छात्रों के हित के लिए हमेषा उनके साथ हूं।
छात्रों की समस्या के निदान के लिए जारी की हेल्पलाइन।
लखनऊ विष्वविद्यालय में अध्यक्ष पद प्रत्याषी हेमंत सिंह ने आज नये षिक्षा सत्र के अवसर पर विष्वविद्यालय परिसर में प्रवेष करने वाले सभी छात्र-छात्राओं का बड़ी षिद्दत के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होनें विद्यालय के सभी गुरूजनों का अभिन्दन भी किया। नये छात्र छात्राओं को अध्यक्ष पद प्रत्याषी हेमंत सिंह उनकी हर सम्भव मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया और उनकी मदद भी की। इस अवसर पर श्री सिंह ने वेलकम कार्ड भी दिया । इस दौरान उन्होने छात्र-छात्राओं से परिचय कर होने वाले छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए समर्थन देने की अपील भी की है। नवआंगतुकों को फीस,छात्रावास सहित रैगिंग आदि समस्याओं के लिए एक हेल्पलाइन भी जारी की है। यह हेल्पलाइन चैबिस घंटे काम करेगी साथ ही नवआंगतुकों की हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेगी। इन हेल्पलाइन नम्बरों में 9918978777, 9451893298, 9452806862, 9935806426, 9453298643,9936303866, 7275000040 हैं। इसके अलावा नवआंगतुकों को दिये गये वेल्कम कार्ड पर विष्वविद्यालय प्रषासन के अधिकारी जिनमें वीसी, वीसी कार्यालय, रजिस्ट्रार, प्राॅक्टर आॅफिस सहित अन्य अधिकारियों के मोबाइल नंम्बर व उनके ई मेल आईडी प्रकाषित किये गये हैं, जिसका मकसद नवआंगतुकों को किसी भी समस्या के लिए इधर उधर न परेषान होना पड़े। श्री सिंह का मानना है कि छात्रसंघ एक राजनीतिज्ञ भविष्य की बुनियाद बनती है। ऐसा प्रतीत होता है कि विष्वविद्यालय के बहुत से सहपाठीगढ़ इस चुनाव में विभिन्न पदों के लिए पूर्ण उत्साह के साथ भागीदारी करने जा रहे हैं। आपको सूचित करना चाहता हूं कि मै इस चुनाव में अध्यक्ष पद का एक प्रत्याषी हूं। एक छात्र के रूप में विगत कई सालों से विष्वविद्यालय में अध्ययनरत हूं। विष्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान छात्रों को होने वाली तमाम कठिनाईयों एवं तकलीफों को अक्सर मैनें भी महसूस किया है। मेरी दिली तमन्ना है कि मेरे विष्वविद्यालय के छात्र मित्रों को पठन-पाठन अथवा प्रवेष के दौरान ऐसी कोई असुविधा न हो, मेरी कोषिष है कि एक छात्र और सहपाठी के रूप आपसे न तो कोई फायदा लूं। देष के निर्माण के एक मजबूत संकल्प के साथ मै इस अभियान में कूद पड़ा हूं।
हेमंत सिंह
अध्यक्ष पद प्रत्याषी
लखनऊ विष्वविद्यालय
9839913340
9415864643