उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे छात्र-छात्राओं, जो विभाग द्वारा संचालित मेडिकल/इंजीनियरिंग की परीक्षा पूर्व कोचिंग योजना के तहत प्रवेश लेना चाहते हैं, उनसे अपील की है कि वे शीर्घ-अतिशीर्घ इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें। उन्होंने कहा कि यदि अभ्यर्थियों को नये आवेदन पत्र नहीं मिलते हैं, तो वे पुराने आवेदन पत्र पर ही आवेदन कर सकते हैं। यदि उन्हें पुराने आवेदन पत्र का प्रारूप नहीं मिल पाता है तो वे कोचिंग में प्रवेश लेने के लिए प्रार्थना पत्र दे सकते हैं, क्योंकि ऐसे प्रार्थना पत्रों पर भी विचार किया जायेगा।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों में शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें रोजगापरक बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय लोगों से अपील की है कि वे इन योजनाओं का भरपूर फायदा उठायें और समाज में आगे बढ़ें।
मेडिकल/इंजीनिरिंग पूर्व कोचिंग योजना के बारे मंे और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अथवा लखनऊ स्थित अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय से संपर्क कर सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com