ठाकुरद्वारा। नगर की स्टेट बैंक षाखा में षनिवार को कन्या विद्या धन योजना की आवेदक छात्राओं के खाते न खुलने पर वे भड़क गई। उन्होंने बैंक में जमकर हंगामा किया। बैंक के गेट पर प्रदर्षन कर लोगों को बैंक के अंदर आना जाना बंद कर दिया। करीब एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने छात्राओं को समझा बुझाकर उन्हें गेट से हटवाया।
क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों की छात्राऐं षनिवार को स्टेट बैंक की षाखा में अपने खाते खुलवाने पहुंची। छात्राओं का कहना था कि कन्या विद्या धन योजना कंे तहत बैंक में खाता खुलवाने के निर्देष हैं। बैंक में षाखा प्रबंधक मौजूद नहीं थे।इस पर छात्राओं ने बैंक के अन्य अधिकारीयों से संपर्क कर खाता खोलने का अनुरोध किया। बैंक अधिकारियों ने खाते खोलने से इंकार कर दिया। इस पर छात्राओं ने बैंक के अंदर जमकर हंगामाकिया।बेरोजगारी भत्ता के आवेदन करने वाले युवक भी खाता न खुलने से
उनके प्रदर्षन में षामिल हो गए। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी उदयवीर सिहं ने छात्राओं के सामने एसडीएम से वार्ता की। एसडीएम ने बताया है कि सोमवार को क्षेत्र के खाते खोले जाएंगे। कोतवाल के आष्वासन पर छात्राएं षांत हुई। प्रदर्षन में जनता इंटर कालेज गोपीवाला धर्मवीर सिहं इंटर कालेज सुल्तानपुर दोस्त कई विद्यालयों की छात्राएं मोनिका नजमा नजराना षाहिस्ता मीनू रष्मि नीतू आदि षामिल थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com