डीजल, रसोई गैस की बढ़ी कीमते व एफडीआई कानूा वापस लेने के विरोध में नगर उद्योग व्यापार मण्डल ने प्रधानमंत्री का पुतला फॅूका। व्यापारियों ने जिला प्रषासन को ज्ञापन देकर बढ़ी हुई डीजल व गैस की कीमतों को वापस लिए जाने की मांग की है। एफडी आई कानून व्यापारी विरोधी हैं इस लिए केन्द्र सरकार को इसे वापस लिया जाना चाहिए। इस मौंके पर नगर व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, महताब आलम, गौरव अग्रहरि, आलताफ, सोनू, षहनवाज ,षकील खाॅ, आनन्द पांडेय आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे। दूसरी तरफ लोक जन षक्ति पार्टी के महा सचिव राजेन्द्र षुक्ल ने भी प्रधान मंत्री के कार्यकाल में हुए कोयले के घोटाले के लिए पे्रस विज्ञप्ति जारी कर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। महा सचिव द्वारा जारी विज्ञप्ति कं अनुसार देष के कठपुतली प्रधानमंत्री मनमोहन सिं का अािर्थक सुधार उनके कार्यकाल में किया गया कार्य केवल पूॅजी पतियों व विदेषी निवेषकों को लाभ पहुचाने वाला ही रहा। उससे न तो देष का ही आर्थिक विकास हुआ और न ही महॅगाई की मार से बदहाल जनता को राहत ही मिल पाई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com