शहर के वासिन्दों केे लिए यह खुशखबरी है जाम, जलभराव, अतिक्रमण और गन्दगी से निजात दिलाने के लिए 100करोड़ की मंजूरी का पैगाम लेकर राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल लौटे हैं इसी बरसात के बाद शहर के बुनियादी ढांचा को चुस्त दुरूस्त करने के लिए कार्ययोजना पर अमल शुरू कर दिया जायेगा उन्होने सम्बन्धित विभागों को कार्य योजना बनाकर शासन को भेजने की बात कही केन्द्रीय सरकार की पहल पर शहरों की तरक्की का जो खाका खींचा गया है उनमें शहर की सकरी गलियां चैंड़ी करने जाम से निजात दिलाने, सड़क के किनारे इण्टरलाकिंग करके फुटपाथ चैंड़ा करने, शुद्ध पेयजल नालों का विकास, बिजली सप्लाई की बेहतरी के लिए नये खम्भे लगाने के साथ नई लाइनें बिछाने की योजना भी इसमे शामिल है। यह सभी बातें उन्होने अधिकारियों के साथ एक बैठक करते हुए विकास भवन के स्वर्ण जयन्ती सभागार में कहीं उन्होने विकास कार्यों में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी ताकि समय से मार्च तक कार्य पूरा किया जा सके। उन्होने पी0डब्लू0डी0 विभाग को शहर की सड़कों के किनारे इण्टरलाकिंग के साथ हरदोई से लोनार पिहानी, बिलरायां, पनवारी, बघौली माधौगंज की सड़कों का निर्माण कार्य मानक के अनुरूप कराने पर जोर दिया। वन विभाग द्वारा हरित पट्टी बेल्ट बनाने सड़कों के किनारे वृक्षारोपण को भी निर्देशित किया इस अवसर पर सदर विधायक नितिन अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी राकेश मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, बी0डी0ओ0 डी0एफ0ओ0 विद्युत अधिकारी प्रथम/ द्वितीय तथा समस्त विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com