उत्तर प्रदेष में गंगा नदी बलिया जनपद में बलिया गेजस्थल पर, शारदा नदी लखीमपुर खीरी के पलियाकलां, कुआनों नदी गोण्डा जनपद के चन्द्रदीप घाट रोहिनी नदी त्रिमोहानी घाट महाराजगंज में तथा घाघरा नदी बाराबंकी के एल्गिन ब्रिज, फैजाबाद के अयोध्या एवं बलिया के तुर्तीपार गेजस्थल पर खतरे के निषान से क्रमषः 0.61 मी0, 0.73 मी0, 1.17 मी0, 0.20 मी0, 1.03 मी, 0.62 एवं 0.79 मी0 ऊपर बह रही है।
केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष सिंचाई भवन एनेक्सी से प्राप्त सूचना के अनुसार गंगा नदी नरोरा बुलन्दषहर में खतरे के निषान से 0.34 मी0 तथा राय बरेली जनपद में सई नदी 0.45 मी0 नीचे बह रही है। शारदा नदी, शारदा नगर लखीमपुर खीरी में 0.09 मी0 नीचे, राप्ती नदी बर्डघाट गोरखपुर में 0.25 मी0 नीचे तथा कुआनो नदी मुखलिसपुर संतकबीर नगर में खतरे के निषान से 0.46 मी0 नीचे है।
प्राप्त सूचना के अनुसार बलिया में 31 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। लखीमपुर खीरी में 117 गांव बाढ़ प्रभावित हैं जिनमें से 23 गांव जलमग्न हैं। गोण्डा में 41 गांव, बाराबंकी के 61 गांव बाढ़ से प्रभावित हंै, बाराबंकी में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। सभी जगहों पर राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com