह से साक्षर हो जाएगा तो हम तेजी से प्रगति करेंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के समय हमारी साक्षरता दर लगभग 12 प्रतिशत थी, जबकि वर्ष 2011 में यह बढ़कर 74 प्रतिशत हो गई है। उन्हांेंने कहा कि अभी भी साक्षरता के क्षेत्र में बहुत कार्य करना बाकी है क्योंकि विश्व के सर्वाधिक निरक्षर भारत में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया के लोगों को ज्ञान बांटा, वह भी तब जब हमारी साक्षरता का प्रतिशत कम था। उन्हांेने कहा कि यदि यह प्रतिशत और बढ़ जाए तो भारत दुनिया में ज्ञान का केन्द्र बन सकता है।
adult-education-proframme-kapil-sibbal-in-up1श्री अंसारी ने कहा कि साक्षर भारत मिशन के अन्तर्गत उन लोगों को साक्षर बनाने का प्रयास किया जाता है, जिनकी उम्र 15 वर्ष से अधिक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रसार के लिए वर्ष 2009 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू किया गया है, जिसके सुखद परिणाम मिलने लगे हैं। इसके माध्यम से बच्चे स्कूलों तक पहुंच रहे हैं और उनकी शिक्षा का बन्दोबस्त हो रहा है। राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे साक्षर भारत मिशन के माध्यम से ऐसे लोगों को साक्षर बनाने तथा उनमें रोजगारपरक कौशल विकसित करने का कार्य किया जा रहा है, जो बचपन में शिक्षा से वंचित रह गए।
उप राष्ट्रपति ने यह विचार आज अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा लखनऊ के डाॅ0 राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के अम्बेडकर सभागार में आयोजित साक्षर भारत पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। ज्ञातव्य है कि प्राधिकरण द्वारा लखनऊ में 07 सितम्बर से 09 सितम्बर, 2012 तक साक्षरता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
उप राष्ट्रपति ने कहा कि भारत को साक्षर बनाने की दिशा में हम काफी दूरी तय कर चुके हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बची हुई दूरी भी हम शीघ्र पूरी कर लेंगे। उन्होंने कहा कि साक्षर भारत मिशन के अन्तर्गत 70 मिलियन लोग, जिनकी उम्र 15 वर्ष से ऊपर है, को आच्छादित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें महिलाओं, अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अल्पसंख्यक लोगों की बहुतायत है। ऐसे में इस मिशन को उन लोगों तक पहुंचाना अत्यन्त आवश्यक है, क्योंकि यदि हम इनको साक्षर बनाने में सफल हुए, तो हर क्षेत्र में देश की सफलता की गारण्टी होगी। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के 372 जिलों में साक्षर भारत मिशन चलाया जा रहा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस मिशन के अन्तर्गत दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि इसके अन्तर्गत आच्छादित लोग पढ़ने-लिखने में तो सक्षम बनें ही, साथ ही उन्हें रोजगार के अवसर भी मिलें। हमें इस मिशन के अन्तर्गत दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के तरीके भी तलाशने होंगे। हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि यह मिशन जिस मकसद से चलाया जा रहा है, वह अवश्य पूरा हो।
समारोह को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे साक्षर भारत मिशन से लोग साक्षर बनेंगे, विशेषकर महिलाओं में साक्षरता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जब घर की महिलाएं पढ़ी-लिखी होंगी, तो घर के साथ-साथ प्रदेश और देश भी साक्षर होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में साक्षरता बढ़ी है परन्तु अभी बहुत काम करना बाकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले दशक में महिला साक्षरता दर लगभग 18 प्रतिशत बढ़ी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान समाजवादी पार्टी की सरकार ने ऐसे तमाम निर्णय लिए हैं, जो साक्षरता बढ़ाने, विशेषकर महिलाओं में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए कारगर साबित होंगे। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के सम्बन्ध में लिए गए निर्णयों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कर कक्षा 11 में प्रवेश लेने पर छात्रों को निःशुल्क टैबलेट पी0सी0 तथा इण्टर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को डिग्री कक्षाओं में प्रवेश लेने पर निःशुल्क लैपटाॅप पी0सी0 उपलब्ध कराया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि कम्प्यूटरों के वितरण के माध्यम से सरकार का उद्देश्य छात्रों के साथ-साथ उनके माता-पिता और अभिभावक को इण्टरनेट से जोड़कर उनकी आय बढ़ाकर उनके जीवन में सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि केन्द्र पुरोनिधानित नेशनल आॅप्टिकल फाइबर नेटवर्क को क्रियान्वित करने की स्वीकृति प्रदेश सरकार ने दी है। अगले दो वर्षों में राज्य की सभी पंचायतों में ब्राॅडबैण्ड कनेक्टिविटी इस नेटवर्क के माध्यम से हो जाएगी, जिससे सुदूर ग्रामों में भी कम्प्यूटर इण्टरनेट का उपयोग सम्भव हो सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि साक्षर भारत मिशन महिला साक्षरता को केन्द्र में रखकर काम कर रहा है। प्रदेश सरकार कोशिश कर रही है कि 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में साक्षरता दर लगातार बढ़ती जाए। इसलिए राज्य सरकार ने गरीब परिवारों की बालिकाओं को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए कन्या विद्या धन योजना लागू की है। इस योजना से बालिकाएं उच्च शिक्षा पाने हेतु प्रोत्साहित होंगी। इसके अन्तर्गत गरीब बालिकाओं को शिक्षा लेने के लिए 30 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अल्पसंख्यक समुदाय की कक्षा 10 पास बालिकाओं को भी 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू की जाने वाली इन योजनाओं से साक्षरता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें कार्य करने के लिए दस वर्ष का समय मिला तो उत्तर प्रदेश इस दिशा में बहुत आगे जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में साक्षरता बढ़ाने तथा शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षा से सम्बन्धित अवस्थापना सुविधाओं को सुधारना होगा।
समारोह को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री कपिल सिब्बल ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश शिक्षित होगा, तो भारत में शिक्षा का प्रसार होगा। उन्होंने कहा कि आजादी के वक्त साक्षरता की दर बहुत कम थी, जो अब काफी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि पुरुष साक्षरता के मुकाबले महिला साक्षरता की दर कम है। इसलिए इस ओर ध्यान देना होगा। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पद्र्धा के लिए 100 प्रतिशत साक्षरता आवश्यक है। साक्षर भारत मिशन उन लोगों के लिए है, जो स्कूल जाने से वंचित रह गए और जो 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के हैं। शहरी और ग्रामीण साक्षरता में 16 प्रतिशत का अन्तर है, जिसे शीघ्र मिटाना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी वर्गों को मिलकर प्रयास करने होंगे और चुनौतियों का सामना करना होगा।
इस मौके पर बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस दिशा में सक्रिय प्रयास कर रही है।
समारोह के दौरान उप राष्ट्रपति श्री अंसारी ने सरगुजा, विजयनगरम, अजमेर की जिला लोक शिक्षा समितियों, पी0 यालेरु ग्राम पंचायत (आन्ध्र प्रदेश), कनौरा ग्राम पंचायत (उत्तराखण्ड), अट्टीगरी ग्राम पंचायत (कर्नाटक), घाघरा ग्राम पंचायत (छत्तीसगढ़) तथा हैदराबाद तथा रायपुर के राज्य संसाधन केन्द्रों तथा एस0एल0एम0ए0, हैदराबाद को साक्षर भारत पुरस्कार-2012 देकर सम्मानित किया। केन्द्रीय मंत्री श्री सिब्बल ने नवसाक्षर श्रीमती सोमवती मांझी (पश्चिम बंगाल) तथा श्रीमती परमेश्वरी देवी (बिहार) को साक्षर होने का मूल्यांकन प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इसके पहले उप राष्ट्रपति श्री मो0 हामिद अंसारी, मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव तथा केन्द्रीय मंत्री श्री कपिल सिब्बल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सचिव सुश्री अंशू वैश, महानिदेशक राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री जगमोहन सिंह राजू, उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा श्री सुनील कुमार तथा बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य लोग एवं विभिन्न प्रदेशों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बेरोजगारी भत्ते के वितरण की कार्यवाही का शुभारम्भ

Posted on 09 September 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री   अखिलेश यादव द्वारा कल यहाॅ काल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज के प्रांगण में 07 जनपदों लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली व कानपुर नगर के माह मई, जून एवं जुलाई, 2012 में आवेदन करने वाले लगभग 10,500 बेरोजगार आवेदकों को अगस्त माह तक देय भत्ते की धनराशि के चेक प्रदान किये जाने के साथ बेरोजगारी भत्ते के वितरण की कार्यवाही का शुभारम्भ किया जा रहा है। भविष्य में यह धनराशि निर्बाध रूप से त्रैमास की समाप्ति के उपरांत सीधे बेरोजगारों के खातों में अंतरित की जाती रहेगी।
यह जानकारी प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक श्री अनिल कुमार ने आज यहाॅ दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों को अपने जीवन-यापन कीे न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु तथा उनको अपना रोजगार पाने के लिये और बेहतर योग्यता एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने में सहायता के उद्देश्य से प्रदेश के बेरोजगार नवयुवकों को 15 मई, 2012 से बेरोजगारी भत्ता देने की योजना प्रारम्भ की गयी है। इस योजना में 25 वर्ष से 40 वर्ष तक की आयु के न्यूनतम हाईस्कूल शैक्षिक योग्यता वाले बेरोजगारों कोे 1000 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा। इस योजना में इस वित्तीय वर्ष के लिये 31 अगस्त तक रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना चाहिये। बेरोजगार व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आय 36,000 रूपये अथवा इससे कम होनी चाहिये।
श्री कुमार ने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन को पूर्णतः पारदर्शी एवं जनसामान्य के लिये अधिक से अधिक उपयोगी बनाने के लिये पूरी तरह से इण्टरनेट पर आधारित प्रणाली विकसित की गयी है, जिससे सभी आवेदकों को अपने आवेदन की स्थिति को देखने तथा भत्ते की स्वीकृति आदि के विषय में उनको तत्परता से अवगत कराये जाने तथा उनके खाते में धनराशि इलेक्ट्रानिकली अंतरित किये जाने की सुविधा प्रदान की जा रही है। यह सारी सूचनाएं उनको एस0एम0एस0 द्वारा उनके मोबाइल पर भी प्रदान किये जाने का प्राविधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवेदकों की सुविधा के लिये और आवेदन पत्रों को अधिक तेजी से निस्तारित करने के लिये बेरोजगारों के लिये आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने की व्यवस्था भी प्रारम्भ करने की कार्यवाही की जा रही है।
श्री अनिल कुमार ने बताया कि अभी तक लगभग 05 लाख बेरोजगारों ने बेरोजगारी भत्ते के लिये आवेदन किया है, जिन्हें आवश्यक जाॅच के उपरांत, नियमानुसार भत्ते की धनराशि का अंतरण सीधे उनके खाते में प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2012
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in