खेलकूद एवं युवा कल्याण सचिव श्री सुरेश चन्द्रा ने बताया कि प्रदेश में ग्रामीण स्तर प खेल के मैदानों के विकास के लिए केन्द्रांश एवं राज्यांश की 56.13 लाख रूपये की धनराशि शासन स्तर से जारी की जा चुकी है।
श्री सुरेश चन्द्रा ने जिला युवा कल्याण अधिकारियों से कहा है कि प्रदेश की चयनित 5203 ग्राम पंचायतों एवं 82 क्षेत्र पंचायतों की धनराशि जिला पायका निधि के माध्यम से ग्राम पायका निधि एवं ब्लाॅक पायका निधि में हस्तान्तरित की जा चुकी है। इसका उपयोग खेल के मैदानों के विकास एवं खेल के उपकरणों की खरीद आदि की कार्यवाही में तत्काल करें। श्री चन्द्रा ने कहा कि प्रदेश के 5203 ग्राम पंचायत स्तरीय खेल मैदानों के सापेक्ष 4469 तथा 82 क्षेत्र पंचायत स्तरीय खेल के मैदानों के सापेक्ष 64 खेल के मैदान विकसित करके खेल की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं जो कि निर्धारित लक्ष्य से कम है। उन्होंने जिला युवा कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को अगस्त के अन्त तक हर-हाल में पूरा कर लिया जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com