समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के विधान परिषद के शिक्षक क्षेत्रों के 6 और स्नातक क्षेत्रों के 5 सदस्यों का निर्वाचन अप्रैल/मई,2014 में सम्भावित है क्योंकि इनके वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल 6 मई,2014 को समाप्त हो रहा है। समाजवादी पार्टी ने इन चुनावों के लिए भी समय पूर्व तैयारी के निर्देश जारी कर दिए है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्रों में आनेवाले जनपदों के जिला/महानगर अध्यक्ष, महासचिव, साॅसद,पूर्व साॅसद, विधायक, पूर्व विधायक, सम्बद्ध प्रकोष्ठों के प्रदेश एवं जिला/महानगर अध्यक्ष तथा प्रमुख साथियों के नाम जारी परिपत्र में कहा है कि इच्छुक अभ्यर्थियों से 25 जुलाई,2012 तक आवेदन पत्र लेकर जिला/महानगर कार्यकारिणी की संस्तुति के साथ 31 जुलाई,2012 तक प्रदेश कार्यालय में अवश्य पहुॅचा दिये जाएं। राज्य संसदीय बोर्ड इन आवेदन पत्रों पर निर्णय लेगा।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया है कि प्रत्याशी का चयन करते समय संबंधित आवेदक की शैक्षिक योग्यता, प्रतिभा, जनसम्पर्क,साधन जुटाने की क्षमता के साथ यह भी देखा जाना चाहिए कि वह अपने निर्णयक क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मतदाता बना सकता है या नहीं। इन निर्वाचन क्षेत्रों से जीते प्रत्याशी विधान परिषद में पहुॅचेगें तो पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com