Archive | September, 2012

भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम

Posted on 07 September 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उ0प्र0 राजनाथ सिंह 8 व 9 सितम्बर को गाजियाबाद रहेंगे। श्री सिंह 8 सितम्बर को राजनगर में  प्रातः 10 बजे आम जनता से भेंट, सायं 4 बजे पुरानी सिकरोड़ स्थित निर्माणधीन वरदान हाॅस्पिटल का निरीक्षण तथा सायं 5ः15 बजें गोविन्दपुरम, 6ः30 बजे अशोक नगर तथा 7ः40 बजे लोहियानगर में क्षेत्रवासियों से भेंट करेंगे।
श्री सिंह 9 सितम्बर को गाजियाबाद के कविनगर, राजनगर, जनकपुरी, झण्डापुर व कौशम्बी में क्षेत्रवासियों से भेंट करेंगे तथा डा0 ललित मोहन की माता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे।
—————————————————
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र कल 8 सितम्बर को पूर्व उपप्रधानमंत्री    श्री लालकृष्ण आडवाणी जी के साथ गोरखपुर पधारेंगे तथा गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में रहेंगे।
—————————————————
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई कल 8 सितम्बर को गोरखपुर मे पूर्व उपप्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी जी का स्वागत करेंगे तथा गोरखनाथ मंदिर मे आयोजित कार्यक्रम में रहेंगे।
यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शहीद रामानुज के 29वें शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित मेला एवं श्रद्धंाजलि सभा

Posted on 07 September 2012 by admin

प्रधानपुर स्थित खरिया डीह बांध पर शहीद रामानुज के 29वें शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित मेला एवं श्रद्धंाजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि शहीद कभी मरते नही है, शहीद रामानुज ने समाज, गांव, गरीबों के शोषण, अन्याय व अत्याचार के लिए संघर्ष करते हुए अपनी जो शहादत दी है इसके लिए वे सदा-सदा के लिए अमर रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस शहीद बलिदानी जनपद बलिया के लोग भाग्यशाली है। बलिया ने शहीद मंगल पाण्डेय जैसे तमाम सपूतो को पैदा किया जिन्होंने भारत माता को गुलामी की जंजीरो से मुक्त करा के हमें आजादी का तोहफा दिया। आजादी के बाद शहीद रामानुज ऐसी सख्शियत है जिन्हें शहीद का दर्जा मिला है। आज के दौर में राजनीति प्रदूषित हो रही है समय की जरूरत है शहीद रामानुज के आदर्शो पर चलने की जरूरत है क्योंकि समाज सेवा हो या राजनीति जब तक लोगांे मे त्याग समर्पण गांव एवं समाज शोषित गरीबों के लिए कुछ करने का जज्बा नही पैदा होगा गांव समाज और राष्ट्र में सुखधाम नही होगा।
उन्होंने डेटरी से प्रधानपुर व खरियाडीह तक जर्जर सड़क के पुर्ननिर्माण के लिए मुख्यमंत्री को पत्र देकर निर्माण शुरू कराने की बात कहते हुए कहा कि यदि यह शहीद रामानुज मार्ग नही बना तो इसके लिए आन्दोलनात्मक रूख अपनाया जायेंगा।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एम0एल0सी0 केदारनाथ सिंह ने कहा कि शहीद रामानुज एक सच्चे कर्मठ एवं संघर्षशील प्रतिभा के धनी समाज सेवक थे। इनके आदर्शे को आत्मसात करना ही इनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने कहा कि प्रत्येक परिवार में शहीद रामानुज जैसा जज्बाा पैदा करना होगा।
बैठक में प्रमुख रूप से फेफना विधायक उपेन्द्र तिवारी, पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह, ब्लाक प्रमुख अच्छेलाल यादव, जिला अध्यक्ष बलवन्त सिंह, पुरूषोत्तम  यादव, वीर बहादुर सिंह, सुरेश राम, श्री विलासयादव, सीयाराम यादव, अमर जीत चैहान, बालचन्द्र शर्मा, संजय यादव, पूर्व प्रमुख शिवजी तिवारी, अरविन्द सिंह रिंकू सिंह, छात्रनेता संपोष पाण्डेय, अशोक गुप्ता आदि उपस्थित रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संविदा परिचालकों को पुनः कार्य पर लिये जाने के संबंध में तत्काल आवश्यक कार्रवाई

Posted on 07 September 2012 by admin

भ्रष्टाचार एवं अनुशासनहीनता के मामलों को छोड़कर अन्य छोटे-मोटे मामलों में सेवा से हटाये गये परिवहन निगम के संविदा परिचालकों के मामलों का परीक्षण कराकर गुणावगुण के आधार पर पुनः बहाली पर विचार किया जायेगा।
प्रदेश के परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने संविदा से हटाये गये परिचालकों के मामलों की समीक्षा के उपरान्त परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक को आज इस आशय के निर्देश दिये। उन्होंने सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों से ऐसे संविदा परिचालकों को पुनः कार्य पर लिये जाने के संबंध में तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रबन्ध निदेशक को दिये। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी तरह की शिथिलता नहीं आनी चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बौद्ध परिपथ के अन्तर्गत स्थलों के पर्यटन का विकास किया जाएगा

Posted on 07 September 2012 by admin

कुशीनगर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना कर बौद्ध परिपथ के अन्तर्गत स्थलों के पर्यटन का विकास किया जाएगा। उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कराने हेतु प्रत्येक माह राज्य स्तर पर मुख्य सचिव, मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त तथा जनपद स्तर पर जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उद्योगबन्धु की बैठक पूर्ण कार्य दिवस आयोजित होगी। समस्त जनपदों में निवेश मित्र को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कराया जाएगा। उद्योगों में त्वरित विकास हेतु लागू नई औद्योगिक नीति के अन्तर्गत समस्त विभागों के शासनादेश सितम्बर माह में ही निर्गत कर दिए जाए। प्रदेश में पी0पी0पी0 के आधार पर सड़कों के निर्माण एवं अनुरक्षण की नीति बनाते हुए सड़कों के विकास हेतु शीघ्रता शीघ्र बैठक आयोजित की जाए। विकास कार्याें में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य न होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी।
मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी आज अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रदेश के विकास हेतु शासन के निर्धारित एजेण्डा-प्प् के अन्तर्गत ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, औद्योगिक विकास, आवास, लोक निर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्राॅनिक्स, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पर्यटन विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्हांेने निर्देश दिए कि आगरा में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थापित करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाए। उन्हांेने आगरा-लखनऊ के मध्य एक्सप्रेस वे का निर्माण तथा गाजियाबाद में नार्दन पेरीफेरल रोड के निर्माण हेतु विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट 24 घण्टे के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। आई0टी0 एवं आई0टी0ई0एस0 उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई आई0टी0 औद्योगिक विकास नीति एवं समेकित आई0टी0 शिक्षा नीति बनाते हुए उसका प्रभावी क्रियान्वयन कराया जाए।
श्री उस्मानी ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण मिशन के लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में विद्युत उपलब्धता में वृद्धि करने हेतु जवाहरपुर, अनपरा-‘डी’, हरदुआगंज विस्तार, पनकी तथा ओबरा-‘सी’ तापीय परियोजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु कार्याें में तेजी लायी जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार भारत सरकार के संबंधित सचिवों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर अथवा पत्राचार कर आने वाली समस्याओं का समाधान कराए। उन्हांेने विद्युत कार्याें में विलम्ब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पुनर्गठन त्वरित विद्युत विकास और सुधार कार्यक्रमों की समीक्षा सितम्बर माह के अन्त में ही की जाएगी। फीडर सेपरेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि एवं ग्रामीण फीडर अलग करते हुए मीटर लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति में सुधार लाया जाए। उन्हांेने कहा कि प्रदेश समस्त उपभोक्ताओं की मीटरिंग करायी जाए तथा विद्युत पारेषण के क्षेत्र में सब-स्टेशनों तथा लाइनों का निर्माण कर क्षमता में वृद्धि करने हेतु कार्य योजना बनाई जाए।
मुख्य सचिव ने प्रदेश में सौर ऊर्जा आधारित विद्युत उत्पादन की नीति निर्धारण करने एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु तत्काल एक प्रारूप बनाया जाए। उन्होंने कहा कि विद्युतीकरण हेतु निजी नलकूपों का लक्ष्यानुसार ऊर्जीकरण कराने हेतु कार्यांे में तेजी लायी जाए। उन्हांेने कहा कि उ0प्र0 जैव प्रौद्योगिकी नीति का निर्धारण कर इस क्षेत्र का भी विकास करने हेतु योजना यथाशीघ्र बनाई जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री माजिद अली, प्रमुख सचिव आई0टी0 श्री जीवेश नन्दन, विशेष सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन श्री भुवनेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

साक्षर भारत महोत्सव की शुरुआत

Posted on 07 September 2012 by admin

राश्ट्रीय साक्षरता मिषन प्राधिकरण, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आज एक तीन दिवसीय ;7 सितम्बर से 9 सितम्बर, 2012द्ध भव्य आयोजन, साक्षर भारत महोत्सव की षुरुआत की। महोत्सव का आरम्भ उत्तर प्रदेष के राज्यपाल महामहिम श्री बी.एल. जोषी द्वारा कृति प्रदर्षनी का उद्घाटन करके किया गया, जिसके बाद षिक्षा के महत्व पर एक पैनल चर्चा हुई। इस महोत्सव की अवधारणा देष में वयस्क षिक्षा को संवर्द्धन तथा मज़बूती प्रदान करने के उद्धेष्य से स्कूली षिक्षा तथा साक्षरता विभाग द्वारा तैयार की गई है।

up-governor-b-l-joshi1कृति प्रदर्षनीः
कृति जन षिक्षण संस्थान द्वारा लगाई गई एक प्रदर्षनी है। जन षिक्षण संस्थान निरक्षर, नये-नये साक्षर हुये तथा प्राथमिक स्तर तक षिक्षित लोगों को व्यसायिक प्रषिक्षण प्रदान करने वाला एक संस्थान है। यह प्रदर्षनी साक्षरता स्तर बढ़ाने तथा परिणामस्वरूप नये साक्षर हुये लोगों के लिये आजीविका कमाने के अवसर बढ़ाने के सरकार के प्रयासों के विशय में जागरूकता पैदा करने के उद्धेष्य को पूरा करती है। इस प्रदर्षनी में 35 स्टाॅल लगेे, जिनमें जूट षिल्प,  कालीन बुनाई, पेंटिंग, कागज़ से बने उत्पाद, आदिवासी उत्पाद, कृत्रिम आभूशण इत्यादि जैसे उत्पादों की उत्कृश्ट रेंज रखी गई थी। प्रदर्षनी में अपने स्टाॅल लगाने वाले अन्य भागीदारों में खादी तथा ग्रामोद्योग, हस्तषिल्पकार, राश्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान षामिल थे। आईसीटी आधारित साक्षरता प्रदर्षित करने के उद्धेष्य से टीसीएस तथा तारा अक्षर ने भी स्टाॅल लगाये हैं। इस प्रदर्षनी को देखने 3000 से भी अधिक लोग आये।

सम्मिलित विकास में साक्षरता की केंद्रीयता - उत्तर प्रदेष का पारिस्थितिक विष्लेशण:
महोत्सव के तहत एक पैनल चर्चा का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिश्ठित पैनल सदस्यों ने हिस्सा लिया। पैनल चर्चा की मध्यस्थता आदरणीय प्रो0 राकेष बसंत, वरिश्ठ संकाय-सदस्य, भारतीय प्रबंधन संस्थान - अहमदाबाद द्वारा की गई और इसमें श्री सौरभ जौहरी, आॅब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेषन, दिल्ली, एक वैष्विक परिपेक्ष्य प्रदान करते श्री षिगेरु आॅयागी, निदेषक तथा भारत, भूटान, माल्दीव तथा श्रीलंका के लिये यूनेस्को के प्रतिनिधि, राजेष महापात्रा, उप-कार्यकारी संपादक, हिन्दुस्तान टाइम्स, दिल्ली तथा यूनेस्को के षिक्षा विषेशज्ञ श्री वेंकटेष मालूर जैसे प्रतिश्ठित पैनल सदस्य षामिल थे। चर्चा का विशय था देष के विकास में साक्षरता का महत्व। चर्चा में इस बात पर भी प्रकाष डाला गया, कि कैसे भारत के आर्थिक विकास तथा राश्ट्रीय विकास में साक्षरता अपरिहार्य है। पैनल सदस्यों ने सरकार के एक ‘‘षिक्षित’’ राश्ट्र प्राप्त करने हेतु किये जा रहे प्रयासों को प्रभावित करने वाले घटकों का भी आलोचनात्मक विष्लेशण किया।
श्री सौरभ जौहरी, आॅब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेषन, दिल्ली, द्वारा प्रस्तुत किये गये एक षोध-पत्र में ‘‘साक्षरता की विशमता, जिसके चलते सामाजिक अवरोध उत्पन्न होते हैं’’ का उल्लेख किया गया। इनके विष्लेशण के अनुसार ‘‘जीवन पर्यंत अध्ययन’’ इस विशमता को दूर करने का एकमात्र उपाय है। श्री षिगेरु आॅयागी, निदेषक तथा यूनेस्को प्रतिनिधि, ने कहा, ‘‘साक्षरता षिक्षा का मामला नहीं है, यह समाज के लिये एक सामाजिक मुद्दा तथा सामाजिक दायित्व है।‘‘  यूनेस्को के षिक्षा विषेशज्ञ श्री वेंकटेष मालूर ने अनुरोध किया कि निरक्षरता मिटाने हेतु तैयार किये गये सभी कार्यक्रमों को एक साक्षर समाज का सृजन करने के लिये बृहत् प्रयास करने चाहियें।  राजेष महापात्रा, उप-कार्यकारी संपादक, हिन्दुस्तान टाइम्स, दिल्ली ने जागरूकता, समर्थन तथा सक्रियता जैसे उपकरणों को प्रयोग करके सम्मिलित विकास हेतु साक्षरता के प्रसार में मीडिया की भूमिका के विशय में बात की। पहले दिन की चर्चाओं ने षिक्षा के महत्व को खासा बल प्रदान किया।
कलासंगम:
कलासंगम ;सांस्कृतिक विविधता में एकता के लिये साक्षरताद्ध के साथ महोत्सव का पहला दिन सम्पन्न हुआ। कलासंगम का उद्घाटन श्री सत्नाम सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेषक, पाॅवर फाइनेंस काॅर्पोरेषन द्वारा किया गया। इस विषिश्ट कार्यक्रम में 6 राज्यों - उत्तर प्रदेष, हरियाणा, उत्तराखण्ड, झारखण्ड तथा बिहार - ने हिस्सा लिया और अपने-अपने राज्य के गीत तथा नृत्यों का प्रदर्षन किया। इस कोरियोग्राफ़ किये गये षो का विशय एक ही था - साक्षरता और इसे कार्यक्रम के सभी स्वयंसेवकों तथा लाभग्राहियों को अभिप्रेरित करने तथा सुग्राही बनाने के उद्धेष्य से तैयार किया गया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बसपा सांसद ने शर्मसार की सदन की गरिमा-मनोज अग्रवाल

Posted on 06 September 2012 by admin

उ.प्र. उद्योग व्यापार संगठन ने मायावती व बसपा सांसद का पुतला फूंककर जताया विरोध।

dsc_0016 लखनऊ पदोन्नति में आरक्षण व पांच सितंबर को उच्च सदन में सपा के प्रतिनिधि सदस्य व पार्टी के राष्टï्रीय महासचिव तथा उ.प्र्र. उद्योग व्यापार संगठन के मुख्य संरक्षक नरेश अग्रवाल से बसपा सदस्य अवतार सिंह द्वारा किये गये असंसदीय व अशोभनीय व्यवहार के विरोध में आज हजरतगंज चौराहे पर उ.प्र्र. उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल व सतनाम सिंह सेठी की संयुक्त अगुवाई में व्यापारियों ने मायावती व बसपा सांसद अवतार सिंह का पुतला फंूककर विरोध प्रदर्शन किया। इस क्रम में आज व्यापारी संगठन के सभी जिला इकाईयों द्वारा सभी मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
लखनऊ इकाई द्वारा किये गये इस विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस द्वारा थोपी गई प्रमोशन में आरक्षण की नीति बिलकुल ही अप्रासंगिक है और प्रदेश का पूरा व्यापारी वर्ग इसके विरोध में सपा के साथ कंधे से कंध मिलाकर खड़ा है। उन्होंने विरोध प्रदर्शन में शामिल व्यापारियों से कहा कि किसी भी पार्टी के सदस्य को सदन में देश-काल-समाज से जुड़े किसी भी विषय या मुद्दे पर चर्चा करने का पूरा अधिकार है। लेकिन इस बार बसपा सांसद ने अपने असंसदीय व्यवहार से तो उच्च सदन की गरिमा को ही तार-तार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके व्यापारी संगठन के मुख्य संरक्षक के साथ सदन में बसपा सांसद द्वारा किये गये अमर्यादित व्यवहार को वो लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। बल्कि इसके विरोध में प्रदेश का पूरा व्यापारी समुदाय सदन से लेकर सडक़ तक संघर्ष करेगा। गौरतलब है कि पांच सितंबर दिन बुधवार को राज्य सभा में प्रमोशन में आरक्षण बिल पर बहस ेके दौरान बसपा सांसद अवतार सिंह ने सपा का प्रतिनिधित्व कर रहे नरेश अग्रवाल के साथ धक्का-मुक्की कर सदन की मर्यादा को भंग करने के  साथ-साथ श्री अग्रवाल के भी लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया।
dsc_0025 वहीं बसपा सांसद द्वारा किये गये इस अनैतिक व्यवहार की सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कड़ी भत्र्सना की और कांग्रेस द्वारा लाये गये प्रोन्नति में आरक्षण बिल को पूरी तरह अवैधानिक करार दिया। पार्टी के राष्टï्रीय महासचिव व उ.प्र्र. उद्योग व्यापार संगठन के मुख्य संरक्षक श्री अग्रवाल ने इसे भाजपा, बसपा व कांग्रेस की सोची-समझी साजिश बताया और कहा कि इस निर्णय से समाज में केवल असंतोष ही फैलेगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता कांग्रेस व उसका समर्थन कर रही अन्य पार्टियों को हाशिये पर लाकर सपा को केन्द्रीय नेतृत्व सौंपकर उन्हें करारा जवाब देगी।
पुतला दहन प्रदर्शन में व्यापारी संगठन के सदस्य व पदाधिकारीगण अपने-अपने हाथों में विरोधस्वरूप तख्तियां लिए हुए थे जिस पर बीएसपी शर्म करो, मायावती होश में आओ, लोकतंत्र की हत्या बंद करो, सपा जिंदाबाद और उ.प्र्र. उद्योग व्यापार संगठन जिंदाबाद आदि नारे लिखे हुए थे।
पुतला दहन प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, प्रदेश सतनाम सिंह सेठी, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, रजिया नवाज, विजय सिंह बिन्नू, प्रदेश महामंत्री बृजेश शुक्ला, पंकज अग्रवाल, वरिष्ठï व्यापारी नेता इ०श्रीप्रकाश वर्मा व अतुल जैन, डा. प्रदीप पांडेय, अनिल कपूर, जिलाधयक्ष अजीत अग्रवाल, जिला महामंत्री पंकज साहू, नगर अध्यक्ष सर्वेश गोयल, पूर्वी विधानसभाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष अमजीत श्रीवास्तव, मलिहाबाद विधानसभाध्यक्ष आशीष गुप्ता, उमाकांत गुप्ता,सौरभ सैनी, पुष्पपाल सिंह, देशराज यादव, शोएब खान समेत बड़ी तादाद में लखनऊ व आसपास के व्यापारीगण शामिल हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

असंवैधानिक बिल का समाजवादी पार्टी पुरजोर तरीके से विरोधी करेगी

Posted on 06 September 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं सदस्य विधान परिषद श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि केन्द्र में कांग्रेस ने 5 लाख करोड़ और पिछली बसपा सरकार ने राज्य में 3 लाख करोड़ की लूट की। दोनों ने अपने भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने के लिए प्रोन्नति में आरक्षण लागू करनेवाला संविधान संशोधन संसद में पेश किया है। यह अनुचित और सामाजिक न्याय के सिद्धांत के विपरीत है। इस असंवैधानिक बिल का समाजवादी पार्टी पुरजोर तरीके से विरोधी करेगी।
rajendra-chaudhary-spश्री चैधरी आज यहां विधान भवन के सामने धरना स्थल पर सर्वजन हिताय संरक्षण समिति द्वारा विरोध प्रदर्शन के लिए आयोजित राज्य कर्मचारियों की विशाल सभा को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा प्रोन्नति में आरक्षण से सामाजिक विषमता और असंतोष बढ़ेगा। इससे पिछड़े व सामान्य वर्ग के कर्मचारियों का मनोबल गिरेगा और वे संविधान प्रदत्त समानता के अधिकार से वंचित हो जाएगें। सरकारी सेवाओं में ज्येष्ठता और श्रेष्ठता को दरकिनार करने से गम्भीर परिणाम होगें। प्रशासन तंत्र और सामाजिक सौहार्द इससे नष्ट हो जाएगा।
श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि प्रदेश की पिछली बसपा सरकार में लोकतंत्र बंधक बना हुआ था। किसी की आवाज नहीं सुनी जाती थी। समाजवादी पार्टी ने पूरे पांच साल कुशासन के खिलाफ संघर्ष किया। हम विचारधारा से बंधे हैं इसलिए अन्याय और शोषण की खिलाफत के लिए प्रतिबद्ध हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार सत्ता के विकेन्द्रीकरण, सामाजिक न्याय, संविधान प्रदत्त अधिकारों की सुरक्षा और विकास के लिए संकल्पित है। श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव हर हाल में लोकतंात्रिक मूल्यों की बहाली और जनाकांक्षाओं की पूर्ति करने में पीछे नहीं रहेगें।
श्री चैधरी ने कहा बसपा सरकार से हमें तमाम समस्याओं के साथ बदहाल प्रशासनिक मशीनरी मिली है। समाजवादी पार्टी की सरकार को अभी छह महीने हुए हैं फिर भी उसने लोकतंत्र की बहाली के साथ जनता  को राहत देनेवाले तमाम कदम उठाए हैं। गरीब, गांव और दलित-पिछड़े सभी उसके विकास के एजेण्डा में है।
श्री चैधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी दलित विरोधी नहीं है। बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री ने कभी दलितों की पीडा नहीं सुनी। लूट और बलात्कार में बसपा के मंत्री/विधायक शामिल थे। गांव के दलितों की उन्हें चिन्ता नहीं। वह आज भी विषमता का शिकार है। श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने पिछले कार्यकाल में विधान सभा के मुख्य मार्ग का नाम डा0 अम्बेडकर के नाम पर रखा था। उन्होने व्यंग्य में कहा कि बाबा साहब का नाम लेकर तो सुश्री मायावती ने उनसे बड़ी अपनी मूर्तियां अपने जिन्दा रहते लगवा दी। श्री राजेन्द्र चैधरी ने चेतावनी दी कि प्रोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था से प्रशासनतंत्र का मनोबल गिरेगा, इससे सरकारी कामकाज प्रभावित होगा तथा सामाजिक सौहार्द पर चोट लगेगी। यह संविधान विरोधी काम हम नहीं होने देगें। समाजवादी पार्टी जनता के साथ है।
मंच से राष्ट्रीय संयोजक श्री शैलेन्द्र दुबे ने घोषित किया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 रामागोपाल यादव ने सर्वजन हिताय संरक्षण समिति को अपना समर्थन दिया है। उन्होने कहा श्री मुलायम सिंह यादव ने प्रोन्नति में आरक्षण से अपनी असहमति चुनाव घोषणा पत्र में भी व्यक्त की थी और युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने भी इसे माना हैं। उन्होने 18 लाख कर्मचारियेां की ओर से श्री यादव के प्रति आभार व्यक्त किया।
इससे पूर्व श्री राजेन्द्र चैधरी ने आदर्श ग्राम प्रधान एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के धरना स्थल पर अपने संबोधन में कहा कि पिछले पांच साल जनता अपमानित हुई और लूट का बोलबाला रहा। बसपा राज में धरना-प्रदर्शन पर रोक थी। किसी की यहां विधान भवन के सामने  आने की हिम्मत नहीं होती थी। श्री अखिलेश यादव ने विधान भवन के सामने फिर विरोध प्रदर्शन का अधिकार दिया। उन्होने लोकतंत्र को फिर से बहाल किया।
उन्होने कहा कि सरकार जनता की है। गांव प्रधानों की समस्याओं से हमारी सहानुभूति है। जो काम अधूरे हैं, उन्हें पूरा करेगें। सबको सम्मान और अधिकार मिले इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। गांव के विकास में ग्राम प्रधानों की भूमिका महत्वपूर्ण है और रहेगी। उनकी मांगों पर मुख्यमंत्री जी द्वारा विचार किए जाने का उन्होने आश्वासन दिया।
आदर्श ग्राम प्रधान एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ने श्री चैधरी को 17 सूत्री ज्ञापन दिया और श्री चैधरी के आश्वासन पर दारूलशफा में चल रहा धरना समाप्त कर दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गोमती रीवर फ्रंट परियोजना के विकास हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट यथाशीघ्र तैयार करें-मुख्य सचिव

Posted on 06 September 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हैं कि गोमती रीवर फ्रंट परियोजना के विकास हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट यथाशीघ्र तैयार कर सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि परियोजना के अन्तर्गत कुढिया घाट सेक्शन, पक्का पुल से डालीगंज पुल सेक्शन, डालीगंज पुल से हनुमान सेतु, हनुमान सेतु से निशातगंज पुल, निशातगंज पुल से गोमती बैराज आदि स्थलों को विकसित करने हेतु जनसाधारण से भी आमंत्रित सुझावों को समावेश कर लिया जाए। गोमती रीवर फ्रंट परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतीकरण भी कराया जाए।
मुख्य सचिव सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में गोमती रीवर फ्रंट परियोजना की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हाइड्रोलाॅजिकल स्टडी का कार्य शीघ्रताशीघ्र पूर्ण कराया जाये तथा सम्पूर्ण परियोजना के उभय तटों का कान्सेप्चुअल प्लान भी तैयार करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि मनोरंजनात्मक क्षेत्र, विकास हेतु उपलब्ध खुली भूमि का उपयोग कर जनोपयोगी बनाया जाए।
श्री उस्मानी ने परियोजना के क्रियान्वयन हेतु लखनऊ विकास प्राधिकरण को नोडल एजेन्सी नामित करते हुए कहा कि परियोजना के कार्याें में तेजी लाकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि गोमती तटों के विकास हेतु पूर्व में आवंटित नगर विकास अथवा अन्य विभाग को आवंटित धनराशि से कराये जाने वाले कार्याें को इस परियोजना में समाविष्ट करने हेतु आवश्यक अनुमोदन तत्काल करा लिया जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि परियोजना के अन्तर्गत जनसुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए साइकिल ट्रैक एवं पर्यटन स्थल आदि बनाए जायें, ताकि अधिकाधिक लोग आकर्षित होकर लखनऊ शहर की सुन्दरता से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के दृष्टिकोण से भी घाटों का सुन्दरीकरण एवं विकास कराया जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव आवास श्री शम्भू नाथ शुक्ला, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण श्री रजनीश दुबे, मण्डलायुक्त लखनऊ श्री संजीव मित्तल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

देश में गंगा को निर्मल व अविरल गंगा बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है

Posted on 06 September 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन की पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता  में कहा कि देश में गंगा को निर्मल व अविरल गंगा बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गंगा को स्वच्छ निर्मल व अविरल गंगा बनाये जाने के लिए चलाये जाने वाले इस अभियान को भारतीय जनता पार्टी अपना पूर्ण समर्थन देगी। पार्टी की वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा श्री भारती के नेतृत्व में गंगा समग्र यात्रा 21 सितम्बर से गंगा सागर से प्रारम्भ होकर 28 अक्टूबर को गंगोत्री मे समाप्त होगी। यह यात्रा उ0 प्र0 में 9 अक्टूबर को प्रवेश करेगी तथा 22 अक्टूबर तक राज्य के विभिन्न जिलो, गंगा के तटो से गुजरेगी । गंगा समग्र यात्रा के लिए उ0प्र0 में पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवप्रताप शुक्ला को प्रभारी तथा विन्ध्यवासिनी कुमार को संयोजक बनाया गया है। गंगा को अविरल व निर्मल बनाये जाने के लिए पूरे देश में 2 दिसम्बर को मानव श्रंखला बनाकर जनजागरण का अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान को लेकर आम जन का समर्थन हासिल करने के लिए जगह जगह पर गोष्ठियां भी आयोजित की जायेगी। गंगा को अविरल और निर्मल बनाये जाने के लिए वरिष्ठ नेता उमा श्री भारती जी महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी व लोकसभा के अध्यक्ष मीरा कुमार सहित संसद के दोनों सदनों के सांसदो को पवित्र गंगोत्री से लाया गया गंगा जल भेट कर गंगा को बचाने के लिए चलाये जा रहे आंदोलन के लिए समर्थन मांगा। केन्द्र सरकार की नीतियों की वजह से गंगा जैसी नदी विलुप्त होती जा रही है जबकि हमारे देश में ऐसी धरोहर नही है। सरकार की उदाशीनता रही है कि नाले का पानी गंगा मे जा रहा है। गंगा समग्र का अभियान राजनीति से ऊपर उठकर चलाया जायेगा जो समर्थन देगा उसका हम समर्थन लेंगे। गंगा समग्र यात्रा बंगाल से शुरू होकर बिहार, उ0प्र0 होते हुए गंगोत्री तक जायेगी यह यात्रा गंगा को बचाने के लिए जन-जन का आंदोलन बनाने का काम करेंगी। गंगा को निर्मल व अविरल बनाये जाने के लिए गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी ही नही बल्कि राष्ट्रीय धरोहर घोषित किये जाने कि हम मांग करते है क्योकि राष्ट्रीय धरोहर घोषित हो जाने पर गंगा नदी को नुकसान पहुचाने वालो के लिए कड़े दण्डात्मक प्रवधान होगें। हम गंगा को विलुप्त होते नही देख सकते । गंगा की हर धारा को निर्मल व अविरल बनाना ही हमारा लक्ष्य है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विद्युत दरों में वृद्वि करके लोगों पर महँगाई का अतिरिक्त बोझ

Posted on 06 September 2012 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव व प्रवक्ता अनिल दुबे ने प्रदेश सरकार द्वारा बिजली दरों में की जा रही भारी बढ़ोत्तरी को उत्तर प्रदेश की जनता द्वारा सपा को दिये गये जनादेश का अपमान करार देते हुए कहा है कि प्रदेश में व्याप्त विद्युत संकट को दूर करने के बजाय सरकार विद्युत दरों में वृद्वि करके लोगों पर महँगाई का अतिरिक्त बोझ डाल रही है।
आज लखनऊ में जारी अपने बयान में श्री दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने पिछली बसपा सरकार के भ्रष्ट कारनामों से त्रस्त होकर प्रदेश की जनता ने जिस अरमान के साथ प्रदेश सरकार को सत्ता सौपी है, यह सरकार जनता के विश्वास पर खरी नहीं उतर रही है और प्रदेश की जनता पानी, बिजली और महँगाई की मार से त्रस्त होकर संघर्षरत है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण प्रदेश के आधारभूत ढँाचें के विकास को क्षति हो रही है। राज्य में आवश्यक सेवायें व वस्तुयें मंहगी हो रही है जबकि सरकार अनुपयोगी खर्च का भार जनता के कन्धोें पर डाल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के ताजा फैसलों से प्रदेश के अवाम को जो पहले से ही महंगाई ओर समस्याओं की मार से त्रस्त है उनका जीवन और कठिन हो जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2012
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in