Archive | September, 2012

सूर्या कमान द्वारा शुरू किया गया सेवा निवृत वर्ष अभियान

Posted on 18 September 2012 by admin

मध्य कमान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

blood-donation सूर्या कमान स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष पर इस वर्ष भूतपूर्व सैनिकों के लिए एक अनुक्रम प्रारम्भ कर रही है। इस उपलक्ष पर ले0 जनरल अनील चैत, अति विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल आफिसर कमांडिक इन चीफ, मध्य कमान ने 18 सितम्बर 2012 को सूर्या हाल प्रांगण लखनऊ में एक भूतपूर्व सैनिक रैली पद उदघाटन किया इस  अवसर पर सेना कमाण्डर ने उ0प्र0, उत्तराखण्ड, बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ के भौगोलिक क्षेत्र मध्य कमान के लगभग 6 लाख भूतपूर्व सैनिकों और मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, के कुछ जिलों के लगभग 3 लाख भूतपूर्व सैनिकों जो कुल मिलाकर 50 प्रतिशत सेना निवृत्त मध्य कमान में रहतें है के लिए कल्याणकारी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की। उ0प्र0 के सिर्फ दो भागों पूर्वी और पश्चिमी 1,57,608 भूतपूर्व सैनिकों का घर है जो कि अपने आप भारत में भूतपूर्व सैनिकों का एक बहुत बड़ा केन्द्र बिन्दु बनाता है। यहा पर 2000 वीर नारी और 1 लाख विधवा से अधिक कमान के जिम्मेवारी में है।
सेना कमान्डर ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों से सम्बन्धित सभी समस्याओं के लिऐ एक तीन स्तरीय मार्गदर्शी परियोजना शंुरू किया गया है ंप्राप्त किये गये अनुभवों को मद्धेनजर रखते हुए मध्य कमान के अन्य भागों में भी इस परियोजना को दोहराया जायेगा।
इसके प्रथम भाग में सेना के दल गावों मे भ्रमण करेंगें और भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा उठायी जा रही सभी समस्याओं का प्राथमिक आकड़े इकट्ठा करेंगें। द्वितीय भाग तीसरे हफ्ते के अन्त में सम्पूर्ण संकलन किए गये आकड़ो का जांच करेंगें। और शिकायतों के अनुसार अलग-अलग गहन विश्लेषण करेंगें। इस प्रणाली के अन्तिम और वास्तविक चरण एक माह मे समस्या का समाधान किया जायेगा। आवेदक या भूतपूर्व सैनिक और जो शााखा, पेंशन, विभाग/पेंशन वितरण बैंक एक सार्वजनिक मंच पर एक दूसरे के सम्मुख लाये जायेगें ताकि भूतपूर्व ैिनिकों के चार मूलभूत क्षेत्रों जैसे, अधिकार स्वास्थ, पुनः रोजगार के लिये कार्य कुशलता, और सिविल समाज में पुनः एकीकृत होना, पर आधारित है।
सेवा कर रहे जवानों के अच्छे जीवन और एक सुरक्षित भविष्य और सैनिकों जिन्होने अपना कल हमारे आज के सुरक्षित जीवन के लिये दिया है, मध्य कमान मे एक दर्जन स्थानों पर आज एक विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ और जवान सेवा कर रहें अधिकारियों और सैनिकों ने आगरा में स्वैछिक रक्त दान किया। आज सैनिकों ने संेवा निवृतों को स्वस्थ और मजबूत रखने के लिए अपना रक्त दिया।
इस कार्यक्रम को भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों के एक दूसरे के पारस्परिक मेल-मिलाप के साथ समापन किया जिन्होंने मध्य कमान के द्वारा सेवा निवृतों के परेशानियों को हल करने मे किये जा रहे कोशिशों की प्रशंसा की । इस अवसर पर एक स्वर्ण जयंती प्रतीक और ‘‘हमारे हाथ आपके साथ’’ चिन्हित, सेवा निवृत वर्ष ध्वज का अनावरण किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तहसील दिवस किरावली में जिलाधिकारी ने जनसमस्यंाए सुनी

Posted on 18 September 2012 by admin

जन शिकायतों का निर्धारित अवधि में गुणवत्तापरक निस्तारण करें
झोलाछाप डाक्टरों के विरूद्ध अभियान चलाने के निर्देश
भूमि विवाद के प्रकरणों मे राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें मौके पर जाये

जिलाधिकारी अजय चैहान ने आज किरावली में आयोजित तहसील दिवस में जन शिकायतों और जन समस्याओं की सुनवाई की और अधिकारियों को एक सप्ताह में शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निस्तारण का विवरण भी वेबसाइट पर उपलोड़ करे तथा शिकायत कर्ता को भी अवगत करायें। उन्होंने सचेत किया कि तहसील दिवस में एक से अधिक बार प्राप्त शिकायतों को प्रथक से अंकित कर प्रभावी कार्यवाही करें। चकरोड तथा ग्राम सभा की परिसम्पत्तियों पर अवैध कब्जें की शिकायतों तथा पैमाइश आदि के आवेदन पत्रों पर राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम मौक पर जाकर तत्परता से निस्तारण करें।
तहसील किरावली मे आज 145 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 52 राजस्व, 20 विकास विभाग, 25 पुलिस, स्वास्थय-8, समाज कल्याण 10 तथा शेष अन्य विभागों से सम्बन्धि थी। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के बारे प्राप्त शिकायतों पर जिलाधिकारी से संज्ञान लेते हुए अधिकारी अभियन्ता जल निगम को सचेत किया कि प्राप्त शिकायतों को मौके पर जाकर देखें और तत्परता से निदान भी कराये। ग्राम अरदाया मे जल निकासी के प्रकरण पर लो0नि0वि0 तुरन्त को मौके पर जाकर निरीक्षण कर आज सायं तक ही अवगत आदि प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। सिकरौदा आदि ग्रामों मे सिंचाई विभाग द्वारा आब पासी के आवेदन पत्रों पर सिंचाई तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को जांच कर एक सप्ताह में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये।
ग्राम कराहरा मे सहकारी समिति द्वारा उर्वरक आदि वितरित न किये जाने की शिकायत पर सहायक निबन्धक को अभिलेखों का परीक्षण कर शिकायत कर्ताओं का पक्ष सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये
उन्होंने अछनेरा भरतपुर मार्ग पर अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देश दिये कि लो0नि0वि0,नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, पुलिस की संयुक्त टीम 22 सितम्बर को अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाये।
तहसील दिवस मे विद्युत ,मध्यान्ह भोजन आदि के बारे मे शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) प्रभांशु श्रीवास्तव पुलिस अधिक्षक अशफाक अहमद, उप जिलाधिकारी एम0पी0 सिंह एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थिति थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनता और व्यापारियों को मूल्यवृद्धि और एफडीआई पर धोखा दे रही है यूपीए सरकार

Posted on 18 September 2012 by admin

pradershanसर्व समाज व्यापार मंडल लखनऊ के जिला अध्यक्ष अकरम अहमद खान ने आज सैकड़ों व्यापारियों भाइयों के साथ इंदिरा नगर के मुंशी पुलिया चैराहे पर केंद्र सरकार का पुतला फूँका, जिला अध्यक्ष अकरम अहमद खान ने यूपीए सरकार की घोर निन्दा करते हुए कहा कि अपने देश के छोटे छोटे व्यापारियों का हक छीनकर विदेशी निवेश एफडीआई को भारत में लाने के प्रस्ताव का उत्तर प्रदेश सर्व समाज व्यापार मंडल पुरजोर विरोध करता है। यूपीए सरकार मंहगाई, आतंकवाद व भ्रष्टाचार से पहले से ही जूझ रही थी और अब कोयला आवंटन, मूल्यवृद्धि तथा एफडीआई के मुद्दे पर मनमोहन सरकार चैतरफा घिर गई है। सरकार ने पहले डीजल और रसोई गैस के मुद्दें पर जनता के साथ धोखा किया फिर एफडीआई को मंजूरी देकर भारत के व्यापार को बर्बाद करने के लिए अपनी संतुष्टी दे दी।
जिला अध्यक्ष अकरम अहमद खान  ने कहा कि विदेशी वाल मार्ट, टेस्को, कैरिफोन, मैट्रो जैसी कम्पनियां जहां भी जाती है वहां खुदरा व्यापार को हड़प कर जाती हैं। छोटे छोटे दुकानदार जो गांवों, कस्बो, शहरों में आम जरूरतों का सामान जनता को उपलब्ध कराते हैं एफडीआई के आने पर छोटे-छोटे व्यापारियों के व्यापार खत्म हो जायेंगे क्योंकि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश संकट से गुजरा रहा है विदेशी कम्पनियों को भारत में लाकर भारत के व्यापार को पुंज करने की कोशिश की जा रही है।
जिला अध्यक्ष अकरम अहमद खान ने कहा की अगर केंद्र सरकार अगर  व्यापारियों का हक छीनकर विदेशी निवेश एफडीआई को भारत में लाने पर अड़ी रही तो आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी हार का मुंह देखना पड़ेगा,  सर्व समाज व्यापार मंडल प्रदेश में  भर में घूम घूम कर जनता और व्यापारी भाइयों को यह बताने का काम करेगा की किस तरह कांग्रेस नीत यू. पी. ए. सरकार  मूल्यवृद्धि तथा एफडीआई के नाम पर खुदरा व्यापार और व्यापारियों को खत्म करना चाहती है द्य

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ में यूवा जनता दल यूनाईटेड के कार्यकर्ता प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की अर्थी निकल कर दहन करते हुए बिरोध प्रदर्शन करेंगे

Posted on 18 September 2012 by admin

यूवा जनता दल यूनाईटेड   के प्रदेश महासचिव अभिषेक पटेल ने प्रेस को जरी एक वयान में बताया की  यूवा जनता दल यूनाईटेड  के कार्यकर्ता मूल्य बृद्धि और ऍफ़  डी आई  के विरोध में २० सितेम्बर को पुरे प्रदेश में बिरोध प्रदर्सन करेंगे और बाजार को बंद कराएँगे !

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी की प्रेस कान्फ्रेन्स के मुख्य बिन्दु

Posted on 18 September 2012 by admin

rajendra-chaudhary1.    केन्द्र की यूपीए सरकार की जन विरोधी आर्थिक नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी 20 सितम्बर,2012 बंद की घोषणा करती है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने प्रदेश के जनपदो में इस दिन बन्द कराने के निर्देश जिला/महानगर अध्यक्षों, महासचिवो को दिया है।
2.    केन्द्र सरकार ने डीजल के दामो में वृद्धि और रसोई गैस की सीमित आपूर्ति का निर्णय लेकर आम जनता के साथ क्रूर मजाक किया है। इससे खाद्य पदार्थ मंहगे हो जाएगें। परिवहन भाड़ा बढ़ेगा। गृहस्थी की गाड़ी चरमरा जाएगी। आम आदमी का जीना दूभर हो जाएगा।
3.    केन्द्र सरकार ने मल्टी ब्रांड रिटेल में 51 प्रतिशत नागरिक उड्डयन क्षेत्र में 49 फीसदी, ब्राडकास्टिंग क्षेत्र में 74 फीसदी किन्तु टीवी चैनल और एफएम रेडियो में 26 फीसदी और सिंगल ब्रांड रिटेल में 100 फीसदी एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) को मंजूरी देकर भारतीय अर्थव्यवस्था को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के हाथो बंधक बनाने का काम किया है।
4.    कांग्रेस को गरीबों की नहीं पूंजीघरानों के घाटे की चिन्ता ज्यादा सताती है। तेल कम्पनियों की मांग पर कई बार पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए, डीजल के दामो में अचानक 5 रूपए वृद्धि कर दी गई। घर की आवश्यक ईंधन गैस के वर्तमान दर पर अब सिर्फ 6 सिलेडंर मिलेगें बाकी बढ़े दाम पर मिलेगें।
5.    मल्टीब्रांड रिटेल में 51 फीसदी विदेशी निवेश की मंजूरी से देश के 27 करोड़ लोग प्रभावित होगें। सीधे तौर पर पांच करोड़ रिटेल कारोबारी और रोजगार से जुड़े 22 करोड़ लोगों पर इसका कुप्रभाव पड़ेगा। उनकी रोजी रोटी छिनेगी। एफडीआई से देश के करोड़ो खुदरा व्यापारी, किसान एवं गरीब जनता तबाह हो जाएगी।
6.    केन्द्र सरकार के उक्त निर्णय से जरूरत के सामान की सप्लाई पर विदेशी कम्पनियों का अधिकार होगा। देशी कम्पनियां उनका मुकाबला नहीं कर पाएगी। खुदरा व्यापार के लिए वालमार्ट ने अपने पक्ष में नीति के लिए लाबिंग पर ही 650 करोड़ रूपए खर्च किए है।
7.    भारत में खुदरा कारोबार का 90 फीसदी से ज्यादा असंगठित क्षेत्र में है। करोड़ों लोगों की आजीविका इस पर निर्भर है।  वालमार्ट, कैरफोर, टेस्को की दुकानें खुलने से अगर किसानों को उपज का बेहतर दाम मिल पाता तो इन कम्पनियों के अपने देश में अरबो डालर की सब्सिडी किसानो को क्यों देनी पड़ती है? अमेरिकी सरकार यूएस फार्म बिल 2008 के तहत 307 अरब डालर (करीब 15Û35 लाख करोड़ रू0) की सब्सिडी दे रही है।
8.    रोजगार बढ़ने की बात भी बेमानी है। वालमार्ट के दुनियाभर में 10 हजार स्टोर है। इसका कुल कारोबार 20 लाख करोड़ रूपए का है। इनमें कुल 21 लाख लोग काम करते है। भारत का कुल रिटेल क्षेत्र भी इतना है  पर इसमें 4Û40 करोड़ लोग काम करते है यानी भारत में ज्यादा रोजगार मिलता है। पिछले दो साल में वालमार्ट के मुनाफे में 4 फीसदी कमी आई है। जर्मनी, दक्षिण कोरिया में इसको अपना धंधा समेटना पड़ा है। भारत में वालमार्ट बेरेाजगारी पैदा करेगा।
9.    इंग्लैड में दो बड़ी रिटेल चेन टेस्को और संेसंबरी हैं इन्होने गत दो वर्षो में 24,000 रोजगार देने का वायदा किया था पर इस बीच इन्होने 850 लोगों को नौकरी से बाहर कर दिया।
10.    पंेसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के अध्ययन से पता चलता है कि अमेरिका के जिन राज्यों में वालमार्ट के स्टोर अधिक हैं उनमें गरीबी की दर अधिक है। रिटेल एफडीआई में 30 प्रतिशत माल स्थानीय निर्माताओं से खरीदने की बात भी भ्रामक है क्योंकि विश्व व्यापार संगठन के साथ समझौते में स्पष्ट है कि बड़े रिटेलर को कहीं से भी सामान खरीदने को बाध्य नहीं किया जा सकता। ऐसा करने पर उस देश (भारत) पर प्रतिबंध लग सकता है।
11.    बढ़ती मंहगाई पर रोक के लिए श्री मुलायम सिंह यादव ने संसद में डा0 लोहिया की दाम बांधो नीति अपनाने का सुझाव दिया था। सरकार की मंशा मंहगाई रोकने की नहीं है इसलिए वह नेता जी की सलाह अनसुनी कर रही है।
12.    उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने खुदरा एफडीआई का विरोध करते हुए उत्तर प्रदेश में इसको अनुमति नहीं देने की घोषणा की है।
13.    समाजवादी पार्टी केन्द्र सरकार को गुणदोष के आधार पर समर्थन दे रही है और धर्मनिरपेक्षता के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए सांप्रदायिक तत्वों को दिल्ली के तख्त से दूर रखने का काम कर रही है। कांग्रेस को जिन्दा रखने या सिहांसन पर बिठाए रखने को वह प्रतिबद्ध नहीं है। उसके गलत जन विरोधी कार्यो में वह भागीदार नहीं बनेगी।
14.    समाजवादी पार्टी सभी व्यापारिक संस्थानों से बंद में शामिल होने और देश के प्रबुद्ध नागरिको से इसमे सहयेाग का आव्हान करती है। देष को विदेशी कम्पनियों के जाल से बचाने के लिए समाजवादी पार्टी 20 सितम्बर,2012 को बंद सफल बनाने की अपील करती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रवेश कर शुल्क से आने वाली धनराशि का शत-प्रतिशत उपयोग व्यवसायिक एवं वाणिज्य क्षेत्र के जन सुविधाओं में किया जाए: मुख्य सचिव

Posted on 18 September 2012 by admin

  • वाणिज्य एवं औद्योगिक क्षेत्र में जर्जर तारों एवं पोलों को बदलने के साथ-साथ ट्रांस्फार्मर क्षमता वृद्धि आदि कार्य कराए जाएं: जावेद उस्मानी
  • विभागीय अधिकारियों को प्रवेश कर शुल्क से आवंटित धनराशि का उपयोग वाणिज्य एवं औद्योगिक क्षेत्र में करने का प्रमाण-पत्र देना होगा: मुख्य सचिव
  • उ0प्र0 व्यापार विकास निधि प्रबन्धन समिति की बैठक विगत कई वर्षाें से न होने पर मुख्य सचिव की नाराजगी
  • वाणिज्य एवं औद्योगिक क्षेत्र में जन सुविधाओं के विस्तार हेतु 709 करोड़ रू0 की धनराशि के बजट की स्वीकृति निर्गत

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने लोक निर्माण, नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उ0प्र0 स्थानीय क्षेत्र में माल के प्रवेश कर से प्राप्त धनराशि का उपयोग व्यवसायिक एवं वाणिज्य क्षेत्र में जन सुविधाओं के वृद्धि में ही किया जाए। उन्होंने कहा कि बाजार एवं औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों, पुलों के निर्माण, विकास एवं रख-रखाव तथा सम्बन्धित क्षेत्रों में प्रदूषणमुक्त वातावरण के सृजन विकास एवं रख-रखाव के लिए किया जाए। उन्होंने कहा कि वाणिज्य एवं औद्योगिक क्षेत्र में जर्जर तारों एवं पोलों को बदलने के साथ-साथ ट्रांस्फार्मर क्षमता वृद्धि आदि कार्य कराकर व्यापारियों को सुविधा उपलब्ध करायी जाए। उद्योग एवं विपणन तथा अन्य वाणिज्यिक, काम्पलेक्सेस को बिजली एवं जलापूर्ति के लिए अवस्थापना का सृजन कराया जाए।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार मंे उत्तर प्रदेश व्यापार विकास निधि प्रबन्धन समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने वर्ष 2012-13 मंे ऊर्जा विभाग को 233 करोड़ रूपये, नगर विकास को 236 करोड़ रूपये तथा लोक निर्माण विभाग को 240 करोड़ रूपये की आवंटित धनराशि की स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि आवंटित धनराशि का उपयोग शत-प्रतिशत बाजार एवं औद्योगिक  क्षेत्रों में करने का प्रमाण-पत्र विभाग को देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रवेश कर में आने वाली अतिरिक्त आय का भी आवंटन वर्तमान वित्तीय वर्ष मे ही विभाग की कार्ययोजना के अनुसार शीघ्रताशीघ्र कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रवेश कर शुल्क में 1212 करोड़ रूपये की आय सम्भावित है। जिसका शत-प्रतिशत उपयोग व्यापार, वाणिज्य एवं उद्योग के विकास से जुड़े या उनकी सुविधाओं के लिए होने वाले कार्याें में खर्च होगा। उ0प्र0 व्यापार विकास निधि प्रबन्धन समिति की बैठक विगत कई वर्षाें से न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापारियों के हित के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण है तथा भविष्य में बैठक निर्धारित समय पर आहूत कराकर कार्य योजनाओं की स्वीकृति निर्गत करायी जाए।
श्री उस्मानी ने नगर विकास, ऊर्जा एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि यदि प्रवेश कर शुल्क से आवंटित धनराशि का शत-प्रतिशत उपयोग वाणिज्य एवं औद्योगिक क्षेत्र के विकास एवं अवस्थापनाआंे में नहीं किया गया, तो सम्बन्धित अधिकारियों की खैर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस मद में प्राप्त होने वाली धनराशि उद्योग धन्धे वाले शहरों के विकास में खर्च किया जाना आवश्यक है, ताकि व्यापारियों की स्थानीय स्तर की समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र हो जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव कर एवं निबन्धन श्री वीरेश कुमार, प्रमुख सचिव पी0डब्ल्यू0डी0 श्री कुमार अरविन्द देव, सचिव वित्त श्री बी0एम0 जोशी, सचिव ऊर्जा श्री संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सदस्यता ग्रहण की

Posted on 18 September 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति तथा विचार धारा सेे प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य व प्रतिष्ठित अधिवक्ता अखिलेश अवस्थी के नेतृत्व में सपा, बसपा और कांग्रेस से जुड़े सैकड़ो अधिवक्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने श्री अवस्थी को पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाया।
सदस्यता ग्र्रहण के इस अवसर पर अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा कि भाजपा केवल विचार ही नहीं बल्कि एक आंदोलन है। आज अखिलेश अवस्थी व उनके साथियों ने औपचारिक तौर पर भाजपा की विचार धारा को आत्मसात किया है। आप यह संकल्प करें कि जब तक रहेंगे तब तक इसी में रहेंगे, लाभान्वित हांेगे तो भी इसी में, नुकसान सहेंगे तो भी इसी में तथा जब जायेंगे तो भी इसी के झंडे में। भाजपा में पं0 दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानव वाद का दर्शन राजनीति के क्षेत्र में पहला दर्शन है। उन्होंने कहा कि कोयला घोटाला, काला धन, अत्याचार, अनाचार के साथ ही समाज को तोड़ने की भी गहरी साजिश चल रही है। सपा-बसपा-कांग्रेस तीनों पार्टियां एक दूसरे के भ्रष्टाचार का समर्थन करती है। सपा-बसपा जब केन्द्र में कांग्रेस के समर्थन से दूर होने की कोशिश करते है तो सी0बी0आई0 के ड़ंडे से उन्हें रोक दिया जाता है।
प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने अखिलेश अवस्थी व उनके साथियों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि आज बहुत बड़ी संख्या में अधिवक्ता पार्टी से जुड़े है। यह भाजपा की शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आगरा की बैठक में घोषणा की गई थी कि संघर्ष के दौरान  कार्यकर्ताओं पर लगे मुकदमों को पार्टी लड़ेगी। पार्टी की इस मुहिम में अखिलेश अवस्थी सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र के संप्रग व राज्य की सपा के कुशासन को उखाड़ फेकने के लिए अधिवक्ता आगे आयें। भाजपा के प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार एवं प्रदेश प्रवक्ता एवं सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने उपस्थित सभी अधिवक्ताओं का पार्टी में स्वागत किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य व प्रतिष्ठित अधिवक्ता अखिलेश अवस्थी ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसा दल है जो जनहित के मुद्दो पर लड़ती है। अधिवक्ताओं की हितैषी है। उन्हांेने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता के रूप में हम सभी पार्टी का परचम लहरायेगें। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय परिषद सदस्य वीरेन्द्र तिवारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, गोपालकृष्ण पाठक, पंकज सिंह, दिनेश तिवारी, लखनऊ बार एसो0 के अध्यक्ष अनिल बाजपेई, उपाध्यक्ष दीनानाथ मिश्र, सेन्ट्रल बार एसों0 के उपाध्यक्ष मोहन सिंह, पूर्व मंत्री तेज बली सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष बृजेश सिन्हा, अजय पाण्डेय, अवनीश दीक्षित, विवेक भट्ट आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
सदस्यता ग्रहण करने वालो मे पीयूष पाठक, रोहित कांत, धर्मेन्द मिश्र, सुभाष ओझा, सुदामा तिवारी, आदि अधिवक्तागण रहें। अखिलेश अवस्थी के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ता जुलूस के रूप में हाई कोर्ट से प्रदेश मुख्यालय भाजपा पहुंचे थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने हज यात्रियों के पहले जत्थे को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

Posted on 18 September 2012 by admin

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के हज यात्रियों को हज यात्रा पर जाने की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हज के पवित्र अवसर पर वे देश तथा उत्तर प्रदेश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ करना न भूलें। उन्होंने हज यात्रियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे इस बात पर बेहद खुश हैं कि उन्हें हज यात्रियों के बीच आने का अवसर प्राप्त हुआ।
श्री यादव ने आज हज हाउस में हज यात्रियों के पहले जत्थे को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने से पहले उन लोगों के साथ बैठकर ये उद्गार व्यक्त किए। आॅल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद राबे हसनी नदवी और मुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से हज यात्रियों के पहले जत्थे को आज रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हज हाउस में बेहतरीन सुविधाओं के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है। उन्होंने हज यात्रियों के लिए मुहैय्या कराई जा रहीं सुविधाओं के लिए प्रदेश के नगर विकास, अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री श्री मो0 आजम खां के प्रयासों की भी प्रशंसा की।
हज यात्रियों के पहले जत्थे को रवाना करने से पहले मुख्यमंत्री ने उनके बीच कुछ समय गुजारा और उन सबकी कुशलक्षेम पूछी। मौलाना राबे हसनी नदवी ने हज यात्रियों के लिए दुआ-ए-सफर पढ़ी। उत्तर प्रदेश से हज पर जाने वाले यात्रियों के पहले दो जत्थों में अमौसी एयरपोर्ट से आज 300-300 हज यात्री रवाना हुए।
इस अवसर पर प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन और राजस्व मंत्री श्री अम्बिका चैधरी भी मौजूद थे। उनके अलावा सचिव अल्पसंख्यक कल्याण श्रीमती लीना जौहरी, राज्य हज समिति के सचिव श्री अबरार अहमद तथा अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एफ0डी0आई0, महंगाई तथा भ्रष्टाचार के विरोध मंे धरना

Posted on 17 September 2012 by admin

केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों, एफ0डी0आई0, महंगाई तथा भ्रष्टाचार के विरोध मंे समाजवादी पार्टी 20 सितम्बर, 2012 को प्रदेश के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन करेगी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने पार्टी के समस्त जिला/महानगर अध्यक्षों/महासचिवों को इस संबंध में सभी पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर कार्यक्रम की रणनीति तय करने के निर्देश दिये हैं।
श्री अखिलेश यादव द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के चलते जनता मंहगाई, भ्रष्टाचार से त्रस्त है। डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ाकर आम आदमी पर भारी आर्थिक चोट की गई है। इससे आम आदमी का जीना दूभर हो जाएगा। एफ0डी0आई0 की मंजूरी से देश की घरेलू अर्थव्यवस्था चैपट होगी और बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की मुनाफाखोरी एवं मनमानी बढ़ेगी। समाजवादी पार्टी ने इसके विरोध का निर्णय लिया है। अतः 20 सितम्बर, 2012 को धरना प्रदर्शन कर समाजवादी पार्टी केन्द्र की जनविरोधी नीतियों को विरोध करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसानों को बोरी पर अंकित मूल्य पर खाद उपलब्ध करायें

Posted on 17 September 2012 by admin

800 कमजोर सहकारी समितियों को सुदृढ़ करने हेतु आर्थिक सहायता

प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई एवं सहकारिता मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का वास्तविक मूल्य दिलाया जायेगा, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो।
श्री यादव आज इटावा के ताखा ब्लाॅक में इफको द्वारा आयोजित मृदा जीर्णोद्धार एवं उत्पादकता परियोजना के अन्तर्गत 25 गांवों को अंगीकृत करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों एवं गांवों के विकास को सर्वोच्च प्राथिमिकता देगी। इसी क्रम में किसानों को सहकारिता के माध्यम से अच्छी गुणवत्ता वाली खाद एवं रसायनों को उपलब्ध कराना सरकार का दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है। आप सभी किसान भाइयों को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि आपको समय पर यूरिया, डी0ए0पी0, अन्य आवश्यक खाद, बीज और कृषि रसायनों की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। इसके लिये कड़े कदम उठाते हुए सितम्बर माह तक 10 लाख मै0टन से अधिक फास्फेटिक खादों एवं 4.50 लाख मै0टन यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली है, जिससे किसान भाइयों को कोई भी कठिनाई नहीं होगी। उर्वरक वितरण पर अनेक प्रकार के अनावश्यक प्रतिबन्ध जिन्हें पिछली सरकार द्वारा लगाकर किसानों को परेशान किया जाता था, उन्हें तत्काल समाप्त कर दिया गया है। किसान भाई जरूरत के हिसाब से उर्वरकों का क्रय नकद एवं ऋण दोनों प्रकार कर सकते है। हमनें इस संबंध में यह भी निर्णय लिया है कि यूरिया की कमी को दूर करने के लिए 4 लाख मै0टन की प्रीपोजीशनिंग पहले से ही कर ली जाए, जिससे लगभग 403 करोड़ रुपये की बचत किसानों को होगी।
श्री यादव ने कहा कि सहकारिता के उत्थान के लिए उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के बकायेदार कृषकों का 50,000 रुपये तक का ऋण माफ करने के लिए 500 करोड़ रुपये की बजट का प्राविधान किया गया है। सहकारी बैंक किसानों एवं ग्रामीणों को आसान एवं सरल प्रक्रिया द्वारा ऋण उपलब्ध करायेंगे, जिसके लिये सहकारी बैंकों को मजबूती प्रदान की गयी है। किसानों को फसली ऋण देने की पर्याप्त उपलब्धता की गयी है। प्रदेश की 800 कमजोर समितियों को पुनः संचालित करने के लिए 2-2 लाख रुपये प्रति समिति वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त किया जायेगा।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के समस्त राष्ट्रीय मार्गों को कम से कम 7 मीटर चैड़ा करने के लिए लगभग 1800 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है। इसी प्रकार समस्त जिला मुख्यालयों को 4 लेन मार्ग तथा गांवों को सम्पर्क मार्गों से जोड़ने का काम भी प्रगति पर है। प्रदेश में 49 अधूरे सेतुओं में से 7 सेतु अल्प समय में निर्मित करा दिये गये है तथा शेष की कार्यवाही प्रगति पर है। 11,000 कि0मी0 लम्बाई के प्रमुख मार्गों के नवीनीकरण हेतु 825 करोड़ रुपये  अवमुक्त कर दिये है, जिसमें से 1195 कि0मी0 लम्बाई का नवीनीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।
श्री यादव ने कहा कि नहरों की सफाई की पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है जो प्रदेश में पहली बार हुई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की परिस्थितियों के अनुसार बाढ़ नियंत्रण योजनाओं का पहली बार राज्यव्यापी क्रियान्वयन की पारदर्शी व्यवस्था बनाई गई है। प्रदेश में 1236 ड्रेनों की सफाई का कार्य पूर्ण कराया गया है। सभी नहरों की पटरियों को पक्का करने का निर्णय लिया गया है तथा कुम्भ मेले में सभी व्यवस्थायें चाक-चैबन्ध करने के निर्देश भी दिये गये है। डाॅ0 राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय नलकूप प्रबन्ध परियोजना के अन्तर्गत आगामी 3 वर्षों में 3000 नये राजकीय नलकूपों का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है, जिससे अतिरिक्त सिंचन क्षमता बढ़ेगी और अब तक पड़ी असिंचित जमीन पर फसलें लहलहा सकेंगी। वर्षों से लम्बित पड़ी 15 योजनाओं को पूरा करने के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।
श्री यादव ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वे किसानों को बोरो पर अंकित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध करायें तथा उन्हें उर्वरकों, उन्नतशील बीजों एवं कृषि रसायनों के उपयोग का सही तरीका भी बतायें। इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता या शिथिलता को बहुत  गम्भीरता से ली जायेगी।
इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ अधिकारी, मा0 सांसद/विधायक तथा इफको निदेशक श्री राज कुमार त्रिपाठी एवं शिशपाल सिंह यादव, क्षेत्रीय प्रबन्धक बलवीर सिंह व राज्य प्रबन्धक योगेन्द्र वर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2012
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in