उ0प्र0 राज्य हज समिति के अध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने हज हाउस एवं एयरपोर्ट पर हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य से जुड़े अधिकारियों के लिए यह कार्य कोई नया नहीं है। उन्हें इसका अनुभव है। अतः अपने अनुभवों का पूरा लाभ उठाते हुए उनका यह प्रयास होना चाहिए कि इस बार हज हाउस में और अच्छी व्यवस्थाएं की जायें ताकि यहाँ पर हज यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो और वे आराम से यहाँ पर ठहर सकें।
हज मंत्री आज यहाँ हज हाउस में इस बार हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए विभिन्न व्यवस्थाएँ सुनिश्चित किये जाने के लिए उ0प्र0 राज्य हज समिति द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि इस बार पूरे प्रदेश से लगभग 32,397 हज यात्री हज पर जायेंगे। इनमें से लगभग 11,653 यात्री लखनऊ एम्बार्केशन स्थल से अपनी उड़ान पकड़ेंगे। लखनऊ से हज यात्रियों को ले जाने वाली उड़ाने आगामी 17 सितम्बर से शुरू होकर 05 अक्टूबर तक जारी रहेंगी। हज यात्रियों के लिए यहाँ से प्रतिदिन 2 या 3 उड़ाने भरी जायेंगी और प्रत्येक उड़ान में लगभग 300 हज यात्री होंगे।
श्री खाँ ने कहा कि हज यात्री एक पवित्र कार्य के लिए हज पर जाते हैं। अतः शासन व प्रशासन के लिए यह बहुत जरूरी है कि वे उनके लिए बेहतर इन्तिजाम करें और हज हाउस में उनके प्रवास एवं वहाँ से एयरपोर्ट तक जाने व उड़ान पकड़ने में उन्हें किसी प्रकार की भी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि हज पूरा करके वापस आने वाले यात्रियों का भी पूरा-पूरा ध्यान रखा जाये, खासकर यह सुनिश्चित किया जाये कि उनका कोई सामान खोने न पाये और यदि किसी का कोई सामान खो जाता है तो उसका पता लगाकर उसे वापस कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्हांेने कहा कि हज पर जाने वाले और हज करके वापस आने वाले सभी यात्रियों का पूरा-पूरा सम्मान होना चाहिए और किसी को भी शिकायत का मौका नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने हज हाउस परिसर के अन्दर व बाहर सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए एक अपर नगर आयुक्त को तैनात किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने हज हाउस की बिजली व्यवस्था को बनाये रखने के लिए विद्युत विभाग को जरूरी निर्देश दिये।
श्री आज़म खां ने अधिकारियों विशेषकर जिला एवं पुलिस प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि हज हाउस के अन्दर हाजियों के साथ केवल एक ही खिदमतगार को जाने की अनुमति दी जाये, ताकि हज हाउस के अन्दर भीड़-भाड़ न हो और व्यवस्थाएं चरमराने न पाये। उन्होंने हज हाउस के सामने स्थित मुख्य मार्ग पर यातायात की सुचारु व्यवस्थाओं की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि संबंधित अधिकारियों को यह देखना होगा कि सड़क पर किसी तरह का कोई जाम न लगने पाये और सामान्य यातायात सुगमता से चलता रहे। उन्होंने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिये कि हज हाउस में 12 बेड वाले समस्त चिकित्सीय सुविधाओं से मुक्त एक अस्थाई चिकित्सालय की व्यवस्था की जाये। जिन हज यात्रियों के हेल्प कार्ड जिला स्तर पर नहीं बन पाये हैं और जिन्हें टीके नहीं लग पाये हैं उनका यह काम इसी अस्थाई चिकित्सालय में कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही हज हाउस व आमौसी एयरपोर्ट पर चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाॅफ सहित एक-एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाये।
बैठक मंे मौजूद लखनऊ के जिलाधिकारी श्री अनुराग यादव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0 चतुर्वेदी ने आश्वासन दिया कि हज यात्रियों की सुविधा का पूरा-पूरा ध्यान रखा जायेगा और उनका प्रयास होगा कि किसी भी यात्री को परेशानी का सामना न करना पड़े। इन दोनों अधिकारियों ने कानून व व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हज हाउस में एक अपर जिलाधिकारी एवं एक पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक को तैनात किये जाने का आश्वासन दिया। परिवहन आयुक्त श्री आलोक कुमार ने भी आश्वासन दिया कि परिवहन को लेकर हज यात्रियों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामाना नहीं करना पड़ेगा तथा कैसरबाग, चारबाग व आलमबाग से उनके लिए विशेष बस सेवा उपलब्ध कराई जायेगी।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण सचिव श्रीमती लीना जौहरी के अलावा राज्य हज समिति के सदस्य तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक के बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने हज हाउस का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में उन्हें जो कमियाँ मिलीं उन्हें दूर कर इस हज हाउस को और खूबसूरत बनाने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com