लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा
तीन बेटी और एक बेटा हुए अनाथ
शहर में कई स्थानों पर आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं मंे लोग असमय काल का ग्रास बन जाते हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन ने आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ऐसे स्थानों का चिन्हांकन तो काफी समय पहले कर लिया है, लेकिन अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया है। जिससे आये दिन सड़कें खून से लाल हो रहीं हैं। सोमवार को भी एक वीभत्स सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दम्पति की दर्दनाक मौत हो गयी। दोनों पति-पत्नी के सड़क पर चिथड़े बिखर गये। पुलिस ने मांस के लोथड़ों को इकट्ठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खराब सड़क को लेकर आक्रोशित लोगों ने ट्रक पर पथराव किया और थोड़ी देर के लिए उक्त मार्ग जाम कर दिया।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मौके से दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
गौरतलव है कि शहर के कई बाहरी इलाके दुर्घटना पाॅइन्ट बन गये हैं। जहां रोजाना से सड़क हादसे होते रहते हैं। जीटी रोड़ पर भुकराबली, सारसौल चैराहा, गभाना ओवर ब्रिज, पनैठी चैराहा, अकराबाद, पीएसी, क्वार्सी बाईपास, एटा चुंगी, खैर बाईपास, गंदा नाला आदि स्थान सड़क हादसों के लिए कुख्यात हो चुके हैं। ऐसा नहीं है कि इन दुर्घटना पाॅइन्ट की जानकारी पुलिस प्रशासन को नहीं है। लेकिन प्रशासन ने इनका चिन्हांकन कराने के बाद ही इतिश्री कर ली हैं। इस कारण लोग आये दिन जान गंवा रहे हैं। दुर्घटनाओं में किसी के भाई की जान जाती है तो किसी के बेटे-बेटी, पति या पत्नी की जान जाती है। मगर ऐसा लगता है कि प्रशासन को इससे कोई सरोकार नहीं है। सोमवार को पीएसी के पास हुए वीभत्स सड़क हादसे के बाद को लोगों की जुबां पर यही बातें बार-बार आ रहीं थीं कि दुर्घटना में मृत पति-पत्नी के हुए चिथड़े अच्छे-अच्छे दिल वाले भी नहीं देख पा रहे थे। दम्पति की मौत के बाद तीन बेटी और एक बेटा अनाथ हो गये।
बताया जाता है कि पेशे से पेन्टर योगेन्द्र राठौर निवासी भगवान नगर गली नं. 2 थाना सासनी गेट सोमवार को सुबह रिश्तेदारी में अपनी पत्नी निर्मला राठौर के साथ स्प्लेन्डर बाइक से अतरौली गये थे, दोपहर 1 बजे के करीब वह बापिस घर लौट रहे थे तभी पीएसी के निकट खाद से भरे ट्रक ने बाइक को चपेट में लेकर बुरी तरह रौंद दिया। जिससे निर्मला राठौर के शरीर के चिथड़े उड़ गये जबकि पति योगेन्द्र का शव भी बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। दुर्घटना के बाद लोगों ने ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। दुर्घटना स्थल का नजारा इतना वीभत्स था कि देखने वालों के रौंगटे खडे हो गये। मृतक दम्पति ने अपने पीछे तीन बेटी और एक बेटे को छोडा है। पुलिस ने चालक को जेल भेज दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com