ब्ंुादेली को मिलेगा आठवीं सूची में स्थान.
गृहमंत्री षिन्दे ने किया बंुदेलखण्ड के प्रतिनिधियों को आष्वस्त
भोपाल 9 सितम्बर ,गत दिवस अखिल भारतीय बुदेलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद के ततवावधान में बंुदेलखण्ड का एक राष्ट्ीय प्रतिनिधि मण्डल, देष के ग्रामीण विकास राज्य मंत्रीश्री प्रदीप जैन आदित्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री कैलाष मड़बैया के नेतृत्व में,भारत के गृहमंत्री श्री सुषील कुमार षिन्दे से मिला और उन्हें मध्यप्रदेष एवं उत्तर प्रदेष के सम्पूर्ण बंुुदेलखण्ड के सभी दलों के संासदों की ओर से और साहित्यकारों-पत्रकारों की ओर से हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपकर बंुदेली को संविधान की आठवीं सूची में स्थान देने की,अपनी लम्बे समय से चली आरही माॅंग को पूरा करने के लिये अनुरोध किया। ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल में मध्य देष के अनेक सांसद, कवि-लेखक एवं पत्रकार आदि सम्मिलित हुये इनमें केन्द्रीय मंत्री आदित्य और प्रसिद्ध साहित्यकार कैलाष मडबैया के अतिरिक्त वरिष्ठ पत्रकार राजीव दुबे ,डाॅ रजनीष जैन,सुधाकर मिश्र झाॅंसी,बृजेष षर्मा, अखिलेन्द्र अरजडि़या, बृजेन्द्र सिंह एवं हरिदयाल आदि प्रमुख थे। श्री जितेन्द्रसिंह बंुदेला सांसद खजुराहो म0प्र.और श्री धंष्याम अनुरागी सांसद जालौन उ.प्र. ने सभी अन्य सासदों से ज्ञापन तैयार कराने में सहयोग किया। रज्य सभा सांसद श्री सत्यब्रत चतुर्वेदी ने प्रथक पत्र देकर बंुदेली की माॅग का समर्थन किया । बंुदेलखण्ड के प्रतिलिधि मण्डल ने यह ज्ञापन लोक सभा का सत्र नहीं चल पाने के कारण भारत सरकार को सीधे सौंपा। विषिष्ट प्रतिनिधि मण्डल को भारत के गृह मंत्री श्री सुषील षिन्दे ने घ्यानपर्वक न केवल सुना वरन् बंुदेली भाषा का इतिहास भी पढ़ा और आष्वस्त किया कि बंुदेली को अपनी गरिमा अवष्य मिलेगी। भारत सरकार बंुदेलखण्ड के साथ है। सभी ने गृहमंत्री के प्रति धन्यवाद दिया और उन्हे बंुदेलखण्ड आने का न्यौता भी दिया जिसे षिन्दे जी ने स्वीकार कर लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com