मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के हज यात्रियों को हज यात्रा पर जाने की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हज के पवित्र अवसर पर वे देश तथा उत्तर प्रदेश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ करना न भूलें। उन्होंने हज यात्रियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे इस बात पर बेहद खुश हैं कि उन्हें हज यात्रियों के बीच आने का अवसर प्राप्त हुआ।
श्री यादव ने आज हज हाउस में हज यात्रियों के पहले जत्थे को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने से पहले उन लोगों के साथ बैठकर ये उद्गार व्यक्त किए। आॅल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद राबे हसनी नदवी और मुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से हज यात्रियों के पहले जत्थे को आज रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हज हाउस में बेहतरीन सुविधाओं के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है। उन्होंने हज यात्रियों के लिए मुहैय्या कराई जा रहीं सुविधाओं के लिए प्रदेश के नगर विकास, अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री श्री मो0 आजम खां के प्रयासों की भी प्रशंसा की।
हज यात्रियों के पहले जत्थे को रवाना करने से पहले मुख्यमंत्री ने उनके बीच कुछ समय गुजारा और उन सबकी कुशलक्षेम पूछी। मौलाना राबे हसनी नदवी ने हज यात्रियों के लिए दुआ-ए-सफर पढ़ी। उत्तर प्रदेश से हज पर जाने वाले यात्रियों के पहले दो जत्थों में अमौसी एयरपोर्ट से आज 300-300 हज यात्री रवाना हुए।
इस अवसर पर प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन और राजस्व मंत्री श्री अम्बिका चैधरी भी मौजूद थे। उनके अलावा सचिव अल्पसंख्यक कल्याण श्रीमती लीना जौहरी, राज्य हज समिति के सचिव श्री अबरार अहमद तथा अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com