जन शिकायतों का निर्धारित अवधि में गुणवत्तापरक निस्तारण करें
झोलाछाप डाक्टरों के विरूद्ध अभियान चलाने के निर्देश
भूमि विवाद के प्रकरणों मे राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें मौके पर जाये
जिलाधिकारी अजय चैहान ने आज किरावली में आयोजित तहसील दिवस में जन शिकायतों और जन समस्याओं की सुनवाई की और अधिकारियों को एक सप्ताह में शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निस्तारण का विवरण भी वेबसाइट पर उपलोड़ करे तथा शिकायत कर्ता को भी अवगत करायें। उन्होंने सचेत किया कि तहसील दिवस में एक से अधिक बार प्राप्त शिकायतों को प्रथक से अंकित कर प्रभावी कार्यवाही करें। चकरोड तथा ग्राम सभा की परिसम्पत्तियों पर अवैध कब्जें की शिकायतों तथा पैमाइश आदि के आवेदन पत्रों पर राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम मौक पर जाकर तत्परता से निस्तारण करें।
तहसील किरावली मे आज 145 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 52 राजस्व, 20 विकास विभाग, 25 पुलिस, स्वास्थय-8, समाज कल्याण 10 तथा शेष अन्य विभागों से सम्बन्धि थी। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के बारे प्राप्त शिकायतों पर जिलाधिकारी से संज्ञान लेते हुए अधिकारी अभियन्ता जल निगम को सचेत किया कि प्राप्त शिकायतों को मौके पर जाकर देखें और तत्परता से निदान भी कराये। ग्राम अरदाया मे जल निकासी के प्रकरण पर लो0नि0वि0 तुरन्त को मौके पर जाकर निरीक्षण कर आज सायं तक ही अवगत आदि प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। सिकरौदा आदि ग्रामों मे सिंचाई विभाग द्वारा आब पासी के आवेदन पत्रों पर सिंचाई तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को जांच कर एक सप्ताह में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये।
ग्राम कराहरा मे सहकारी समिति द्वारा उर्वरक आदि वितरित न किये जाने की शिकायत पर सहायक निबन्धक को अभिलेखों का परीक्षण कर शिकायत कर्ताओं का पक्ष सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये
उन्होंने अछनेरा भरतपुर मार्ग पर अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देश दिये कि लो0नि0वि0,नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, पुलिस की संयुक्त टीम 22 सितम्बर को अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाये।
तहसील दिवस मे विद्युत ,मध्यान्ह भोजन आदि के बारे मे शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) प्रभांशु श्रीवास्तव पुलिस अधिक्षक अशफाक अहमद, उप जिलाधिकारी एम0पी0 सिंह एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थिति थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com