उत्तर प्रदेश राज्य समाज कल्याण बोर्ड लखनऊ द्वारा कन्या भ्रूण हत्या के वि विगत छः वर्षो से किये जा रहे बोर्ड स्तर कगे प्रयास को गति प्रदान करने और कन्या भ्रूण हत्या के वि सामाजिकम विकास कार्यो में अन्य संस्थानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा स्वैच्छिक संगठनों को एक मंच पर लाकर प्रदेश स्तरीय संवेदीकरण एवंज न चेतना अभियान को जन-जन तक पहुॅचाने के लिए आत्म-मंथन संगोष्ठी का आयोजन गोमती होटल, सप्रू मार्ग, लखनऊ के सभागार में किया जा रहा है जिसका उद्घाटन एवं अध्यक्षता उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा/राज्यमंत्री श्रीमती दिव्या मिश्रा के ,ारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं विकास कार्यो में लगे संस्थानों के सम्मानित आमंत्रित साथियों को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष महोदय ने कहा कि बोर्ड द्वारा कन्या भ्रूण हत्या के वि विगत छः वर्षो से अपने अनुदानित स्वैच्छिक संगठनों के माध्यम से तथा बोर्ड स्वयं के स्तर पर जागरूकता अभियान संचालित कर रहा है। वर्ष 2006-07 मंे यूनीसेफ, उ0प्र0 के सहयोग से एक सघन अभियान भी चलाया जा चुका है। लेकिन प्रदेश स्तर पर 0-6 वर्ष की बालिकाओं का नीचे गिरता लिंग अनुपात अत्यन्त चिन्ता का विषय है और इसी को दृष्टिगत रखते हुये बोर्ड ने अपने तकनीकी सलाहाकार शैक्षणिक सहयोगियों एवं स्वैच्छिक प्रयास के क्षेत्र में लगे साथियों से प्राप्त सुझाव के उपरान्त यह निर्णय लिया है कि बोर्ड द्वारा वर्तमान में किया जा रहा प्रयास इस समस्या के समाधान के लिये पर्याप्त नहीं है। इस कमी को दूर करने के लिये तथा बोर्ड के संचालित अभियान को संबल प्रदान करने हेतु यह आत्म-चिन्तन संगोष्ठी आयोजित की जा रही है ताकि इस क्षेत्र में लगे डेवलपमेन्ट संस्थानों औद्योगिकी प्रतिष्ठानों तथा स्वैच्छिक संगठनों को एक मंच पर ला कर एकीकृत प्रयास के साथ इस समस्या के समाधान हेतु प्रदेश व्यापी जन चेतना अभियान को कन्या भू्रण हत्या के वि जन-जन तक पहुॅचाया जा सकें। फिर भी यह मानती हूॅ कि हमारे इस प्रयास में यदि कोई जुड़ता चाहता है तो उसका दिल से स्वागत करूॅगी अन्यथा बोर्ड अपने उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से पूर्ववत् इस अभियान को जारी रखेगा। इस अवसर पर औद्योगिक प्रतिष्ठान एन0टी0पी0सी0 के राधे मोहन, उत्तर प्रदेश लखनऊ यूनीसेफ की सुश्री तन्निष्ठा दत्ता, उ0प्र0 एक्शन ऐड उ0प्र0, केयर इण्डिया उ0प्र0, क्राई उ0प्र0, सहारा परिवार, नोगिया, प्लान इंटर नेशनल, उ0प्र0, इण्डियन आयल, ऐमवे, एस.0बी0आई0 एच.डी.एफ.सी., ए.सी.सी. के प्रतिनिधियों ने कन्या भू्रण हत्या के विरूद्ध प्रदेश व्यापी जन चेतना अभियान को आगे बढ़ाने में अपना मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करने हेतु राज्य बोर्ड को आश्वस्त किया। इस अवसर पर बोर्ड के सामाजिक मुद्दों पर निर्धारित योजनाओं को मूर्त रूप देने हेतु तकनीकी सलाहकार आदित्य विद्यासागर विद्या देवी एजुकेशनल ट्रस्ट के सलाहकार एवं स्वैच्छिक क्षेत्र के संगठनों से सम्न्वय स्थापित कराने हेतु स्वैच्छिक सहयोगी सुनील कुमार सिंह एवं एस0पी0 वर्मा द्वारा कन्या भू्रण हत्या के विरूद्ध जन-चेतना अभियान के लिये उपस्थित प्रतिनिधियों को संवेदित करने हेतु अपने-अपने विचार प्रकट किये गये। उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों एवं स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनन्दन उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड के सचिव रणधीर कुमार सिंह द्वारा किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com