Archive | August, 2012

व्यवस्था बदली मजदूरों का समय से होगा भुगतान

Posted on 04 August 2012 by admin

विकास भवन के स्वर्ण जयन्ती सभागार में मनरेगा के कार्यों में प्रयोग होने वाली ई-मेल रजिस्टर की जानकारी के सन्दर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी डी0एम0/सी0डी0ओ0 आनन्द कुमार द्विवेदी ने उपस्थित बी0डी0ओ0/ए0डी0ओ0 को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब सभी विकास खण्ड अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सेक्रेटरी, रोजगार सेवक के माध्यम से गाँव में कराये गये विकास कार्यों हेतु जो मजदूर काम मांगने आते हैं उनका नाम पिता कानाम, गांव, विकास खण्ड, तहसील व जिला सहित पूरा विवरण साफ स्वच्छ एवं बड़े अक्षरों में रजिस्टर पर अंकित करें किसी प्रकार की त्रुटि या कांट छांट या ओवरराइटिंग अब नहीं होना चाहिए। रजिस्टर विवरण पर अंकन होने पर दूसरी जगह यदि उसका नाम आया तो कार्यवाही की जायेगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होने सोमवार तक सभी विकास खण्डों में उन्होने सोमवार तक सभी विकास खण्डों में यही प्रक्रिया अपनाने पर बल दिया। मनरेगा कार्य के लिए ई-रजिस्टर में लापरवाही नहीं आनी चाहिए। मनरेगा कार्य के लिए ई-रजिस्टर में लापरवाही नहीं आनी चाहिए रजिस्टर के माध्यम से ही उनका भुगतान सुनिश्चित करें। मस्टर रोल के समय से एम0बी0 कराकर सम्बन्धित अधिकारी मुख्यालय को उपलब्ध करवायें बैठक में भारत सरकार से आये लोगों को समस्त बी0डी0ओ0 ई-रजिस्टर की जानकारी फिल्म के माध्यम से उपलब्ध करवायी गयी। बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रियंका चोपडा होंगी डाॅबर आँवला हेयर आॅयल की नयी ब्रांड एम्बेस्डर

Posted on 04 August 2012 by admin

dscn0146भारत की सबसे बडी नेचुरल पर्सनल केयर कंपनी डाॅबर इण्डिया लिमिटेड आज अपने सबसे बडे ब्रांड डाॅबर आँवला हेयर आॅयल को एक नये और जवां अंदाज में पेश करने की घोषणा की। कंपनी ने ये भी घोषणा की कि उन्होंने वालीवुड अभिनेत्री प्रियंका चैपडा को डाॅबर आँवला हेयर आॅयल का नया चेहरा निर्धारित किया है। इस ब्रांड को कंपनी युवा और एक नये अंदाज मेंलेकर आयेगी और ब्रांड का नया नारा होगा, ’’मजबूती भी, खूबसूरती भी’’।
डाॅबर आँवला हेयर आॅयल का नया चेहरा प्रियंका चैपडा होंगी। इससे सात साल पुराने ब्रांड को एक आधुनिक और नयी पहचान देंगी जोकि आजकल की जीवनशैली से मिलती जुलती है। डाॅबर आँवला हेयर आॅयल मार्केटिंग हेड कुमारी मीनू फाके ने कहा, ’’ डाॅबर आँवला हेयर आॅयल हमेशा से खूबसूरती के साथ जोडा गया है और स्वस्थ, मजबूत, लम्बे और सुन्दर बालों के लिए जिम्मेदार रहा है। इस नये रूप में भी ये ब्रांड खूबसूरती के साथ साथ युवा ऊर्जा भी लेकर आयेगा।
डाॅबर आँवला हेयर आॅयल से जुडने पर प्रियंका चैपडा ने कहा, ’’मुझे इसमें बडे और सुप्रसिद्ध ब्रांड से जुडने पर बहुत खुशी हो रही है। मैंने कई साल पहले अपनी मां के कहने पर डाॅबर आँवला हेयर आॅयल इस्तेमाल करना शुरू किया था और तब से करती आ रही हूं। फिल्मों में होने की वजह से मेरे बाल हर रोज की स्टाइलिंग और केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हो जाते हैं। मैं ये सुनिश्चित करती हूं कि मैं हर सप्ताह डाॅबर आँवला हेयर आॅयल से अपने सिर की चम्पी करूं, ऐसा करने से मेरे बालों को अन्दरूनी पोषण और ताकत मिलती है।
डाॅबर आँवला एक ऐसा नाम है जो हर भारतीय महिला की सुंदरता से जुडा हुआ है और इस ब्रांड को हमेशा से बाॅलीवुड की सुन्दरियां समर्थन करती आयी हैं। प्रियंका चैपडा का नाम डाॅबर आँवला से जोड कर डाॅबर इण्डिया रूप और श्रंगार की दिशा में एक और कदम बढा रहा है। इस पर कुमारी मीनू फाके ने कहा, ’’भारतीय संस्कृति और जीवनशैली में केश तेल हमेशा से जरूरी रहा है और पीढी दर पीढी अपने बालों के पोषण के लिए तेल के कुदरती गुणों पर निर्भर रही है। डाॅबर आँवला हेयर आॅयल बालों की जडों के भीतर तक जाता है जिससे कि कम समय में बाल पोषित होते हैं और उनमें कोई चिपचिपाहट नहीं रहती।’’
500 करोड रु. की मूल्य वाला डाॅबर आँवला हेयर आॅयल डाॅबर इण्डिया का सबसे बडा ब्रांड है। देश में इसके 60 मिलियन से भी ज्यादा उपभोक्ता है। डाॅबर आँवला हेयर आॅयल को आगे ले जाने वाली अन्य बाॅलीवुड अभिनेत्रियां जैसे जयाप्रदा, श्रीदेवी, जूही चावला, करिश्मा कपूर और रानी मुखर्जी रहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मीसा/डी0आई0आर0 बन्दियों को पेन्शन, यात्रा तथा चिकित्सा सुविधा दिए जाने की मांग की

Posted on 03 August 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश सरकार से म0प्र0 , बिहार तथा अन्य राज्यों की तर्ज पर आपात काल के मीसा/डी0आई0आर0 बन्दियों को पेन्शन, यात्रा तथा चिकित्सा सुविधा दिए जाने की मांग की है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को आज एक पत्र लिख कर यह आग्रह किया है।
भाजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री को अपने पत्र मे कहा है कि उनके पिता श्री पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी ने लोकतंत्र सेनानियों पेन्शन, यात्रा तथा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा कर आपात काल के सेनानियों बन्दियों का सम्मान किया था क्योकि उन्हे राजनैतिक/ सामाजिक कार्यकर्ताओं के दर्द का अहसास है। श्री तिवारी ने बसपा सरकार द्वारा लोकतंत्र सेनानियों को दी गई सुविधाओं के वापस लिए जाने के निर्णय पर अपने पत्र मे कहा है कि बसपा के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का जनआन्दोलनों से कोई सरोकार नही रहा न ही वे लोग कभी जेल गए इसलिए राजनैतिक कार्यकर्ताओं की पीड़ा का उन्हें अहसास नहीं।
भाजपा प्रवक्ता ने अपने पत्र मे यह भी कहा है कि 38 वर्ष पूर्व आपात काल लगा था। उस समय जेलों मे बन्द बहुत से राजनैतिक कार्यकर्ता तथा सामाजिक कार्यकर्ता अब संसार में नहीं है। तथा जो लोग है भी उनकी उम्र भी 60 के आस-पास या उससे अधिक पंहुच रही है। श्री तिवारी ने कहा रामसागर मिश्र जैसे समाजवादी कार्यकर्ता की लखनऊ जेल में ही मृत्यु हो गई थी तथा अनेको राजनैतिक/ सामाजिक कार्यकर्ताओं के व्यवसाय/नौकरी सब कुछ आपात काल मे तबाह हो गया था।
श्री तिवारी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि युवा मुख्यमंत्री लोकतंत्र बन्दियों के दर्द को समझना चाहिए। तथा आपात काल के मीसा/डी0आई0आर0 बन्दियों को तत्काल पेन्शन , यात्रा तथा चिकित्सा सुविधा दिए जाने का र्निणय किए जाने की मांग की है। श्री तिवारी ने कहा कि सपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र मे भी लोकतं़त्र सेनानियों को पेन्शन दिये जाने का वायदा किया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसानों को सतही जल संसाधनों के उपयोग हेतु अनुदान

Posted on 03 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने सतही पम्पसेट के क्रय हेतु सामान्य श्रेणी के लघु कृषकों को 4,500 रुपये तथा सीमान्त कृषकों को 6000 रुपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के कृषकों को 9000 रुपये का अनुदान देने का निर्णय लिया है।
लघु सिंचाई विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार वर्तमान में किसानों को सतही जल संसाधनों के उपयोग हेतु अनुदान पर पम्पसेट देने की योजना सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड एवं इलाहाबाद जनपद में यमुना पार के पठारी क्षेत्रों में क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत सभी श्रेणी के किसानों को पम्पसेट क्रय करने के लिए केवल 3000 रुपये का अनुदान दिया जा रहा है।
शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि पम्पसेट की इकाई लागत 18000 रुपये मानते हुए सतही पम्पसेट योजना में सामान्य श्रेणी के किसानों को लागत का 25 प्रतिशत अधिकतम 4500 रुपये, सीमान्त कृषकों को लागत का 33.33 प्रतिशत अधिकतम 6000 रुपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के किसानों को लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 9000 रुपये का अनुदान दिया जाये।
इसके अतिरिक्त इस योजना के कार्यक्षेत्र का विस्तार जनपद मिर्जापुर, सोनभद्र एवं चन्दौली में भी किया जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार से बुन्देलखण्ड वासियों के समस्याओं के निदान तथा ठोस व्यावहारिक कदम उठाने की मांग की

Posted on 03 August 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने बुन्देलखण्ड के लोगों द्वारा पलायन पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से बुन्देलखण्ड वासियों के समस्याओं के निदान तथा ठोस व्यावहारिक कदम उठाने की मांग की है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने बुन्देलखण्ड के 7 जिलों से 32 लाख लोगों द्वारा घर-परिवार खेती पशु आदि छोड़कर रोटी के जुगत में पलायन की गम्भीर चिन्ता का विषय बताया। श्री तिवारी ने कहा एक लम्बे अरसे से केन्द्र और प्रदेश सरकार दोनों ही बुन्देलखण्ड के नाम से पैकेज का खेल खेल रहे है। लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड के नाम पर दिया गया धन कहां जा रहा है यह तो अब शोध का विषय हो गया है। श्री तिवारी ने कहा कि बुन्देलखण्ड द्वारा केवल खनन से प्रदेश को औसत 500 करोड़ का राजस्व प्रतिवर्ष प्रदेश सरकार को दिया जा रहा है। श्री तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार की अन्र्तमत्रिमण्डलीय समिति ने अपनी रिर्पोट मे यह स्वीकार किया है कि गरीबी के कारण यहां के 32 लाख लोगों ने पलायन किया है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि गम्भीर बात यह है कि बुन्देलखण्ड के लगभग सभी प्रभावशाली लोग खनिज व्यवसाय से जुड़े है और इस क्षेत्र अरबों-खरबों का अवैध खनन प्रतिवर्ष हो रहा है और आम आदमी रोटी की तलाश में अपना घर गृहस्थी परिवार खेती सब छोड़कर पलायन कर रहा है। राजेन्द्र तिवारी ने प्रदेश सरकार से मांग की कि बुन्देलखण्ड को वीरान होने से बचाने के लिए सरकार वैज्ञानिकों का एक समूह गठित कर तत्काल वहां के जलश्रोतो को बहाल करने के कदम उठाए तथा बुन्देलखण्ड की जलवायु व जमीन के अनुकूल सघन वृक्षारोपण का कार्य प्रारम्भ करें। अन्यथा सरकारी पैकेज तथा योजनाओं से बुन्देलखण्ड को वीरान होने से बचाया नही जा सकता। भाजपा प्रवक्ता ने यह भी मांग की है कि सरकार इस बात की जांच करे कि बुन्देलखण्ड पैकेज पैसा कहां खर्च किया गया ? तथा बुन्देलखण्ड में चलाई जा रही उन सभी योजनाओं की ईमानदारी समीक्षा होनी चाहिए जो बुन्देलखण्ड में पानी की कमी को दूर करने तथा गरीबी निवारण के लिए चलाई जा रही हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनसमस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए तहसील दिवस को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए

Posted on 03 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनसमस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए तहसील दिवस को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह जानकारी देते हुए शासन के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायती पत्रों की प्राप्ति रसीद के प्रारूप में संशोधन करते हुए कहा गया है कि प्राप्ति रसीद पर आवेदनकर्ता के नाम के साथ-साथ उसका मोबाइल नम्बर भी अंकित किया जाए। इसी प्रकार आवेदन-पत्र पर भी आवेदक का मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित किया जाए। ताकि आवेदन-पत्र के निस्तारण के बाद वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निस्तारण की गुणवत्ता तथा इस सम्बन्ध में आवश्यकतानुसार अन्य जानकारी सीधे आवेदनकर्ता से प्राप्त की जा सके।
प्रवक्ता ने कहा कि संशोधित प्राप्ति रसीद के प्रारूप में मोबाइल नम्बर अंकित करने की व्यवस्था के साथ-साथ दस अंकों का आवेदन क्रमांक, तहसील एवं जिला तथा दिनांक का उल्लेख, आवेदनकर्ता का नाम एवं प्राप्तकर्ता का हस्ताक्षर आवश्यक बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था से तहसील दिवस में आने वाले प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता एवं समय की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बाबू बनारसी दास गुप्ता जी की 27वी. पुण्यतिथि के अवसर पर संगोष्ठी

Posted on 03 August 2012 by admin

br7उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे, दिवगंत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, बाबू बनारसी दास गुप्ता जी की 27वी. पुण्यतिथि के अवसर पर एक संगोष्ठी आज बाबू बनारसी दास नगर, पुराना किला स्थित बाबू बनारसी दास नगर निवासी कल्याण समिति के तत्वाधान में सम्पन्न हुई।

कौमी एकता के लिए बाबू जी के विचारों की प्रासंगगिकता के विषय पर विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास गुप्ता को देश की आजादी का पुरोधा बताया तो दूसरी तरफ एक कुशल व सफल जनसेवक के रूप में उनकी उपलब्धियों की व्याख्या की।

सामाजिक, रचनात्मक, शैक्षणिक, उत्तम स्वास्थ्य की दिशा समाज के हर वर्ग के युवाओं एवं छात्रों की जीवनपर्यन्त देते रहने का कार्य बाबू बनारसी दास जी ने किया। संगोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए बाबू जी के निजी सचिव रहें श्री धर्म सिंह ने कहा कि बाबू का व्यक्तित्व लौह पुरूष का था, बाबू जी अपने विचारों एवं निर्देशों को गहन आत्म चिंतन के बाद ही उसका प्रकाशन करते थे, शिक्षा सबको मिले यह उनके जीवन का ध्येेय था, सभी भाषाओं का आदर तथा विस के विकास के बाबू जी ने कई बड़े निर्णय लिए जिसमें उर्दू भाषा को उत्तर प्रदेश में द्वितीय दर्जा दिया जाना उल्लेखनीय हैं।

बाबू बनारसी दास नगर निवासी कल्याण समिति के अध्यक्ष कैलाश पाण्डेय ने कहा कि बाबू जी द्वारा 13-14 वर्ष की किशोर अवस्था की आयु में स्वतत्रंता संग्राम के आन्दोलन में क्रान्तिकारीकर्ता के कदम अत्यन्त प्रेरणा स्त्रोत हैं। दूसरी तरफ शिक्षा तथा उच्च शिक्षा के विस्तार तथा तकनीकी शिक्षा की स्थापना व सुलभ उपलब्धता, उनके जीवन का एक सपना था जिस परिकल्पना का बीजारोपड़ बाबू जी ने किया था, आज  उनकी तकनीकि शिक्षा का विस्तार पूरे उत्तर प्रदेश में देखा जा सकता हैं। लखनऊ में स्थापित बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी आने वाले समय में उच्च शिक्षा के एक विशाल वट वृक्ष तैयार होगा जिसकी प्रत्येक शाखाएं भी अपने आप में एक विशाल वृक्ष के रूप में विकसित होगी व शिक्षा व संस्कार की संवाहक बनेगी।

इस अवसर पर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्री अरूण गुप्ता ने कहा कि सहज उपलब्धता तथा अपने अनुभवोें को सार्वजनिक रूप से शेयर करने के कारण बाबू जी को घर परिवार के अतिरिक्त पूरा मुहल्ला व तत्कालीन नेतागण व उनके परिजन भी बाबू जी को अपने परिवार का मुखिया मानते थे।

श्री अचल मेहरोत्रा ने बाबू जी को श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबू जी की प्रशासनिक कार्य प्रणाली इतनी व्यवहारिक थी कि उनके कार्यकाल के अधिकारी एवं कार्यकारीगण आज भी उनके समय के प्रेरक प्रसंग सुनाते रहते है। बाबू जी निश्चित रूप से निर्वादित राजनेता रहें थे उनकी जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों मेें से एक है।

इस अवसर पर स्व0 बाबू जी के निजी सचिव श्री धर्म सिंह, बनारसी दास नगर निवासी कल्याण समिति के अध्यक्ष कैलाश पाण्डेय, बाबू बनारसी दास गु्रप आफ एज्युकेशन के डायरेक्टर सुधर्मा सिंह, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अरूण गुप्ता, राज्यसभा सदस्य डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता के राजनैतिक सचिव सुशील दुबे, अचल मेहरोत्रा, सुबोध श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद राजीव बाजपेई, रेहान अहमद खान, विपिन बिहारी शुक्ला, होरी लाल गुप्ता, वन्दना अवस्थी, शान बक्शी, जयश्री प्रिया गुप्ता, कमलेश गुप्ता, आशा मौर्या, शारदा खन्ना, बीना पाण्डेय, हसन आब्दी, महेश कुमार चाचा, लालता प्रसाद, अमर सिंह, अजय श्रीवास्तव, रमेश गुप्ता खन्ना, महेश राठौर, मो0 जुबैर, वसीम खान, अब्दुल्लाह सिद्दीकी, रोहित कुमार, राजेन्द्र कुमार गुप्ता आदि उपस्थित हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पर्व स्नेह, प्रेम और अपनेपन का एहसास दिलाता है

Posted on 02 August 2012 by admin

2-08-aसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज रक्षाबंधन पर्व पर बहनों की राखियां कलाई पर बंधवाते हुए उनको आशीर्वाद दिया और सभी मिलनेवालों को बधाई दी। उन्होने कहा यह पर्व स्नेह, प्रेम और अपनेपन का एहसास दिलाता है।
नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव से आज उनके निवास 5, विक्रमादित्य मार्ग और पार्टी मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ पर सैकड़ों लोगों ने मिलकर उन्हें रक्षाबंधन पर्व पर शुभकामनाएं दी। इनमें समाज के सभी वर्गो के लोग, अल्पसंख्यक तथा महिलाएं भी शामिल थीं। पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को पर्व की बधाई देते समय श्री यादव ने एक सरकारी सर्वेक्षण के हवाले से इस बात पर गहरा दुःख जताया कि अभी भी देश में 8 करेाड़ लोग ऐसे हैं जो 17 रूपए से कम पर गुजर बसर करते हंै। उन्होने कहा इनके लिए रक्षाबंधन का पर्व तभी खुशियां ला सकता है जब हम सब त्यौहार मनाने में परस्पर सहयेाग करें। समस्तीपुर (बिहार) से आई डा0(प्रो0 रेणुका यादव ने भी नेताजी को राखी बांधी। इस अवसर पर साॅसद श्री अरविन्द कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, विधायक डा0 सरोजनी अग्रवाल, प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग, लखनऊ पर आज बड़ी संख्या में आए लोगों को रक्षाबंधन पर्व की बधाईयां दी और उनसे आग्रह किया कि वे महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति सजग रहने का आग्रह किया। बहनों को उनके सभी हक मिलने चाहिए। ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय, माउन्ट आबू (राजस्थान) के जनसम्पर्क अधिकारी श्री बी0के0 कोमल के साथ ब्रह्मकुमारी राधा, मंजू, चारू, माधुरी, दिव्या के अलावा ब्रह्म कुमार श्री अनंत ने आज मुख्यमंत्री जी को राखी बांधी और उनको इस पर्व पर शुभकामनाएं दी। ब्रह्म-कुमार-ब्रह्मा कुमारियों की ओर से श्री अखिलेश यादव को अभिनन्दन पत्र भी भेंट किया गया।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव को भी घर और समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने राखी बांधी और उनका आशीर्वाद लिया। विधायक जीनत खाॅ, नसीमा बानों एवं नीलम रोमिला सिंह ने तमाम महिलाओं के साथ आकर श्री शिवपाल सिंह जी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर राज्यमंत्री श्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह एवं डा0 एस0पी0 यादव भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री एन0के0अग्रवाल को प्रबन्ध निदेशक श्रम निर्माण सहकारी संघ बनाया गया

Posted on 02 August 2012 by admin

श्री पी0के0सिंह, श्री आर0के0श्रीवास्तव एवं श्री डी0के0शुक्ला संयुक्त निबन्धक से अपर निबन्धक के पद पर पदोन्नत

प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर श्री एन0के0अग्रवाल को प्रबन्धक निदेशक श्रम निर्माण सहकारी संघ बनाया गया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव सहकारिता श्री देवाशीष पाण्डा ने देते हुए बताया कि एस0सी0 द्विवेदी को यू0पी0 कापरेटिव बैंक का प्रबन्ध निदेशक बनाया गया है और वहां पर तैनात श्री एल0एन0चैबे प्रबन्ध निदेशक यू0पी0 कापरेटिव बैंक को अपर आवास आयुक्त सहकारिता के पद पर तैनात किया गया है। इसी प्रकार श्री जयराम प्रजापति को सदस्य संस्थागत सेवा मण्डल लखनऊ के पद पर तैनात किया गया। उन्होंनंे बताया कि श्री पी0के0 सिंह, श्री आर0के0श्रीवास्तव एवं श्री डी0के0शुक्ला को संयुक्त निबन्धक को पदोन्नति देते हुए अपर निबन्धक (मुख्यालय) के पद पर तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें से श्री डी0के0शुक्ला को प्रबन्धक निदेशक पी0सी0यू0 तथा श्री पी0के0सिंह को निदेशक आई0सी0सी0एम0आर0टी0 इन्दिरा नगर का अतिरिक्त कार्यभार प्रदान किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

घोटालो पर पर्दा डालने आरोपियों को बचाने जैसी सराफत से सरकार बाज आये

Posted on 02 August 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि बसपा सरकार मे हुए घोटालो पर पर्दा डालने आरोपियों को बचाने जैसी सराफत से सरकार बाज आये। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर ने कहा कि नोयडा फार्म हाउस घोटाले के मामले पर सच कौन बोल रहा है। मुख्यमंत्री अथवा लोकायुक्त ?
प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर नियमित ब्रिफिंग के दौरान प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि सरकार के कद्दावर मंत्री आजम खांॅ कहते है कि पिछले पांच साल की अंधेरगर्दी व लूट का हिसाब नही लिया है तो सरकार कि सराफत को कमजोरी न समझा जाये। पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र बनाते समय जो वादे किए गए थे उन्हे पूरा करने मे अखिर क्या कठिनाई है। सपा ने अपने घोषणा पत्र के पृष्ठ संख्या 20 पर कहा कि “ पिछले पाॅच वर्ष में हुए भ्रष्टाचार की जाॅंच एक आयोग के द्वारा करायी जायेगी जो निश्चित समय सीमा के अन्दर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी “ तब मंत्री को यह नही लग रहा था कि यह बदले की कार्यवाही दिखेगी ? तो अब जांच न कराने के क्यो बहाने खोजे जा रहे है। वह भी तब जब मुख्यमंत्री लगातार अपने चुनावी घोषणा पत्र की सभी बातो को पूरा करने का वादा करते नही  थकते है।
उन्होंने कहा कि “लोकायुक्त की संस्था को न केवल मजबूत बनाना जरूरी है अपितु उसे बहु सदस्यीय बनाना भी आवश्यक है। उसके नियंत्रण में अनुसंधान पुलिस शाखा को सुपुर्द करना भी आवश्यक है“ का वादा इसी घोषण पत्र मे किया गया था। किन्तु अपने घोषणा पत्र से इतर लोकायुक्त संस्था को कहां बहुसदस्यीय बनाते और नही तो इसे आर.टी.आई. के दायरे से ही बाहर कर दिया। आखिर किसे बचाने के लिए। कही ऐसा तो नही की पिछली सरकार के 7 मंत्रियो को जिस तरह लोकायुक्त की जांच मे आने पर कुर्सी गवानी पड़ी। उसको देखते हुए आगे के दिनो मे इस सरकार के मंत्रीगण को बचाने के लिए पेशबन्दी तो नही ।
श्री पाठक ने कहा कि आखिर जांच के मामलो पर कौन सी शक्तियाॅ है जिसके कारण मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बार-बार अलग-अलग बयान देना पड़ रहा है। नोयडा फार्म हाउस घोटालो के मामलो मे सच कौन बोल रहा है मुख्यमंत्री अथवा लोकायुक्त। जब इस मामले पर प्ररम्भिक जांच हो चुकी है। रिपोर्ट सरकार के पास आ चुकी है। वरिष्ठ लोगों समेत लखनऊ 14 अफसरों की भुमिका संदिग्ध पायी गयी है। अब बजाय इस प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करने के मुख्यमंत्री कह रहे है कि इसे लोकायुक्त को जांच करने के लिए कहा गया है। जब कि लोकायुक्त ने साफ किया है कि उन्हे अभी तक मौखिक था लिखित किसी भी रूप मे नोएडा फार्म हाउस घोटाले की जांच सौपे जाने की सूूचना नही है। आखिर सच कौन बोल रहा है।
श्री पाठक ने मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव से आग्रह किया कि वे भ्रमित होने की बजाय अपने वादो को पूरा करने का काम करे। अपने वादे के अनुरूप भ्रष्टाचार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही कराये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2012
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in