Archive | July 24th, 2012

प्रदेश को साम्प्रदायिकता के आग मे झोंकने तथा अराजक स्थिति में ले जाने का आरोप लगाया

Posted on 24 July 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने उ0प्र0 सरकार पर प्रदेश को साम्प्रदायिकता के आग मे झोंकने तथा अराजक स्थिति में ले जाने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रदेश के वरिष्ठ प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने आज यहा प्रेस के लोगों से चर्चा मे कहा कि चार माह का कार्यकाल सपा के प्रदेश सरकार का पूरा होने जा रहा है। पूरे प्रदेश में सपा के कार्यकर्ताओं एवं समर्थको द्वारा आतंक फैलाया जा रहा है। ठेके, खनन अथवा किसी सरकारी धन से बनने वाली योजनाओं पर छापेमारी की जा रही है। बिजली उत्पादन और उपलब्धता की कमी के कारण प्रदेश के लगभग सभी शहरों में सड़क जाम, धरना प्रर्दशन हो रहा है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री सिंह ने कहा कि थानों मे महिलाओं का उत्पीड़न और बलात्कार की घटनाएॅ प्रत्येक दिन और बहुत ही गंदे तरीकें से घटित हो रही है। हालिया घटनाओं में सीतापुर में पिसांवा, लखनऊ मे माल, कुशीनगर में खड्डा थानों पर महिलाओं का शरीरिक उत्पीड़न व बलात्कार की घटनाएं कुछ उदाहरण मात्र है। यह किसी भी सरकार के लिए घोर शर्मनाक और निन्दनीय कृत्य है परन्तु सरकार धृष्टराष्ट्र की भूमिका में है। अब प्रदेश एक बार फिर साम्प्रदायिकता के तनाव मे है और स्थिति विस्फोटक हो रही है। मुरादाबाद, कोसीकलां, बहराइच और अब बरेली मे साम्प्रदायिक घटनाओं ने प्रदेश के अमन-चैन को बिगाड़ दिया है। वोट के खातिर प्रदेश के आम आदमियों की सुरक्षा एवं उसके रोजगार पर हो रहे हमले मे शासन व प्रशासन मौन है और पूरी तरह लुंज-पुंज है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जी एकदम लाचार दिखाई दे रहे है और मंत्रिमण्डल के क्षत्रप मनमानी पर उतारू है। यह तस्वीर उत्तर प्रदेश की है जहाॅ युवा मुख्यमंत्री की घोषणओं से जो भी विश्वास जगा था वह अब निराशा में बदल गया है। युवा वर्ग एवं छात्र बेरोजगारी भत्ता , टैबलेट व लैपटाप को लेकर असमंजस की अवस्था में है। और यह मात्र चुनावी हथकण्डा बन कर रह गया है।
श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की हालात पर मूक दर्शक रहने वाली नही है। भाजपा कानून व्यवस्था तथा आम आदमी की समस्याओं को लेकर जनता के बीच अभियान छेड़ेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दलित महापुरूषों के नाम पर बसपा ने जितना अनर्थ किया है उससे तो इन महापुरूषों की आत्मा भी चित्कार कर उठी होगी

Posted on 24 July 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री के  बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा है कि दलित महापुरूषों के नाम पर बसपा ने जितना अनर्थ किया है उससे तो इन महापुरूषों की आत्मा भी चित्कार कर उठी होगी। जबकि समाजवादी सरकार संतों, समाज सुधारको एवं महापुरूषों का सम्मान करती है। तभी तो मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इनके सपनो को पूरा करने के लिये ही अपने बजट के जरिये गरीबों, दलितों, अल्पसख्यकों एवं समाज के कमजोर वर्गो के उत्थान के लिये भारी धन की व्यवस्था की है।
बसपा की पूर्व सरकार ने महापुरूषों के सपनो को कुचलने का जो महापाप किया है उसी का परिणाम है कि बसपा को करारी पराजय का सामना करना पड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री का कथन नितांत भ्रमक एवं दुष्प्रचार से प्रेरित है। सच्चाई तो यह है कि बसपा ने कभी भी महापुरूषों का सम्मान नहीं किया है। अपनी मनमानी के कारण पूर्व मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र के इतिहास को ही कलंकित किया है। लोकतंत्र में सनक अथवा मनमानी के लिए कोई स्थान नहीं होता है।
यह भी घोर अनर्थ था कि महापुरूषों की आड़ में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का रास्ता ढूंढकर पूर्व मुख्यमंत्री ने सत्ता का दुरूपयोग किया था। उन्होने समाज सुधारको के समकक्ष जिन्दा रहते अपनी प्रतिमा लगाकर इन महापुरूषों को अपमानित भी किया। उन्होंने समतामूलक समाज बनाने के नाम पर ठगी का कार्य-व्यापार चलाकर  महापुरूषों के मिषन को धोखा दिया है। इससे दलितो का बहुत अहित हुआ है।
समाजवादी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा आठ जनपदो के नामों को बदलकर सही निर्णय किया गया है। समाजवादी सरकार का निर्णय जन साधारण के पक्ष में किया है। उन्होने लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान कर इतिहास के साथ न्याय किया है। बसपा के अलोकतंात्रिक एवं जनविरोधी निर्णयों को बदलकर समाजवादी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जनहित में कार्य कर रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नवसृजित जनपद का नाम बदलकर अमेठी करने पर युवा मुख्यमंत्री को दी बधाई

Posted on 24 July 2012 by admin

सुलतानपुर जिले की तीन तहसीलें अमेठी, मुसाफिरखाना व गौरीगंज तथा रायबरेली की दो तहसीलें सलोन व तिलाई काटकर मायावती द्वारा बनाये गये नये जिले छत्रपति साहू जी महराज नगर का नाम मंित्रमण्डल की बैठक में बदलकर अमेठी कर दिए जाने से जिले के कांग्रेसियों ने बधाई दी है। नवसृजित जनपद का नाम छत्रपति साहू जी महराज नगर से अमेठी कर देने पर कांग्रेसी नेता डा0 मुकेष तिवारी ने कहा कि विष्व में अमेठी की एक पहचान है, देष के सबसे बड़े राजनैतिक घराने के लोग स्व0 संजय गाॅधी, स्व0 राजीव गाॅधी, सोनिया गाॅधी अब  कांग्रेस के युवराज राहुल गाॅधी अमेठी से ही सांसद हैं। स्व0 राजीव गाॅधी यहीं से सांसद के साथ ही भारत के प्रधानमंत्री थे। छत्रपतिसाहू जी महराष्ट्र के एक पूज्यनीय ष्षख्षियत थे। जनपद का नाम उनके नाम पर रखने पर लोग उनका पूरा नाम नहीं ले पाते थे, जिससे उनका भी अपमान होता था। अमेठी के नाम पा नवसृजित जनपद का नाम कर देने से युवा मुख्यमंत्री ने कांगे्रसियों के साथ ही साथ सुलतानपुर एवं नवसृजित जिले का सम्मान बढ़ाया हैं इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। डा0 मुकेष तिवारी युवा कांग्रेसी नेता के साथ ही समाज सेवी भी हैं। अमेठी नाम से जनपद का नामकरण हो जाने से कांग्रेसियों में जष्न का माहौल हैं। कांग्रेसियों ने बताया कि अमेठी की प्रतिष्ठा पुनः बहाल करवाने के लिए युवा मुख्यमंत्री अखिलेष यादव बधाई के पात्र हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तनाव भरा चुनाव

Posted on 24 July 2012 by admin

सब सुख रहे तुम्हारी सरना तुम रक्षक प्रभु काहॅू का डरना - संकटमोचन नाम तुम्हारा श्री हनुमान चालीसा की यह प्रसिद्ध चैपाई देश-विदेश में रह रहे सभी हिन्दू भली-भांती जानते है भाव से गाते है और सुख पाते है। लगभग 8 वर्ष से यूपीए सरकार का हर मंत्री सांसद जानता रहा कि जैसे अध्यात्मिक जगत में श्री हनुमान जी संकटमोचन कहलाते है। वैसे ही यहां यूपीए-2 की दिनों दिन अपनी प्रतिष्ठा गवांती संयुक्त प्रगतीहिन गठबंधन की सरकार पर आया हर संकट प्रणव दादा ही  निपटाते रहे ऐसा ही होता भी रहा है अभी तक परन्तु अब उनकी भूमिका बदली है वह तो 5 वर्ष तक महामहिम राष्ट्रपति कहलायेंगे परन्तु  उनके बिना 5 दिन भी कांग्रेस संकटो से नही बच पाई।
राजनीति के माहिर खिलाड़ी राकांप के प्रमुख शरदपवार ने महामहिम राष्ट्रपति के चुनाव में कांग्रेस की जीत का मजा किरकिरा कर दिया । चुनाव के अंतिम समय ऐसी गेंदबाजी की कि दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक में कांग्रेस हाथ ऊपर उठाए रक्षात्मक मुद्रा में नजर आ रही है। नवनिर्वाचित महामहिम राष्ट्रपति प्रणव दादा का 25 जुलाई को शपथ ग्रहण समारोह होना है। व्यक्तिगत रूप से प्रणव दादा उनका पूरा परिवार खुशी मना रहा है मनानी भी चाहिए। परन्तु कांग्रेस के लिए यह खुशी मनाने के साथ-साथ सावधानी बरतने जैसा साबित हो रहा है। सभी जानते है राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठन श्रीमती सोनिया गांधी के विदेश मूल के मुद्दे पर ही हुआ था। मशहूर कहावत है राजनीती के बारे में यहां कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नही हुआ करता। वही हुआ भी भाजपा-शिवसेना गठजोड़ का मुकाबला करने मे कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी दोनो ही असहाय पड़ रही थी तभी दोनो साथ-साथ आये और परिणाम स्वरूप महाराष्ट्र मे सत्तारूढ दल बने। शरद पवार का कहना है वो पावरफूल है उनके तथा उनके साथियों के साथ बराबर का व्यवहार नही किया जा रहा है। शरद पवार ने भी ठान लिया है कि वे साबित कर देंगे कि वे कोई सर्कस के शेर नही है। उधर राष्ट्रपति चुनाव के लिए देशभर मे मतदान चल रहा था इधर  श्रीमती सोनिया गाॅधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पवार साहब से बात कर रहे थे। उनसे मिलने का समय तय  किया जा रहा था। सोनिया-पवार मुलाकात हुई परन्तु बेनतीजा सी रही। इसी क्रम मे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को दिल्ली आने का अपना कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा। यानि तनाव -तनाव-तनाव- आनन-फानन भरा रहा कांग्रेस के लिए यह समय। अब राजनीती के उठा-पठक में दरअसल शरद पवार और उनका दल अपनी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को हाशिये पर धकेले जाने का कोई पूर्वानुमान नही लगा पाया। मुलायम सिंह के कारण ममता बनर्जी को तथाकथित कोने में धकेले जाने के बाद कांग्रेस अब अन्य के भी होश ठिकाने लगाने में लग गई । यह स्वाभाविक भी था उठा-पठक की माहीर कांगे्रस समय-समय पर उठक-बैठक करती भी है और आय से अधिक की सम्पत्ति रखने वाले नेताओं को कराती भी है। करती तब है जब कोई बड़ा चुनाव जीतवाना होता है। बताते चले आज से लगभग पाॅच साल पहले जब ठीक ऐसा ही माहौल था राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तब श्रीमती सोनिया गांॅधी ने उत्तर प्रदेश की अब तत्कालिन मुख्यमंत्री मायावती से स्वयं उनके आवास पर भेंट की और अपनी प्रत्याशी वर्तमान महामहिम प्रतिभा देवी पाटिल के लिए समर्थन मांगा। तब मायावती जी जो मोल भाव की माहिर है ने श्रीमती गाॅधी से पहले ताज कॅारिडोर की जाॅच जो महामहिम टी0 वी0 राजेश्वर की अनुमति के लिए पड़ी थी उसको समाप्त कराने का सौदा किया साथ ही साथ आय से अधिक की सम्पत्ति की जाॅच की आॅच को भी ठण्डे बस्ते में डालने का भरोसा लिया। पहले सौदा मंजूर होगा तब समर्थन का ऐलान होगा। वैसा ही हुआ तत्कालिन महामहिम ने मायावती जी के खिलाफ लम्बित जाॅच जिसकी सस्तुंति उस समय के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह जी ने स्वयं की थी को अपर्याप्त मानते हुए खारिज कर दिया। ठीक अगले दिन वादे के अनुसार मायावती जी ने राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा पाटिल के समर्थन का ऐलान किया। उसके बाद तो मानो भ्रष्टाचार के सारे रिर्काड़ मायावती जी तोड़ते चली गई । पूरे पाॅच सालों तक लाखों-करोड़ांे रूपयो के भ्रष्टाचार के आरोंपो का सामना मायावती जी को करना पड़ा। देश का कभी उत्तम प्रदेश कहे जाने वाला उत्तर प्रदेश तबाही के कागार पर पहुॅच गया। इस बार भी कांग्रेस ने आय से अधिक की सम्पत्ति की जाॅच जो मा0 सर्वोच्चय न्यायलय मे लम्बित थी को लचर पैरवी के कारण खारिज करने की स्थिति तक पहुॅचाया और बदले में बहन जी का समर्थन पाया। देश के सामने जीत के लिए भ्रष्टाचार को फलने-फूलने देने की बैठके जारी है। अब महाराष्ट्र मंे दो घोटालों के उद्देश्य परक खुलासे से शरद पवार के मन में कोने में धकेले जाने का ख्याल क्यों आया है ? क्या कांग्रेस को खुद को कोने में धकेले जाने का अहसास हुआ है? क्या उसका चेहरा शर्म से लाल हुआ है कि उसने एक हथियारों के सौदागर को रक्षा सौदे की फाइलें दिखा दी ? इन विचित्र घटनाओं का महत्वपूर्ण पहलू यह है कि सरकार ने लोकतंत्र व सभ्य शासन की घुरी यानी शर्म हया से पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया है। सी0 बी0 आई0  के सम्पूर्ण क्षय पर सरकार को जरा भी शर्म नही आती। यह इस बात से सिद्ध हो जाता है कि पवार के विद्रोह की खबर आने के बाद ट्विटर पर अनेक टिप्पणीयाॅ आई जिसमें सम्भावना जाताई गई है कि अब राकांपा नेता  के दरवाजे पर सी0 बी0 आई0 दस्तक देने ही वाली है। राष्ट्रपति चुनाव की शपथ तो 25 जुलाई को होनी है लेकिन एफ0डी0आई0 का विरोध करने की शपथ मुलायम सिंह ने पहले ही खा ली। मुलायम सिंह के इस निर्णय से आर्थिक सुधारो की गति तेज करने की केन्द्र सरकार की तैयारियों को करारा झटका लगा है। सप्रंग सरकार समाज वादी पार्टी के समर्थन से कुछ आर्थिक उड़ान भरने की सोच ही रही थी उसमें सपा ने विरोध कर उसकी हवा निकाल दी। वह एफ0डी0आई0 के विरोध में उतर आयी है। जब राहुल गाॅधी की नई भूमिका को लेकर कांग्रेसी उत्साहित दिख रहे थे ऐन वक्त पर मुलायम सिंह ने विरोध का दाॅव चल दिया। सपा प्रमुख के इस बयान को शरद पवार, ममता व मुलायम के बीच बन रहे गठजोड़ से जोड़कर भी देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री को लिखे उनके पत्र की टाईमिंग भी महत्वपूर्ण है। राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन की कीमत केन्द्र की थैली खुलवाकर वसूल चुके  सपा प्रमुख ने फिर पैतरा बदल दिया है। उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह जी ने वाम मोर्चे और जद एस के साथ मिलकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है जिसमें रिटेल में एफ0डी0आई0 को मंजूरी न देने का आग्रह किया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इसके खिलाफ है । वह पहले ही इसके विरोध मे अपनी आवाज बुलंद कर चुकी है। सपा ने समर्थन के ऐवज में खुब हाथ साफ किया जैसे 60 हजार करोड़ का विशेष पैकेज प्रदेश के इतिहास में केन्द्र से मिलने वाला सबसे बड़ा पैकेज। वर्षो से लम्बित सरयू नहर परियोजना के लिए अलग से धन राशी। सरयू घाघरा नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराना बुंदेलखण्ड के लिए लगभग 2 हजार करोड़ का अलग से पैकेज देने का वादा जो जल्द ही मंजूर हो जाएगा। चैकाने वाली बात यह है कि प्रदेश सरकार ने केन्द्र योजना आयोग को 51 हजार करोड़ का प्रस्ताव दिया था बाद मे इसे बढ़ाकर 56 हजार करोड़ किया गया मिला 1 हजार करोड़ और बढ़ा कर यानि 57 हजार करोड़। प्रणव दादा के खिलाफ चुनाव लड़े पी0ए0 संगमा ने अपनी हार को स्वीकारते हुए प्रणव मुखर्जी को बधाई दी। संगमा का आरोप है कि चुनाव प्रक्रिया अत्यंत भेदभाव पूर्ण थी और गैर सप्रंग राज्यों से समर्थन जुटाने के लिए पैकेज , प्रलोभनों और धमकियों का इस्तेमाल किया गया। नतीजे आने के बाद सवांददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आचार संहिता तैयान करने की मांग की है। गैर सप्रंग राज्यों को आर्थिक पैकेज के जरिए लुभाने के मसले को भी उन्होंने जोर-जोर से उठाया। जहाॅ हर संकट को हल करने में माहिर प्रणव मुखर्जी के विकल्प की तालाश कांग्रेस के लिए आसान नही होगी कही लोकप्रियता के मामले में डा0 राजेन्द्र प्रसाद, एस0 राधाकृष्णन और ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जैसे राष्ट्रपतियों की राह पर आगे बढ़ने की चुनौती प्रणव दादा के सामने भी होगी।

नरेन्द्र सिंह राणा
मो0-09415013300
लेखक उ0 प्र0 भाजपा के मीडिया प्रभारी है।
———————-
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अस्पताल को मेडिकल विश्वविद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा

Posted on 24 July 2012 by admin

गे्रटर नोएडा में निर्माणाधीन मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को मेडिकल विश्वविद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा, जहां पर चिकित्सा शिक्षा के एमबीबीएस, एमडी, एमएस, एमसीएच, डीएनबी, पीएच0डी, एम0फिल आदि व अन्य समस्त सम्बन्धित पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के शिक्षण कार्यक्रम चलाये जायेंगे। विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य के लिए इसके पास स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की 25 एकड़ भूमि को भी इस प्रयोजन हेतु शामिल किया जायेगा।
नोएडा स्थित मल्टी सुपर स्पेशियलिटी संस्थान को पोस्ट ग्रेजुएट सुपर स्पेशियलिटी बच्चों के चिकित्सालय एवं शैक्षणिक संस्थानों के रूप में विकसित किया जायेगा। जहां पर बच्चों के चिकित्सा संबंधित एम0डी0, एम0एस0 डी0एम0/एम0सीएच0/ डीएनबी/पीएचडी, एम0फिल तथा अन्य संबंधित पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के शिक्षण कार्यक्रम चलाये जायेंगे। यह संस्थान वित्तीय एवं प्रशासनिक रूप से स्वतंत्र इकाई होगा, परन्तु शैक्षणिक रूप से ग्रेटर नोएडा स्थित प्रस्तावित मेडिकल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध रहेगा। उन्हांेने निर्देश दिये कि इसको स्वतंत्र इकाई के रूप में स्थापित करने के लिए एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ की तर्ज पर प्रशासनिक व्यवस्था बनाने हेतु अग्रेतर कार्यवाही की जाए।
प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा सहित सम्बन्धित अधिकारियों को यह निर्देश गत दिवस दिये। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान की स्थापना के लिए मेडिकल काउंसिल आॅफ इण्डिया के मानकों एवं प्रक्रियाओं के अनुसार कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ कर अग्रेतर कार्य योजना के माइल्स्टोन आगामी 06 अगस्त तक प्रस्तुत किये जाए। उन्होंने कहा कि समानान्तर रूप से मेडिकल विश्वविद्यालय स्थापित करने हेतु मंत्रिपरिषद के अनुमोदन तथा तत्पश्चात अधिनियम के प्रख्यापन करने की कार्यवाही चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा तत्काल सम्पादित करने हेतु कार्य प्रारम्भ कर दिये जाए।
श्री उस्मानी ने कहा है कि नोएडा में वर्तमान में संचालित 100 बेड के जिला अस्पताल के भवन को मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मंे समाहित करने तथा जिला अस्पताल को अलग से उपलब्ध लगभग 10 एकड़ भूमि पर स्थापित करने हेतु कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ कर दी जाए। उन्होंने कहा कि नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का निर्माण कार्य स्वीकृत परियोजना के अनुसार नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा द्वारा पूर्ण कराया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्रामीण कुटीर उद्योगों तथा हस्तकलाओं का औद्योगिक स्तर पर विस्तार किया जाएृगा

Posted on 24 July 2012 by admin

photo1उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण कुटीर उद्योगों तथा हस्तकलाओं का औद्योगिक स्तर पर विस्तार किया जाएृगा। उन्होंने मुरादाबाद के पीतल उद्योग, फिरोजाबाद के कांच उद्योग, लखनऊ के चिकन उद्योग, भदोही के कालीन उद्योग तथा वाराणसी एवं मऊ के बुनकरों की चर्चा करते हुए कहा कि हस्त शिल्पकारों एवं कामगारों को प्रोत्साहित किया जायेगा। स्वास्थ्य सेवाओं पर बल देते हुए श्री यादव ने बताया कि प्रदेश में नये मेडिकल कालेजों की स्थापना तथा वर्तमान में चल रहे मेडिकल कालेजों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने तथा उनके सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज दिल्ली के एक होटल के सभागार में फिक्की (फेडरेशन आॅफ इण्डियन चेम्बर्स आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज) के लेडीज आॅर्गेनाइजेशन ‘फ्लो’ में आयोजित कार्यक्रम में ये बातें कहीं। समारोह की शुरूआत मुख्यमंत्री एवं उनकी पत्नी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव एवं उनकी पत्नी तथा सांसद डिम्पल यादव का अभिनन्दन कर उन्हें ग्रीन सार्टिफिकेट भी प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पी0पी0पी0 माॅडल पर प्रदेश में सड़कों का निर्माण, विद्युत परियोजनाओं के विस्तार तथा विद्युत वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य शुरू किया जा रहा है। सोनभद्र की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उसे 4-लेन हाई-वे से जोड़ने का कार्य शुरू किया जाएगा। उद्योग धन्धों की चर्चा करते हुए श्री यादव ने बताया कि प्रदेश में औद्योगिक विकास एवं उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए ‘उद्योग बन्धु’ को और मजबूती प्रदान की जायेगी। सिंगिल विण्डो की व्यवस्था के तहत उद्यमियों को आॅन लाइन सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष बल दिया जा रहा है।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, कृषि, उद्योग, विद्युत उत्पादन एवं वितरण, सौर ऊर्जा आदि के क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सामाजिक न्याय के क्षेत्र में कन्याओं को बेहतर शिक्षा के लिए हमारी सरकार 12वीं पास लड़कियों के लिए ‘कन्या विद्या धन योजना’ शुरू करने जा रही है, जिस पर 400 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दसवीं पास लड़कियों के लिए भी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए योजना बनाई जा रही है, जिस पर लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी के युग की शुरुआत करते हुए कक्षा 10 उत्तीर्ण विद्यार्थियों को टैबलेट कम्प्यूटर तथा कक्षा 12 उत्तीर्ण विद्यार्थियों को लैपटाप उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है। विद्युत वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है, जिससे प्रदेश की शहरी और ग्रामीण जनता को पर्याप्त बिजली उपलब्ध करायी जा सके।
photo-2श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश कृषि प्रधान देश है। इसलिये कृषि विकास एवं कृषकों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। कृषकों को खाद, बीज, कृषि रक्षा, कृषि यंत्र एवं सिंचाई की समय से उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि दुग्ध विकास और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी हमारी सरकार गम्भीर पहल कर रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पांच लाख लीटर दुग्ध भण्डारण क्षमता वाली डेयरी की स्थापना की जा रही है। यह उत्तर भारत की सबसे बड़ी डेयरी परियोजना है। हम दुग्ध उत्पादन को बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र में बढ़ावा देने के हक में हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों की जो जमीन अधिग्रहीत की जायेगी उसकी अच्छी कीमत भी दी जाएगी और उन्हें क्षेत्र में परियोजना स्थापित होने पर उसके लाभों की जानकारी दी जाएगी तो वे अपनी जमीन सहर्ष देने को तैयार हो जायेंगे।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि गंगा एवं यमुना का प्रदूषण कम करने तथा उनकी सफाई के लिए कदम उठाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि गंगा की सफाई के लिए उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश और बिहार को मिलकर कार्य करना होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश की भागीदारी सबसे अधिक होगी। इसमें आम जनता की भागीदारी एवं जागरूकता भी जरूरी है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री यादव ने बताया कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए जी0डी0पी0 का लक्ष्य 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया गया है। गन्ना किसानों के समाधान के लिए नई शुगर पालिसी बनायी जा रही है। उत्तर प्रदेश में 700 मेगावाट बिजली का उत्पादन गन्ने के बगास से हो रहा है। उत्तर प्रदेश में विकास की बहुत सी संभावनाएं हैं। जिसके लिए समुचित नीति का निर्धारण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में युवा वर्ग की नई सोच, नए जोश एवं वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव का समन्वय कर प्रदेश को विकास की नयी धारा से जोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं उनकी पत्नी तथा सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने फिक्की की महिला सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर दिए तथा उनकी शंकाओं का भी समाधान किया। फिक्की की महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती दिव्या सूरी सिंह एवं सदस्य श्रीमती मनप्रीत वालिया, नमिता गौतम, नीना मल्होत्रा, कविता वरदराज, गरिमा जैन, अवन्तिका डालमिया, वस्वी भरतराम आदि ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव एवं सांसद श्रीमती डिम्पल यादव का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए समाजवादी पार्टी की बैठकें

Posted on 24 July 2012 by admin

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए समाजवादी पार्टी के संगठन को प्रभावशाली और धारदार बनाने के उद्देश्य से पार्टी द्वारा विभिन्न स्तरों के पदाधिकारियों की बैठकें दिनंाक- 28, 29 तथा 30 जुलाई, 2012 को पार्टी के प्रदेश कार्यालय 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में आयोजित की जायेगी।

दिनंाक- 28 जुलाई, 2012 प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक - प्रातः 11ः00 बजे
दिनंाक- 29 जुलाई, 2012 जिला/महानगर कार्यकारिणी के चारों पदाधिकारियों की बैठक। - प्रातः 10ः00 बजे
दिनंाक- 30 जुलाई, 2012 चारों युवा प्रकोष्ठों के जिला/महानगर अध्यक्षों की बैठक। - प्रातः 10ः00 बजे

इन बैठकों की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री मा0 श्री अखिलेश यादव जी करेंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 श्री मुलायम सिंह यादव जी से बैठकों में दिशा-निर्देश देने हेतु आग्रह किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी समाजवाद के लिए संघर्ष कर रही है

Posted on 24 July 2012 by admin

shiv-pal-singh-yadavसहकारिता, सिंचाई एवं लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज यहां कहा कि लोकमान्य तिलक और चन्द्रशेखर आजाद ने देश की आजादी के लिए लड़ते हुए समतामूलक और शोषणमुक्त समाज की संरचना का जो सपना देखा था वह आज भी अधूरा है। डा0 लोहिया के विचारों एवं आदर्शो से अनुप्राणित समाजवादी पार्टी समाजवाद के लिए संघर्ष कर रही है। आज के दिन हमें शहीदों के सपने साकार करने और हिन्दी को भी उसका उचित स्थान यूएनओ में दिलाने का संकल्प लेना है।
श्री यादव आज यहां समाजवादी बौद्धिक सभा के तत्वावधान में पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में लोकमान्य तिलक एवं शहीद चन्द्रशेखर आजाद की  जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी पूर्व साॅसद श्री रामनरेश कुशवाहा, श्री विष्णुदत्त शर्मा, जेपीएस द्विवेदी, डा0 हरिनाथ यादव तथा भइया जी को शाल एवं सम्मान पत्र देकर सम्बोधित किया। श्री यादव ने राष्ट्रसंघ की भाषा हिन्दी को भी बनाने के अभियान का आरम्भ स्वयं उसके समर्थन में अपने हस्ताक्षर कर किए। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक मिश्र, महासचिव बौद्धिक सभा ने किया।
shiv-pal-singh-yadav1श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि शहीद चन्द्रशेखर आजाद ने सबसे पहले समाजवाद को अपनाया था। आजादी की लड़ाई लड़नेवालों ने ब्रिटिश राज में बहुत यंत्रणाएं भोगी और शहीद भी हुए। वे चाहते थे हर व्यक्ति खुशहाल हो। समाजवादी पार्टी की सरकार भी संघर्ष से बनी है। हमारे तमाम साथी जेल गए, कुछ शहीद भी हुए आज भी बहुत से मुसीबत में है। हमें सबको बेहतर जिन्दगी जीने का अवसर देना है।
श्री यादव ने हिन्दी को संयुक्त राष्ट्रसंघ की अधिकारिक भाषा का दर्जा मिलने का समर्थन करते हुए कहा कि डा0 लोहिया ने अंग्रेजी राज की तरह अंग्रेजी हटाओ का भी नारा दिया था। हम चाहते हैं कि हिन्दी में कामकाज हो और साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं को भी प्रोत्साहन मिले।
इस अवसर पर श्री नवाब अली अकबर, उदय प्रताप सिंह, अर्चना राठौर, अर्चना गुप्ता एवं धर्मानन्द तिवारी आदि की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कैप्टन लक्ष्मी सहगल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त

Posted on 24 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की सहयोगी कैप्टन लक्ष्मी सहगल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
आज यहां जारी एक शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि कैप्टन लक्ष्मी सहगल द्वारा आजाद हिन्द फौज की रानी लक्ष्मीबाई रेजीमेन्ट की कमाण्डर के रूप किये गये कार्यों को  हमेशा याद रखा जाएगा। कैप्टन सहगल ने राज्य सभा के सदस्य के रूप में गरीबों, वंचितों, श्रमिकों एवं महिलाओं के हितों के लिये आवाज उठायी। एक चिकित्सक के रूप में भी आजीवन जनता की सेवा में सक्रिय रहीं।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए कहा कि अदम्य साहस की धनी कैप्टन सहगल के निधन से उत्तर प्रदेश, विशेष रूप से कानपुर के लोग काफी दुःखी हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

24 जुलाई को विधान परिषद के दो सदस्यों का शपथ ग्रहण

Posted on 24 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेष विधान परिषद के सभापति श्री गणेष शंकर पाण्डेय द्वारा कल 24 जुलाई को पूर्वान्ह 11.30 बजे विधान परिषद के मनोनित सदस्य श्री बनवारी सिंह यादव एंव निर्वाचित सदस्य श्री बुक्कल नवाब को अपने कार्यालय कक्ष में सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी जायेगी।
यह जानकारी प्रमुख सचिव विधान परिषद श्री प्रताप वीरेन्द्र कुषवाहा ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2012
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in