यूनिनाॅर प्रबंधन ने उत्तर प्रदेष पूर्व तथा आठ अन्य सर्वश्रेश्ठ प्रदर्षन कर रहे सर्कलों - उत्तर प्रदेष पष्चिम, बिहार एवं झारखंड, कोलकाता, पष्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेष, महाराश्ट्र एवं गोवा, मुंबई तथा गुजरात में अपने परिचालनों पर अधिक ध्यान देने का फैसला किया है।
इसके साथ ही चार सर्कलों - तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक तथा उड़ीसा में कंपनी के परिचालनों को घटाने की भी योजना है। कंपनी ने स्पैक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया तथा उसके आबंटन आदि के मामले में जारी अनिष्चितता के मद्देनज़र यह कदम उठाया है।
सिग्वे ब्रैके, प्रबंध निदेषक, यूनिनाॅर ने कंपनी के इस फैसले के बारे में कहा, ’’लाॅन्च के बाद से ही यूनिनाॅर ने उत्तर प्रदेष पूर्व में 5 दिग्गज जीएसएम आॅपरेटरों में अपना स्थान बनाए रखा है। यह हमारे लिए कामयाब सर्कलों में से है और हम आगे भी यहां निवेष तथा परिचालनों में विस्तार जारी रखेंगे। हमारी योजना नीलामी संबंधी नियमों के तहत्, उत्तर प्रदेष पूर्व समेत नौ सर्कलों में अपनी मौजूदगी को और मजबूती देने की है। हम इन नौ सर्कलों में अधिक आक्रामक लक्ष्यों को साकार करने के लिए धनराषि, संसाधनों आदि पर ध्यान जमाने के साथ-साथ अपने प्रयासों में भी तेजी लाएंगे।‘‘
उत्तर प्रदेष पूर्व तथा आठ अन्य सर्कलों में यूनिनाॅर अपने वितरण में विस्तार करेगी और यूनिनाॅर के उत्पादों की बिक्री करने वाली दुकानों की संख्या भी बढ़ाएगी। इन क्षेत्रों मंे अतिरिक्त साइटें लगाकर नेटवर्क कवरेज भी बेहतर करने की योजना है।
परिचालनों को मजबूत बनाने की यह पहल कंपनी को वित्तीय तथा परिचालनगत दृश्टि से अधिक मजबूत बनाएगी और वे नीलामी प्रक्रिया में, नियमों का पूरा पालन करते हुए, अधिक मुस्तैदी के साथ भाग ले सकेंगे।
ब्रैके ने कहा, ’’मौजूदा हालात के मद्देनज़र, हमें इसके बाद अपने सर्कलों में और बड़े बदलावों को लाने की जरूरत नहीं महसूस होती। हम आगामी महीनों में इन नौ सर्कलों में अपने परिचालनों को मजबूत बनाने पर पूरा ध्यान केंद्रित करेंगे। नियमों के तहत् अनुमति मिलने पर हम पूरी मुस्तैदी के साथ नीलामी प्रक्रिया में भाग लेंगे।‘‘
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com