Archive | July 6th, 2012

बारिष होने से किसानों का चेहरा खिला

Posted on 06 July 2012 by admin

ऽ    कहीं -कहीं घण्टो तो कहीं थोड़े समय  ही बारिष हुई।
आखिर इन्द्र देव की कृपा दृष्टि हो ही गई। किसान इन्तजार करते -करते थक गये कि कब बारिष हो और धान की रोपाई हो।  मायूस हुए किसानों के  खिले हुए चेहरे देखने को मिले।  आज दोपहर उमस भरी गर्मी से उस समय कुछ निजात मिली जब मौसम ने अपना रूख बदलते हुए आसमान में घने बादल को दिखाया और देखते ही देखते झमाझम बारिष ने स्थान ले लिया।  वैसे कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में बेरन की रोपाई देखी गई। परन्मतु इतनी बरसात होन से कुछ होन वाला नही है। यह कुछ किसानों को कहते सुना गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गांव-गरीब की चिन्ता हमेशा समाजवादी पार्टी ने की है

Posted on 06 July 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि गांव-गरीब की चिन्ता हमेशा समाजवादी पार्टी ने की है। श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में बजट का 70 प्रतिशत ग्रामीण विकास और कृषकों के हित साधन में किया था। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार का ध्यान भी ग्राम्य विकास पर है। श्री अखिलेश यादव ने वर्ष 2012-13 के वार्षिक बजट में ग्राम्य विकास की विभिन्न परियोजनाओं को महत्व दिया है। कृषि के लिए साढ़े तीन अरब की 30 परियोजनाएं मंजूर की गई है।
पिछले वर्षो में केन्द्र की कांग्रेस और राज्य की बसपा सरकार ने ग्राम्य विकास की घोर उपेक्षा की जिसके फलस्वरूप न तो गांवो में सम्पर्क मार्ग बने और नहीं गरीबी रेखा से नीचे परिवारों को आवास मिले। गांवों में पेयजल की समस्या गम्भीर बनी रही। बेरोजगारी की मार से नौजवान कराहते रहे। पिछड़े गांव पिछड़े ही बने रहे।
श्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पद सम्हालते ही प्रदेश में ग्राम्य विकास विभाग को सक्रिय बनाया है। पिछले तीन वर्षो में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा स्वीकृतियां लगभग नगण्य रहीं। बसपा सरकार ने इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया। समाजवादी पार्टी की सरकार ने प्रदेश में 500-999 आबादी बाले क्षेत्र को सम्पर्क मार्गो से संतृप्त करने हेतु 621Û50 करोड़ रूप्ए की लागत के डीपी आर भारत सरकार की स्वीकृति हेतु भेजे गए हैं।
गरीबी रेखा से नीचे के सामान्य व अनुसूचित जाति के जो परिवार विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने से छूट गए है,  उन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार ने लोहिया ग्रामीण आवास योजना प्रारम्भ की है। ग्रामीण पेयजल की समस्या के त्वरित निदान के लिए प्रति विकास खण्ड 100 हैण्डपम्प की व्यवस्था की गई है। ग्राम रोजगार सेवको को 3 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय देने और बिना किसी भेदभाव के सबसे गरीब ग्रामीण को आवास देने का भी निर्णय लिया गया है।
समाजवादी पार्टी प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए संकल्पित है। उसकी यह भी मान्यता है कि कृषि के विकास से ही प्रदेश में खुशहाली आएगी। अपनी इस अवधारणा के तहत ही कृषि विकास के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन बढ़ाने और किसानों की आय में वृद्धि के लिए लगभग 355Û11 करोड रूपए की परियोजनाएं स्वीकृत की गई है। खेती में सिंचाई की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जी ने सौर ऊर्जा चालित पम्पों की स्थापना कराने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कृषि एवं संवर्गीय क्षेत्र में उत्पादन वृद्धि पर विशेष बल दिया है। इससे गांवों में विकास होने से वहां रोजगार के भी अवसर बढ़ेगें। वाणिज्यिक गतिविधियां बढ़ने से लोगों की आय भी बढ़ेगी। समाजवादी पार्टी की सरकार गांव और किसान को अपनी प्राथमिकता में रखकर एक विकसित एवं खुशहाल प्रदेश का निर्माण करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मतगणना स्थल पर पास धारक अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश करेगे

Posted on 06 July 2012 by admin

माचिस, मोबाइल,लैपटाप, टैबलैट, आदि लेकर प्रवेश नही
मतगणना कार्मिक व गणन अभिकर्ताओ के लिए अलग प्रवेश द्वार व पार्किग

जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया है कि मतगणना को पारदर्शी, निष्पक्ष और शान्ति पूर्ण ढग से सम्पन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थाए पूर्ण कर ली गई है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिकारी के अन्र्तगत कड़ी कार्यवाही की जायेगी । मतगणना स्थल पर अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है। मतगणना स्थल पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी / कर्मचारी, उम्मीदवार या उम्मीदवार का निर्वाचन अभिकर्ता, अधिकृत गणन अभिकर्ता ही अधिकृत है। जिनके लिए आर0 ओ0 द्वारा पास जारी किये गये है।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतगणना कक्ष में निरन्तर बीडियो कैमरा संचालित रहेगें और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रहेगी। उन्होने सचेत किया हैं कि किसी भी प्रत्याशी या एजेण्ट को माचिस, लाइटर ज्वलनशील पदार्थ, मोबाइलफोन, लैपटाप  आदि उपकरण लेकर प्रवेश की अनुमति नही है।
उन्होंने बताया कि मतगणना परिसर में प्रवेश हेतु मतगणना कार्मिकों तथा उम्मीदवार व उनके गणन अभिकत्र्ताओं के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार तथा अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किये गये है। उन्होंने कहा कि गणन अभिकत्र्ता समय से प्रवेश लें लें। उन्होंने बताया है कि जिन वार्डो की मतगणना पूर्ण होती जायेगी उन वार्डो के पोलिंग एजेण्ट को मतगणना स्थल से बाहर कर दिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुरावशेष एवं बहुमूल्य कलाकृति अधिनियम- पुरावशेषो का पंजीकरण कराये, देश की धरोहर को सुरक्षित करायें

Posted on 06 July 2012 by admin

पुरावशेष एवंु बहुमूल्य कलाकृति अधिनियम 1972 का मुख्य उद्देश्य पुरावशेषों एवं बहुमूल्य कलाकृतियों का निर्यात, व्यापार विनियमित करने पुरावशेषों की तस्करी तथा उनमें कपट पूर्ण संव्यवहार के निवारण के लिए लागू किया गया है। इस अधिनियम के सहयोग से नागरिक अपने धरोहर व सम्पदा को सुरक्षित रखने का प्रयास कर सकते है।
पुरावशेष एवं बहुमूल्य कलाकृति अधिनियम-1972 के अन्तर्गत कम से कम 100 वर्ष प्राचीन मूर्ति कला व शिल्पकारी, भवन या गुफा से प्राप्त कोई वस्तु, इतिहासिक महत्व की कोई ऐसी वस्तु जिसे केन्द्र सरकार ने अधिनियम के प्रयोजनार्थ पुरावशेष घोषित किया है तथा 75  वर्षो से विद्यमान चित्रित पाण्डुलिपि का अनिवार्य रजिस्ट्रेशन धारा-14 के अन्तर्गतम किये जाने का प्राविधान है।
पुरावशेषों एवं बहुमूल्य कलाकृतियों जिनमें प्रधानतः मूर्तिया (खण्डित अथवा सम्पूर्ण, चित्रित पाण्डुलिपियों अथवा पुरातात्विक महत्व की कोई अन्य वस्तु) का रजिस्ट्रेशन किये जाने हेतु निर्धारित प्रपत्र पर रजिस्ट्रेशन योग्य वस्तु की क्वाटर साइज में तीन प्रतियांे में छायाचित्र के साथ रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, पुरावशेष एवं बहुमूल्य कलाकृति झांसी क्षेत्र, राजकीय संग्रहालय परिसर, झांसी को प्रस्तुत किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन के उपरान्त धारक को प्रमाणित छायाचित्र के साथ प्रमाण -पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें रजिस्ट्रीकृत वस्तु का वितरण उपलब्ध होगा।
रजिस्टर्ड वस्तुएं धारकों के पास ही रहेंगी और उसकी सुरक्षा का दायित्व भी उन्ही का होगा। अधिनियम की विस्तृत जानकारी व उपरोक्त रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही हेतु कोई भी धारक डा0 ए0पी0 गौड,रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, पुरावशेष एवं बहुमूल्य कलाकृति, राजकीय संग्रहालय परिसर, झांसी से दूरभाष संख्या- 9415140460 पर सम्पर्क कर सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बिडम्बना पूरा परिवार काल के गाल में समाया

Posted on 06 July 2012 by admin

हरदोई पिहानी कटरा बाजार निवासिनी सरोज सिंह के साथ विधाता ने कैसा क्रूर मजाक किया पति एवं पंाच बच्चों के परिवार में कोई नहीं बचा अचानक मौत से उनकी आंखे पथरा गई पुत्र के शव के पास में बैठी शून्य आंखो में सबको देख रही हैं चेहरे पर खामोशी है बस एकटक निहारे जाती क्योंकि 10वर्ष पहले बड़ा पुत्र इन्द्रजीत(30) आठवर्ष पूर्व दूसरा पुत्र नन्हू(28) की लाश गर्रा नदी में मिली दो वर्ष पूर्व पति महेन्द्र चले गये अगले दिन सुबह ही उनके अगले पुत्र वीरू की मौत हो गयी उसके एक माह के अन्तर 17वर्षीय पुत्र करन की मौत हो गयी इन मौतों ने उन्हें तोड़कर रख दिया यही है काल की बिडम्बना भरा पूरा परिवार काल के गाल में समा गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सड़कों के पुनर्निमाण के नाम पर खेला गया करोड़ो का खेल

Posted on 06 July 2012 by admin

हरदोई प्रदेश का कोई भी जिला हो लेकिन जब विभागों द्वारा मरम्मत के नाम पर लाखों करोड़ों का खेल शीर्षस्थ बिन्दु की मिली भगत से खेला जाता रहा है। उदाहरण के नाम पर एक ही मिसाल काफी है। हरदोई के कस्बा बघौली से माधौगंज मार्ग पर इन पांच वर्षों में एक करोड़ से ज्यादा की धनराशि निकाली गयी सूचना के अधिकार का प्रयोग करके जो जानकारी सामने आयी वह और चैंकाने वाली निकली अफसरों को अब जबाव देते नहीं बन रहा है माधौगंज स्थित रेलवे क्रासिंग से बघौली चैराहा तक की कुल लागत लम्बाई 14.790किमी मार्ग पूरी तरह बदहाली का शिकार है सरकारी बसों ने चलना इस मार्ग पर बन्द कर दिया है इसके बाद निजी वाहनों ने भी अब अपना रास्ता बदल लिया आर0टी0आई0टास्क फोर्स के चेयरमैन तहसील के अवधेश अग्निहोत्री ने जब लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग पर व्यय धनराशि का ब्यौरा मांगा तो उन्हें पता चला कि वर्ष 2007-08 में तो शून्य रहा परनतु 2008-09 में रु. 10,32,000.00, 2009-10 में 37,93,827.00 वर्ष 2010 में 1,95,550.00 जबकि 2011-12 में यह राशि बढ़कर 52,38,673.00 खर्च दिखाया गया इस प्रकार इन पांच वर्षों में एक करोड़ दो लाख साठ हजार मरम्मत के कार्य पर खर्चे का भुगतान हुआ भुगतान अधिकारियों में अभियन्ता आर0बी0राही, बी0के0राम, सहायक अभियन्ता खुशनूर अली एवं आत्माराम जे0ई0 हवलदार सिंह द्वारा यह सब किया गया वर्तमान समय में फिर मरम्मत हेतु नौ लाख रूपये मंजूर करवाये गये जबकि इस मार्ग के पत्तापुरम गांव की सड़क का कहीं नाम भी नहीं रह गया है। सड़क के मध्य ग्रामीण कह रहे हैं दस वर्षो से इस पर कोई भी मरम्मत कार्य नहीं हुआ चेयरमैन अग्निहोत्री इस पूरे मामले को मुख्यमन्त्री की जानकारी मंे लाने की कोशिश मंे लगे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शिक्षक अनुदान के लिए आया डेढ़ लाख रूपया

Posted on 06 July 2012 by admin

हरदोई परिषदीय विद्यालयों में सुरूचिपूर्ण शिक्षा हेतु शिक्षण कार्य देने के लिए प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों तथा शिक्षा मित्रों को 1.50लाख विभाग को भेजा गया है शिक्षक अनुदान निधि के नाम पर भेजी जाने वाली धनराशि सभी शिक्षकों के बैंक खातों में सीधे भेजी जायेगी जो यह धनराशि शिक्षक अनुदान के नाम पर प्रतिवर्ष भेजी जाती है इसमंे 500रूपये प्रति शिक्षक शिक्षिका एवं शिक्षा मित्र के नाम से दी जाती है जिसमें बच्चों की पेन्टिंग इमला, अक्षर ज्ञान आदि पर शिक्षक अपने अनुरूप खर्च कर सकता है। राज्य परियोजना निदेशालय की तरफ से सभी जिलों को भेजी जाने वाली यह धनराशि 24करोड़ 40लाख बीस हजार रूपये भेजी जाती है जिसमें हरदोई जनपद को 1.50लाख रूपये दिये गये हैं। 19विकास खण्डों तथा नगर क्षेत्र के 2833प्राथमिक विद्यालय के स्कूलों के 3787शिक्षक 4416शिक्षिका एवं शिक्षा मित्र 1025 उच्च प्राथमिक विद्यालयम ेमें 2609 शिक्षिकाओं को यह भेजा गया है। यह धनराशि 20जुलाई तक सभी के खातों में पहुंच जायेगी राज्य परियोजना निदेशालय ने 31जुलाई तक सभी खण्डशिक्षाधिकारिओं से प्रति हस्ताक्षरित उपभोग प्रमाण-पत्र की बी0एस0ए0 के पास और 31अगस्त को राज्य परियोजना कार्यालय को भेजने को कहा गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विवाहिता से जबरन दुष्कर्म

Posted on 06 July 2012 by admin

जनपद मुख्यालय के समीपवर्ती कोतवाली देहात के ग्राम गाजीपुर पहोर में 35 वर्षीय विवाहिता से जबरन दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पीडि़त महिला द्वारा लिखाई एफआईआर के अनुसार बीतीरात करीब 8.30बजे गांव के ही सुरेश पुत्र सुखराम अपने एक अन्य साथी सहित उसे जबरन खींचकर समीप के जंगल में ले गये जहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।
मामले की जांच कर रहे विवेचक दिग्विजय सिंह के अनुसार महिला का चिकित्सीय परीक्षण करा दिया गया है तथा मामले की सघनता से जांच की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बारिश से कानपुर म मौसम हुआ खुशनुमा

Posted on 06 July 2012 by admin

लगातार भीषण गर्मी के बाद गुरूवार को कानपुर के लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह से ही बारिश से मौसम भी खुखनुमा हो गया। गर्मी के बाद हुयी बारिश का मजा लोगों ने बारिश में नहा कर लिया।
पानी न बरसने पर कानपुर में भी इन्द्र देवता को खुश करने के लिये न जाने क्या क्या टोटके किये गये थे। कहीं बच्चों ने लेदा मांगा तो कहीं किन्नरों ने इन्द्र देवता को खुख करने के लिये यज्ञ किया। यहीं नहीं पानी बरसे इसके लिये महिलाओं ने खेतों में हल तक चलाये। देर ही सही पर गुरूवार को मानसून को देख लागों के चेहरें जरूर खिल उठे। बच्चे तो बच्चे बडें बूढ़ो ने भी बारिश में खुब नहाया और खुब मस्ती की। गोपालनगर निवासी स्वदीप तिवारी का कहना है कि आज सुबह जब वह सो कर उठे तो बादल देखकर उनका मन खुश हो गया। यहीं नही आज उन्होनें आफिस तक की छुट्टी कर दी। वहीं बर्रा निवासी संजू तिवारी का कहना है कि आज का मौसम इतना सुहावना था कि मै आज अपने बच्चों को लेकर बारिश में ही मोती झील घूमने गया था। बहुत मजा आया। देर आये पर दुरूस्त आये यह बात आज सच हो गयी भले ही मानसून को आने में देरी हो गयी हो पर आज जब मानसून आया तो लोगों में खुशी की लहर सी आ गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जल निगम कम्प्यूटर आपरेटर करोड़ों का मालिक?

Posted on 06 July 2012 by admin

जल निगम का एक कम्प्यूटर आॅपरेटर भी करोड़ों की सम्पत्ति का मालिक हो सकता है। यकीन नहीं होता न। चकित कर देने वाली इस बात का दावा किया है मूल रूप से मथुरा के रहने वाले अधिवक्ता तेजवीर सिंह ने। तेजवीर ने यह प्रकरण लोकायुक्त के समक्ष भी रखा है।
मूल रूप से मथुरा के रहने वाले तेजवीर सिंह लखनऊ में अधिवक्ता हैं। तेजवीर ने गुरूवार को प्रेस वार्ता में एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर कोई भी हैरात में पड़ जाए। उन्होंने मथुरा जल निगम के सेवानिवृत्त कम्प्यूटर आॅपरेटर जयन्ती प्रसाद अग्रवाल पर निगम के करोड़ों रूपयों के गबन का आरोप लगाते हुए उनके पास आए से अधिक सम्पत्ति होने का दावा किया है। तेजवीर का कहना है कि जयन्ती अग्रवाल के पास पांच सौ करोड़ की अकूत सम्पत्ति है। तेजवीर ने आरोप लगाते हुए कहा कि जयन्ती ने यह अकूत सम्पत्ति अपने पद का दुरूोपयोग कर व राजनैतिक संबंधों के बल पर अर्जित की है। जयन्ती के पास आधा दर्जन से अधिक लग्जरी गाडि़यां व करोड़ों की जमीनें हैं। साथ ही उनके करीबियों के पास लाइसेंसी हथियार होने की भी बात बतायी जा रही है जिनका दुरूपयोग कर वह जनता में अपना भय व्याप्त करते हैं। साथ तेजवीर का आरोप है कि जयन्ती अपनी इस अकूत सम्पत्ति को अपनी पत्नी, पुत्रों व करीबियों के नाम से निवेश कर रहे हैं जिससे वह इस प्रकरण से बच सकें। पूर्व सरकार में कृषी मंत्री के मद्द से जयन्ती ने शिवा एसोसिएट्स, आकाश दीप कंस्ट्रक्शन कम्पनी आदि के नामों से निर्माण कार्यों का ठेका लिया था जिसमें फर्जी एफ.डी.आर. लगाकर उन्होंने करोड़ों रूपयों का गबन किया था। तेजवीर ने यह प्रकरण लोकायुक्त के संज्ञान में डालने के लिए उन्हें एक पत्र प्रेषित किया है। तेजवीर ने प्रकरण की जांच करने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2012
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in