ऽ बरसात में कीचड़ से पटे रास्तों पर अक्सर हो रही है दुर्घनाएं
ऽ निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे बने खड़ण्जें की ईंटों के उखड़ जाने से राहगीर हो रह हैं चोटहलि
रेलवे विभाग की नगर स्थित करौंदिया, नरायनपुर रेलवे क्रासिंग का कार्य एकाएक रूक जाने से नागरिकों में जबरजस्त रोष व्याप्त है। ओवरब्रिज के नीचे स्थित पक्की सड़क के विकल्प के रूप में बिछाए गये खड़ण्जे र्की इंटे गिरकर तितर-बितर हो गई हैं। जिससे अक्सर राहगीर गिरकर चोटहिल हो रह हैं। निर्माण कार्य जारी रहने से लोगों को आषा थी कि कुछ ही दिन कष्ट सहने के बाद ओवरब्रिज बन जायेगा और आवागमन सुगम हो जायेगा। किन्तु पिछले सप्ताह रेलवे क्रासिंग करौंदिया और रेलवे क्रासिंग नरीायनपुर पर बन रहे ओवरब्रिज का कार्य एकाएक ठप कर दिया गया। निर्माण कार्य में लगी मषीने तो वापस चली ही गयी साथ ही साथ कार्य कर रहे मजदूरों के चले जाने से नागरिकों के सब्र का बाॅध टूटने के कगार पर हैं। यदि नागरिकों के धैर्य का बाॅध टूट गया तो किसी अनहोनी घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। नागरिकों ने सेतु निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से निर्माण कार्य पुनः प्रारम्भ करवाकर ष्षीर्घ कार्य पूर्ण करवाये जाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com