भारतीय जनता पार्टी ने उ0प्र0 सरकार पर प्रदेश को साम्प्रदायिकता के आग मे झोंकने तथा अराजक स्थिति में ले जाने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रदेश के वरिष्ठ प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने आज यहा प्रेस के लोगों से चर्चा मे कहा कि चार माह का कार्यकाल सपा के प्रदेश सरकार का पूरा होने जा रहा है। पूरे प्रदेश में सपा के कार्यकर्ताओं एवं समर्थको द्वारा आतंक फैलाया जा रहा है। ठेके, खनन अथवा किसी सरकारी धन से बनने वाली योजनाओं पर छापेमारी की जा रही है। बिजली उत्पादन और उपलब्धता की कमी के कारण प्रदेश के लगभग सभी शहरों में सड़क जाम, धरना प्रर्दशन हो रहा है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री सिंह ने कहा कि थानों मे महिलाओं का उत्पीड़न और बलात्कार की घटनाएॅ प्रत्येक दिन और बहुत ही गंदे तरीकें से घटित हो रही है। हालिया घटनाओं में सीतापुर में पिसांवा, लखनऊ मे माल, कुशीनगर में खड्डा थानों पर महिलाओं का शरीरिक उत्पीड़न व बलात्कार की घटनाएं कुछ उदाहरण मात्र है। यह किसी भी सरकार के लिए घोर शर्मनाक और निन्दनीय कृत्य है परन्तु सरकार धृष्टराष्ट्र की भूमिका में है। अब प्रदेश एक बार फिर साम्प्रदायिकता के तनाव मे है और स्थिति विस्फोटक हो रही है। मुरादाबाद, कोसीकलां, बहराइच और अब बरेली मे साम्प्रदायिक घटनाओं ने प्रदेश के अमन-चैन को बिगाड़ दिया है। वोट के खातिर प्रदेश के आम आदमियों की सुरक्षा एवं उसके रोजगार पर हो रहे हमले मे शासन व प्रशासन मौन है और पूरी तरह लुंज-पुंज है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जी एकदम लाचार दिखाई दे रहे है और मंत्रिमण्डल के क्षत्रप मनमानी पर उतारू है। यह तस्वीर उत्तर प्रदेश की है जहाॅ युवा मुख्यमंत्री की घोषणओं से जो भी विश्वास जगा था वह अब निराशा में बदल गया है। युवा वर्ग एवं छात्र बेरोजगारी भत्ता , टैबलेट व लैपटाप को लेकर असमंजस की अवस्था में है। और यह मात्र चुनावी हथकण्डा बन कर रह गया है।
श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की हालात पर मूक दर्शक रहने वाली नही है। भाजपा कानून व्यवस्था तथा आम आदमी की समस्याओं को लेकर जनता के बीच अभियान छेड़ेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com