Posted on 31 July 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने पंचायत विभाग को निर्देश दिए हैं कि निर्मल भारत अभियान (सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान) के अन्तर्गत चयनित ग्रामो में ग्रामीणों को खुले में शौच जाने की व्यवस्था से मुक्त कराया जाय और ठोस एवं द्रव्य अवशिष्ट प्रबन्धन की समुचित व्यवस्था करते हुए ग्रामीणों के मन में निर्मल भारत अभियान के सम्बन्ध में जागरूकता पैदा की जाय। उन्होने कहा कि पंचायती राज विभाग को हर संभव कोशिश करनी चाहिए कि निर्मल भारत अभियान प्रत्येक व्यक्ति का अपना अभियान बन सके और लोग खुले में शौच करने तथा गंदगी फेकने से स्वेच्छापूर्वक बचना शुरू करें।
श्री आलोक रंजन आज अपने कार्यालय में पंचायत राज के विभाग के विभिन्न विकास कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा बैठक में प्रमख सचिव श्री मनोज कुमार, निदेशक, पंचायती राज श्री मुरलीधर दुबे, विशेष सचिव पंचायती राज ताहिर इकबाल तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मंे निर्मल भारत अभियान के साथ डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र विकास योजना, भूख मुक्ति व जीवन रक्षा गारण्टी योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने निर्मल भारत अभियान के प्रचार के सम्बन्ध में कार्य योजना केन्द्र को भेजने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीणों को इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए एक प्रोत्साहन पुरस्कार, जिसे निर्मल पुरस्कार के नाम से बनाया जाय प्रदान करने का कार्य करना चाहिए। उन्होने बैठक में पंचायत विभाग में प्रियासाफ्ट एकाउण्टिंग साफ्टवेयर की भी समीक्षा की, जिसमें पाया गया कि 50,000 से ज्यादा पंचायतों द्वारा अपने खर्चो का लेखा-जोखा प्रिया साफ्टवेयर पर दर्ज किया जा रहा है। पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि (बी0आर0जी0एफ0) जिसके अन्तर्गत राज्य के 35 जिलों की 420 क्षेत्र पंचायतें, 27353 ग्राम पंचायतें और 262 नागर निकाय आच्छादित होते हैं के क्रियाकलाप की भी समीक्षा की गई । कृषि उत्पादन आयुक्त को अवगत कराया गया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों तथा जिला पंचायतों में विकास कार्यो के लिए 744 करोड़ की धनराशि सम्बन्धित जिलों को उपलब्ध करा दी गई है। 13वें वित्त आयोग के अन्तर्गत भारत सरकार से मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए धनराशि शीघ्र अवमुक्त कराने के लिए कार्यवाही पूरी करने के निर्देश कृषि उत्पादन आयुक्त ने दिए।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने बी0आर0जी0एफ0 के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना से आच्छादित जनपदों के जिलाधिकारियों द्वारा जिला योजना समिति की बैठकें अविलम्ब करायी जायें। बी0आर0जी0एफ0 की वार्षिक कार्य योजना को स्वीकृत कराते हुए उसे प्लान प्लस साफ्टवेयर पर अपलोड करा दिया जाय, जिससे मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए भारत सरकार से धनराशि शीघ्र मिल सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 July 2012 by admin
माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0, इलाहाबाद की वर्ष 2013 की इण्टरमीडिएट व्यक्तिगत परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये पंजीकरण की अन्तिम तिथि 20.08.2012 निर्धारित की गयी है।
यह जानकारी डा0 आई0पी0 शर्मा अपर शिक्षा निदेशक (प0शि0) पत्राचार शिक्षा संस्थान इलाहाबाद ने दी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 की इण्टरमीडिएट मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्गों के व्यक्तिगत द्विवर्षीय एवं एक वर्षीय परीक्षार्थियों का पत्राचार शिक्षण हेतु पंजीकरण प्रारम्भ किया जा चुका है। जिसकी अन्तिम तिथि 20 अगस्त, 2012 है। विलम्ब दण्ड सहित एवं विशेष दण्ड सहित पंजीकरण कराने की अन्तिम तिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 July 2012 by admin
खेलकूद एवं युवा कल्याण सचिव श्री सुरेश चन्द्रा ने बताया कि प्रदेश में ग्रामीण स्तर प खेल के मैदानों के विकास के लिए केन्द्रांश एवं राज्यांश की 56.13 लाख रूपये की धनराशि शासन स्तर से जारी की जा चुकी है।
श्री सुरेश चन्द्रा ने जिला युवा कल्याण अधिकारियों से कहा है कि प्रदेश की चयनित 5203 ग्राम पंचायतों एवं 82 क्षेत्र पंचायतों की धनराशि जिला पायका निधि के माध्यम से ग्राम पायका निधि एवं ब्लाॅक पायका निधि में हस्तान्तरित की जा चुकी है। इसका उपयोग खेल के मैदानों के विकास एवं खेल के उपकरणों की खरीद आदि की कार्यवाही में तत्काल करें। श्री चन्द्रा ने कहा कि प्रदेश के 5203 ग्राम पंचायत स्तरीय खेल मैदानों के सापेक्ष 4469 तथा 82 क्षेत्र पंचायत स्तरीय खेल के मैदानों के सापेक्ष 64 खेल के मैदान विकसित करके खेल की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं जो कि निर्धारित लक्ष्य से कम है। उन्होंने जिला युवा कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को अगस्त के अन्त तक हर-हाल में पूरा कर लिया जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 July 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में अवैध खनन पर प्रतिबन्ध को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि खनिज सामग्री की अवैध ढुलाई को हर हाल में रोका जाए। उन्होंने कहा कि खनन माफिया के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध खनन को रोके बिना प्रदेश में बालू, मौरंग तथा अन्य भवन निर्माण सामग्री को उचित मूल्य पर उपलब्ध नहीं कराया जा सकता। अवैध खनन के कारण ही ट्रकों पर ओवरलोडिंग की जाती है। इस कारण न सिर्फ सरकार को जबरदस्त राजस्व घाटा उठाना पड़ता है बल्कि सड़कें भी खराब होती हैं। इसलिए ऐसी अवैध खनिज सामग्री की ढुलाई पर भी प्रभावी अंकुश लगाया जाए। यह भी उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने खनिज पट्टों की ई-नीलामी पारदर्शी ढंग से कराने का क्रान्तिकारी फैसला किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 July 2012 by admin
ऽ राही जन सेवा संस्थान ने जन सूचना अधिकार के तहत घाटाले का किया पर्दाफास
ऽ अपात्र लाभार्थियों व चयन समिति के अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग
पूर्ववर्ती बसपा सरकार की अति महत्तवाकांक्षी योजना मा0 काषीराम ष्षहरी आवासीय योजना जिसके तहत ऐसे गरीब जो मेहनत मजदूरी के जकरये अपना तथसा आने परिवार का पालन करते हैं तथा उनके सिर पर अपनी पक्की छत न हो को ही उक्त आवास आवंटित किए जाने थे, किन्तु डूडा अधिकारी तीर्थ राज (तत्कालीन) कार्यालय के कर्मचारी राजस्व विभाग के अधिकारियों ण्वं चयन समिति के अकधकारियों के खाउ-कमाउ नीमि के चलते, मात्र 20 प्रतिषत पात्र व्यक्ति ही लाभ पा सके हैं। षेष 80 प्रतिषत ऐसे लोग के नाम आवंटन है जिनके नगर क्षेत्र में एक से अधिक पक्के मकान हैं तथा करोड़ों रूप्ये की सम्पत्ति के मालिक भी हैं। नगर की राही जन सेवा संस्थान द्वारा जन सूचना अधिकार के अन्तर्गत मांगी गयी जानकारी में उक्त बातों का खुलाषा हुआ है। निवास, जाति तथा आय प्रमाण पत्र जिस राषन कार्ड के आधार पर जारी किए गये हैं उन्हें जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा दिए गये पत्रांक 204 दिनांक 01 जून 2012 के द्वारा फर्जी होने की बात उजागर हुई है। राही जन सेवा संस्थान ने फार्जी प्रमाणपत्र ( आय, जाति, निवास ) जारी करने वाले राजस्व विभाग के अधिकारियों तथा दूसरे गरीब पात्रों के हक पर डाका डालने वाले आवंटियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करवाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 July 2012 by admin
लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा
तीन बेटी और एक बेटा हुए अनाथ
शहर में कई स्थानों पर आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं मंे लोग असमय काल का ग्रास बन जाते हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन ने आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ऐसे स्थानों का चिन्हांकन तो काफी समय पहले कर लिया है, लेकिन अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया है। जिससे आये दिन सड़कें खून से लाल हो रहीं हैं। सोमवार को भी एक वीभत्स सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दम्पति की दर्दनाक मौत हो गयी। दोनों पति-पत्नी के सड़क पर चिथड़े बिखर गये। पुलिस ने मांस के लोथड़ों को इकट्ठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खराब सड़क को लेकर आक्रोशित लोगों ने ट्रक पर पथराव किया और थोड़ी देर के लिए उक्त मार्ग जाम कर दिया।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मौके से दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
गौरतलव है कि शहर के कई बाहरी इलाके दुर्घटना पाॅइन्ट बन गये हैं। जहां रोजाना से सड़क हादसे होते रहते हैं। जीटी रोड़ पर भुकराबली, सारसौल चैराहा, गभाना ओवर ब्रिज, पनैठी चैराहा, अकराबाद, पीएसी, क्वार्सी बाईपास, एटा चुंगी, खैर बाईपास, गंदा नाला आदि स्थान सड़क हादसों के लिए कुख्यात हो चुके हैं। ऐसा नहीं है कि इन दुर्घटना पाॅइन्ट की जानकारी पुलिस प्रशासन को नहीं है। लेकिन प्रशासन ने इनका चिन्हांकन कराने के बाद ही इतिश्री कर ली हैं। इस कारण लोग आये दिन जान गंवा रहे हैं। दुर्घटनाओं में किसी के भाई की जान जाती है तो किसी के बेटे-बेटी, पति या पत्नी की जान जाती है। मगर ऐसा लगता है कि प्रशासन को इससे कोई सरोकार नहीं है। सोमवार को पीएसी के पास हुए वीभत्स सड़क हादसे के बाद को लोगों की जुबां पर यही बातें बार-बार आ रहीं थीं कि दुर्घटना में मृत पति-पत्नी के हुए चिथड़े अच्छे-अच्छे दिल वाले भी नहीं देख पा रहे थे। दम्पति की मौत के बाद तीन बेटी और एक बेटा अनाथ हो गये।
बताया जाता है कि पेशे से पेन्टर योगेन्द्र राठौर निवासी भगवान नगर गली नं. 2 थाना सासनी गेट सोमवार को सुबह रिश्तेदारी में अपनी पत्नी निर्मला राठौर के साथ स्प्लेन्डर बाइक से अतरौली गये थे, दोपहर 1 बजे के करीब वह बापिस घर लौट रहे थे तभी पीएसी के निकट खाद से भरे ट्रक ने बाइक को चपेट में लेकर बुरी तरह रौंद दिया। जिससे निर्मला राठौर के शरीर के चिथड़े उड़ गये जबकि पति योगेन्द्र का शव भी बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। दुर्घटना के बाद लोगों ने ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। दुर्घटना स्थल का नजारा इतना वीभत्स था कि देखने वालों के रौंगटे खडे हो गये। मृतक दम्पति ने अपने पीछे तीन बेटी और एक बेटे को छोडा है। पुलिस ने चालक को जेल भेज दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com