Archive | July 1st, 2012

एक पिता ने चाकू से पुत्र की हत्या की दूसरे पिता ने पुत्र को बचाने में अपनी जान दे दी

Posted on 01 July 2012 by admin

सुरसा थाना क्षेत्र का सथरी नामक गांव निवासी बाबूराम अपने भरे पूरे परिवार के साथ रह रहा था चार पुत्रों में मंझिले पुत्र मनोज की शादी हंसी खुशी इसी 26जून को यानि पाँच दिन पहले हुई थी पत्नी को मिले जेवरों की माँग जब पुत्र ने की तो पिता और पुत्र में झगड़ा होने लगा। पिता जेवर देना नहीं चाहते थे उनका कहना था कि हमारे जीते जी बंटवारा नहीं होगा। झगड़ा इतना बढ़ा तभी क्रोध में आकर बाबूराम ने चाकू उठा लिया और गर्दन पर तड़ातड़ वार करता हुआ चला गया पुत्र मनोज की मौत हो गयी यह खबर आग की तरह गाँव में फैली पिता के हांथो पुत्र की मौत सूचना प्राप्त होते ही एस0ओ0 उत्तम सिंह ने पहुँचकर पिता बाबूराम को गिरफ्तार किया एवं उसे जेल भेजने की कवायद शुरू की मनोज की हत्या की खबर उसकी ससुराल पहुंची ससुराल पक्ष से लोग आये दामाद की हत्या पुत्री मंशा का विधवा होना उन्हें विचलित करता रहा पति का शव देखते ही नवविवाहिता पत्नी तुरन्त अचेत हो गयी गाँव वाले कह रहे थे यहु का भयो अइसो तो कबहूँ नाइ भओ दूसरी घटना में माधौगंज थाना क्षेत्र के सैदापुर निवासी राजकिशोर गुप्ता (45) नगर में आवास बनाकर किराये की दुकान चला रहे थे उनके घर को जाने वाली बिजली का केबिल कटा हुआ था और टीनशेड को टच कर रहा था उनका बेटा अंकित पानी भरने के लिए टुल्लू पम्प लगा रहा था और गलती से उसने पाइप पकड लिया जो तुरन्त करेन्ट की चपेट में आ गया पिता राजकिशोर यह देखकर पुत्र को अलग करने की कोशिश करने लगे पिता तो चिपक गये परन्तु छूट गया बाबा उन्हें बचाने आये उनको भी राजकिशोर ने धक्का दे दिया परिजनों ने तुरन्त लाइन बन्द की तब तक राजकिशोर की मृत्यु हो चुकी थी अंकित को अस्पताल ले जाया गया पिता की अन्तिम यात्रा की तैयारी शुरू हुई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2012
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in