खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री श्री कामेश्वर उपाध्याय ने लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को बधाई दी। श्री उपाध्याय ने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी का सपना ओलंपिक में पदक जीतने का होता है और साइना नेहवाल ने यह कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने कहा कि सही मायने में वो इससे भी बड़े पदक की हकदार थीं।
खेल मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ समय से वह शानदार फार्म में थी। उनकी इस उपलब्धि पर देश को गर्व है। मुझे विश्वास है कि भविष्य में वे भारत के लिये कई और पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेगीं। श्री उपाध्याय ने साइना नेहवाल के साथ ही अन्य ओलंपिक पदक जीतने वाले भारतीय खिलाडि़यों को भी हार्दिक बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि साइना नेहवाल ने लखनऊ में वर्ष 2009 में आयोजित सैयद मोदी बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब भी जीत चुकी हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com