भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी पर दोहरे चरित्र व जनहित की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने आज पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सपा का दोहरा चरित्र जनता के सामने है व 2014 के लोकसभा चुनावों में जनता समाजवादी पार्टी के कथनी करनी के अन्तर का स्वतः पर्दाफाश करेगी। उन्होंने कहा कि सपा व बसपा गरीबों व आम आदमी की हाय न ले।
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सपा समाजवाद के प्रणेता डा0 लोहिया के सिद्धातों से पूरी तरह भटक गई है। डा0 लोहिया आजीवन कांग्रेसवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे अब सपा कांग्रेस के हर जन विरोधी कृत्य के समर्थन मे खड़ी है। सपा के परिवार , सत्ता लोभ तथा स्वार्थ की राजनीति का खुलाशा अब जनता के समक्ष स्पष्ट रूप से हो चुका है। एक तरफ 20 सितम्बर को एफ0डी0आई0 का विरोध करना तथा दूसरी तरफ यू0पी0ए0 का समर्थन करना अत्यन्त विरोधाभासी कृत्य है और इसका निहितार्थ जनता समझ चुकी है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन सिंह का यह बयान कि पार्टी को जनता के साथ खड़ा होना चाहिए सपा के राष्ट्रीय महामंत्री रामनरेश कुशवाहा द्वारा समर्थन वापस लेने की बात कहना तथा सपा मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव, व श्री रामगोपाल यादव द्वारा यूपीए सरकार को समर्थन देने की बात कहना अन्र्तविरोधी व जनता को भ्रमित करने वाले है।
भाजपा प्रवक्ता श्री तिवारी न कहा कि समाजवादी पार्टी अब अपने मूल सिद्धान्तों से भटक गई है तथा सरमायेदारो, कारपोरेटरो व विदेशी व्यापार माफियाओं की सर्मथक हो गई है। श्री तिवारी ने सपा व बसपा दोनों दलों का आवाहन किया कि किसानों व गरीब तबके के लोगों के खिलाफ कांगे्रस की नीतियों व कृत्यों का सर्मथन करने से बाज आये व जनहित की चिन्ता करें। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की ही तरह सपा और बसपा दोनों की सरकारे भ्रष्टाचार, घोटाले मे आकंठ डूबी रही है इसलिए दोनो दलों को कांग्रेस अपनी बैशाखी बनाये रहती है। सपा मुखिया के खिलाफ अभी भी आय से अधिक सम्पत्ति के मामले मे लम्बित हैं। और तीनों ही दलों के केन्द्र में जनहित नही बल्कि उनकी स्वतः की महत्वाकांक्षा, परिवारहित और उसके लिए छद्म की राजनीति है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता सपा व बसपा दोनों का असली चेहरा अब स्वतः देख रही है। उसे यह ज्ञात हो गया है कि मंहगाई, भ्रष्टाचार, घोटाले व विदेशी कम्पनियों के साथ कौन गठजोड़ कर रहा है व कौन उसके खिलाफ जनता की लड़ाई लड़ रहा है ?
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com