Archive | August 7th, 2012

निःशुल्क कार्य पुस्तिकाएं उपलब्ध कराने का प्राविधान

Posted on 07 August 2012 by admin

प्रदेश में सर्वशिक्षा अभियान की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2012-13 में लर्निग एनहैन्समेंट कार्यक्रम के तहत कक्षा-1 से 5 में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को अभ्यास के अधिकतम अवसर प्रदान करने और प्रेरित करने हेतु निःशुल्क कार्य पुस्तिकाएं उपलब्ध कराने का प्राविधान किया गया है। इसके लिये जिलाधिकारियों और जिला शिक्षा परियोजना समिति को भी निर्देशित कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुये बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गोबिन्द चैधरी ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2012-13 में लर्निंग एनहैन्समेण्ट कार्यक्रम के तहत कक्षा एक से 5 के समस्त विद्यार्थियों को निःशुल्क कार्य पुस्तिकायें वितरित करने के लिए लगभग 57.13 करोड़ रुपये मंजूर किये गये है। उन्होंने बताया कि निःशुल्क कार्यपुस्तिकाओं की तत्काल खरीद के आदेश जारी करने के निर्देश सर्वशिक्षा विभाग को दिये गये हैं ताकि समय से विद्यार्थियों को कार्यपुस्तिकायें उपलब्ध हो सकें।
श्री चैधरी ने बताया कि कार्यपुस्तिकाओं के सत्यापन, वितरण एवं भुगतान की प्रक्रिया राज्य परियोजना कार्यालय करेगा। कार्यपुस्तिकाओं के क्रय आदेश से पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से यह अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाये कि गत वर्षों के अनुसार ही क्रयादेश निर्गत हों ताकि जनपद में कोई अतिरिक्त कार्यपुस्तिका अवशेष न रह जाय। इसके लिए शासनादेश निर्गत कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने निःशुल्क कार्यपुस्तिकायें वास्तविक लाभार्थियों को ही  उपलब्ध  कराने  के  भी निर्देश दिये। यदि किसी विद्यालय में वास्तविक नामांकन के विपरीत वितरण होता है तो उसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी उत्तरदायी होंगे।
श्री चैधरी ने यह भी निर्देश दिये कि संबंधित अधिकारी यह भी देखें कि समय-समय पर जिन विद्यार्थियों को कार्यपुस्तिकायें उपलब्ध करायी गयी हैं, वे विद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित हो रहें हैं कि नहीं। यदि नियमित रूप से उपस्थिति नहीं हो रहें है तो उनको विद्यालय में लाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रभावी कदम उठाये जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अनिल कुमार गर्ग ने ग्राम्य विकास आयुक्त का पदभार ग्रहण किया

Posted on 07 August 2012 by admin

विभागीय अधिकारियों को शिथिलता न बरतने के निर्देश भी दिये

श्री अनिल गर्ग प्रदेश के आयुक्त, ग्राम्य विकास ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कार्यालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक में मनरेगा, इन्दिरा आवास योजना तथा अन्य योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना तथा विभाग में संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
बैठक में श्री गर्ग ने निर्देश दिये कि समस्त अधिकारी पूर्ण मनोयोग से कार्य करें तथा यदि कोई भी कठिनाई हो तो किसी भी समय आकर उनसे मिल कर कठिनाई का निराकरण करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्य में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जनता के हितों के लिए चलायी जा रही योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ जनता को सुनिश्चित किये जाने की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया।
बैठक में शंकर सिंह, अपर आयुक्त मनरेगा, यू0एन0 उपाध्याय, अपर आयुक्त लेखा, मुख्य वित्त लेखाधिकारी व प्रकाशन अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा के अलावा अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विकास हेतु सार्वजनिक एवं निजी सहभागिता पर बल देते हुए सुझाव दिया

Posted on 07 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने भण्डारण के क्षेत्र में प्रभावी क्षमता के विकास हेतु सार्वजनिक एवं निजी सहभागिता पर बल देते हुए सुझाव दिया कि उत्तर प्रदेश के भण्डारण उद्योग के क्षेत्र में निवेश करने के लिए निजी उद्यमियों को अधिक से अधिक प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए, ताकि खाद्यान खरीद को लेकर वर्तमान में भण्डारण की जो समस्यायें सामने आ रही हैं, उन्हें सुगमता पूर्वक हल किया जा सके।
श्री आलोक रंजन आज यहां होटल क्लार्क अवध में पीएच0डी0 चैम्बर द्वारा ‘‘उत्तर प्रदेश में भण्डारण अवसर एवं चुनौतियाँ’’ विषय पर आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। इस सम्मेलन का उद्देश्य भण्डारण प्रबन्धन के सम्बन्ध में अनुभवी लोगों को आमने-सामने लाकर उनके अनुभवों का पूरा-पूरा लाभ उठाया जा सके था।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पीएच0डी0 चैम्बर की यू0पी0 कमेटी के सह-अध्यक्ष श्री एल0के0 झुंझलवाला ने कहा कि कृषि क्षेत्र का योगदान उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास में उल्लेखनीय है और यहां की अधिकांश आबादी जीविकोपार्जन हेतु कृषि पर ही निर्भर करती है, लेकिन उत्पादित खाद्यान्न के भण्डारण हेतु यहां पर पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध नहीं है। पीएच0डी0 चैम्बर आॅफ कामर्स के वरिष्ठ सचिव डाॅ0 कल्याण गोस्वामी ने प्रदेश में उत्पादित गेहूँ के भण्डारण को एक बड़ी चुनौती बताया है।
सम्मेलन को श्री आर0एस0 बेदी, उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री ओंकार यादव, मण्डी परिषद के निदेशक श्री राजीव अग्रवाल एवं अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया। प्रदेश में बेहतर एवं पर्याप्त भण्डारण की क्षमता सृजित करने पर अपने विचार व्यक्त किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जांचे चल रही हैं और कानून को अपना काम करने दिया जाएगा

Posted on 07 August 2012 by admin

बसपा के नेता अपने पांच साल के काले कारनामों के परिणामों से भयाक्रांत है। उनके खिलाफ जांचे चल रही हैं और कानून को अपना काम करने दिया जाएगा। इसलिए अपने बचाव में वे झूठे-मुद्दों के सहारे अखबारी सुर्खियों में रहना चाहते हैं। बसपा नेताओं ने धरना-प्रदर्शन का जो नाटक किया वह पूर्णतया अनुचित, अव्यवहारिक और जन विरोधी कृत्य है। इसका कोई औचित्य भी नहीं है। इस सम्बन्ध में कोई शासनादेश भी नही हुआ था। एक अवैध बोर्ड लगाकर बसपाईयों द्वारा जमीन पर कब्जा करने की इस कोशिश की गंभीरता से जांच होगी और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
समाजवादी पार्टी की सरकार बने अभी पांच माह भी नही हुए हंै। प्रदेश की नई सरकार को बसपा राज की तमाम बुराइयां विरासत में मिली हैं। लखनऊ से नोएडा तक बसपा राज में स्मारकों पार्को और प्रतिमाओं के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई की जमकर लूट हुई है। लाखों करोड रूपये की जमीन पर कब्जा किया गया। सच्चाई तो यह है कि जमीनों पर कब्जा करने की बसपा की पुरानी संस्कृति है। लखनऊ की उस जिला जेल को ध्वस्त कर दिया गया। जहां कितने ही स्वतंत्रता सेनानी कैद रहे थे। जेल परिसर में बनें मंदिर भी तोड़ दिए गए थे। हरियाली नष्ट कर दी गई थी। इतिहास और स्वतंत्रता आंदोलन से भद्दा मजाक करने वाले अब किस मुंह से धरने का नाटक कर रहे हैं। लोकायुक्त की जांच के फलस्वरूप बसपा के आधे दर्जन से ज्यादा मंत्रियों के भ्रष्टाचार सामने आ चुके हैं। हत्या, बलात्कार और वसूली में बसपा के कितने ही मंत्री/विधायक जेल की हवा खा रहे है।
बसपा नेताओं को याद रखना चाहिए कि पिछले दिनों जब कुछ अराजक तत्वों ने सुश्री मायावती की प्रतिमा खंडित की थी तो मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने 10 घंटे के अंदर ही दूसरी प्रतिमा लगवा दी थी। उन्होने पार्को, स्मारको की सुरक्षा भी यथावत रहने दी। बसपाई पूरे पांच साल सपा के खिलाफ फर्जी मुकदमे लगाते रहे, उनका उत्पीड़न करते रहे। यहां तक कि मा0 मुलायम सिंह यादव जी तथा अखिलेश जी के साथ भी शासन ने अभद्रता की थी। किन्तु मुख्यमंत्री जी बिना राग द्वेष के काम कर रहे हैं। उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री के तानाशाही आचरण के विपरीत विपक्ष को भी पूर्ण सम्मान दिया है। लोकतंत्र को बहाल किया है। भय और दहशत को समाप्त कर सबको अपनी बात कहने की आजादी दी है।
बसपा राज में सिर्फ लूट और कमीशन वसूली का खेल चलता रहा। पूर्व मुख्यमंत्री ने जिलो के नाम बदल दिए। अपने जिंदा रहते बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर से भी बड़ी अपनी प्रतिमाए लगा दी। उन्होने प्रदेश का इतिहास और भूगोल बदलने की साजिश की है। इसमें सुधार के लिए मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कदम उठाए तो बसपा नेता सभी मर्यादाएं तोड़ने पर आमादा हो गए हैं। अपने इस आचरण से वे विधान सभा और जनादेश दोनो की अवमानना कर रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को बधाई

Posted on 07 August 2012 by admin

खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री श्री कामेश्वर उपाध्याय ने लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को बधाई दी। श्री उपाध्याय ने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी का सपना ओलंपिक में पदक जीतने का होता है और साइना नेहवाल ने यह कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने कहा कि सही मायने में वो इससे भी बड़े पदक की हकदार थीं।
खेल मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ समय से वह शानदार फार्म में थी। उनकी इस उपलब्धि पर देश को गर्व है। मुझे विश्वास है कि भविष्य में वे भारत के लिये कई और पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेगीं। श्री उपाध्याय ने साइना नेहवाल के साथ ही अन्य ओलंपिक पदक जीतने वाले भारतीय खिलाडि़यों को भी हार्दिक बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि साइना नेहवाल ने लखनऊ में वर्ष 2009 में आयोजित सैयद मोदी बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब भी जीत चुकी हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

6 लाख ब्रायलर पैरेन्ट फार्म स्थापित करने की योजना क्रियान्वित

Posted on 07 August 2012 by admin

प्रदेश में अण्डा एवं कुक्कुट मांस उत्पादन बढ़ाने एवं प्रदेश में इनका आयात समाप्त कर उसे स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से बारहवीं पंचवर्षीय योजना में 123 लाख कामर्शियल लेयर्स तथा 6 लाख ब्रायलर पैरेन्ट फार्म स्थापित करने की योजना क्रियान्वित की जा रही है। इसके साथ ही प्राइवेट सेक्टर के पोल्ट्री फार्मिंग के अनुश्रवण एवं अन्य सुविधायें प्रदान करने हेतु स्टेट पोल्ट्री डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन का भी गठन किया जा रहा है, जो स्वीकृति के अंतिम चरण में है।
निदेशक पशुपालन श्री रूद्र प्रताप ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इन कामर्शियल लेयर्स एवं ब्रायलर पैरेन्ट फाम्र्स की स्थापना से जहाॅ एक ओर प्रदेश अण्डों एवं कुक्कुट मांस की खपत में आत्म निर्भर होगा वहीं प्रदेश से भारी राजस्व बाहर जाने से रूकेगा और साथ ही भारी संख्या में स्वरोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
श्री रूद्र प्रताप ने बताया कि इस योजना में लाभार्थी को कामर्शियल लेयर्स/ब्रायलर पैरेन्ट फार्म स्थापित करने हेतु कुल लागत का 30 प्रतिशत अनुदान के रूप में दिया जायेगा, जिसपर 5 वर्षों में 23965.88 लाख रूपये की धनराशि व्यय होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नदियों को जल स्तर बढ़ने निवासिायों में धुकधुकी बढ़ी

Posted on 07 August 2012 by admin

सवायजपुर, बिलग्राम की इस पंचनदियों के क्षेत्र में जो कटियारी में रामगंगा, गम्भीरी, नीलम, गर्रा की नदियों का जलस्तर बढ़ जाने की वजह से यहाँ कटियारी से फर्रूखाबाद के किनारे बसे दोनों तरफ के गाँवों में प्रशासनिक हलचल दिखाई पड़ने से और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहने पर वाशिन्दों में खलबली मच गयी। प्रशासन स्तर से प्रयास किये जा रहे हैं लोगों को सुरक्षित पहुँचाने के लिए तो निवासियों में हलचल स्वाभाविक है धुकधुकी बढ़ने की वजह दो बार की तबाही का मंजर यहाँ के निवासी भला कैसे भूल सकते हैं। सवायजपुर का गोरिया गाँव में कटान शुरू हो चुका है वर्ष 2012 तथा 11 में भी यही हुआ था।वह जख्म निवासी भूल नहीं पाये लभग यही हाल साई, ढकपुरा, बरहुली, मंसूरापुर, बेहटा, श्यामपुर, पत्थरपुरवा आदि का रहा है।साण्डी, हरपालपुर, चैंसार बिलग्राम, कन्नौज मार्ग, मल्लावां के गांवों में तबाही का ंमंजर लोग भूल नहीं पाये जहाँ 50-50साल की गृहस्थी परिवारों की तबाह हो चुकी है। जब गाँव के लोग खाने पीने को भी तरस गये। हालांकि एडीएम राकेश मिश्रा प्रभारी डी0एम0 सहित प्रशासन पूरा सजग है। इन्तजाम मुकम्मल हैं परन्तु बाढ़ आने की आशंका एवं व्यवस्था निर्वहन की जिम्मेदारी इन्हीं अधिकारियों पर आती है तो वह शंकित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्रीय सौगातों का पिटारा लेकर लौटे नरेश कहा कार्ययोजना तैयार करके शासन को भेजें

Posted on 07 August 2012 by admin

शहर के वासिन्दों केे लिए यह खुशखबरी है जाम, जलभराव, अतिक्रमण और गन्दगी से निजात दिलाने के लिए 100करोड़ की मंजूरी का पैगाम लेकर राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल लौटे हैं इसी बरसात के बाद शहर के बुनियादी ढांचा को चुस्त दुरूस्त करने के लिए कार्ययोजना पर अमल शुरू कर दिया जायेगा उन्होने सम्बन्धित विभागों को कार्य योजना बनाकर शासन को भेजने की बात कही केन्द्रीय सरकार की पहल पर शहरों की तरक्की का जो खाका खींचा गया है उनमें शहर की सकरी गलियां चैंड़ी करने जाम से निजात दिलाने, सड़क के किनारे इण्टरलाकिंग करके फुटपाथ चैंड़ा करने, शुद्ध पेयजल नालों का विकास, बिजली सप्लाई की बेहतरी के लिए नये खम्भे लगाने के साथ नई लाइनें बिछाने की योजना भी इसमे शामिल है। यह सभी बातें उन्होने अधिकारियों के साथ एक बैठक करते हुए विकास भवन के स्वर्ण जयन्ती सभागार में कहीं उन्होने विकास कार्यों में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी ताकि समय से मार्च तक कार्य पूरा किया जा सके। उन्होने पी0डब्लू0डी0 विभाग को शहर की सड़कों के किनारे इण्टरलाकिंग के साथ हरदोई से लोनार पिहानी, बिलरायां, पनवारी, बघौली माधौगंज की सड़कों का निर्माण कार्य मानक के अनुरूप कराने पर जोर दिया। वन विभाग द्वारा हरित पट्टी बेल्ट बनाने सड़कों के किनारे वृक्षारोपण को भी निर्देशित किया इस अवसर पर सदर विधायक नितिन अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी राकेश मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, बी0डी0ओ0 डी0एफ0ओ0 विद्युत अधिकारी प्रथम/ द्वितीय तथा समस्त विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्रामीण बच्चों को अधिक से अधिक खेल की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयासरत

Posted on 07 August 2012 by admin

खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री सुरेष चन्द्रा ने प्रदेष के जिला युवा कल्याण अधिकारियों से कहा है कि वित्तीय वर्ष 2011-12 में खेलों के आयोजन हेतु भारत सरकार से 9 करोड़ 45 लाख रूपये की धनराषि प्राप्त हो चुकी है जिसमें से प्रदेष सरकार द्वारा प्रावधानित बजट के सापेक्ष तीन करोड़ रूपये की धनराषि को अवमुक्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा खेलों का आयोजन करके धन का उपयोग किया जाये तथा यथा संभव बच्चों को पुरस्कार का वितरण भी किया जायें।
ज्ञातव्य है कि प्रदेष सरकार ग्रामीण स्तर पर खेलों के विकास एवं ग्रामीण बच्चों को अधिक से अधिक खेल की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। युवा कल्याण विभाग पंचायत युवा, क्रीड़ा और खेल अभियान योजना के अंतर्गत 16 वर्ष से कम आयु के बालक/बालिकाओं की समय-समय पर ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन विकास खण्ड, जिला एवं मण्डल स्तर पर किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तम्बाकू उत्पाद विज्ञापन का प्रतिबन्ध सुनिष्चित करने हेतु राज्य स्तर पर गठित समिति का पुनर्गठन

Posted on 07 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद विज्ञापन का प्रतिबन्ध और  व्यापार वाणिज्य उत्पादन प्रदाय और वितरण अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित करने हेतु राज्य स्तर पर गठित समिति का पुनर्गठन कर दिया है। अब इस समिति के अध्यक्ष मुख्य सचिव, तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को सदस्य सचिव बनाया गया है। इसके अतिरिक्त प्रमुख सचिव गृह, वित्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रषासन, ग्राम्य विकास, कृषि तथा नगर विकास, प्रमुख सचिव/सचिव उच्च षिक्षा, प्रमुख सचिव/सचिव माध्यमिक षिक्षा, पुलिस महानिदेषक उत्तर प्रदेष, महानिदेषक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना निदेषक को सदस्य नामित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2012
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in