लगातार भीषण गर्मी के बाद गुरूवार को कानपुर के लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह से ही बारिश से मौसम भी खुखनुमा हो गया। गर्मी के बाद हुयी बारिश का मजा लोगों ने बारिश में नहा कर लिया।
पानी न बरसने पर कानपुर में भी इन्द्र देवता को खुश करने के लिये न जाने क्या क्या टोटके किये गये थे। कहीं बच्चों ने लेदा मांगा तो कहीं किन्नरों ने इन्द्र देवता को खुख करने के लिये यज्ञ किया। यहीं नहीं पानी बरसे इसके लिये महिलाओं ने खेतों में हल तक चलाये। देर ही सही पर गुरूवार को मानसून को देख लागों के चेहरें जरूर खिल उठे। बच्चे तो बच्चे बडें बूढ़ो ने भी बारिश में खुब नहाया और खुब मस्ती की। गोपालनगर निवासी स्वदीप तिवारी का कहना है कि आज सुबह जब वह सो कर उठे तो बादल देखकर उनका मन खुश हो गया। यहीं नही आज उन्होनें आफिस तक की छुट्टी कर दी। वहीं बर्रा निवासी संजू तिवारी का कहना है कि आज का मौसम इतना सुहावना था कि मै आज अपने बच्चों को लेकर बारिश में ही मोती झील घूमने गया था। बहुत मजा आया। देर आये पर दुरूस्त आये यह बात आज सच हो गयी भले ही मानसून को आने में देरी हो गयी हो पर आज जब मानसून आया तो लोगों में खुशी की लहर सी आ गयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com