सुलतानपुर जिले की तीन तहसीलें अमेठी, मुसाफिरखाना व गौरीगंज तथा रायबरेली की दो तहसीलें सलोन व तिलाई काटकर मायावती द्वारा बनाये गये नये जिले छत्रपति साहू जी महराज नगर का नाम मंित्रमण्डल की बैठक में बदलकर अमेठी कर दिए जाने से जिले के कांग्रेसियों ने बधाई दी है। नवसृजित जनपद का नाम छत्रपति साहू जी महराज नगर से अमेठी कर देने पर कांग्रेसी नेता डा0 मुकेष तिवारी ने कहा कि विष्व में अमेठी की एक पहचान है, देष के सबसे बड़े राजनैतिक घराने के लोग स्व0 संजय गाॅधी, स्व0 राजीव गाॅधी, सोनिया गाॅधी अब कांग्रेस के युवराज राहुल गाॅधी अमेठी से ही सांसद हैं। स्व0 राजीव गाॅधी यहीं से सांसद के साथ ही भारत के प्रधानमंत्री थे। छत्रपतिसाहू जी महराष्ट्र के एक पूज्यनीय ष्षख्षियत थे। जनपद का नाम उनके नाम पर रखने पर लोग उनका पूरा नाम नहीं ले पाते थे, जिससे उनका भी अपमान होता था। अमेठी के नाम पा नवसृजित जनपद का नाम कर देने से युवा मुख्यमंत्री ने कांगे्रसियों के साथ ही साथ सुलतानपुर एवं नवसृजित जिले का सम्मान बढ़ाया हैं इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। डा0 मुकेष तिवारी युवा कांग्रेसी नेता के साथ ही समाज सेवी भी हैं। अमेठी नाम से जनपद का नामकरण हो जाने से कांग्रेसियों में जष्न का माहौल हैं। कांग्रेसियों ने बताया कि अमेठी की प्रतिष्ठा पुनः बहाल करवाने के लिए युवा मुख्यमंत्री अखिलेष यादव बधाई के पात्र हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com