भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन की पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता में कहा कि देश में गंगा को निर्मल व अविरल गंगा बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गंगा को स्वच्छ निर्मल व अविरल गंगा बनाये जाने के लिए चलाये जाने वाले इस अभियान को भारतीय जनता पार्टी अपना पूर्ण समर्थन देगी। पार्टी की वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा श्री भारती के नेतृत्व में गंगा समग्र यात्रा 21 सितम्बर से गंगा सागर से प्रारम्भ होकर 28 अक्टूबर को गंगोत्री मे समाप्त होगी। यह यात्रा उ0 प्र0 में 9 अक्टूबर को प्रवेश करेगी तथा 22 अक्टूबर तक राज्य के विभिन्न जिलो, गंगा के तटो से गुजरेगी । गंगा समग्र यात्रा के लिए उ0प्र0 में पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवप्रताप शुक्ला को प्रभारी तथा विन्ध्यवासिनी कुमार को संयोजक बनाया गया है। गंगा को अविरल व निर्मल बनाये जाने के लिए पूरे देश में 2 दिसम्बर को मानव श्रंखला बनाकर जनजागरण का अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान को लेकर आम जन का समर्थन हासिल करने के लिए जगह जगह पर गोष्ठियां भी आयोजित की जायेगी। गंगा को अविरल और निर्मल बनाये जाने के लिए वरिष्ठ नेता उमा श्री भारती जी महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी व लोकसभा के अध्यक्ष मीरा कुमार सहित संसद के दोनों सदनों के सांसदो को पवित्र गंगोत्री से लाया गया गंगा जल भेट कर गंगा को बचाने के लिए चलाये जा रहे आंदोलन के लिए समर्थन मांगा। केन्द्र सरकार की नीतियों की वजह से गंगा जैसी नदी विलुप्त होती जा रही है जबकि हमारे देश में ऐसी धरोहर नही है। सरकार की उदाशीनता रही है कि नाले का पानी गंगा मे जा रहा है। गंगा समग्र का अभियान राजनीति से ऊपर उठकर चलाया जायेगा जो समर्थन देगा उसका हम समर्थन लेंगे। गंगा समग्र यात्रा बंगाल से शुरू होकर बिहार, उ0प्र0 होते हुए गंगोत्री तक जायेगी यह यात्रा गंगा को बचाने के लिए जन-जन का आंदोलन बनाने का काम करेंगी। गंगा को निर्मल व अविरल बनाये जाने के लिए गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी ही नही बल्कि राष्ट्रीय धरोहर घोषित किये जाने कि हम मांग करते है क्योकि राष्ट्रीय धरोहर घोषित हो जाने पर गंगा नदी को नुकसान पहुचाने वालो के लिए कड़े दण्डात्मक प्रवधान होगें। हम गंगा को विलुप्त होते नही देख सकते । गंगा की हर धारा को निर्मल व अविरल बनाना ही हमारा लक्ष्य है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com