Archive | August, 2012

किसानों, महिलाओं, अधिवक्ताओं और मुस्लिम भाइयों ने मिलकर अपनी समस्याएं बताई

Posted on 31 August 2012 by admin

31-08-aसमाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी सरकार के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव से आज बड़ी संख्या में किसानों, महिलाओं, अधिवक्ताओं और मुस्लिम भाइयों ने मिलकर अपनी समस्याएं बताई। श्री यादव ने उनके मसले सहानुभूतिपूर्वक सुने और उन पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। कुछ मामलों ने उन्होने तुरन्त अधिकारियों से बात कर पीडि़तों की मदद करने के लिए कहा। उन्होने अधिकारियों को चेताया कि यदि वे समय से समस्याओं के निर्धारण रूचि लेंते तो पीडि़तों को राजधानी की दौड़ नहीं लगानी पड़ती ।
श्री यादव आज पार्टी मुख्यालय, 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में “जनता से भेंट कार्यक्रम“ के तहत सुनवाई कर रहे थे। उनसे मिलकर अपने आवेदन देनेवालें हजारों की संख्या में आए थे। इनमें से कुछ की व्यक्तिगत समस्याएं थीं, कुछ दबंगों से परेशान थे और कुछ जनहित के मामलों में उनकी मदद चाहते थे। मिलनेवालो में कई पूर्व विधायक भी थे। इस अवसर पर मुम्बई समाजवादी पार्टी के प्रमुख सचिव श्री श्याम सुन्दर आर्य ने श्री शिवपाल सिंह यादव का शाल उढाकर अभिनन्दन किया। लेखकर श्री जगन्नाथ चन्द्रवंशी ने श्री यादव को डा0 लोहिया पर लिखी अपनी दो पुस्तकें भेंट की।
31-08-b छपरौली के श्योदान सिंह को नहर में पानी नहीं आने की शिकायत थी तो श्रीमती राजदेवी चैधरी (गाजियाबाद)  ने महिलाओं को हो रही दिक्कतों से अवगत कराया। खदरा (लखनऊ) की खदीजा बेगम की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा हैं, अलीगंज एटा के रामपाल भी भूमि विवाद में फंसे हैं। वाराणसी के हरीशंकर विश्वकर्मा अपने ऊपर लगाए गए फर्जी मुकदमों से परेशानी बयान कर रहे थे। राठ के पूर्व विधायक श्री रामाधार सिंह ने राठ से चरखारी तक स्वीकृत पुल का निर्माण कार्य जल्दी शुरू कराना चाहते थे।
अमेठी से रतीपाल उर्फ पागलबाबा के साथ दो दर्जन पुरूष एवं महिलाएं भी आई थी जिनकी शिकायत थी कि उन्हें न तो राशन कार्ड और नहीं बीपीएल कार्ड मिल रहे हैं और नहीं वृद्धवस्था पेंशन। हरिजनों पर दबंग और पुलिस का उत्पीड़न भी जारी है। गरीबों को पट्टा नहीं मिला। उनकी मांग थी कि सायं 6 बजे से 2 बजे रात तक उन्हें बिजली मिले। श्री शिवपाल सिंह यादव ने इस संबंध में तुरन्त जिलाधिकारी से बात की और उन्हें इन गरीबों की समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
शिवपाल सिंह यादव से मिलकर अपनी समस्याएं बतानेवालों में प्रमुख थे सर्वश्री जगदम्बा यादव (रायबरेली) अल्पना बाजपेयी (लखनऊ) सोहन सिंह (कासगंज) धर्मवीर सिंह पुंडीर (सहारनपुर) डाला (इटावा) आमना बेगम (कानपुर) दशरथ चैहान (गोरखपुर) अरूणा विश्वकर्मा (लखनऊ) डाला भरतपुरी (छिबरामऊ),यादराम यादव (बदायूॅ) पहलवान हमीद खाॅ, पूर्व सदस्य हज कमेटी, श्रीमती साधना सिंह (गोण्डा) अम्बर त्रिवेदी (कानपुर) फारूख चैधरी (मुरादनगर) आर0के0 चैधरी (सीतापुर) आदित्य कुमार (सीतापुर) रामवती (अम्बेडकरनगर) मदनपाल मलिक (शामली) रामपाल (एटा) अवधेश गोस्वामी (मेरठ) प्रियंका पाल (लखनऊ) जरीना उस्मानी (बाराबंकी) नरेन्द्र नागर (गौतमबुद्वनगर) हामिद हिन्दी गोरखपुरी (गोरखपुर) आदि।
श्री यादव से आज लखनऊ नगर निगम में समाजवादी पार्टी पार्षद दल के नेता सै0 यावर हुसैन रेशू के साथ कामरान बेगम, पार्षद, ने भी मुलाकात की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ ‘मैकफेयर इन्टरनेशनल-2012’ का शुभारम्भ

Posted on 31 August 2012 by admin

cmsबुनियादी आवश्यकताओं व रचनात्मक कार्यो में करें विज्ञान के ज्ञान का उपयोग — श्री शिवपाल सिंह यादव, लोक निर्माण मंत्री, उ.प्र.
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित, विज्ञान व कम्प्यूटर प्रतियोगिता ”मैकफेयर इन्टरनेशनल-2012“ का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री शिवपाल सिंह यादव, लोक निर्माण मंत्री, उ.प्र. ने आज सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में दीप प्रज्वलित कर किया। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुए इस भव्य समारोह में नेपाल सहित देश के विभिन्न प्रदेशों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने एक अनूठे अंदाज में अपना परिचय प्रस्तुत किया। बाल वैज्ञानिकों के चमकते चेहरों व उल्लासपूर्ण माहौल में सम्पन्न उद्घाटन समारोह का दृश्य देखने लायक था। उद्घाटन समारोह में देश-विदेश से पधारे भावी वैज्ञानिकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि विज्ञान का उपयोग आम लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं, रचनात्मक कार्यो एवं विश्व एकता के लिए होना चाहिए। मानव जाति के समक्ष आज अनेक प्रकार की विश्वव्यापी समस्याऐं हैं। इन समस्याओं को हल करने का बहुत बड़ा दायित्व भावी वैज्ञानिकों का हैं। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर एवं विज्ञान को सभी क्षेत्रों में अपनाने की आवश्यकता है, तभी हम विश्व के साथ मिलकर आगे बढ़ सकेंगे।
उद्घाटन समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र टीमों एवं उनके शिक्षकों के सम्मान में भारतीय लोक गीतों का आलोक बिखरते एवं विश्व एकता व शान्ति का सन्देश देते अनेक शिक्षात्मक एवं प्रेरणादायी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना व विश्व शान्ति प्रार्थना से हुई। छात्रों ने इस अवसर पर एक शानदार विश्व संसद का आयोजन भी किया। विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए छात्रों ने विश्व की समस्याओं की गहन चर्चा की और वैज्ञानिक व शान्ति पूर्ण ढंग से समाधान भी सुझाए। ज्ञातव्य हो कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा चार दिवसीय मैकफेयर इन्टरनेशनल-2012 (अन्तर्राष्ट्रीय गणित, विज्ञान व कम्प्यूटर प्रतियोगिता) का आयोजन 31 अगस्त से 3 सितम्बर 2012 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में हो रहा है, जिसके अन्तर्गत देश-विदेश के भावी वैज्ञानिकों के लिए जूनियर तथा सीनियर दो ग्रुपों मंें मैथ्स क्विज, हाॅफ-ए-मिनट, एलोक्यूशन, सोशल विंडो, कोरियोग्राफी, साइंस माडल डिस्प्ले, ग्रीन टीन क्विज, ट्विन-क्विन्टर्डल्स, मैक बग आदि प्रतियोगितायें आयोजित हो रही हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु नेपाल व देश के विभिन्न प्रदेशों से लगभग 500 भावी वैज्ञानिक लखनऊ पधारे हैं।
मैकफेयर इण्टरनेशनल के पहले दिन देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने आज अपरान्हः सत्र में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में खुलकर अपने विचार व्यक्त किए। प्रेस कान्फ्रेन्स में अपने विचार व्यक्त करते हुए डी.ए.वी. सुशील केडिया विश्वभारती हायर सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल, से पधारे छात्रों ने कहा कि मैकफेयर एक अनूठा विज्ञान महोत्सव है जिसमें छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का भरपूर अवसर मिलता है। इन छात्रों ने जोर देते हुए कहा कि विज्ञान का उपयोग मानवता की भलाई के लिये होना चाहिए न कि उसके विनाश के लिए। त्रियोग हायर सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल से पधारे छात्रों ने कहा कि अगर वैज्ञानिकों ने अपनी सूझ बूझ का परिचय नहीं दिया तो पूरी दुनियाॅ को नष्ट होने से नहीं बचाया जा सकता। हम बाल वैज्ञानिकों का कर्तव्य है कि हम सम्पूर्ण मानवता की भलाई के लिए काम करें। लामार्टिनियर फाॅर गल्र्स स्कूल, कोलकाता से पधारी छात्राओं का कहना था कि विज्ञान तो सत्य की खोज है, हम जितनी गहराई में जाते हैं उतनी ही नई-नई जानकारियों से रूबरू होते जाते हैं। जरूरत इस बात की है कि विज्ञान के ज्ञान का उपयोग सूझ-बूझ से एवं मानवता की भलाई के लिए हो। नेशनल जेम्स हायर सेकेण्डरी स्कूल, कोलकाता से पधारे छात्रों ने कहा कि हमारा उद्देश्य इन प्रतियोगिताआंे में जीतने का तो है पर उससे भी अधिक है कि सम्पूर्ण विश्व में एकता एवं शान्ति का राज कायम करें। इसी प्रकार देश के विभिन्न राज्यों से पधारे छात्रों का कहना था कि हम संसार के सभी वैज्ञानिकों से अपील करते हैं कि वह विज्ञान का उपयोग मानवता की भलाई के लिए करने का संकल्प लें।
”मैकफेयर इन्टरनेशनल 2012“ की संयोजिका व सी.एम.एस. महानगर (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती वीरा हजेला ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से हमारा प्रयास छात्रों को गणित, विज्ञान, कम्प्यूटर टैक्नालाॅजी, इण्टरनेट एवं साइवर स्पेस का उच्चस्तरीय ज्ञान उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें विश्वव्यापी वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रदान करना है। मैकफेयर देश-विदेश के छात्रों को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराता है जहाँ छात्र अपने ज्ञान का भरपूर प्रदर्शन कर सकते हैं साथ ही साथ विभिन्न देशों के छात्रों से भी ज्ञान का आदान-प्रदान कर अपने ज्ञान में और विकास कर सकते हैं। उन्होंने देश-विदेश से पधारे सभी बाल वैज्ञानिकों व उनके टीम लीडरों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का यहाँ इस एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर उपस्थित होना इस बात का प्रमाण है कि बाल वैज्ञानिक दुनिया को एकजुट करना चाहते हैं।
सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि मैकफेयर में पधारे देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र न केवल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से अपने ज्ञान का विस्तार करते हैं अपितु यह विश्व मंच छात्रों को किताबी ज्ञान से ऊपर उठाकर आध्यात्मिक उन्नति व मानवजाति के कल्याण के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है। इसके अलावा देश-विदेश के छात्र एक ही छत के नीचे रहकर एक-दूसरे की संस्कृतियों से भी अवगत होते हैं जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास होता है। डा. गाँधी ने जोर देते हुए कहा कि विज्ञान के माध्यम से हम ईश्वर की बनाई धरती के अद्भुद रहस्यों की परते खोलते हैं और सत्य को पहचानते हैं और यही सत्य एक दिन मानव जाति को एकता के सूत्र में पिरोयेगा। उन्होंने कहा कि यदि हमें विश्वव्यापी समस्याओं को सुलझाना है तो विज्ञान के रचनात्मक व मानवतावादी विकास पर बल देना होगा। विज्ञान का उपयोग आम लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं, रचनात्मक कार्यो एवं विश्व शान्ति के लिए होना चाहिए, तभी हम विश्व के साथ मिलकर आगे बढ़ सकेगे।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि मैकफेयर इण्टरनेशनल में प्रतियोगिताओं का दौर कल प्रातः 10.00 बजे से प्रारम्भ हो जायेगा जो कि 3 सितम्बर को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न होगा। कल होने वाली प्रतियोगिताओं में एलोक्यूशन, साइंस माडल डिस्प्ले, साइन्स विन्डो, ट्विन-क्विन्टर्डल्स, मैथ्स क्विज, ग्रीन टीन क्विज आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा प्रातःकालीन सत्र में ‘वर्तमान परिवेश में शिक्षा’ विषय पर परिचर्चा भी सम्पन्न होगी तथापि सायंकालीन सत्र में देश-विदेश से पधारे प्रतिभाग छात्र रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

0-6 वर्ष की बालिकाओं का नीचे गिरता लिंग अनुपात अत्यन्त चिन्ता का विषय है

Posted on 31 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश राज्य समाज कल्याण बोर्ड लखनऊ द्वारा कन्या भ्रूण हत्या के वि विगत छः वर्षो से किये जा रहे बोर्ड स्तर कगे प्रयास को गति प्रदान करने और कन्या भ्रूण हत्या के वि सामाजिकम विकास कार्यो में अन्य संस्थानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा स्वैच्छिक संगठनों को एक मंच पर लाकर प्रदेश स्तरीय संवेदीकरण एवंज न चेतना अभियान को जन-जन तक पहुॅचाने के लिए आत्म-मंथन संगोष्ठी का आयोजन गोमती होटल, सप्रू मार्ग, लखनऊ के सभागार में किया जा रहा है जिसका उद्घाटन एवं अध्यक्षता उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा/राज्यमंत्री श्रीमती दिव्या मिश्रा के ,ारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं विकास कार्यो में लगे संस्थानों के सम्मानित आमंत्रित साथियों को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष महोदय ने कहा कि बोर्ड द्वारा कन्या भ्रूण हत्या के वि विगत छः वर्षो से अपने अनुदानित स्वैच्छिक संगठनों के माध्यम से तथा बोर्ड स्वयं के स्तर पर जागरूकता अभियान संचालित कर रहा है। वर्ष 2006-07 मंे यूनीसेफ, उ0प्र0 के सहयोग से एक सघन अभियान भी चलाया जा चुका है। लेकिन प्रदेश स्तर पर 0-6 वर्ष की बालिकाओं का नीचे गिरता लिंग अनुपात अत्यन्त चिन्ता का विषय है और इसी को दृष्टिगत रखते हुये बोर्ड ने अपने तकनीकी सलाहाकार शैक्षणिक सहयोगियों एवं स्वैच्छिक प्रयास के क्षेत्र में लगे साथियों से प्राप्त सुझाव के उपरान्त यह निर्णय लिया है कि बोर्ड द्वारा वर्तमान में किया जा रहा  प्रयास इस समस्या के समाधान के लिये पर्याप्त नहीं है। इस कमी को दूर करने के लिये तथा बोर्ड के संचालित अभियान को संबल प्रदान करने हेतु यह आत्म-चिन्तन संगोष्ठी आयोजित की जा रही है ताकि इस क्षेत्र में लगे डेवलपमेन्ट संस्थानों औद्योगिकी प्रतिष्ठानों तथा स्वैच्छिक संगठनों को एक मंच पर ला कर एकीकृत प्रयास के साथ इस समस्या के समाधान हेतु प्रदेश व्यापी जन चेतना अभियान को कन्या भू्रण हत्या के वि जन-जन तक पहुॅचाया जा सकें। फिर भी यह मानती हूॅ कि हमारे इस प्रयास में यदि कोई जुड़ता चाहता है तो उसका दिल से स्वागत करूॅगी अन्यथा बोर्ड अपने उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से पूर्ववत् इस अभियान को जारी रखेगा। इस अवसर पर औद्योगिक प्रतिष्ठान एन0टी0पी0सी0 के राधे मोहन, उत्तर प्रदेश लखनऊ यूनीसेफ की सुश्री तन्निष्ठा दत्ता, उ0प्र0 एक्शन ऐड उ0प्र0, केयर इण्डिया उ0प्र0, क्राई उ0प्र0, सहारा परिवार, नोगिया, प्लान इंटर नेशनल, उ0प्र0, इण्डियन आयल, ऐमवे, एस.0बी0आई0 एच.डी.एफ.सी., ए.सी.सी. के प्रतिनिधियों ने कन्या भू्रण हत्या के विरूद्ध प्रदेश व्यापी जन चेतना अभियान को आगे बढ़ाने में अपना मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करने हेतु राज्य बोर्ड को आश्वस्त किया। इस अवसर पर बोर्ड के सामाजिक मुद्दों पर निर्धारित योजनाओं को मूर्त रूप देने हेतु तकनीकी सलाहकार आदित्य विद्यासागर विद्या देवी एजुकेशनल ट्रस्ट के सलाहकार एवं स्वैच्छिक क्षेत्र के संगठनों से सम्न्वय स्थापित कराने हेतु स्वैच्छिक सहयोगी सुनील कुमार सिंह एवं एस0पी0 वर्मा द्वारा कन्या भू्रण हत्या के विरूद्ध जन-चेतना अभियान के लिये उपस्थित प्रतिनिधियों को संवेदित करने हेतु अपने-अपने विचार प्रकट किये गये। उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों एवं स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनन्दन उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड के सचिव रणधीर कुमार सिंह द्वारा किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पत्रकार एसोसिएषन ने किया एस0ओ0जी0 प्रभारी व टीम को किया सम्मानित

Posted on 31 August 2012 by admin

पत्रकार एषोसिएषन के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह का आयोेजन प्रेस क्लब में अपराह्न तीन बजे किया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्यों के लिए एस0ओ.जी. प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह व टीम का सारस्वत अभिनन्दन किया गया। समारोह की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष डा0 अवधेष षुक्ला ने किया और संचालन संगठन के उपाध्यक्ष अम्बरीष मिश्रा ने केया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मिश्रा ने कहा कि प्रेस और पुलिस का चोली दामन का साथ होता है। बषर्ते कभी यह दौर भी आता है। जब दोनों में 36 का आंकड़ा भी होता है पे्रस अच्छा काम करनेउपर बधाई देता है तो कर्तव्य से हटने पर बंराई भी करता है। राकेष ने कहा कि यह नयी और अच्छी परिपाटी है। सारस्वत सम्मान अंगवस्त्र और प्रषस्ति पत्र देकर एस.ओ.जी. प्रभारी का किया गया , जिसमें उनकी टीम के हेड का0 हरदेव सिंह, कमलेष यादव, जसवन्त यादव और ष्ष्याम कुमार सिंह भी रहे। कार्यक्रम की रूप रेखा पर संगठन के महामंत्री जितेन्द्र श्रीवास्तव ने प्रकाष डाला, सम्बोधन करने वालों के वरिष्ठ पत्रकार निसार अहमद भी रहे। इस मौके पर अलीम ष्षेख, इमित्याज अहमद, आषिक मिर्जा,सुनील सिंह राठौर, अनिल गुप्ता, विजय चैधरी, सर्वेष श्रीवास्तव, तंकज श्रीवास्तव, तंकज गुप्ता, राम नारायन चैरसिया, रमेष श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, षिव कुमार दूवे, गनेष गुप्ता, रवि दुबे, जय प्रकाष पाण्डेय, बृजेष षुक्ला आदि पत्रकारों के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 30 अगस्त, 2012 को अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग, लखनऊ पर गुड़ एवं खाण्डसारी एसोसियेशन के प्रतिनिधियों के साथ

Posted on 31 August 2012 by admin

up-cm

Comments (0)

तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों पर राज्य सरकार गम्भीर

Posted on 31 August 2012 by admin

परामर्शी, मुख्यमंत्री कार्यालय ने दिए अमरोहा जिले के खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा पूर्व बी0आर0सी0 के खिलाफ कानूनी तथा विभागीय कार्रवाई के निर्देश

तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों के समुचित निस्तारण का मुख्यमंत्री कार्यालय अत्यन्त गम्भीरता से अनुश्रवण कर रहा है। प्रत्येक तहसील दिवस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराया जा रहा है।
परामर्शी, मुख्यमंत्री कार्यालय श्री आमोद कुमार ने आज बताया कि समस्त जनपदों के तहसील दिवसों में प्राप्त होने वाली शिकायतों के गुणवत्तायुक्त वास्तविक निस्तारण को सुनिश्चित कराने के लिए शिकायतकर्ता के मोबाइल नम्बर पर जनपद के अधिकारी स्वयं सम्पर्क कर निस्तारण के बारे में जानकारी ले रहे हैं। शासन स्तर पर इन शिकायतांे के निस्तारण के लिए तहसील दिवस, लोकवाणी तथा जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का अनुश्रवण किया जा रहा है।
श्री आमोद कुमार ने बताया कि हाल ही में अमरोहा जिले के तहसील दिवस में शिकायतकर्ता श्री जयपाल सिंह, निवासी ग्राम मखदूमपुर, तहसील अमरोहा ने खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती बबिता सिंह व पूर्व बी.आर.सी. श्री तनवीर हसन पर 100-100 रुपए रिश्वत लेने के आरोप लगाए। इन आरोपों को सही पाया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय के परामर्शी श्री आमोद कुमार ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए सचिव बेसिक शिक्षा को 10 सितम्बर, 2012 तक इन दोनों कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इन दोनों कर्मचारियों के खिलाफ निदेशक, बेसिक शिक्षा को भी कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सिर्फ एक दिन पत्रावलियाँ नहीं देखी जा सकीं

Posted on 31 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के नगर विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने आज के कुछ समाचार पत्रों में इस आशय से प्रकाशित कि ‘अब आज़म ने छोड़ा काम, नगर विकास की फाइलें देखने से इन्कार’ ख़बर के संदर्भ में प्रमुख सचिव नगर विकास को भेजे गये पत्र में कहा है कि उन्हें ज्ञात हुआ है कि उनके निजी सचिव की ओर से उन्हें (नगर विकास सचिव को) कोई पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें विभागीय पत्रावलियाँ न भेजने की बात लिखी है, जो उनका (निजी सचिव का) गैर जि़म्मेदाराना अमल है जिसके लिये उन्हें अधिकृत नहीं किया गया था और न ही किसी प्रकार का कोई पत्र लिखने या भेजने को कहा गया था।
अपने पत्र में श्री खाँ ने लिखा है कि पैर में तकलीफ़ होने के कारण सिर्फ एक दिन पत्रावलियाँ नहीं देखी जा सकीं और ऐसा करना उनके उसूलों के खिलाफ़ है। उन्होंने सचिव, नगर विकास को लिखा है कि उनके कार्यालय से कल भी उन्हें (नगर विकास सचिव को) पत्रावलियाँ मिली होंगी और आज भी भेजी गयीं हैं। इस लिये यह कहा जाना कि उन्होंने पत्रावलियाँ देखन बन्द कर दिया है, पूरी तरह से गलत, भ्रामक, तथ्यों से परे और निराधार हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री से अमेरिका की राजदूत ने शिष्टाचार भेंट की

Posted on 31 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज यहां उनके सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर संयुक्त राज्य अमेरिका (यू0एस0ए0) की राजदूत सुश्री नैन्सी जे0 पाॅवेल ने शिष्टाचार भेंट की।
भेंट के दौरान अमेरिकी राजदूत ने भारत विशेषकर उत्तर प्रदेश से द्विपक्षीय सम्बन्धों को बढ़ाने और मजबूूत बनाने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डाॅ0 वकार अहमद शाह, प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री श्री अभिषेक मिश्र, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री एन0सी0 बाजपेयी, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी तथा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग मौजूद थे। इस मौके पर अमेरिकी दूतावास के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हज हाउस एवं एयरपोर्ट पर हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें -मो0 आज़म खाँ

Posted on 31 August 2012 by admin

उ0प्र0 राज्य हज समिति के अध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने हज हाउस एवं एयरपोर्ट पर हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य से जुड़े अधिकारियों के लिए यह कार्य कोई नया नहीं है। उन्हें इसका अनुभव है। अतः अपने अनुभवों का पूरा लाभ उठाते हुए उनका यह प्रयास होना चाहिए कि इस बार हज हाउस में और अच्छी व्यवस्थाएं की जायें ताकि यहाँ पर हज यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो और वे आराम से यहाँ पर ठहर सकें।
ajam-khaहज मंत्री आज यहाँ हज हाउस में इस बार हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए विभिन्न व्यवस्थाएँ सुनिश्चित किये जाने के लिए उ0प्र0 राज्य हज समिति द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि इस बार पूरे प्रदेश से लगभग 32,397 हज यात्री हज पर जायेंगे। इनमें से लगभग 11,653 यात्री लखनऊ एम्बार्केशन स्थल से अपनी उड़ान पकड़ेंगे। लखनऊ से हज यात्रियों को ले जाने वाली उड़ाने आगामी 17 सितम्बर से शुरू होकर 05 अक्टूबर तक जारी रहेंगी। हज यात्रियों के लिए यहाँ से प्रतिदिन 2 या 3 उड़ाने भरी जायेंगी और प्रत्येक उड़ान में लगभग 300 हज यात्री होंगे।
श्री खाँ ने कहा कि हज यात्री एक पवित्र कार्य के लिए हज पर जाते हैं। अतः शासन व प्रशासन के लिए यह बहुत जरूरी है कि वे उनके लिए बेहतर इन्तिजाम करें और हज हाउस में उनके प्रवास एवं वहाँ से एयरपोर्ट तक जाने व उड़ान पकड़ने में उन्हें किसी प्रकार की भी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि हज पूरा करके वापस आने वाले यात्रियों का भी पूरा-पूरा ध्यान रखा जाये, खासकर यह सुनिश्चित किया जाये कि उनका कोई सामान खोने न पाये और यदि किसी का कोई सामान खो जाता है तो उसका पता लगाकर उसे वापस कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्हांेने कहा कि हज पर जाने वाले और हज करके वापस आने वाले सभी यात्रियों का पूरा-पूरा सम्मान होना चाहिए और किसी को भी शिकायत का मौका नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने हज हाउस परिसर के अन्दर व बाहर सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए एक अपर नगर आयुक्त को तैनात किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने हज हाउस की बिजली व्यवस्था को बनाये रखने के लिए विद्युत विभाग को जरूरी निर्देश दिये।
श्री आज़म खां ने अधिकारियों विशेषकर जिला एवं पुलिस प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि हज हाउस के अन्दर हाजियों के साथ केवल एक ही खिदमतगार को जाने की अनुमति दी जाये, ताकि हज हाउस के अन्दर भीड़-भाड़ न हो और व्यवस्थाएं चरमराने न पाये। उन्होंने हज हाउस के सामने स्थित मुख्य मार्ग पर यातायात की सुचारु व्यवस्थाओं की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि संबंधित अधिकारियों को यह देखना होगा कि सड़क पर किसी तरह का कोई जाम न लगने पाये और सामान्य यातायात सुगमता से चलता रहे। उन्होंने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिये कि हज हाउस में 12 बेड वाले समस्त चिकित्सीय सुविधाओं से मुक्त एक अस्थाई चिकित्सालय की व्यवस्था की जाये। जिन हज यात्रियों के हेल्प कार्ड जिला स्तर पर नहीं बन पाये हैं और जिन्हें टीके नहीं लग पाये हैं उनका यह काम इसी अस्थाई चिकित्सालय में कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही हज हाउस व आमौसी एयरपोर्ट पर चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाॅफ सहित एक-एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाये।
बैठक मंे मौजूद लखनऊ के जिलाधिकारी श्री अनुराग यादव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0 चतुर्वेदी ने आश्वासन दिया कि हज यात्रियों की सुविधा का पूरा-पूरा ध्यान रखा जायेगा और उनका प्रयास होगा कि किसी भी यात्री को परेशानी का सामना न करना पड़े। इन दोनों अधिकारियों ने कानून व व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हज हाउस में एक अपर जिलाधिकारी एवं एक पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक को तैनात किये जाने का आश्वासन दिया। परिवहन आयुक्त श्री आलोक कुमार ने भी आश्वासन दिया कि परिवहन को लेकर हज यात्रियों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामाना नहीं करना पड़ेगा तथा कैसरबाग, चारबाग व आलमबाग से उनके लिए विशेष बस सेवा उपलब्ध कराई जायेगी।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण सचिव श्रीमती लीना जौहरी के अलावा राज्य हज समिति के सदस्य तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक के बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने हज हाउस का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में उन्हें जो कमियाँ मिलीं उन्हें दूर कर इस हज हाउस को और खूबसूरत बनाने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फर्जी लाइसेंस जारी किया जाना तथा दलालों के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को हर हालत में कड़ाई से रोका जाए

Posted on 31 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने परिवहन कार्यालयों द्वारा फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस जारी किये जाने तथा दलालों के माध्यम से लाइसेंस बनवाने की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए परिवहन आयुक्त को निर्देश दिये हैं कि फर्जी लाइसेंस जारी किया जाना तथा दलालों के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को हर हालत में कड़ाई से रोका जाए।
परिवहन मंत्री ने आज यहां सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में इस आशय के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह बड़े खेद की बात है कि बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद भी ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने में सावधानी नहीं बरती जा रही है। उन्होंने वर्षों से एक ही स्थान पर जमे कार्मिकों के तत्काल पटल परिवर्तन के निर्देश दिए।
परिवहन मंत्री के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परिवहन आयुक्त श्री आलोक कुमार ने सभी उप परिवहन आयुक्तों, सम्भागीय एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि लर्निंग लाइसेंस तथा स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस चाहने वाले आवेदकों के पते व आयु संबंधी साक्ष्यों की सावधानी से चेकिंग की जाय तथा चेक करने वाले कार्मिकों एवं अधिकारियों द्वारा प्रपत्र ‘‘चेक किया’’ लिखा जाए तथा हस्ताक्षर करने के उपरान्त नाम व पदनाम वाली मुहर भी लगायी जाए।
जारी निर्देश में कहा गया है कि लाइसेंस संबंधी प्रत्येक आवेदन पत्र यथा शिक्षार्थी लाइसेंस, स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस तथा लाइसेंस के नवीनीकरण आदि संबंधी आवेदनों के साथ रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के अनुरूप डाक टिकट लगा लिफाफा पते के साथ प्रत्येक आवेदक से अनिवार्य रूप से लिया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि लिफाफे पर लिखा पता आवेदन पत्र में लिखे पते के अनुरूप हो। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी लाइसेंस किसी भी आवेदक या अन्य व्यक्ति को सीधे न दिया जाए तथा सभी तरह के लाइसेंस रजिस्टर्ड डाक से आवेदक के दिए गये पते पर ही भेजा जाए। डाक से भेजे गये लाइसेंसों के रिकार्ड कार्यालय में रखा जाए। डाक से लाइसेंस भेजने जाने की व्यवस्था आगामी एक सितम्बर से लागू होगी।
परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में लिपिकों के पटल परिवर्तन के संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि एक पटल पर 3 वर्ष से अधिक समय से कार्य करने वाले सभी कार्मिकों के पटल परिवर्तन का कार्य आगामी 3 सितम्बर तक बिना किसी अपवाद के अनिवार्य रूप से पूरे कर लिए जाएं तथा अनुपालन आख्या 5 सितम्बर तक मुख्यालय को भेजे जाएं। पटल परिवर्तन न करने वाले अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2012
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in