Posted on 22 September 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन श्री आलोक रंजन ने राज्य में खरीफ की फसल के दौरान उर्वरक आवंटन, बंदरगाह से राज्य तक उर्वरकों के परिवहन और राज्य के अंदर उर्वरकों के समुचित वितरण की आज समीक्षा करते हुए निर्देश दिये हैं कि रेलवे को पत्र लिखकर आग्रह किया जाये कि सभी बड़े एवं मंझोले स्टेशनों जहाँ रासायनिक उर्वरकों की रेक उतारी जाती है वहाँ प्लेट फार्मों की स्थिति में शेड का निर्माण कर सुधार लाया जाये और दिन-रात उर्वरक उतरान के लिए गड्ढ़ामुक्त सड़क एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि प्लेट फार्मों की खराब दशा के कारण खाद उतरान में 24 घण्टे से भी अधिक का समय खासकर वर्षा ऋतु में लगता है, जिससे उर्वरक के भीगने से खराब होने के अवसर उपस्थित होते हैं और लोडिंग में अनेक दिक्कतें आती हैं।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने जनपदवार उर्वरक वितरण की समीक्षा करते हुए कृषि विभाग को निर्देश दिये हैं कि आलू उत्पादक किसानों को यूरिया और फास्फेटिक उर्वरकों की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लगभग 5 लाख फास्फेटिक उर्वरकों की पहले से व्यवस्था करते हुए भण्डारण किया गया है और रबी में प्राप्त होने वाले राज्य के हिस्से के लिए आज ही भारत सरकार को पत्र भेज दिया जाये। इस मौके पर कृषि निदेशक ने बताया कि रबी के लिए 34 लाख टन यूरिया, 9.25 लाख टन डी0ए0पी0, 6 लाख टन एन0पी0के0, 2.50 लाख टन एम0ओ0पी0 और 1.75 लाख टन एस0एस0पी0 उर्वरकों की प्राप्ति हेतु भारत सरकार को पत्र भेजा जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 September 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी पर दोहरे चरित्र व जनहित की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने आज पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सपा का दोहरा चरित्र जनता के सामने है व 2014 के लोकसभा चुनावों में जनता समाजवादी पार्टी के कथनी करनी के अन्तर का स्वतः पर्दाफाश करेगी। उन्होंने कहा कि सपा व बसपा गरीबों व आम आदमी की हाय न ले।
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सपा समाजवाद के प्रणेता डा0 लोहिया के सिद्धातों से पूरी तरह भटक गई है। डा0 लोहिया आजीवन कांग्रेसवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे अब सपा कांग्रेस के हर जन विरोधी कृत्य के समर्थन मे खड़ी है। सपा के परिवार , सत्ता लोभ तथा स्वार्थ की राजनीति का खुलाशा अब जनता के समक्ष स्पष्ट रूप से हो चुका है। एक तरफ 20 सितम्बर को एफ0डी0आई0 का विरोध करना तथा दूसरी तरफ यू0पी0ए0 का समर्थन करना अत्यन्त विरोधाभासी कृत्य है और इसका निहितार्थ जनता समझ चुकी है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन सिंह का यह बयान कि पार्टी को जनता के साथ खड़ा होना चाहिए सपा के राष्ट्रीय महामंत्री रामनरेश कुशवाहा द्वारा समर्थन वापस लेने की बात कहना तथा सपा मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव, व श्री रामगोपाल यादव द्वारा यूपीए सरकार को समर्थन देने की बात कहना अन्र्तविरोधी व जनता को भ्रमित करने वाले है।
भाजपा प्रवक्ता श्री तिवारी न कहा कि समाजवादी पार्टी अब अपने मूल सिद्धान्तों से भटक गई है तथा सरमायेदारो, कारपोरेटरो व विदेशी व्यापार माफियाओं की सर्मथक हो गई है। श्री तिवारी ने सपा व बसपा दोनों दलों का आवाहन किया कि किसानों व गरीब तबके के लोगों के खिलाफ कांगे्रस की नीतियों व कृत्यों का सर्मथन करने से बाज आये व जनहित की चिन्ता करें। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की ही तरह सपा और बसपा दोनों की सरकारे भ्रष्टाचार, घोटाले मे आकंठ डूबी रही है इसलिए दोनो दलों को कांग्रेस अपनी बैशाखी बनाये रहती है। सपा मुखिया के खिलाफ अभी भी आय से अधिक सम्पत्ति के मामले मे लम्बित हैं। और तीनों ही दलों के केन्द्र में जनहित नही बल्कि उनकी स्वतः की महत्वाकांक्षा, परिवारहित और उसके लिए छद्म की राजनीति है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता सपा व बसपा दोनों का असली चेहरा अब स्वतः देख रही है। उसे यह ज्ञात हो गया है कि मंहगाई, भ्रष्टाचार, घोटाले व विदेशी कम्पनियों के साथ कौन गठजोड़ कर रहा है व कौन उसके खिलाफ जनता की लड़ाई लड़ रहा है ?
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 September 2012 by admin
उत्तर प्रदेष में गंगा नदी बलिया जनपद में बलिया गेजस्थल पर, शारदा नदी लखीमपुर खीरी के पलियाकलां, कुआनों नदी गोण्डा जनपद के चन्द्रदीप घाट रोहिनी नदी त्रिमोहानी घाट महाराजगंज में तथा घाघरा नदी बाराबंकी के एल्गिन ब्रिज, फैजाबाद के अयोध्या एवं बलिया के तुर्तीपार गेजस्थल पर खतरे के निषान से क्रमषः 0.61 मी0, 0.73 मी0, 1.17 मी0, 0.20 मी0, 1.03 मी, 0.62 एवं 0.79 मी0 ऊपर बह रही है।
केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष सिंचाई भवन एनेक्सी से प्राप्त सूचना के अनुसार गंगा नदी नरोरा बुलन्दषहर में खतरे के निषान से 0.34 मी0 तथा राय बरेली जनपद में सई नदी 0.45 मी0 नीचे बह रही है। शारदा नदी, शारदा नगर लखीमपुर खीरी में 0.09 मी0 नीचे, राप्ती नदी बर्डघाट गोरखपुर में 0.25 मी0 नीचे तथा कुआनो नदी मुखलिसपुर संतकबीर नगर में खतरे के निषान से 0.46 मी0 नीचे है।
प्राप्त सूचना के अनुसार बलिया में 31 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। लखीमपुर खीरी में 117 गांव बाढ़ प्रभावित हैं जिनमें से 23 गांव जलमग्न हैं। गोण्डा में 41 गांव, बाराबंकी के 61 गांव बाढ़ से प्रभावित हंै, बाराबंकी में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। सभी जगहों पर राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 September 2012 by admin
राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में बिना टिकट यात्रा कराने वाले परिचालकों के विरूद्ध अब एफ0 आई0 आर0 दर्ज करायी जाएगी तथा नियमित परिचालक को निलम्बित कर समीपवर्ती क्षेत्र से भिन्न दूसरे क्षेत्र से सम्बद्व किया जाएगा। यही नहीं दोष सिद्ध होने पर उन्हें सेवा से भी वर्खास्त किया जाएगा।
परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री आलोक कुमार ने यह जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि भ्रष्टाचार एवं अनुषासनहीनता के विरूद्ध कड़े कदम उठाने के परिवहन मंत्री के निर्देंष के क्रम में परिवहन निगम ने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि बसों की चेकिंग में यदि 15 या उससे अधिक यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाये जायेंगे, तो परिचालक के विरूद्ध क्रिमिनल ब्रीच आफ ट्रस्ट के अन्तर्गत एफ0 आई0 आर0 दर्ज करायी जाएगी।
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि इस संबंध में सभी क्षेत्रीय एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकों को सख्त निर्देंेष दिए गये हैं कि भ्रष्टाचार के प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए पक्षकारों को सुनवाई का समुचित अवसर प्रदान करते हुए उनके विरूद्ध प्रस्तावित अनुषासनिक कार्रवाई को शीघ्रता से निस्तारित करें। उन्होंने बताया कि अधिकरियों को यह भी निर्देंष दिए गये है कि 5 बिना टिकट यात्री पकड़े जाने के प्रकरण में प्रथम बार निलम्बित नियमित परिचालक को क्षेत्र के अन्य डिपों से सम्बद्ध करें। यदि अनुषासनिक कार्यवाही के पष्चात उसे बहाल किया जाता है तो उसे दूसरे डिपो में तैनात किया जाय। यदि बिना टिकट के प्रकरण में नियमित परिचालक दूसरी बार निलम्बित होता है तो उसे समीपवर्ती क्षेत्र से भिन्न क्षेत्र से सम्बद्ध किया जाएगा तथा अनुषासनिक कार्यवाही के बाद पुनः बहाल किया जाता है, तो उसे दूसरे क्षेत्र में तैनात किया जाए। उन्होंने बताया कि इसी तरह संविदा परिचालकों के मामले में निर्देंष दिए गये हंै कि उनकी संविदा समाप्त कर संविदा परिचालकों के पूर्ण विवरण प्रधान प्रबन्धक (प्रवर्तन) को ई मेल से भेजें ताकि उसे वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके, जिससे निकाले गये संविदा परिचालक किसी भी स्रोत से किसी अन्य डिपो में भर्ती न हो सकें।
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में क्षेत्रीय प्रबन्धकों को यह भी निर्देंष दिये गये हैं कि बिना टिकट यात्रा कराने के प्रकरण में दोष सिद्ध होने पर दोषी परिचालक की सेवा समाप्त करने के अतिरिक्त अन्य कोई दण्ड न दिया जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 September 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री श्री रामगोबिन्द चैधरी ने अपने क्षेत्र बलिया के सुल्तानपुर गाॅव में घाघरा नदी के बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत पहुॅचाने के लिये रातोरात स्वयं उपस्थित रहते हुये कटे हुये बंधे की मरम्मत करायी।
श्री रामगोबिन्द चैधरी ने बताया कि बलिया क्षेत्र के लोगों ने वहाॅ पर आयी बाढ़ की विभीषिका से अवगत कराते हुये अनुरोध किया था कि यदि इस बंधे की मरम्मत तत्काल न करायी गयी तो वहाॅ की स्थिति अत्यन्त भयावह हो जायेगी। इसको संज्ञान में लेते हुये उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये एवं स्वयं उपस्थित होकर बंधे की मरम्मत करवायी। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुॅचाने के लिये खाद्यान्न आदि भी बटवाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी गाॅवों में खाद्यान्न आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिये।
ज्ञातव्य है कि बलिया जनपद में 31 गाॅव बाढ़ से प्रभावित हैं और वहाॅ पर 132 नावें लगायी गयी हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 September 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों के विकास हेतु भारत सरकार की सहायता से कुल 35 जनपदों में पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत अब तक 412.84 करोड़ रूपये का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है।
यह जानकारी आज यहाॅ विशेष सचिव पंचायतीराज श्री ताहिर इकबाल ने दी है। उन्होंने बताया कि यह योजना प्रदेश के 35 जनपदों में चलायी जा रही है, जिसमें अब तक 22 जनपदों बहराइच, श्रावस्ती, महोबा, हमीरपुर, बदायूॅ, महराजगंज, चन्दौली, संत कबीर नगर, कासगंज, सीतापुर, बाराबंकी, जालौन, कौशाम्बी, गोण्डा, प्रतापगढ़, कुशीनगर, उन्नाव, मिर्जापुर, आज़मगढ़, गोरखपुर, बांदा एवं हरदोई जिलों की जिला योजना समिति द्वारा अनुमोदित 41284.07 लाख रूपये का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत इन जनपदों में विकासात्मक कार्यों के लिये उन क्रिटिकल गैप्स को पूरा करने के लिये किया जाता है, जिन कार्यों को किसी अन्य योजना में नहीं लिया जा सका है।
श्री इकबाल ने बताया कि इस योजना हेतु धनराशि का अनुमोदन जिला स्तर पर जिला योजना समिति द्वारा किया जाता है। शेष 13 जनपदों में जिला योजना समिति की बैठकें शीघ्र सम्भावित हैं, जिसमें जनपद बस्ती, एटा, ललितपुर एवं खीरी में बैठकें हो गयी हैं। आज अनुमोदित प्रस्ताव प्राप्त होने की संभावना है। शेष जनपदों में इस माह के अंत तक बैठकें आयोजित कराके प्रस्ताव माॅगें गये हैं। प्रस्ताव प्राप्त होते ही शेष धनराशि का प्रस्ताव भारत सरकार को भेज दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष हेतु कुल 635.38 करोड़ रूपये का प्राविधान कराया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 September 2012 by admin
प्रदेश की अल्पसंख्यक कल्याण सचिव श्रीमती लीना जौहरी ने समस्त जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे मौलाना आज़ाद शिक्षा प्रतिष्ठान, नई दिल्ली द्वारा अल्पसंख्यकों विशेषकर बालिकाओं के लिये संचालित छात्रवृत्ति योजना तथा गैर-सरकारी संगठनों के लिये ग्राण्ट-इन-एड (अनुदान) योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। साथ ही इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिये शैक्षणिक रूप से पिछड़े अल्पसंख्यकों, विशेषकर बालिकाओं तथा ग़ैर सरकारी संगठनों के साथ इन योजनाओं के आवेदन पत्र आॅन-लाइन भरवाने में पूरा-पूरा सहयोग करें।
समस्त जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को भेजे गये एक परिपत्र में श्रीमती जौहरी ने कहा कि इस वर्ष इन दोनों योजनाओं के लिये आॅन-लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आगामी 30 सितम्बर है। अतः अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों से उन्होंने अपेक्षा की है कि वे इन योजनाओं के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करें और इनके आवेदन पत्रों को आॅन-लाइन भरवाने में अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।
इन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी www.minorityaffairs.gov.in/maef-equity तथा www.maef.nic.in से हासिल की जा सकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 September 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह कल से दो दिवासीय प्रवास पर गाजियाबाद रहेंगे। श्री सिंह 22 सितम्बर को 7ः30 बजे दूधेश्वरनाथ मन्दिर, तथा 9ः00 बजे पक्की मोहरी डासना गेट गाजियाबाद रहेंगे तथा 23 सितम्बर को 10ः30 बजे माॅडर्न कालेज आॅफ प्रोफेशनल स्टडीज, आई.टी.एस. के पीछे, मोहन नगर, 11ः30 बजे स.वि. मन्दिर, नेहरू नगर, 3ः00 बजे राजनगर आम जनता से भेंट, 5ः00 बजे नेहरू नगर क्षेत्रवासियों से भेंट तथा 6ः00 बजे मानसी विहार पार्क, सेक्टर 23 , राजनगर गाजियाबाद में क्षेत्रवासियों से भेंटवार्ता करेंगे।
यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 September 2012 by admin
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा जिस प्रकार विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति कर रहे छात्रों का निष्कासन किया गया है, कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 की राजधानी लखनऊ में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र राजनीति का एक केन्द्र रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों पर फर्जी मुकदमे लादना और उन मुकदमों की आड़ में संघर्षशील छात्रों का निष्कासन करना कहीं न कहीं छात्रविरोधी मानसिकता को उजागर करता है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने आज यहां लखनऊ विश्वविद्यालय के दो छात्रों द्वारा टंकी पर चढ़कर निष्कासन वापसी की मांग करने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन के इस छात्र विरोधी रवैये का भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की इकाई इसका डटकर विरोध करेगी। डाॅ0 खत्री ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उ0प्र0 के मध्य जोन के अध्यक्ष श्री राहुल सचान को इसका डटकर विरोध करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इसकी छात्र इकाई ने हमेशा ही छात्रों के हितों के लिए संघर्ष किया है और करती रहेगी।
डाॅ0 खत्री ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि वह अविलम्ब छात्रों का निष्कासन निरस्त कर उनकी छात्रसंघ चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित कराये एवं छात्रों को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित करने का प्रयास न करे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 September 2012 by admin
डीजल, रसोई गैस की बढ़ी कीमते व एफडीआई कानूा वापस लेने के विरोध में नगर उद्योग व्यापार मण्डल ने प्रधानमंत्री का पुतला फॅूका। व्यापारियों ने जिला प्रषासन को ज्ञापन देकर बढ़ी हुई डीजल व गैस की कीमतों को वापस लिए जाने की मांग की है। एफडी आई कानून व्यापारी विरोधी हैं इस लिए केन्द्र सरकार को इसे वापस लिया जाना चाहिए। इस मौंके पर नगर व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, महताब आलम, गौरव अग्रहरि, आलताफ, सोनू, षहनवाज ,षकील खाॅ, आनन्द पांडेय आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे। दूसरी तरफ लोक जन षक्ति पार्टी के महा सचिव राजेन्द्र षुक्ल ने भी प्रधान मंत्री के कार्यकाल में हुए कोयले के घोटाले के लिए पे्रस विज्ञप्ति जारी कर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। महा सचिव द्वारा जारी विज्ञप्ति कं अनुसार देष के कठपुतली प्रधानमंत्री मनमोहन सिं का अािर्थक सुधार उनके कार्यकाल में किया गया कार्य केवल पूॅजी पतियों व विदेषी निवेषकों को लाभ पहुचाने वाला ही रहा। उससे न तो देष का ही आर्थिक विकास हुआ और न ही महॅगाई की मार से बदहाल जनता को राहत ही मिल पाई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com