राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, धौलपुर के स्वर्ण जयंती समारोह में उद्बोधन
मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नही है (No alternate to hard work) । जीवन में लक्ष्य होना चाहिए और कठिन परिश्रम, लगन व निष्ठा से कार्य करने पर मंजिल स्वयं मिल जायेगी।
मुख्य मंत्री राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के स्वर्ण जंयती समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। श्री यादव इस विद्यालय के छात्र रहे हैं। अपने उद्बोधन में भावपूर्ण शब्दों में अपने छात्र जीवन के इस स्कूल के संस्मरण सुनायें। उन्होंने छात्रों को प्रेरणा देते हुए कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं कि इस गौरवशाली संस्थान में शिक्षा ले रहे हैं। यहां उपलब्ध संसाधनो का सदुपयोग कर अपना भविष्य उज्जवल बनायें। उन्होंने कहा कि उन्हंे इस विद्यालय का छात्र होने पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय ने 1962 में अपनी स्थापना के पचास वर्षो में गौरवशाली कीर्तिमान स्थापित किये हंै और शिक्षा के साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्य, आदि व्यक्तित्व विकास की अनेक विधाओं द्वारा छात्रों को अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया है।
मुख्यमंत्री श्री यादव ने छात्रों द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी (संाइस फेयर) का अवलोकन किया और छात्रों के साथ ग्रुप फोटो खिचवाये। उन्होंने स्कूल परिसर में मेजर गोपी सिंह उद्यान में वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। धौलपुर आगमन पर मुख्य मंत्री का गार्ड आफ आनर आदि द्वारा परम्परागत रूप से भव्य स्वागत किया गया।
श्री यादव ने विद्यालय के विवेकानन्द हाल में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का रूचिपूर्वक अवलोकन किया। तत्पश्चात उन्होंने प्रतिभावान छात्रों एवं सेवा निवृत गुरूओं को उपहार प्रदान किये। स्कूल की ओर से भी श्री यादव को स्मृति चिन्ह, ट्राफी, पेन्टिंग आदि भेंट की गई।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ले0 जनरल ज्ञान भूषण ने अपने सम्बोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि छात्र देश का भविष्य हंै। अच्छे नागरिक बनकर विभिन्न क्षेत्रों में देश सेवा कर स्कूल का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम में ले0 जनरल सुमेर सिंह, मेजर जनरल पी0 चक्रवर्ती अतिरिक्त महानिदेशक सेना शिक्षा कोर मेजर जनरल के0एस0 थिन्ड तथा विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सेवा निवृत शिक्षक जाजियन स्थानीय गणमान्य अतिथि तथा धौलपुर जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
भारत के पांच राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल-चायल, अजमेर, बेलगाव, बेंगलूरू एवं धौलपुर में रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित है। इनमें राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर की स्थापना जुलाई 1962 में हुई थी विगत 50 वर्षो में इस विद्यालय से अनेक सैन्य अधिकारी, डाक्टर, इंजीनियर, समाजसेवी, राजनीतिज्ञ तथा अन्य विभागों में अधिकारी देश की सेवा कर रहे हंै। स्वर्ण जंयती पर स्कूल द्वारा साईकिल साहसिक अभियान, पर्वतारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रामीण जनचेतना कार्यक्रम सैन्य व असैनिक विभूतियों द्वारा व्याख्यान माला, जाॅर्जियन (पूर्वछात्र) मिलन आदि कार्यक्रमों के आयोजन किये गये हंै।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com