Archive | July 16th, 2012

कठिन परिश्रम, लगन व निष्ठा का कोई विकल्प नहीं-मुख्यमंत्री

Posted on 16 July 2012 by admin

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, धौलपुर के स्वर्ण जयंती समारोह में उद्बोधन

up-cm-address-2मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नही है (No alternate to hard work) । जीवन में लक्ष्य होना चाहिए और कठिन परिश्रम, लगन व निष्ठा से कार्य करने पर मंजिल स्वयं मिल जायेगी।
मुख्य मंत्री राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के स्वर्ण जंयती समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। श्री यादव इस विद्यालय के छात्र रहे हैं। अपने उद्बोधन में भावपूर्ण शब्दों में अपने छात्र जीवन के इस स्कूल के संस्मरण सुनायें। उन्होंने छात्रों को प्रेरणा देते हुए कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं कि इस गौरवशाली संस्थान में शिक्षा ले रहे हैं। यहां उपलब्ध संसाधनो का सदुपयोग कर अपना भविष्य उज्जवल बनायें। उन्होंने कहा कि उन्हंे इस विद्यालय का छात्र होने पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय ने 1962 में अपनी स्थापना के पचास वर्षो में गौरवशाली कीर्तिमान स्थापित किये हंै और शिक्षा के साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्य, आदि व्यक्तित्व विकास की अनेक विधाओं द्वारा छात्रों को अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया है।
मुख्यमंत्री श्री यादव ने छात्रों द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी (संाइस फेयर) का अवलोकन किया और छात्रों के साथ ग्रुप फोटो खिचवाये। उन्होंने स्कूल परिसर में मेजर गोपी सिंह उद्यान में वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। धौलपुर आगमन पर मुख्य मंत्री का गार्ड आफ आनर आदि द्वारा परम्परागत रूप से भव्य स्वागत किया गया।
श्री यादव ने विद्यालय के विवेकानन्द हाल में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का रूचिपूर्वक अवलोकन किया। तत्पश्चात उन्होंने प्रतिभावान छात्रों एवं सेवा निवृत गुरूओं को उपहार प्रदान किये। स्कूल की ओर से भी श्री यादव को स्मृति चिन्ह, ट्राफी, पेन्टिंग आदि भेंट की गई।
u-p-cm-akhilesh-yadav-had-group-photograph-with-students-and-faculty-of-military-school-dhaulpurइस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ले0 जनरल ज्ञान भूषण ने अपने सम्बोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि छात्र देश का भविष्य हंै। अच्छे नागरिक बनकर विभिन्न क्षेत्रों में देश सेवा कर स्कूल का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम में ले0 जनरल सुमेर सिंह, मेजर जनरल पी0 चक्रवर्ती अतिरिक्त महानिदेशक सेना शिक्षा कोर मेजर जनरल के0एस0 थिन्ड तथा विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सेवा निवृत शिक्षक जाजियन स्थानीय गणमान्य अतिथि तथा धौलपुर जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
भारत के पांच राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल-चायल, अजमेर, बेलगाव, बेंगलूरू एवं धौलपुर में रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित है। इनमें राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर की स्थापना जुलाई 1962 में हुई थी विगत 50 वर्षो में इस विद्यालय से अनेक सैन्य अधिकारी, डाक्टर, इंजीनियर, समाजसेवी, राजनीतिज्ञ तथा अन्य विभागों में अधिकारी देश की सेवा कर रहे हंै। स्वर्ण जंयती पर स्कूल द्वारा साईकिल साहसिक अभियान, पर्वतारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रामीण जनचेतना कार्यक्रम सैन्य व असैनिक विभूतियों द्वारा व्याख्यान माला, जाॅर्जियन (पूर्वछात्र) मिलन आदि कार्यक्रमों के आयोजन किये गये हंै।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कार्यों में पारदर्शिता लाने हेतु एक कार्य योजना बनायी जाये

Posted on 16 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने कहा कि विकलांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन एवं छात्रवृत्तियों का आवेदन एवं वितरण का समस्त कार्य डाटाबेस कम्प्यूटराइजेशन कराकर पात्र व्यक्तियों कोे आॅनलाइन आवेदन की सुविधा, आवंटित धनराशि पात्र व्यक्तियों के खाते में सीधे इलेक्ट्रानिक ट्रांसफर कराने, विभागीय वेबसाइट पर वांछित जानकारी उपलब्ध कराने आदि कार्यों में पारदर्शिता लाने हेतु एक कार्य योजना बनायी जाये। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति योजना से पात्र छात्रों को लाभान्वित कराने हेतु डाटाबेस कम्प्यूटराइजेशन कराने हेतु प्रमुख सचिव समाज कल्याण की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन कर दिया गया है, जो 15 दिन के अन्दर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों को और अधिक सुचारू रूप से संचालित कराने और बेहतर बनाने हेतु कार्य योजना बनायी जायेगी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रांे के कार्यों का जनपद स्तर पर रैन्डम चेकिंग के साथ-साथ थर्ड पार्टी से वेरिफिकेशन भी कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी एवं सहायकों के रिक्त पदों की भर्ती की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाकर आगामी 03 माह में पूर्ण करा ली जाये। उन्होंने कहा कि असंचालित 1055 आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन तत्काल प्रारम्भ कराया जाये तथा समुदायिक/किराये/अन्य स्थानों में 39969 संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को तत्काल विभागीय अथवा शासकीय भवनों में स्थानांतरित करने हेतु मिशन के रूप में कार्यवाही प्रारम्भ की जाये। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिला समितियों की भागीदारी सुनिश्चित कराकर और अधिक जनोपयोगी बनाया जाये। उन्होंने कहा कि पंजीरी वितरण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर वितरण सुनिश्चित कराया जाये। मुख्य सचिव आज यहां शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में विकास एजेण्डा-05 के अन्तर्गत अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला कल्याण एवं बाल विकास, विकलांग कल्याण तथा श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पात्र वृद्ध जनों को पेंशन से लाभान्वित कराने हेतु 1673 करोड़ रूपये का बजट आवंटित किया गया है, जिसके तहत 41 लाख 80 हजार वृद्ध जनों को लाभान्वित कराया जा सकता है। जबकि वर्तमान में लगभग 37 लाख वृद्ध जनों को ही लाभान्वित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आवंटित बजट का शत-प्रतिशत सदुपयोग कराने के लिये लगभग 05 लाख नये पात्र वृद्ध जनों को चिन्हित करने हेतु जनपदवार एक विशेष अभियान चलाकर वृद्ध जनों को पेंशन से लाभान्वित कराया जाये। उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु एक सप्ताह के अन्दर कार्ययोजना बनाकर अवगत कराया जाये। उन्होंने श्रम निर्माण कर 01 प्रतिशत की वसूली पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि अधिष्ठानों एवं श्रमिकों का पंजीयन करने हेतु जनपदवार लक्ष्य निर्धारित कर एक विशेष अभियान चलाया जाये। अभियान से लगभग प्रतिवर्ष 200 से 300 करोड़ रुपये की धनराशि की वसूली की जा सकती है। उन्होंने कहा कि श्रम निर्माण कर से प्राप्त होने वाली धनराशि का उपयोग श्रमिकों के उत्थान हेतु विभिन्न योजनान्तर्गत योजना के अनुसार एक वृहद कार्य योजना बनायी जाये। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय कर्मकारों की सूचना आगामी 31 अक्टूबर तक पासपोर्ट कार्यालयों से एकत्र कर ली जाये। श्री उस्मानी ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 87 लाख लोगों को पेंशन दी जा रही है, जिसका डाटाबेस कम्प्यूटराइजेशन कराकर आॅनलाइन धनराशि स्थानान्तरित कराने हेतु 15 दिन के अन्दर कार्ययोजना बनाते हुए आगामी 03 माह में क्रियान्वित करा दी जाये। उन्होंने बताया कि मल्टीसेक्टोरल डेवलपमेन्ट प्लान के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत 9174 आंगनबाड़ी भवनों में से 6927 आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 5284 निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन का हस्तानान्तरण कराते हुए केन्द्रों का संचालन कराया जाये। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन 1643 आंगनबाड़ी केन्द्रों का कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ-साथ यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि पोषाहार कार्यक्रम को और बेहतर बनाने हेतु एक सप्ताह में पोषाहार योजना बनाकर समयबद्ध पत्रावली प्रस्तुत की जाये। उन्होंने कहा कि पोषाहार योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु एक समिति का गठन कर आवश्यकतानुसार अन्य प्रदेशों में चल रही पोषाहार योजना का भी अध्ययन करा लिया जाये। समाज कल्याण आयुक्त श्री सदाकान्त ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिये पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत प्रदेश में 74343.84 लाख रूपये के बजट का प्राविधान निर्धारित कर लगभग 19643707 पात्र छात्र-छात्राओं का भौतिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए लाभान्वित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में प्रदेश में 33216.85 लाख रूपये के बजट का प्राविधान निर्धारित कर लगभग 1651854 पात्र छात्र-छात्राओं का भौतिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए लाभान्वित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि दशमोत्तर शुल्क प्रतिपूर्ति के लिये लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में प्रदेश में 41317.48 लाख रूपये के बजट का प्राविधान निर्धारित कर लगभग 1651854 पात्र छात्र-छात्राओं का भौतिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए लाभान्वित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। श्री सदाकान्त ने बताया कि 2.05 करोड़ टेक होम राशन कार्ड मुद्रित कराये जा रहे हैं। प्रिन्टिग का कार्य शीघ्र पूरा कराके 06 माह में समस्त केन्द्रों पर वितरित करा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि विकेन्द्रीकृत व्यवस्था के अन्तर्गत हाॅट कुक्ड फूड योजना के लाभार्थियों के दैनिक अनुश्रवण हेतु मोबाइल फोन आधारित इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व्यवस्था प्रारम्भ कर दी गयी है, जिसके अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मोबाइल फोन पर आई0वी0आर0एस0 काल भेजकर बच्चों की उपस्थित ज्ञात की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुल 727622 विकलांग पेंशनर हैं, जिनके सत्यापन का कार्य युद्धस्तर पर चलाकर विगत माह जून तक 476772 पेंशन लाभार्थियों का सत्यापन कराया जा चुका है, जिसमें 4881 लाभार्थी मृतक/अपात्र पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि विकलांग पेंशन हेतु 3366.67 लाख रूपये की स्वीकृति जनपदांे को निर्गत कर दी गयी है, जिसके सापेक्ष विगत माह जून तक 395.046 लाख रूपये का वितरण कराकर 28876 लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जा चुका है। प्रमुख सचिव श्रम  शैलेष कृष्ण ने बताया कि बेरोजगारी भत्ते का भुगतान त्रैमासिक किस्तों में कराया जायेगा, जिसके लिये 1100 करोड़ रूपये की व्यवस्था आय-व्ययक में की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त सेवायोजन कार्यालयों में विगत माह जून तक कुल 35,964 आवेदन पत्र प्राप्त हुये हैं। उन्होंने बताया कि विगत माह जून तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 18,522 अधिष्ठानों का पंजीयन तथा 189755 निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के माह जून तक लगभग 437.51 करोड़ रूपये सेस के रूप में जमा कराया गया है। उन्होंने बताया कि निर्माण श्रमिकों को लाभान्वित कराये जाने हेतु विभिन्न हितकारी योजनाओं के अन्तर्गत 13,802 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये हैं, जिसमें निहित श्रमिकों की संख्या 4758 है। इन निर्माण श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 1.83 करोड़ रूपये की धनराशि वितरित करायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों की रोजगारपरकता में वृद्धि हेतु लगभग 52 शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र कार्यरत हैं, जिनको अद्यावधिक करने हेतु शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्रों के भवन निर्माण की योजना बनायी गयी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 07 शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र यथा-पीलीभीत, बहराइच, अलीगढ़, सुल्तानपुर, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी तथा फतेहपुर बनकर तैयार हो चुके हैं, जिसमें विद्युत संयोजन की कार्यवाही प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित भवनों के अधिग्रहण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश निर्गत कर दिये गये हैं। शीघ्र ही उक्त नवनिर्मित भवनों को अधिग्रहीत कर जनोपयोगी बनाया जा सकेगा।
बैठक में प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण श्री गुरदीप सिंह, सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन श्री भुवनेश कुमार, सचिव अल्पसंख्यक कल्याण श्री लीना जौहरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सदस्यता अभियान की लांचिंग

Posted on 16 July 2012 by admin

युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान की लांचिंग आज उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय के मीडिया सभागार में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, भारतीय युवा कंाग्रेस के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री वीरेन्द्र सिंह राठौर, भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव एवं प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता श्री रमेश श्रीवास्तव, भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव श्री हर्षवर्धन श्याम, विधायक श्री मुकेश श्रीवास्तव, उ0प्र0 युवा कांग्रेस के चेयरमैन श्री योगेश दीक्षित, इलेक्शन प्रभारी श्री सूरज हेगड़े, पी.आर.ओ. श्री मनोज यादव, उपाध्यक्ष डा0 उमाशंकर पाण्डेय, महासचिव श्री अजय श्रीवास्तव‘अज्जू’, श्री राजेशराज जीवन, श्री अनूप गुप्ता, श्री मुकेश सिंह चैहान मीडिया कोआर्डिनेटर, लोकसभा अध्यक्ष श्री अमित श्रीवास्तव‘त्यागी’ सहित सैंकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
युवा कांग्रेस सदस्यता अभियान की लांचिंग करते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मा0 राहुल गांधी जी के दिशा-निर्देशन में युवा कांग्रेस की श्ुारू हो रहा सदस्यता अभियान निश्चित तौर पर आगामी लोकसभा चुनाव 2014 के लिए मील का पत्थर साबित होगा। सदस्यता अभियान में जिस प्रकार युवा कांग्रेस के लोग उत्साहित हैं उससे साबित होता है कि युवाओं में राहुल जी और कंाग्रेस पार्टी के प्रति भारी लगाव है।
भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्री वीरेन्द्र सिंह राठौर एवं पी.आर.ओ. श्री मनोज यादव ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि सदस्यता अभियान आज से शुरू होकर 13अगस्त को समाप्त होगी। उन्होने कहा कि इस बार सदस्यता अभियान में एक नई व्यवस्था दी गयी है उसके अनुसार पिछले सदस्यता अभियान में हिस्सा लेते हुए जो सदस्य चुनाव में भाग लिये थे वही इस बार सीधे प्रदेश कमेटी का चुनाव लड़ सकेंगे। उन्होने कहा कि मध्य उ0प्र0 के 26लोकसभा एवं 131 विधानसभाओं के साथ ही 41679बूथ स्तर पर चुनाव सम्पन्न होगा। बूथ डेलीगेट विधानसभा से लेकर स्टेट कमेटी तक का इलेक्शन लड़ सकेंगे। बूथ कमेटी 5 लोगों की होगी जिसमें एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष अनारक्षित एवं तीन सदस्य आरक्षित होंगे। जिसमें एक महासचिव ओबीसी/अल्पसख्ंयक, दूसरा महासचिव एससी/एसटी एवं तीसरा महासचिव महिला होगी। प्रदेश कमेटी, लोकसभा कमेटी एवं विधानसभा कमेटी में 10-10 सदस्य होंगे। ?
मीडिया कोआर्डिनेटर मुकेश सिंह चैहान ने बताया कि नियुक्त किये गये लोकसभा क्षेत्रों के एलआरओ अपने अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए आज ही रवाना हो चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पार्टी से सभी वर्ग, जाति के लोग जुड़ रहें हैं

Posted on 16 July 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने अपने निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ के पूर्व विधानसभा के राम भवन गोमती नगर, में सदस्यता अभियान के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी से सभी वर्ग, जाति के लोग जुड़ रहें हैं। भाजपा ही एक मात्र ऐसा दल है जो जनहित के मुद्दों पर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रही है। जनता भाजपा के साथ है। सभी वर्ग के लोग पार्टी से जुड़ रहे है। वरिष्ठ नेता एवं सांसद लालजी टंडन ने कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता जनता से सीधा सम्वाद करें। उन्हें पार्टी का सदस्य बनाये। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान 15 अगस्त 2012 तक चलेगा।
लखनऊ के महापौर डाॅ0 दिनेश शर्मा ने कहा कि सदस्यता अभियान में पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पार्टी का सदस्य बनाये। उन्होंने सन् 2014 को लक्ष्य मानकर सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को जुटने का अह्वाहन किया। श्री कलराज मिश्र ने इन्दिरा नगर के नीलकंठ पार्क (सेक्टर-19), पी0एस0सी0 गेट महानगर, कल्याण मण्डप विकास नगर में आयोजित कार्यक्रम को भी सम्बोधित किया।
सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, प्रदीप भार्गव, महानगर संयोजक मनोहर सिंह, जयपाल सिंह, सुरेश तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव, मानसिंह, अभिजात मिश्र, अरूण तिवारी, भृगुनाथ शुक्ला, माधुरी शुक्ला, गिरीश सिंह, संजय सिंह राठौर, पंकज सिंह, वीरू जसवानी, रामचन्द्र चैरसिया, सोनू चतुर्वेदी, मयंक अग्रवाल आदि भी रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निर्णयक क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मतदाता बना सकता है

Posted on 16 July 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के विधान परिषद के शिक्षक क्षेत्रों के 6 और स्नातक क्षेत्रों के 5 सदस्यों का निर्वाचन अप्रैल/मई,2014 में सम्भावित है क्योंकि इनके वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल 6 मई,2014 को समाप्त हो रहा है। समाजवादी पार्टी ने इन चुनावों के लिए भी समय पूर्व तैयारी के निर्देश जारी कर दिए है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्रों में आनेवाले जनपदों के जिला/महानगर अध्यक्ष, महासचिव, साॅसद,पूर्व साॅसद, विधायक, पूर्व विधायक, सम्बद्ध प्रकोष्ठों के प्रदेश एवं जिला/महानगर अध्यक्ष तथा प्रमुख साथियों के नाम जारी परिपत्र में कहा है कि इच्छुक अभ्यर्थियों से 25 जुलाई,2012 तक आवेदन पत्र लेकर जिला/महानगर कार्यकारिणी की संस्तुति के साथ 31 जुलाई,2012 तक प्रदेश कार्यालय में अवश्य पहुॅचा दिये जाएं। राज्य संसदीय बोर्ड इन आवेदन पत्रों पर निर्णय लेगा।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया है कि प्रत्याशी का चयन करते समय संबंधित आवेदक की शैक्षिक योग्यता, प्रतिभा, जनसम्पर्क,साधन जुटाने की क्षमता के साथ यह भी देखा जाना चाहिए कि वह अपने निर्णयक क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मतदाता बना सकता है या नहीं। इन निर्वाचन  क्षेत्रों से जीते प्रत्याशी विधान परिषद में पहुॅचेगें तो पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कानून का राज स्थापित किया जाना सरकार की प्राथमिकता है

Posted on 16 July 2012 by admin

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने शपथ ग्रहण के साथ ही यह स्पष्ट कर दिया था कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया जाना सरकार की प्राथमिकता है, ताकि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक भयमुक्त एवं अपराध मुक्त वातावरण में जीवनयापन कर सके और प्रदेश में सांप्रदायिक तथा जातिगत सौहार्द्र बना रहे। सबके प्रति न्याय करने और लोकतान्त्रिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए प्रदेश सरकार की संकल्पबद्धता भी है।
विकास एवं प्रगति की गारन्टी बिना शंाति-व्यवस्था की मजबूती के नहीं दी जा सकती है। पिछली बसपा सरकार ने अपराधियों को पूरा संरक्षण दे रखा था। बसपा के मंत्री-विधायक हत्या, बलात्कार जैेसे जघन्य अपराधों में संलिप्त थे। पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन के लिए चंदा वसूली में एक बसपा विधायक ने एक अभियंता को पीट-पीट कर मार डाला। डी0एम0, एस0पी0 का काम विपक्षियों पर फर्जी मुकदमें लगाना तथा उत्पीडित करना रह गया था। समाजवादी पार्टी की सरकार ने पारदर्शी एवं जवाबदेह व्यवस्था स्थापित करने की दृढ़ता दिखाई हैं इस संबंध में पुलिस बल के आधुनिकीकरण तथा सुदृढ़ीकरण के लिए 10,378.20 करोड़ रूपए की व्यवस्था बजट में प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री जी इस बात से अवगत हैं कि प्रदेश में सुरक्षा एवं विकास से जुड़े प्रत्येक कार्य में केन्द्र सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार की साझेदारी एवं परस्पर सहयोग आवश्यक है। उन्होंने इसी सकारात्मक सोच के साथ केन्द्र में प्रधानमंत्री से प्रदेश की सुरक्षा आवश्यकताओं पर पिछले दिनों चर्चा की और भविष्य में प्रदेश के पुलिस बल में और अधिक वृद्धि होने से उनकी आवासीय व्यवस्था हेतु वित्त आयोग के माध्यम से अगले 5 वर्शो में लगभग 5,000 करोड़ रूपए की सहायता की अपेक्षा की है।
स्वंय मुख्यमंत्री ने, जो कि वित्त मंत्री भी है, वर्ष 2012-13 के लिए प्रस्तुत बजट में पुलिस विभाग के आवासीय तथा अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत 417.75 करोड़ रूपए का बजट रखा है। उपनिरीक्षकों एवं विवेचना अधिकारियों के लिए गौतमबुद्धनगर में 25 कमरों का एक ट्रंाजिट हास्टल का निर्माण भी कराया जाएगा।
उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से देश का सर्वाधिक बड़ा राज्य है, जिसकी अपनी विविधताएं एवं विषमताएं हैं। विभिन्न जातियों एवं सम्प्रदाय के लोगों के बीच आपसी सौहार्द कायम रखना, आम नागरिकों को सुरक्षित जीवन प्रदान करना, कानून व्यवस्था बनाए रखने से लेकर आतंकवाद जैसे आंतरिक सुरक्षा के जटिल पहलुुओं से निबटना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसके लिए मुख्यमंत्री जी ने केन्द्र सरकार से प्रति वर्ष लगभग 100 करोड़ रूपए की धनराशि दिए जाने को अपर्याप्त बताते हुए प्रदेश के पुलिस बजट का कम से कम 10 प्रतिशत धन अर्थात 800 करोड़ रूपए आधुनिकीकरण योजना में प्रदेश को उपलब्ध कराए जाने की माॅग रखी है। पुलिस बल के क्षमता-विकास से अल्पसंख्यकों के हितों का भी संरक्षण हो सकेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मानदेय न लेने के निर्णय की जानकारी दी

Posted on 16 July 2012 by admin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चन्द्र बाजपेयी द्वारा अपने पद के लिये अनुमन्य 40 हजार रुपये प्रतिमाह का मानदेय न लेने के निर्णय की जानकारी दी गयी। मुख्यमंत्री ने श्री बाजपेयी की मनोभावनाओं का समादर करते हुए उनकी प्रशंसा की है।  यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि उ0प्र0 राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष के तौर पर 01 अप्रैल, 2012 को पद ग्रहण करने के बाद ही श्री बाजपेयी ने मुख्यमंत्री से इस आशय का अनुरोध किया था। इसके अलावा उन्होंने शासकीय आवास की सुविधा लेने से भी मना करते हुए कहा है कि वे अपने निजी आवास से ही अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्राथमिक सहकारी समितियों के सदस्याता शुल्क में पूरे प्रदेश में एकरूपता ले आयें

Posted on 16 July 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक श्री धनंजय कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय प्रभारी श्री संतोष गंगवार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्राथमिक सहकारी समितियों के चुनाव प्रारम्भ हो रहे हैं। सहकारिता के पिछले चुनावों में सत्ता में बैठी बसपा ने वैद्यनाथन कमेटी की अनुशंसा के आधार पर नाबार्ड के साथ हुये समझौते को दरकिनार कर प्रदेश भर के जिला सहकारी बैंकों, सहकारी संघों, मार्केटिंग और कन्ज्यूमर समितियों के साथ-साथ प्रदेश स्तरीय सभी सहकारी संघों पर कब्जा कर लिया था। नबार्ड के साथ हुए 2007 के समझौते में सभी सहकारी संस्थाओं में सरकार का हस्तक्षेप समाप्त करने, लोकतान्त्रिक व्यवस्था मजबूत करने के साथ उनके कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने, समितियों में कम्प्यूटर लगाने तथा कई ऐसे महत्वपूर्ण बिन्दु थे जिन पर यदि अमल किया गया होता तो इन सहकारी समितियों की कार्यप्रणाली में सुधार होता। इस समझौते में प्रदेश सरकार को प्राथमिक सहकारी समितियों की आर्थिक दशा सुधारने के लिये भारी धनराशि का पैकेज भी मिला था।
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा के पहले समाजवादी पार्टी का भी इन चुनावों के प्रति यही रवैया रहा है। सरकार और बाहुबल के द्वारा मुलायम सिंह ने भी बसपा के पहले लगभग 30 वर्षो तक उत्तर प्रदेश की सहकारी संस्थाओं पर कब्जा जमाये रखा। किसानों और गरीबों की आर्थिक सहायता करके उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने वाली इन संस्थाओं पर कब्जा और उनका शोषण उत्तर प्रदेश के किसान और गरीब जनता का शोषण है, जो अभी तक चल रहा है।
श्री सिंह ने जोर देते हुए कहा कि प्रदेश का विकास रुका हुआ है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश है। यदि प्रदेश की सहकारी समितियों को सरकार के हस्तक्षेप से मुक्त कर स्वतन्त्र रूप से कार्य करने का अवसर मिले तो प्रदेश की गरीबी दूर हो जायेगी और यह प्रदेश भी गुजरात और महाराष्ट्र की तरह सम्पन्न हो जायेगा। उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार से मांग किया कि संविधान के 97वें संशोधन में सहकारी समितियों का कार्यकाल पांच वर्ष करने, प्रदेश सरकार के हस्तक्षेप से मुक्ति, पूर्ण लोकतन्त्रीकरण आदि की जो व्यवस्था दी गयी है इसे समाजवादी पार्टी की सरकार लागू करे और सहकारिता के चुनाव बाहुबल और अधिकारियों के भरोसे उन पर कब्जा करने के लिये न कराये। सहकारी समितियों में निष्पक्ष चुनाव की व्यवस्था करे जिससे प्रदेश का विकास हो सके।
प्राथमिक सहकारी समितियों के सदस्याता शुल्क में पूरे प्रदेश में एकरूपता ले आयें और उसे सरकार द्वारा प्रचारित किया जाय ताकि लोगों की जानकारी में आ जाय।
पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से भावना बेन चिखलिया प्रभारी सहकारिता प्रकोष्ठ, उ0प्र0, सह संयोजक बाल्मीकि त्रिपाठी, राम कुमार शुक्ल जी उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य मंत्री का दर्जा तात्कालिक प्रभाव से समाप्त

Posted on 16 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश शिया सेन्ट्रल वक्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिज़वी तथा उ0प्र0 सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष श्री जुफ़र अहमद फारूखी  को राज्य सरकार द्वारा 21 सितम्बर, 2011 को दिया गया राज्य मंत्री का दर्जा तात्कालिक प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।
इस सम्बन्ध में सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ़ श्रीमती लीना जौहरी द्वारा जारी कार्यालय ज्ञाप में कहा गया है कि श्री रिज़वी एवं श्री फारूखी को राज्य मंत्री के दर्जे के अनुरूप जो सुविधाएं अनुमन्य की गयी थीं उन्हें भी तात्कालिक प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नवंागतुकों का वेल्कम कार्ड देकर अध्यक्ष पद प्रत्याषी हेमंत सिंह ने किया स्वागत

Posted on 16 July 2012 by admin

छात्रों के हित के लिए हमेषा उनके साथ हूं।
छात्रों की समस्या के निदान के लिए जारी की हेल्पलाइन।

16lkop13लखनऊ विष्वविद्यालय में अध्यक्ष पद प्रत्याषी हेमंत सिंह ने आज नये षिक्षा सत्र के अवसर पर विष्वविद्यालय परिसर में प्रवेष करने वाले सभी छात्र-छात्राओं का बड़ी षिद्दत के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होनें विद्यालय के सभी गुरूजनों का अभिन्दन भी किया। नये छात्र छात्राओं को अध्यक्ष पद प्रत्याषी हेमंत सिंह उनकी हर सम्भव मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया और उनकी मदद भी की। इस अवसर पर श्री सिंह ने वेलकम कार्ड भी दिया । इस दौरान उन्होने छात्र-छात्राओं से परिचय कर होने वाले छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए समर्थन देने की अपील भी की है। नवआंगतुकों को फीस,छात्रावास सहित रैगिंग आदि समस्याओं के लिए एक हेल्पलाइन भी जारी की है। यह हेल्पलाइन चैबिस घंटे काम करेगी साथ ही नवआंगतुकों की हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेगी। इन हेल्पलाइन नम्बरों में 9918978777, 9451893298, 9452806862, 9935806426, 9453298643,9936303866, 7275000040 हैं। इसके अलावा नवआंगतुकों को दिये गये वेल्कम कार्ड पर विष्वविद्यालय प्रषासन के अधिकारी जिनमें वीसी, वीसी कार्यालय, रजिस्ट्रार, प्राॅक्टर आॅफिस सहित अन्य अधिकारियों के मोबाइल नंम्बर व उनके ई मेल आईडी प्रकाषित किये गये हैं, जिसका मकसद नवआंगतुकों को किसी भी समस्या के लिए इधर उधर न परेषान होना पड़े। श्री सिंह का मानना है कि छात्रसंघ एक राजनीतिज्ञ भविष्य की बुनियाद बनती है। ऐसा प्रतीत होता है कि विष्वविद्यालय के बहुत से सहपाठीगढ़ इस चुनाव में विभिन्न पदों के लिए पूर्ण उत्साह के साथ भागीदारी करने जा रहे हैं। आपको सूचित करना चाहता हूं कि मै इस चुनाव में अध्यक्ष पद का एक प्रत्याषी हूं। एक छात्र के रूप में विगत कई सालों से विष्वविद्यालय में अध्ययनरत हूं। विष्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान छात्रों को होने वाली तमाम कठिनाईयों एवं तकलीफों को अक्सर मैनें भी महसूस किया है। मेरी दिली तमन्ना है कि मेरे विष्वविद्यालय के छात्र मित्रों को पठन-पाठन अथवा प्रवेष के दौरान ऐसी कोई असुविधा न हो, मेरी कोषिष है कि एक छात्र और सहपाठी के रूप आपसे न तो कोई फायदा लूं। देष के निर्माण के एक मजबूत संकल्प के साथ मै इस अभियान में कूद पड़ा हूं।

हेमंत सिंह
अध्यक्ष पद प्रत्याषी
लखनऊ विष्वविद्यालय
9839913340
9415864643

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2012
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in