Archive | July 25th, 2012

परिचालनों पर अधिक ध्यान देने का फैसला

Posted on 25 July 2012 by admin

यूनिनाॅर प्रबंधन ने उत्तर प्रदेष पूर्व तथा आठ अन्य सर्वश्रेश्ठ प्रदर्षन कर रहे सर्कलों - उत्तर प्रदेष पष्चिम, बिहार एवं झारखंड, कोलकाता, पष्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेष, महाराश्ट्र एवं गोवा, मुंबई तथा गुजरात में अपने परिचालनों पर अधिक ध्यान देने का फैसला किया है।
इसके साथ ही चार सर्कलों - तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक तथा उड़ीसा में कंपनी के परिचालनों को घटाने की भी योजना है। कंपनी ने स्पैक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया तथा उसके आबंटन आदि के मामले में जारी अनिष्चितता के मद्देनज़र यह कदम उठाया है।
सिग्वे ब्रैके, प्रबंध निदेषक, यूनिनाॅर ने कंपनी के इस फैसले के बारे में कहा, ’’लाॅन्च के बाद से ही यूनिनाॅर ने उत्तर प्रदेष पूर्व में 5 दिग्गज जीएसएम आॅपरेटरों में अपना स्थान बनाए रखा है। यह हमारे लिए कामयाब सर्कलों में से है और हम आगे भी यहां निवेष तथा परिचालनों में विस्तार जारी रखेंगे। हमारी योजना नीलामी संबंधी नियमों के तहत्, उत्तर प्रदेष पूर्व समेत नौ सर्कलों में अपनी मौजूदगी को और मजबूती देने की है। हम इन नौ सर्कलों में अधिक आक्रामक लक्ष्यों को साकार करने के लिए धनराषि, संसाधनों आदि पर ध्यान जमाने के साथ-साथ अपने प्रयासों में भी तेजी लाएंगे।‘‘
उत्तर प्रदेष पूर्व तथा आठ अन्य सर्कलों में यूनिनाॅर अपने वितरण में विस्तार करेगी और यूनिनाॅर के उत्पादों की बिक्री करने वाली दुकानों की संख्या भी बढ़ाएगी। इन क्षेत्रों मंे अतिरिक्त साइटें लगाकर नेटवर्क कवरेज भी बेहतर करने की योजना है।
परिचालनों को मजबूत बनाने की यह पहल कंपनी को वित्तीय तथा परिचालनगत दृश्टि से अधिक मजबूत बनाएगी और वे नीलामी प्रक्रिया में, नियमों का पूरा पालन करते हुए, अधिक मुस्तैदी के साथ भाग ले सकेंगे।
ब्रैके ने कहा, ’’मौजूदा हालात के मद्देनज़र, हमें इसके बाद अपने सर्कलों में और बड़े बदलावों को लाने की जरूरत नहीं महसूस होती। हम आगामी महीनों में इन नौ सर्कलों में अपने परिचालनों को मजबूत बनाने पर पूरा ध्यान केंद्रित करेंगे। नियमों के तहत् अनुमति मिलने पर हम पूरी मुस्तैदी के साथ नीलामी प्रक्रिया में भाग लेंगे।‘‘

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी का विशेष सदस्यता अभियान

Posted on 25 July 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई के दिन पार्टी के विशेष सदस्यता अभियान को गाॅव-गली चलो के नाम से चलाने का निर्णय लिया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 26,27 व 28 को प्रदेश के 75 जनपदों में पार्टी एक साथ सदस्यता अभियान शुरू करेंगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता इस अवसर पर आम जन को केन्द्र सरकार के कश्मीर सम्बन्धि रवैये से भी अवगत कारायेगे जो देश विरोधी तथा हिन्दू विरोधी है। विशेष सदस्यता अभियान में प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही, ओमप्रकाश सिंह, डा0 रमापतिराम त्रिपाठी सहित पूर्व उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक व अन्य नेता भी भाग लेंगे।
इस अभियान मे शेष नारायण मिश्रा खीरी, राजेन्द्र तिवारी सीतापुर, पंकज सिंह हरदोई, संतोष सिंह उन्नाव, डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी लखनऊ जिला, लालजी टण्डन लखनऊ महानगर, विन्ध्यवासिनी कुमार तथा अमर सिंह रायबरेली, हृदयनारायण दीक्षित बाराबंकी, गोपाल टण्डन फैजाबाद, रमापति शास्त्री अम्बेडकरनगर, भिखारी सिंह बहराइच, मुकुट बिहारी वर्मा श्रावस्ती, श्रीमती अनुपमा जायसवाल बलरामपुर, डा0 महेन्द्र सिंह गोण्डा, लक्ष्मण सिंह सोनभद्र, डा0 समीर सिंह सिद्धार्थ नगर, विनोद राय बस्ती, श्रीराम चैहान सं0क0 नगर, संतराज यादव महराजगंज, विनय कटियार गोरखपुर जिला/महानगर, सूर्यप्रताप शाही तथा अष्टभुजा शुक्ला कुशीनगर, सूर्यप्रताप शाही व योगेन्द्र राय देवरिया, हरीश दूबे आजमगढ़, दयाशंकर सिंह मऊ, उपेन्द्र शुक्ला बलिया, राजेन्द्र सिंह चैहान फर्रूखाबाद, मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी कन्नौज, सुशील शाक्य इटावा, सुब्रत पाठक औरैया, राधेश्याम गुप्ता रमाबाई नगर, शिवप्रताप शुक्ला कानपुर महानगर/ग्रामीण, बालचन्द्र मिश्रा तथा नीलिमा कटियार जालौन, देवेन्द्र सिंह चैहान झांसी जिला/ महानगर, पुष्पेन्द्र चन्देल ललितपुर, कृष्णा पासवान हमीरपुर, सुबोध गुबरेले महोबा, हनुमान मिश्रा बांदा, साध्वी निरंजन ज्योति चित्रकूट, बाबूराम निषाद फतेहपुर, राकेश त्रिवेदी     छ.शा.न.(अमेठी), प्रभुनाथ चैहान तथा बुद्ध लाल विश्वकर्मा सुल्तानपुर, केशव मौर्या प्रतापगढ़, विभूति नारायण सिंह कौशाम्बी, विनोद पाण्डेय इलाहाबाद जिला/महानगर, डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय जौनपुर, केदार नाथ सिंह गाजीपुर, शिवनाथ यादव चन्दौली, प्रभाशंकर पाण्डेय वाराणसी जिला, सत्यदेव सिंह वाराणसी महानगर, वीरेन्द्र सिंह मस्त तथा ओंकार केशरी सं0रवि0 नगर, जयप्रकाश चतुर्वेदी मिर्जापुर, श्रीमती प्रेम लता कटियार अलीगढ़ जिला/महानगर, शिवओंकार पचैरी महामाया नगर, डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी तथा पुरूषोत्तम खण्डेलवाल मथुरा, कलराज मिश्र आगरा जिला/महानगर, अशोक धवन फिरोजाबाद जिला/महानगर, रामप्रताप सिंह एटा, विपिन वर्मा ’डेविड’ मैनपुरी, रघुराज प्रताप सिंह बदायूॅ, नरेन्द्र सिंह बरेली जिला/महानगर, जे0पी0एस0 राठौर पीलीभीत, हरद्वार दुबे शाहजहांपुर, धर्मपाल सिंह काशीराम नगर, नरेश सिरोही रामपुर, ओमप्रकाश सिंह व राकेश कुमार सहारनपुर जिला/महानगर, अशोक कटारिया मुजफ्फरनगर, अश्वनी त्यागी प्रबुद्धनगर, अमित अग्रवाल बिजनौर, सूर्यप्रताप शाही मुरादाबाद जिला, श्रीमती कमलेश सैनी मुरादाबाद महानगर, रूप चैधरी भीमनगर, अशोक गोयल जे0पी0नगर, स्वतंत्रदेव सिंह मेरठ जिला/महानगर, श्रीमती लज्जारानी गर्ग  बागपत,        डा0 रमापतिराम त्रिपाठी गाजियाबाद जिला/महानगर, श्रीचन्द्र शर्मा पंचशीलनगर, वीरेन्द्र सिंह सिरोही गौ0बु0 नगर, भूपेन्द्र सिंह बुलंदशहर, मुख्तार अब्बास नकवी तथा विन्ध्यवासिनी कुमार नोएडा महानगर मे भाग लेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दंगे को सरकार की विफलता करार दिया

Posted on 25 July 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने बरेली में मामूली बात पर हुए दंगे को सरकार की विफलता करार दिया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने जारी बयान  में कहा कि सरकार का ध्यान कानून व्यवस्था बनाए रखने की जगह धन की व्यवस्था करने पर लगा हुआ है। पूरे देश मे सावन के महिने में कावडिये श्रद्धा भक्ति के साथ कावड लेकर निकलते है। हर वर्ष यह त्योहार इसी परमपरागत तरीके से मनाया जाता है। सरकार को पहले से ही इसकी जानकारी होती है मार्ग परिवर्तन , यातायात व्यवस्था मे बदलाव , कावडियों की सुरक्षा आदि की जिम्मेदारी प्रशासन की होती है। बरेली में इसके पहले भी उपद्रवियों ने कावडि़यों पर हमला कर शहर को दंगे की आग मे झोका दिया था। दुख की बात है कि इस बार भी इतिहास दोहराया गया। धार्मिक यात्रा पर पथराव हुआ, प्रशासन उनकी सुरक्षा करने में नाकाम रहा। प्रदेश के मुख्यमंत्री जो स्वयं गृह विभाग भी अपने पास रखे है इस घटना पर उनका बयान न आना उनको कटघरे मे खड़ा करता है। मुख्यमंत्री जी विदेश यात्रा व दिल्ली यात्रा में व्यवस्थ रहते है अच्छा हो गृह विभाग को अपने पास से प्रदेश मे दिनो दिन बिगड़ रही कानून व्यवस्था को देखते हुए अलग कर अन्य मंत्री को दे दे। ताकि कानून व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके।
डा0 बाजपेयी ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह सरकार दंगो पर भी राजनीती करने से बाज नही आ रही है। सरकार का रवैया समदर्शी नही है। प्रतापगढ़ मे दलित बच्ची के साथ बलात्कार के बाद आगजनी पर मुआवजा तथा मकान देना वही मथुरा के कोशीकलां मे भेदभाव करना आदि इस सरकार के दोहरे रवैये को दर्शाते है। यह सरकार अन्तर विरोधो से घिरी है इसकी हनक-दमक इकबाल खत्म हो चुका है।
थानों मे थानेदार सिपाही ही रक्षक की जगह भक्षक बन कर माॅ-बहनों की इज्जत से खेल रहे है। डा0 बाजपेयी ने कहा कि देश में ऐसी शर्मनाक घटनाओं से प्रदेश का नाम बदनाम हो रहा है। भाजपा की मांग है कि सबकी सुरक्षा सबका सम्मान करने वाला कानून का राज प्रदेश मे स्थापित हो। अन्यथा दिना दिन बिगड रहे हालतो पर भाजपा चुप नही बैठेगी और बडे से बड़ा जन आन्दोलन सरकार के खिलाफ करने को मजबूर होना पडेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वनस्पतियों के उच्च कोटि के बीजों का उत्पादन, क्लोनल पौध की तैयारी हेतु व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई

Posted on 25 July 2012 by admin

वन विभाग के अन्तर्गत विभिन्न वनस्पतियों के उच्च कोटि के बीजों का उत्पादन, क्लोनल पौध की तैयारी हेतु, वृक्ष संवर्धन योजना (नाबार्ड पोषित) संचालित हो रही हैं। इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष में 166.40 लाख के व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई हैं।
प्राप्त सूचना के अनुसार वृक्ष संवर्धन योजना के अन्तर्गत प्रदेष के दस जनपदों में उच्च कोटि के बीजों का उत्पादन, पौध की तैयारी तथा भावी आवष्यकताओं के दृष्टिगत बिजौला बीज, क्लोनल बीज उद्यानों की स्थापना व रख-रखाव किया जायेगा। इससे वर्तमान एवं भविष्य में होने वाले वृक्षारोपण के लिए उच्च गुणवत्ता की रोपण सामग्री निर्वाध रूप से उपलब्ध हो सकेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सभी किसानों को आगामी 30 नवम्बर तक के्रडिट कार्ड उपलब्ध करायेगी

Posted on 25 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेष के सभी गांवों के किसानों को अखिलेष सरकार ने नया साल शुरू होने से पहले ही एक तोहफा देने का फैसला लिया है। प्रदेष सरकार सभी किसानों को आगामी 30 नवम्बर तक के्रडिट कार्ड उपलब्ध करायेगी। फैसले की खास बात यह है कि ये क्रेडिट कार्ड पट्टे पर खेती करने वाले खेतिहर किसानों, सीमांत किसानों तथा मालिकाना हक से वंचित मगर कांटैªक्ट फार्मिंग में लगे किसानों को भी मिलेंगे। इससे सभी पात्र किसानों को बिना झंझट के फसली ऋण आसानी से मिल सकेगा।
प्रदेष के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वयं मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव की पहल पर इस योजना को प्रदेष के सभी मण्डलायुक्त और सभी विभागों के प्रमुख सचिवों, कृषि उत्पादन से संबंधित विभागाध्यक्षों, गन्ना एवं चीनी उद्योग के अधिकारियों, वित्त, संस्थागत वित्त, बैंकिंग एवं बीमा से जुड़े विभागों के स्तर पर संचालित कराया जायेगा। आगामी 31 अगस्त तक उन पात्र किसानों के फार्मों को अभियान चलाकर बैंकों में जमा कराया जायेगा जिनको पहले के सर्वेक्षणों में शामिल नहीं किया गया है। इसके बाद अपात्र किसानों का सरकार पुनः सर्वेक्षण करायेगी और पात्र समझे गये किसानों के फार्म 31 अक्टूबर तक जमा करायेगी। इस तरह हर एक किसान को तीन मौके पात्रता सूची में नाम शामिल कराने को मिलेंगे। इस तरह तैयार पात्र किसानों की सूची के सभी किसानों को हर जिले में जिलाधिकारी कैंप लगवाकर के्रडिट कार्ड बंटवायेंगे
श्री आलोक रंजन ने बताया कि पट्टे पर खेती करने वाले किसानों को भी आसानी से फसली ऋण दिलाने के लिए संयुक्त देयता समूह बनाने का फैसला सरकार ने लिया है। ये समूह 4 से 10 किसानों के होंगें, जिनको एक दूसरे का गारंटर माना जायेगा और नाबार्ड के मार्गदर्षी नियमों के अंतर्गत व्यवस्था में फसली ऋण दिलाने के लिए के्रडिट कार्ड दिये जायेंगे। इस कार्यवाही की समीक्षा प्रदेष के हर मण्डल में आयुक्त के स्तर पर संयुक्त कृषि निदेषक करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए निबंध प्रतियोगितायें

Posted on 25 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा समाज में राष्ट्रीय एकता व साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2012-13 में स्कूल एवं कालेज/विष्वविद्यालयों में निबंध प्रतियोगितायें सम्पन्न करायी जानी हैं। प्रतियोगितायें सम्पन्न कराने एवं विजेताओं के नाम घोषित कर पुरस्कार वितरण एवं अन्य खर्चों से संबंधित स्कूल एवं कालेज वांछित माॅंग विष्वविद्यालय वेबसाइट www.mha.nic.in में जारी दिषा निर्देषों के अन्तर्गत निर्धारित प्रारूप पर भरकर अपनी मांग आगामी 30 जुलाई तक उपलब्ध करा दें, ताकि वांछित धनाराषि की मांग 15 अक्टूबर तक भारत सरकार को भेजी जा सके।
यह जानकारी राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के प्रमुख सचिव श्री नेतराम ने दी है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए 26 जनवरी 2013 को पुरस्कार की धनराषि भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत बच्चों में वितरित की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रानी लक्ष्मीबाई पेंशन योजना में बी.पी.एल. परिवारों को भी शामिल किया जायेगा

Posted on 25 July 2012 by admin

बी.पी.एल. सूची में शामिल होने से रह गये वंचित परिवारों को राहत देने के लिए संचालित रानी लक्ष्मीबाई पेंशन योजना में उन बी.पी.एल. परिवारों को भी शामिल किया जायेगा, जिनके सदस्यों को बी.पी.एल. राशन कार्ड, अन्त्योदय योजना तथा विभिन्न पेंशनों जैसे वृद्धावस्था, बेसहारा, विधवा तथा विकलांग पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। इस फैसले से प्रदेश के 50 प्रतिशत बी.पी.एल. अनुसूचित जाति-जनजाति के परिवार लाभान्वित होंगे। योजना के नये स्वरूप में परिवार की महिला को मुखिया के रूप में शामिल किया जायेगा, जिन परिवारों में महिला मुखिया नहीं हैं वहां पुरूष मुखिया इस योजना के लाभार्थी बनेंगे।
प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री सदाकांत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के लिए गरीबी रेखा के सम्बन्ध में औसत पांच सदस्यों के परिवार को आधार मानते हुए प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 19,884 रुपये प्रति परिवार प्रति वर्ष तथा शहरी क्षेत्रों में 25,546 रुपये प्रति परिवार प्रतिवर्ष की अधिकतम् आय सीमा निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ पाने के लिए परिवार की परिभाषा मंे स्वयं/स्त्री/पुत्र/अविवाहित पुत्री/माता/भाई या अन्य कोई सदस्य जो साथ मंे रहता हो तथा एक ही चूल्हे का बना खाना खाता हो, पात्र होंगे। प्रमुख सचिव की ओर से समस्त जिलाधिकारी तथा समस्त जिला समाज कल्याण अधिकारियों को भेजे गये पत्र में निर्देश दिये गये हैं कि योजना के अन्तर्गत चयनित लाभार्थी परिवारों को 400 रुपये प्रति माह की दर से दो छमाही किश्तों में पेंशन की धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी। प्रथम छमाही की पेंशन की धनराशि माह अगस्त-सितम्बर 2012 में तथा द्वितीय छमाही पेंशन की धनराशि माह नवम्बर-दिसम्बर 2012 में पे्रषित की जायेगी। श्री सदाकांत ने बताया कि लाभार्थी के द्वारा किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक अथवा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में खाता खोलकर इसका लाभ लिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत  लाभान्वित  परिवारों  को यदि किसी अन्य योजना जैसे
बी.पी.एल. योजना, अन्त्योदय कार्यक्रम अथवा किसी पेंशन योजना से लाभान्वित किया जाता है तो वह इस योजना में स्वतः अपात्र हो जायेंगे और उसका नाम लाभार्थी सूची से हटा दिया जायेगा।
प्रमुख सचिव द्वारा  जिलाधिकारियों   को   निर्देश   दिये गये हैं कि दिनांक 15.01.2010 द्वारा लागू उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना में भी चयन का यही आधार था। उस योजना में चयनित लाभार्थियों की सूची जनपदों में तथा विभागीय वेबसाइट पर भी पूर्व से ही उपलब्ध है। सामान्यतः उन समस्त लाभार्थियों को रानी लक्ष्मीबाई पेंशन योजना के अन्तर्गत अर्ह माना जायेगा, परन्तु नई योजना में सम्मिलित करने से पूर्व उन लाभार्थियों का आगामी 31 जुलाई तक एक बार सत्यापन अवश्य करा लिया जाय तथा जो लाभार्थी कतिपय कारणों से अपात्र हो जायें, उनके कारणों का उल्लेख करते हुए उन्हें सूची से अलग कर दिया जाय। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि पात्रता की शर्तों को पूर्ण करने वाले लाभार्थी परिवार यदि किन्हीं कारणों से पूर्व में सम्मिलित होने से रह गये हों अथवा अब पात्रता की शर्तों के आधार पर पात्र हो गये हों, तो उनको भी सूची में सम्मिलित कर लिया जाय।
प्रमुख सचिव ने सूची को अन्तिम रूप देते हुए आगामी 31 अगस्त, तक उसे सार्वजनिक रूप से प्रकाशित करने तथा विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड करने के निर्देश दिये हैं। इस योजना का अनुश्रवण जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा अन्य सहयोगी विभागीय अधिकारियों द्वारा इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा। लाभार्थियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारियों द्वारा लिया गया निर्णय अन्तिम होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अरबी-फारसी मदरसों के समुचित उन्नयन एवं विकास हेतु अरबी-फारसी मदरसा विकास निधि संचालित की जा रही है

Posted on 25 July 2012 by admin

अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में अरबी-फारसी मदरसों को मान्यता एवं अनुदान सूची पर लिए जाने की योजना के तहत कुल 43957ण्83लाख रूपये की व्यवस्था की है। इस धनराशि में से 32908ण्48लाख रूपये इस वित्तीय वर्ष में वेतन के भुगतान पर, 6499ण्35लाख रूपये गत वर्षों के अवशेषों को अदा करने पर तथा 4550 लाख रूपये आलिया स्तर के 100 मदरसों के कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर खर्च किये जायेंगे। उल्लेखनीय है की गत वित्तीय वर्ष में इस मद में मात्र 23146ण्44लाख रूपये की व्यवस्था की गयी थी।
अल्पसंख्यक विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुदानित मदरसों के सेवानिवृत्तध्मृतक कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के लिए संचालित योजना के तहत इस वर्ष 185 लाख रूपये की व्यवस्था की गयी है। इसी प्रकार अरबी-फारसी मदरसों के समुचित उन्नयन एवं विकास हेतु अरबी-फारसी मदरसा विकास निधि संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत अरबी-फारसी मदरसों में चलने वाली पाठ्य पुस्तकों के लेखन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार दिया जाता है। साथ ही उच्च आलिया स्तर तक के मदरसों को पुस्तकालयों की स्थापना के लिए अनुदान देना, मदरसों के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए आर्थिक सहयोग देना, अच्छी ख्याति वाले मदरसों में मैचिंग बेसिस पर कम्प्यूटर उपलब्ध कराना एवं अरबी-फारसी शिक्षा के विकास से सम्बंधित अन्य कार्य भी इस निधि से कराये जाते हैं। इसकी स्थापना राज्य की एक करोड़ रूपये की संचित निधि से की गयी है।
सरकार द्वारा अनुदानित मदरसों को विद्युत व्यय, जल/भूमिकर, पुस्तक एवं लेखन सामग्री, फर्नीचर, भवन के जीर्णोद्धार जैसे कार्यों हेतु निर्धारित शर्तों एवं मानकों के अनुरूप अनुदान देने की भी एक योजना चलाई जा रही है। इस योजना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 05लाख रूपये की व्यवस्था की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे छात्र-छात्राओं की परीक्षा पूर्व कोचिंग योजना

Posted on 25 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे छात्र-छात्राओं, जो विभाग द्वारा संचालित मेडिकल/इंजीनियरिंग की परीक्षा पूर्व कोचिंग योजना के तहत प्रवेश लेना चाहते हैं, उनसे अपील की है कि वे शीर्घ-अतिशीर्घ इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें। उन्होंने कहा कि यदि अभ्यर्थियों को नये आवेदन पत्र नहीं मिलते हैं, तो वे पुराने आवेदन पत्र पर ही आवेदन कर सकते हैं। यदि उन्हें पुराने आवेदन पत्र का प्रारूप नहीं मिल पाता है तो वे कोचिंग में प्रवेश लेने के लिए प्रार्थना पत्र दे सकते हैं, क्योंकि ऐसे प्रार्थना पत्रों पर भी विचार किया जायेगा।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों में शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें रोजगापरक बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय लोगों से अपील की है कि वे इन योजनाओं का भरपूर फायदा उठायें और समाज में आगे बढ़ें।
मेडिकल/इंजीनिरिंग पूर्व कोचिंग योजना के बारे मंे और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अथवा लखनऊ स्थित अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय से संपर्क कर सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बरेली में हुये फसाद की कड़े शब्दों मंे निन्दा की

Posted on 25 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं नगर विकास मंत्री मो0 आजम खाँ ने बरेली में हुये फसाद की कड़े शब्दों मंे निन्दा की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के उपद्रव व फसाद देश के लिए कलंक है और इससे न केवल आपसी भाई चारे व सामाजिक एकता के बंधनों को आघात पहुंचता है, बल्कि शरारती तत्वों द्वारा समाज में वैमनस्व की भावना भड़काने का कुत्सित प्रयास किया जाता है। इस प्रकार की घटनाओं एवं इनको उकसाने वाले लोगों की जितने कड़े शब्दों में निन्दा की जाये वह कम है।
श्री खाँ ने बरेली के लोगों से अपील की है कि वे शरारती तत्वों के बहकावे में न आयें और आपसी भाई-चारे व सामाजिक ंसमरसता की भावना को बनाये रखे और इसे और अधिक बलवती बनायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश की तरक्की तभी मुमकिन है जब हम सभी धर्मों के लोग आपस में मिल-जुल कर प्रदेश व देश की तरक्की के लिए एक-जुट होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के मानने वालों का हमेशा यह प्रयास होना चाहिए कि वे साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखें तथा शरारती एवं उपद्रवी लोगांे से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए यह जरूरी है कि सभी धर्मांे के लोग धार्मिक सहिष्णुता को बनाये रखें।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि उपद्रवी एवं शरारती तत्व बरेली में अपनी हरकतों से बाज नहीं आयेंगे तो विवश होकर राज्य सरकार को कड़े कदम उठाने पड़ेंगे और उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौजूदा सरकार साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए कटिबद्ध है और इस सौहार्द को बिगाड़ने वाले लोगों को किसी भी प्रकार से बख़्शा नहीं जायेगा। उन्हांेने बरेली के लोगों से पुरजोर अपील की है कि वे अमन-ओ-अमान बनाये रखें और इस परीक्षा की घड़ी में अपना धैर्य न खोयें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2012
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in