समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि गांव-गरीब की चिन्ता हमेशा समाजवादी पार्टी ने की है। श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में बजट का 70 प्रतिशत ग्रामीण विकास और कृषकों के हित साधन में किया था। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार का ध्यान भी ग्राम्य विकास पर है। श्री अखिलेश यादव ने वर्ष 2012-13 के वार्षिक बजट में ग्राम्य विकास की विभिन्न परियोजनाओं को महत्व दिया है। कृषि के लिए साढ़े तीन अरब की 30 परियोजनाएं मंजूर की गई है।
पिछले वर्षो में केन्द्र की कांग्रेस और राज्य की बसपा सरकार ने ग्राम्य विकास की घोर उपेक्षा की जिसके फलस्वरूप न तो गांवो में सम्पर्क मार्ग बने और नहीं गरीबी रेखा से नीचे परिवारों को आवास मिले। गांवों में पेयजल की समस्या गम्भीर बनी रही। बेरोजगारी की मार से नौजवान कराहते रहे। पिछड़े गांव पिछड़े ही बने रहे।
श्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पद सम्हालते ही प्रदेश में ग्राम्य विकास विभाग को सक्रिय बनाया है। पिछले तीन वर्षो में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा स्वीकृतियां लगभग नगण्य रहीं। बसपा सरकार ने इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया। समाजवादी पार्टी की सरकार ने प्रदेश में 500-999 आबादी बाले क्षेत्र को सम्पर्क मार्गो से संतृप्त करने हेतु 621Û50 करोड़ रूप्ए की लागत के डीपी आर भारत सरकार की स्वीकृति हेतु भेजे गए हैं।
गरीबी रेखा से नीचे के सामान्य व अनुसूचित जाति के जो परिवार विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने से छूट गए है, उन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार ने लोहिया ग्रामीण आवास योजना प्रारम्भ की है। ग्रामीण पेयजल की समस्या के त्वरित निदान के लिए प्रति विकास खण्ड 100 हैण्डपम्प की व्यवस्था की गई है। ग्राम रोजगार सेवको को 3 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय देने और बिना किसी भेदभाव के सबसे गरीब ग्रामीण को आवास देने का भी निर्णय लिया गया है।
समाजवादी पार्टी प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए संकल्पित है। उसकी यह भी मान्यता है कि कृषि के विकास से ही प्रदेश में खुशहाली आएगी। अपनी इस अवधारणा के तहत ही कृषि विकास के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन बढ़ाने और किसानों की आय में वृद्धि के लिए लगभग 355Û11 करोड रूपए की परियोजनाएं स्वीकृत की गई है। खेती में सिंचाई की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जी ने सौर ऊर्जा चालित पम्पों की स्थापना कराने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कृषि एवं संवर्गीय क्षेत्र में उत्पादन वृद्धि पर विशेष बल दिया है। इससे गांवों में विकास होने से वहां रोजगार के भी अवसर बढ़ेगें। वाणिज्यिक गतिविधियां बढ़ने से लोगों की आय भी बढ़ेगी। समाजवादी पार्टी की सरकार गांव और किसान को अपनी प्राथमिकता में रखकर एक विकसित एवं खुशहाल प्रदेश का निर्माण करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com