मध्य कमान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
सूर्या कमान स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष पर इस वर्ष भूतपूर्व सैनिकों के लिए एक अनुक्रम प्रारम्भ कर रही है। इस उपलक्ष पर ले0 जनरल अनील चैत, अति विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल आफिसर कमांडिक इन चीफ, मध्य कमान ने 18 सितम्बर 2012 को सूर्या हाल प्रांगण लखनऊ में एक भूतपूर्व सैनिक रैली पद उदघाटन किया इस अवसर पर सेना कमाण्डर ने उ0प्र0, उत्तराखण्ड, बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ के भौगोलिक क्षेत्र मध्य कमान के लगभग 6 लाख भूतपूर्व सैनिकों और मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, के कुछ जिलों के लगभग 3 लाख भूतपूर्व सैनिकों जो कुल मिलाकर 50 प्रतिशत सेना निवृत्त मध्य कमान में रहतें है के लिए कल्याणकारी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की। उ0प्र0 के सिर्फ दो भागों पूर्वी और पश्चिमी 1,57,608 भूतपूर्व सैनिकों का घर है जो कि अपने आप भारत में भूतपूर्व सैनिकों का एक बहुत बड़ा केन्द्र बिन्दु बनाता है। यहा पर 2000 वीर नारी और 1 लाख विधवा से अधिक कमान के जिम्मेवारी में है।
सेना कमान्डर ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों से सम्बन्धित सभी समस्याओं के लिऐ एक तीन स्तरीय मार्गदर्शी परियोजना शंुरू किया गया है ंप्राप्त किये गये अनुभवों को मद्धेनजर रखते हुए मध्य कमान के अन्य भागों में भी इस परियोजना को दोहराया जायेगा।
इसके प्रथम भाग में सेना के दल गावों मे भ्रमण करेंगें और भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा उठायी जा रही सभी समस्याओं का प्राथमिक आकड़े इकट्ठा करेंगें। द्वितीय भाग तीसरे हफ्ते के अन्त में सम्पूर्ण संकलन किए गये आकड़ो का जांच करेंगें। और शिकायतों के अनुसार अलग-अलग गहन विश्लेषण करेंगें। इस प्रणाली के अन्तिम और वास्तविक चरण एक माह मे समस्या का समाधान किया जायेगा। आवेदक या भूतपूर्व सैनिक और जो शााखा, पेंशन, विभाग/पेंशन वितरण बैंक एक सार्वजनिक मंच पर एक दूसरे के सम्मुख लाये जायेगें ताकि भूतपूर्व ैिनिकों के चार मूलभूत क्षेत्रों जैसे, अधिकार स्वास्थ, पुनः रोजगार के लिये कार्य कुशलता, और सिविल समाज में पुनः एकीकृत होना, पर आधारित है।
सेवा कर रहे जवानों के अच्छे जीवन और एक सुरक्षित भविष्य और सैनिकों जिन्होने अपना कल हमारे आज के सुरक्षित जीवन के लिये दिया है, मध्य कमान मे एक दर्जन स्थानों पर आज एक विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ और जवान सेवा कर रहें अधिकारियों और सैनिकों ने आगरा में स्वैछिक रक्त दान किया। आज सैनिकों ने संेवा निवृतों को स्वस्थ और मजबूत रखने के लिए अपना रक्त दिया।
इस कार्यक्रम को भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों के एक दूसरे के पारस्परिक मेल-मिलाप के साथ समापन किया जिन्होंने मध्य कमान के द्वारा सेवा निवृतों के परेशानियों को हल करने मे किये जा रहे कोशिशों की प्रशंसा की । इस अवसर पर एक स्वर्ण जयंती प्रतीक और ‘‘हमारे हाथ आपके साथ’’ चिन्हित, सेवा निवृत वर्ष ध्वज का अनावरण किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com