युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान की लांचिंग आज उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय के मीडिया सभागार में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, भारतीय युवा कंाग्रेस के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री वीरेन्द्र सिंह राठौर, भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव एवं प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता श्री रमेश श्रीवास्तव, भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव श्री हर्षवर्धन श्याम, विधायक श्री मुकेश श्रीवास्तव, उ0प्र0 युवा कांग्रेस के चेयरमैन श्री योगेश दीक्षित, इलेक्शन प्रभारी श्री सूरज हेगड़े, पी.आर.ओ. श्री मनोज यादव, उपाध्यक्ष डा0 उमाशंकर पाण्डेय, महासचिव श्री अजय श्रीवास्तव‘अज्जू’, श्री राजेशराज जीवन, श्री अनूप गुप्ता, श्री मुकेश सिंह चैहान मीडिया कोआर्डिनेटर, लोकसभा अध्यक्ष श्री अमित श्रीवास्तव‘त्यागी’ सहित सैंकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
युवा कांग्रेस सदस्यता अभियान की लांचिंग करते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मा0 राहुल गांधी जी के दिशा-निर्देशन में युवा कांग्रेस की श्ुारू हो रहा सदस्यता अभियान निश्चित तौर पर आगामी लोकसभा चुनाव 2014 के लिए मील का पत्थर साबित होगा। सदस्यता अभियान में जिस प्रकार युवा कांग्रेस के लोग उत्साहित हैं उससे साबित होता है कि युवाओं में राहुल जी और कंाग्रेस पार्टी के प्रति भारी लगाव है।
भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्री वीरेन्द्र सिंह राठौर एवं पी.आर.ओ. श्री मनोज यादव ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि सदस्यता अभियान आज से शुरू होकर 13अगस्त को समाप्त होगी। उन्होने कहा कि इस बार सदस्यता अभियान में एक नई व्यवस्था दी गयी है उसके अनुसार पिछले सदस्यता अभियान में हिस्सा लेते हुए जो सदस्य चुनाव में भाग लिये थे वही इस बार सीधे प्रदेश कमेटी का चुनाव लड़ सकेंगे। उन्होने कहा कि मध्य उ0प्र0 के 26लोकसभा एवं 131 विधानसभाओं के साथ ही 41679बूथ स्तर पर चुनाव सम्पन्न होगा। बूथ डेलीगेट विधानसभा से लेकर स्टेट कमेटी तक का इलेक्शन लड़ सकेंगे। बूथ कमेटी 5 लोगों की होगी जिसमें एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष अनारक्षित एवं तीन सदस्य आरक्षित होंगे। जिसमें एक महासचिव ओबीसी/अल्पसख्ंयक, दूसरा महासचिव एससी/एसटी एवं तीसरा महासचिव महिला होगी। प्रदेश कमेटी, लोकसभा कमेटी एवं विधानसभा कमेटी में 10-10 सदस्य होंगे। ?
मीडिया कोआर्डिनेटर मुकेश सिंह चैहान ने बताया कि नियुक्त किये गये लोकसभा क्षेत्रों के एलआरओ अपने अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए आज ही रवाना हो चुके हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com