उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा कल यहाॅ काल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज के प्रांगण में 07 जनपदों लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली व कानपुर नगर के माह मई, जून एवं जुलाई, 2012 में आवेदन करने वाले लगभग 10,500 बेरोजगार आवेदकों को अगस्त माह तक देय भत्ते की धनराशि के चेक प्रदान किये जाने के साथ बेरोजगारी भत्ते के वितरण की कार्यवाही का शुभारम्भ किया जा रहा है। भविष्य में यह धनराशि निर्बाध रूप से त्रैमास की समाप्ति के उपरांत सीधे बेरोजगारों के खातों में अंतरित की जाती रहेगी।
यह जानकारी प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक श्री अनिल कुमार ने आज यहाॅ दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों को अपने जीवन-यापन कीे न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु तथा उनको अपना रोजगार पाने के लिये और बेहतर योग्यता एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने में सहायता के उद्देश्य से प्रदेश के बेरोजगार नवयुवकों को 15 मई, 2012 से बेरोजगारी भत्ता देने की योजना प्रारम्भ की गयी है। इस योजना में 25 वर्ष से 40 वर्ष तक की आयु के न्यूनतम हाईस्कूल शैक्षिक योग्यता वाले बेरोजगारों कोे 1000 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा। इस योजना में इस वित्तीय वर्ष के लिये 31 अगस्त तक रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना चाहिये। बेरोजगार व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आय 36,000 रूपये अथवा इससे कम होनी चाहिये।
श्री कुमार ने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन को पूर्णतः पारदर्शी एवं जनसामान्य के लिये अधिक से अधिक उपयोगी बनाने के लिये पूरी तरह से इण्टरनेट पर आधारित प्रणाली विकसित की गयी है, जिससे सभी आवेदकों को अपने आवेदन की स्थिति को देखने तथा भत्ते की स्वीकृति आदि के विषय में उनको तत्परता से अवगत कराये जाने तथा उनके खाते में धनराशि इलेक्ट्रानिकली अंतरित किये जाने की सुविधा प्रदान की जा रही है। यह सारी सूचनाएं उनको एस0एम0एस0 द्वारा उनके मोबाइल पर भी प्रदान किये जाने का प्राविधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवेदकों की सुविधा के लिये और आवेदन पत्रों को अधिक तेजी से निस्तारित करने के लिये बेरोजगारों के लिये आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने की व्यवस्था भी प्रारम्भ करने की कार्यवाही की जा रही है।
श्री अनिल कुमार ने बताया कि अभी तक लगभग 05 लाख बेरोजगारों ने बेरोजगारी भत्ते के लिये आवेदन किया है, जिन्हें आवश्यक जाॅच के उपरांत, नियमानुसार भत्ते की धनराशि का अंतरण सीधे उनके खाते में प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com